Monday, May 20

रक्सौल आसपास

रामगढवा युवा कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का जन्म दिवस

रामगढवा युवा कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का जन्म दिवस

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। रामगढवा युवा कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल व सुगौली विधान सभा अध्यक्ष बृजबिहारी प्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेस नेत्री व मृदुभाषी ओजस्वी वक्ता प्रियंका गांधी की 46 वीं जन्मोदिवस के अवसर पर संयुक्त रुप से केट काटकर लम्बी आयु की कामना की गई।सुगौली विधान सभा अध्यक्ष बृजबिहारी प्रसाद ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है ।प्रदेश महासचिव अखिलेश ने कहा कि बिहार के सभी जिलों मे आधी आबादी पुरा हक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।उक्त जन्मोदिवस कार्यक्रम में सुगौली विधान सभा महासचिव नफीस आलम,सुबोध कुमार,राजेश यादव,रुपनारायण ठाकुर,संत कुमार सिंह,रेयाज आलम,मणिकांत झा,सहित अनेको लोग उपस्थित थे।...
एक किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,भेजे गए जेल!

एक किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,भेजे गए जेल!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47वीं बटालियन अन्तर्गत महदेवा बीओपी के जवानो ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए गाजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त बावत महदेवा बीओपी के इंस्पेक्टर राज नंन्दन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी नेपाल से एक गाजा तस्कर की एक बड़ी खेप भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली है। जिसके आधार पर एक टीम गठित कर पार्टी कमांडर हवलदार बबलू कुमार के साथ सिपाही करतार, अटेंडर एवं लोकेश कुमार के द्वारा क्षेत्र में चौकसी के साथ ड्यूटी कर रहे थे। तभी सीमा के पिलर संख्या 389/5 के क्षेत्र में नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में मोटरबाइक पर सवार होकर अवैध तरीके से 2 आदमी भगता हुआ प्रतीत हुआ। जिनलोगो को पीछा करके नोनेयाडिह गांव के समीप से पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों तस्कर के पास से एक किलो पांच सौ ग्राम गाजा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व 13 हजार 4 सौ 5 रुपये नेप...
स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव पर सीमा जागरण मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन!

स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव पर सीमा जागरण मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।सीमा जागरण मंच के पूर्वी चंपारण जिला इकाई द्वारा शहर के एक निजी स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जयंती समारोह का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया गया। साथ ही उनके नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया। मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश गुप्ता उर्फ बाबा, शंकर प्रसाद सरार्फ ,वीरेन्द्र सोनी,संगीता जायसवाल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विक्रम पासवान,राजेश आर्य,विनोद सरार्फ,प्रतीक चन्द्र प्रसाद,राकेश कुमार,चंदन सोनी,निवास कुमार सहित गण्य मान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।...
बीरगंज भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा मनाया गया विश्व हिंदी दिवस,हिंदी प्रेमी सम्मानित!

बीरगंज भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा मनाया गया विश्व हिंदी दिवस,हिंदी प्रेमी सम्मानित!

रक्सौल आसपास
बीरगंज।( Vor desk )। विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर वीरगंज स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा भव्य कार्यक्रम आयाेजित किया गया । जिसमें प्रमुख अतिथि भारतीय वाणिज्यदूतावास के राजदूत वीसी प्रधान थे । कार्यक्रम में हिन्दी भाषा से आबद्ध गणमान्य दीपनारायण मिश्रा, डा शिवशंकर यादव, डा बासुदेव लाल, गणेश लाठ, कुमार सच्चिदानंद सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियाें को प्रशस्ति पत्र व दोशाला किया गया ।वहीं,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कविता सुनायी, जिसमे ज्ञानदा एकेडमी, डीपीसी, कादम्बरी, डीएवी के बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम में वक्ता के रुप में चंद्रकिशोर झा, मुकुंद आचार्य, भीमा यादव, अजय चौरसिया, सुरेंद्र चौधरी, प्रदीप यादव आदि ने अपने अपने मंतव्य रखे ।    ...
रक्सौल नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने को ले कर रक्सौल में जागरूकता रैली!

रक्सौल नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने को ले कर रक्सौल में जागरूकता रैली!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए नगर परिषद सक्रिय है।फिर भी पुराने प्लास्टिक का प्रयोग यत्र तत्र जारी है।जिसको ले कर रक्सौल नगरपरिषद कर्मी के नेतृत्व में दीनदयाल अंत्योदय योजना, सभी स्वयं सहायता समूह एवं सामुदायिक संसाधन सदस्यों द्वारा प्लास्टिक बैन को लेकर स्थानीय नगर परिषद से एक जागरूकता रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को समझाते हुए उसके दोष गिनाए गए और इससे होने वाली हानियों की चर्चा की गई। उक्त जागरूकता रैली में सिटी मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, ई. अजय शंकर, चंद्रशेखर सिंह, मृत्युंजय मृणाल, अजित कुमार श्रीवास्तव, रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, अविनाश कुमार मंडल, सागर गुप्ता, मदन सिंह, प्रियंका देवी, चंदा देवी, अनन्ता देवी, मनीषा देवी, सुधा देवी, पूजा देवी, नगीना देवी व श्रवण श्रीवास्तव आदि श...
सीतामढ़ी स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे द्वारा अलर्ट जारी,स्टेशन पर सघन जांच!

