Sunday, November 24

सीमांचल

टैंकर की ठोकर से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत,वीरगंज के आईसीपी चौक पर अहले सुबह से विरोध प्रदर्शन!

टैंकर की ठोकर से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत,वीरगंज के आईसीपी चौक पर अहले सुबह से विरोध प्रदर्शन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज के आइसीपी चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।मामले को ले कर प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम कर अहले सुबह से ही विरोध प्रदर्शन जारी है।बता दे कि गुरुवार की दोपहर बाइक सवार युवक एक टैंकर की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं, गिरे हुए बाइक पर ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी।जिसके बाद स्थानीय नागरिकों ने जम कर बवाल काटा।इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया,जिसके बाद झड़प भी हुई।पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इसमें स्थानीय मोहित साह समेत कई लोग घायल हुए।मिली जानकारी के मुताबिक,एक तेज रफ्तार नेपाली नंबर टैंकर ने वीरगंज वार्ड 17 अलऊ निवासी बाइक चालक टीनू कुमार साह को ठोकर मार दी।जिसे स्थानीय न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।।डीएसपी दीपक भारती ने बता...
नेपाल पुलिस ने वीरगंज में  बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार,बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहा था होटल में,जांच जारी

नेपाल पुलिस ने वीरगंज में बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार,बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहा था होटल में,जांच जारी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल पुलिस टीम ने वीरगंज में एक बंगलादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि बांग्लादेशी युवक अवैध रूप से नेपाल प्रवेश करने के बाद चोरी छिपे वीरगंज के एक होटल में रह रहा था ।बता दे कि बांग्लादेश के सियासी उथल पुथल के बीच नेपाल सरकार ने अलर्ट जारी कर रखा है और उनके अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है।इसी बीच बुधवार की रात्रि उक्त युवक को पकड़ा गया। इसकी जानकारी देते हुए परसा जिला के डीएसपी दीपक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर वीरगंज के वार्ड16 के नया बस पार्क स्थित आर्यन होटल एंड लॉज से युवक को पकड़ा गया।उसकी पहचान बांग्लादेश के सिलेज होवीगंज होल्डिंग संख्या 777निवासी मोहम्मद सहाद्त हुसैन (29)के रूप में हुई है।उसके पास से पासपोर्ट,वीजा,सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट बरामद नही हो सके हैं।उन्होंने बताया कि पर्व को ले कर होटल और लॉ...
केसीटीसी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में नए सहायक प्राध्यापक का स्वागत समारोह आयोजित

केसीटीसी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में नए सहायक प्राध्यापक का स्वागत समारोह आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में एक नए सहायक प्राध्यापक डॉ अनामिका कुमारी ने योगदान दिया है।नए प्राध्यापक के सम्मान में मनोविज्ञान के एचओडी डॉ जीवछ पासवान ने कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे कॉलेज प्राचार्य डॉ अनीता सिन्हा, पूर्व प्राध्यापक चंद्रमा सिंह, कॉलेज के सभी प्राध्यापक, सहायक कर्मी एवम छात्र छात्राएं ने नई प्राध्यापिका का स्वागत किया। छात्र राजद अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, लैब बॉय लालबाबू ,देव कुमार, रंभु कुमार , देव कुमार प्रिंस कुमार रौनक कुमार आदि छात्रों ने भी स्वागत करने के साथ शुभकामनाएं दी। डॉ अनामिका कुमारी पलनवा- जगधर पंचायत के भरवालिया गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक ध्रुव नारायण प्रसाद की पुत्रवधु और रक्सौल के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सह बिहार प्रदेश पिछड़ा विभाग कांग्रेस के पूर्व मीडिया अध्यक्ष डॉ गौतम कुमा...
स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा विधि जागरूकता कैंप का आयोजन

