Sunday, September 22

रक्सौल आसपास

डोर टू डोर जा कर करें मतदाता सत्यापन कार्य,नही छुटे कोई मतदाता:एसडीओ अमित

डोर टू डोर जा कर करें मतदाता सत्यापन कार्य,नही छुटे कोई मतदाता:एसडीओ अमित

रक्सौल आसपास
15 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम,बीएलओ एप की जगह मैन्युअल सत्यापन का निर्देश रक्सौल (vor desk)। पिछले 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तर पर जारी मतदाता सत्यापन कार्य सह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनायें।इसके लिए डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें। ताकि कोई भी मतदाता सत्यापन कार्य से वंचित नहीं रह पाए। यह बातें अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर आयोजित 10 रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के रक्सौल प्रखंड के बी एल ओ की बैठक में उन्हें निर्देश देते हुए कहीं। इस बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से घर घर पहुच कर सम्पर्क करें। पहचान पत्र प्राप्त करने के साथ नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम की त्रुटि में सुधार ...
केक काट कर मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिवस,भाजपा नेताओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण!

केक काट कर मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिवस,भाजपा नेताओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk ) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस रक्सौल में धूम धाम से मनाया गया। भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई द्वारा स्थानीय हजारीमल हाई स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण हुआ हुआ। यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विगत एक हफ्ता से "सेवा सप्ताह" के रूप में मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान पुजारी गौरीशंकर पांडेय से मंत्रोच्चारण करवा कर प्रधानमंत्री के लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई एवं आपस में मिठाई खिलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके यशवर्धन का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन शैली एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज उनके कार्यकाल में देश में नई अंगड़ाई ले रहा है, आशा एवं उ...
रक्सौल में धूम धाम से मना विश्वकर्मा पूजनोत्सव, शहर में कई कार्यक्रम हुए आयोजित

रक्सौल में धूम धाम से मना विश्वकर्मा पूजनोत्सव, शहर में कई कार्यक्रम हुए आयोजित

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल में विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाया गया। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव संपन्न हुआ।इस मौके पर कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर शहर के दूरसंचार केन्द्र, विद्युत कार्यालय, इंडियन ऑयल डिपो,शिवम फ्लावर मिल,कौड़ीहार चौक स्थित सेलर मशीन कारखानों, रेलवे कैरेज व वैगन सहित विभिन्न गैरेजों तथा लेथ कारखानों में प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव के साथ पूजा की गई। शहर से सटे औद्योगिक नगरी शीतलपुर के सेलर निर्माण कारखानों में धूमधाम से पूजा की गई। वहीं इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं सीमा से सटे वीरगंज नेपाल में रविवार को धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की गई।इसी तरह रक्सौल अनुमण्डल के रामगढ़वा,छौड़ादानों, आदापुर प्रखंड के विभिन्न चिरान मिलों, मशीनरी दुकानों व लघु कल-कार...
एसएसबी ने रामगढ़वा के चम्पापुर में 1850 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा!

एसएसबी ने रामगढ़वा के चम्पापुर में 1850 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत अंतर्गत बंगरी चौक के समीप मंगलवार को एक तस्कर को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।तस्कर के पास से 1850 ग्राम चरस बरामद हुआ हैं। बेलदरवा एसएसबी ने उक्त चरस रामगढ़वा थाना को सुपुर्द कर दिया। वही रामगढ़वा थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आदापुर बेलदरवा एसएसबी अमरेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में 1850 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर व्यक्ति को रामगढ़वा थाना को सुपुर्द किया है। जिसकी पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया पंचायत के पखनहिया गाँव के निवासी धनीलाल साह के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। ...
रक्सौल समेत सीमाई क्षेत्र में जम कर हुई बारिश, धान की फसल में लौटी जान!

रक्सौल समेत सीमाई क्षेत्र में जम कर हुई बारिश, धान की फसल में लौटी जान!

रक्सौल आसपास
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,सीमाई इलाकों में 48 घण्टे तक होगी बारिश रक्सौल।( vor desk )।मौसम का मिजाज अचानक बदलने से रक्सौल अनुमंडल समेत सीमाई क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से धान फसल में जान लौट आयी है। महीनों से छिटपुट बारिश को छोड़कर अच्छी बारिश होने के इंतजार में किसान टकटकी लगाए थे। दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक भारी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान धान फसल के लिए इस बारिश को सोना मान रहे हैं। बारिश के अभाव में नहीं निकल रही थी धान की बाली : धान की फसल लहलहा रही थी। बारिश के लिए फसल आसमान की ओर नजर गड़ाए हुए थी। बारिश के अभाव में धान के गाभ्भा से बाली नहीं निकल रही थी। खेत में जहां नमी थी,वहां छिटपुट रुप से बाली निकलते किसान देख रहे थे। लेकिन बारिश होने से अब एक साथ पूरे खेत में बाली का निकलना शुरू हो जाएगा। कहते हैं किसान क्षेत्र के किसान जगत नारायण पटेल,अरव...
प्रधानमंत्री नरेंद्र के 69वें जन्म दिवस पर नेपाली पीएम केपी ओली ने  तीन भाषाओं में दी शुभकामनाएं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र के 69वें जन्म दिवस पर नेपाली पीएम केपी ओली ने तीन भाषाओं में दी शुभकामनाएं!