सीतामढ़ी स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे द्वारा अलर्ट जारी,स्टेशन पर सघन जांच!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल सीमावर्ती सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बम रखे जाने की सूचना पर गुरुवार की सुबह रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कंट्रोल से आनन-फानन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इससे दरभंगा-सीतामढ़ी-बैरगनिया, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर करीब पांच घंटे का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रक्सौल से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस और हैदराबाद एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। इससे ट्रेन में फंसे यात्रियों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्री परेशान रहे। दूसरी ओर सूचना मिलने के साथ ही रकसौल समेत विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी एलर्ट हो गई।स्टेशन परिसर की जांच शुरू कर दी गई। रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से रक्सौल जंक्शन सहित पूरे रेल परिक्षेत्र के...
अब बीरगंज के सूर्य मन्दिर में आयोजित होगा सूर्य नारायण आरती,पहुंचे भारतीय प्रशिक्षक !

अब बीरगंज के सूर्य मन्दिर में आयोजित होगा सूर्य नारायण आरती,पहुंचे भारतीय प्रशिक्षक !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेपाल भ्रमण के बाद से नेपाल के जनकपुर समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर नेपाल में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। जिससे सांस्कृतिक धर्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसी कड़ी में चैत्र नवरात्रि से बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल से सटे बीरंगज के घड़िअर्वा पोखरी स्थित सूर्य मंदिर में सूर्य नारायण की आरती का शुभारंभ किया जा रहा है।जिसको लेकर यूपी बनारस के गंगा आरती करने वाले प्रशिक्षक के द्वारा बीरंगज के 15 पुरोहितों को आरती करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। इस संबंध में आयोजक समिति के अशोक वैध ने बताया कि मोदी के आगमन के बाद जनकपुर में गंगा सागर में गंगा आरती से प्रेरित होकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा के लिए इसका आयोजन किया जाएगा। वही स्थानीय लोग भी गंगा आरती यहाँ आरंभ होने से काफी खुश है।...
अम्बेडकर ज्ञान मंच के नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का निरंतर हो रहा विस्तार आधा दर्जन केंद्र स्थापित!

अम्बेडकर ज्ञान मंच के नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का निरंतर हो रहा विस्तार आधा दर्जन केंद्र स्थापित!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल क्षेत्र में अम्बेडकर ज्ञान मंच के द्वारा निशुल्क शिक्षण केंद्र खोले जाने का सिलसिला जारी है।अब तक मंच के तत्वावधान में करीब आधा दर्जन शिक्षण केंद्र खोले जा चुके है।रक्सौल प्रखण्ड के रतनपुर गांव में संजू कुमारी ने 06 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाई है।इसी कड़ी में उक्त बालिका ने रतनपुर गांव के अनुसूचित जाति के टोले में निःशुल्क शिक्षण केंद्र खोलकर शिक्षा दान की प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि हरदिया गांव में अम्बेडकर ज्ञान मंच के ही ताराचंद राम ने भी निशुल्क शिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कर दिया है।इसी तरह प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर-लक्ष्मनवा पंचायत के लक्ष्मनवा गांव में भी कामोद राम ने भी अम्बेडकर ज्ञान मंच के बैनर तले निशुल्क शिक्षण केंद्र खोल दिया है।इस केंद्र पर सुबह-शाम दो-दो घंटे अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य सुचार...
52 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री!

52 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। शुक्रवार को शहर के संत जोसेफ विद्यालय में स्वतंत्र भारत के दुसरे प्रधानमंत्री सह भारत-रत्न लालबहादुर शास्त्री की 52 वीं पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल व विद्यालय के संचालक अमरुल हक ने संयुक्त रुप से लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर पुष्पार्पण किया ।प्रदेश महासचिव सह प्रभारी ने महान विभूति सच्चे गांधीवादी शास्त्री के विचारो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरित क्रांति किसान एवं जवानो की सबलता इनके कार्यकाल मे हुआ।जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री ने किया ।भारतीय स्वतंत्रा संग्राम की लङाई में भूमिका इनकी सराहनीय रही 1921 के असहयोग आन्दोलन में जेल भी गये ।महात्मा गांधी के साथ दांडी यात्रा,भारत छोङो आन्दोलन में अहम भूमिका निभायी।स्वतंत्रा आन्दोलन में लोगो का आहृवान करते हुए मरो नही मारो का नारा द...
महान अर्थशास्त्री पूर्व पीएम डा.मनमोहन सिंह के छवि धूमिल करने में लगी है भाजपा:अखिलेश

महान अर्थशास्त्री पूर्व पीएम डा.मनमोहन सिंह के छवि धूमिल करने में लगी है भाजपा:अखिलेश

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शुक्रवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में 'द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनीस्टर' मूवी के खिलाफ शहर के पंकज हाँल परिसर में भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई।और फिल्म के पोस्टर जलाये गये । इस दौरान प्रदेश महासचिव अखिलेश ने कहा कि द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनीस्टर मूविज में विश्व के महान अर्थशास्त्री देश के सशक्त पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह को भाजपा सरकार ने अपनी नकामी और विफलता को छुपाने के लिए आम जनता के अन्दर से रियल छवि को हटाकर रील छवि के माध्यम से ऊचे कद एवं पद के व्यक्ति को छोटी आँक रही है।इस मूवी मे यूपीए के 10 सालो की उपलब्धियों की चर्चा नही की गई है जैसे भारतीय अर्थव्यस्था को सुदृढ करना,सूचना का अधिकार,भोजन का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,आवास का अधिकार,रोजगार का अधिकार,किसा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!