स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा विधि जागरूकता कैंप का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।शहर के वार्ड नंबर 1 स्थित स्वच्छ रक्सौल संगठन के कार्यालय में रविवार को विधि जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पवन कुमार सिंह के द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह दी गयी। इस दौरान स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि कानून की जानकारी के अभाव में लोगों को कई तरह की परेशानी होती है, ऐसे में हमारे संस्था का यह छोटा सा प्रयास है कि लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जाये।कैंप के दौरान मुख्य रूप से फौजदारी, चेक बाउंस मामले, जमीनी विवाद के साथ-साथ भूमि सर्वे को लेकर लोगों को आ रही परेशानी का समाधान किया गया।मौके पर अनु सिंह, प्रधुमन कुमार, सैमुल मैसी, प्रमोद कुमार, सुबोध ठाकुर, ऋषिदेव सिंह, कन्हैया कुमार, मो. असलम के अलावे स्वच्छ रक्सौल की महिला इंचा...
श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति के पूजा पंडाल पहुंचे सांसद और विधायक,लिया गणपति का आशीर्वाद!

श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति के पूजा पंडाल पहुंचे सांसद और विधायक,लिया गणपति का आशीर्वाद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।शहर के बैंक रोड एवं स्टेशन रोड स्थित श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में गणपति बप्पा का दर्शन करने के लिए तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।इस दौरान वृंदावन की रास लीला और आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए।साथ ही सिंगर सबिता सिंह एवं रितिका पांडे के नेतृत्व में झांकी का विशेष कार्यक्रम का आयोजन चर्चे में रहा। इसमें आकर्षण का केंद्र बसहा बैल एवं हनुमान रूप में बने कलाकार रहे।जिसे देखने श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस बीच,पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ संजय जयसवाल एवं रक्सौल के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार,सचिव कृष्ण कुमार पप्पू ,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार आदि के नेतृत्व में द् दोनों जन प्रतिनिधियों को दोसाला ओढाने के साथ एवं गणपति का मोमे...
भाजपा की राजनीति राज के लिए नहीं, देश के लिए है’, संयुक्त मोर्चा की बैठक में बोले- डॉ. संजय जायसवाल

भाजपा की राजनीति राज के लिए नहीं, देश के लिए है’, संयुक्त मोर्चा की बैठक में बोले- डॉ. संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। मोदी सरकार जनता के लिए लगातार काम कर रही है। अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाना है। आम जनता को पार्टी परिवार से जोड़ना है। उक्त बाते पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डा संजय जायसवाल ने सोमवार को शहर के पंचायती मंदिर में भाजपा के संगठन जिला रक्सौल के संयुक्त मोर्चा सदस्यता अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने आह्वान किया की बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर परिवार से संपर्क कर नए सदस्य बनाएं। बीजेपी के अभियान से नहीं जुड़ने वाले को भी पार्टी की रीति नीति जरूर बताएं। रक्सौल के कार्यकर्ता डेढ़ लाख सदस्य के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें।प्रदेश से आए प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर अ...
रक्सौल में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई 11दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव, महाआरती और वृंदावन की रासलीला प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ माहौल!

रक्सौल में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई 11दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव, महाआरती और वृंदावन की रासलीला प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ माहौल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी पर रक्सौल में शनिवार से श्री गणेश महोत्सव का 11 दिवसीय आयोजन की शुरुआत हो गई। सबसे पहले अहले सुबह भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते हुए सैकड़ो की संख्या में पुरुष, महिला, युवतियां एवं बच्चे शरीक हुए और गणपति बप्पा मोरया एवं मंगल मूर्ति मोरया के नारा भी लगाते हुए रक्सौल के बैंक रोड, स्टेशन रोड, ओल्ड आई ओ सी डीपो के सामने श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के पंडाल से निकल बंगरी नदी में पहुंचे एवं कलश जल लेकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंचे, वहां क्लश स्थापना के उपरांत वैदिक मंत्रों के बीच विधिवित पूजा उपरांत पट खुला और श्रद्धालु दर्शन पूजन को उमड़ने लगे।शाम में गणेश वंदना और महाआरती हुई।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।महाआरती के बाद यूपी के वृंदावन की बिहारी रास लीला की प्रस्तुति...
धूमधाम से मनाया गया बैंक ऑफ इंडिया का 119 वॉ स्थापना दिवस,रक्सौल ब्रांच में आयोजित हुआ कार्यक्रम!