रक्सौल आसपास
काठमांडू।( vor desk )।नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्‍मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।उन्होंने ट्वीट कर तीन अलग-अलग भाषाओं में बधाई दी है। उनका बधाई संदेश हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में है। ओली ने अंग्रेजी में ट्वीट किया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्‍मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली की कामना करता हूं। हम आगे चलकर नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।' बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्‍मदिन पर देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं।यह पीएम मोदी के क्रेज को बताता है। इस कड़ी में विदेश में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के साथ कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों एवं उनके समकक्षों की बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनके शुभचिंतको...
एसएसबी द्वारा ‘इंटर बटालियन एथलेटिक्स व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित!

एसएसबी द्वारा ‘इंटर बटालियन एथलेटिक्स व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित!

रक्सौल आसपास
एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने किया सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत,आगे मिलेगा मौका रक्सौल।(vor desk)।एसएसबी जवानों को राष्ट्रीय -अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं को शिरकत करने का मौका मिलेगा।इसके लिए रक्सौल में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें एक ओर जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।वहीं,खेल में सर्व श्रेष्ठ व सफल प्रतियोगियों को इंटर सेक्टर प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया।इन जवानों को आगे भी मौका मिलेगा,ताकि,वे अपनी पहचान देश दुनिया मे बना सकें। यह खेल प्रतियोगिता मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन पंटोका के प्रांगण में आयोजित हुई। एसएसबी द्वारा आयोजित इस 'इंटर बटालियन एथलेटिक्स एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं' में केवल एसएसबी जवानों ने हिस्सा लिया।जो विभिन्न बटालिन से थे। जिसमें मुख्यतः 47 वीं बटालियन के सा...
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल का हुआ अभिनन्दन, कुष्ठ रोगियों की बस्ती में बंटी वस्त्र ,फल, और कॉपी कलम!

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल का हुआ अभिनन्दन, कुष्ठ रोगियों की बस्ती में बंटी वस्त्र ,फल, और कॉपी कलम!

रक्सौल आसपास
रामगढ़वा।( vor desk )।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रामगढ़वा के कुष्ठ रोगियों के बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने साड़ी व फल तथा बच्चों के बीच कॉपी, किताब और कलम का वितरण किया। इससे पहले रामगढ़वा पहुचे बिहार के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का जम कर स्वागत व अभिनन्दन हुआ। रामगढ़वा के कुष्ठ कॉलोनी में खुद से डॉ जायसवाल ने फल व अन्य वस्तुएँ वितरित की।उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के जन्म दिवस पर कुष्ठ आश्रम में इस कार्यक्रम को गांधी जी के कुष्ठ रोगियों की सेवा से जोड़ते हुए सन्देश दिया कि दिन दुःखियों की सेवा में सबो को आगे आना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता रक्सौल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जयसवाल ने कुष्ठ रोगियों को आश्वस्त किया कि वे कुष्ठ रो...
स्वच्छता ही सेवा’ के नारे के साथ रेलवे द्वारा सफाई अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता ही सेवा’ के नारे के साथ रेलवे द्वारा सफाई अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

रक्सौल आसपास
रेल अधिकारियों व कर्मियों को आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार द्वारा दिलाया गया स्वच्छता का शपथ रक्सौल।(vor desk)।'स्वच्छता ही सेवा' के नारे के साथ पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुवात की गई। इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई व रेल अधिकारियों व कर्मियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही सफाई अभियान चलाया गया।वहीं, रेलवे पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राज कुमार ने यह शपथ दिलाया कि वे भी मेरी तरह वर्ष में 100 घंटे साफ-सफाई के लिए समय देंगे व अपने परिक्षेत्र को स्वच्छ बनायेंगे। इस दौरान भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा रेल अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर हरियाली व पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया।संदेश दिया गया कि सभी लोग कम से कम एक पेड़ लगाएं। मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,डीसीआई वरुण कुमार ...
बीडीओ कुमार प्रशांत ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन!

बीडीओ कुमार प्रशांत ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 19 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उदघाट्न बीडीओ कुमार प्रशान्त ने नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्सौल बॉर्डर पर पोलियो संक्रमण का खतरा टला नही है।एक भी चूक बिहार को पोलियो ग्रस्त बना सकती है।क्योंकि नाइजेरिया और पाकिस्तान में पोलियो बीमारी से ग्रस्त है।नेपाल से आने जाने वाले बच्चे इस संक्रमण का वाहक बन सकते हैं।इसलिए,नेपाल समेत तीसरे देशों से आने एंव जाने वाले 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित करें ताकि हमारे राज्य एवं देश के बच्चे स्वस्थ्य जिंदगी जियें । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद आलम, डॉ. आफताब आलम, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,ड...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!