धूमधाम से मनाया गया बैंक ऑफ इंडिया का 119 वॉ स्थापना दिवस,रक्सौल ब्रांच में आयोजित हुआ कार्यक्रम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। बैंक ऑफ इंडिया के रक्सौल शाखा में 119 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से केक काट कर मनाया गया। रक्सौल शाखा के पहली महिला शाखा प्रबंधक प्रिया गुप्ता ने बताया की बैंक ऑफ इंडिया का आज 119 वॉ स्थापना दिवस है। बैंक ऑफ इंडिया का भारत में 50434 बैंक शाखा एवं 19 अन्य देशों में भी बैंक शाखा संचालित है। हमे गर्व है की हमारे पास ग्राहकों इतना बड़ा परिवार है। हमारे बैंक शाखा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी भी 1932 में खाता खुलवाए थे। आज स्थापना दिवस के इस अवसर पर हमारे बैंक शाखा ने ग्राहकों को 150 आरडी खाता खोला है। वही 333 दिन स्कीम में 50 लाख रु जमा कराया है। साथ ही 25 ग्राहक को कार लोन, 5 ग्राहक को होम लोन, 40 लाख रु का गोल्ड लोन के साथ साथ कई ग्राहकों को मुद्रा लोन दिया गया है। भविष्य में ग्राहकों को सुविधा के लिए एटीएम के साथ पैसा डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंट मशीन लगाने की योजना...
रक्सौल की सालीका साम्या ने अंडर 14 वर्ग के कराटे प्रतियोगिता मे  गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन!

रक्सौल की सालीका साम्या ने अंडर 14 वर्ग के कराटे प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल की एक नन्ही लडकी ने कराटे में ख्याति अर्जित कर रक्सौल का नाम रौशन किया है।जिला स्तरीय स्कूल खेल खुद प्रतियोगिता मे रक्सौल आश्रम रोड निवासी सैदूल्लाह खान की पुत्री सालीका साम्या ने अंडर 14 वर्ग के कराटे प्रतियोगिता मे चकिया की सुप्रिया कुमारी को पराजित कर टॉप घोषित हुई और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर रक्सौल का नाम रौशन किया।यह मेडल खेल विभाग ,पटना,बिहार की ओर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता2024/2025 के तहत अधिकारियों ने प्रदान किया ।बता दे की सालीका साम्या समाज सेवी नुरुल्लाह खान की भतीजी है ,जो कोच राजन सर के देख रेख मे रक्सौल स्थित कराटे अकादमी मे पिछले एक साल से प्रेक्टिस करती है।सालीका ने बताया की उसका मकसद ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर राज्य स्तर पर खेलना है। इस अवसर पर नुरुल्लाह खान ने सांसद व विधायक से मांग कि है की अंतराष्ट्रीय स्तर के इस शहर मे एक खेल मैदान के लिए प्र...
विवादित निजी क्लिनिक का बोर्ड हटा कर सबूत मिटाने की कोशिश,अल्टीमेटम के24घंटे बीतने के बाद भी संचालक जांच टीम के समक्ष नही हुआ उपस्थित

विवादित निजी क्लिनिक का बोर्ड हटा कर सबूत मिटाने की कोशिश,अल्टीमेटम के24घंटे बीतने के बाद भी संचालक जांच टीम के समक्ष नही हुआ उपस्थित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के कौड़ीहार चौक से लगे सैनिक सड़क स्थित विवादित निजी क्लीनिक की जांच के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग के जांच टीम के द्वारा 24घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी प्रबंधन अब तक ना तो उपस्थित हुआ है और ना ही कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया है।इस कारण अग्रतर करवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।वहीं, जांच टीम द्वारा बोर्ड पर दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।इस बीच,क्लिनिक भवन से सबूत मिटाने और छेड़ छाड़ करने का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा  परिचर्चा तेज हो गई है।वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि एक मंजिला भवन के ऊपर लगे सिटी हेल्थ केयर के बोर्ड को हटाया जा रहा है।चर्चा है कि बोर्ड हटा कर सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है।बता दे की उक्त क्लीनिक में 27अगस्त को पूर्वी चंपारण के लखौरा चैन पुर निवासी मरीज नवल किशोर बैठा (45)की इलाज के दौरान संदेहास्पद स्थि...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!