डीएम व एसपी ने रक्सौल में किया नव निर्मित नाका भवन का उद्घाटन,जाम की समस्या और अपराध नियंत्रण में मिलेगा सहयोग!
रक्सौल।(vor desk)।क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटना व प्रतिदिन जाम की समस्या से निजात हेतु बेहतर यातायात प्रबंधन को लेकर कोईरिया टोला नहर चौक पर नाका थाना का उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा एसपी कांतेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बुधवार को किया गया। नाका थाना के उद्घाटन से बहुत हद तक अपराधियों पर लगाम व शहर में जाम की समस्या निजात मिलने की शहरवासियों की उम्मीद जग गई है।
इस संबंध में एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि अपराधियों पर नजर रखा जा सके, अपराध पर अंकुश लग सके।इस नाका का उद्देश्य जाम से मुक्ति,अवैध व्यापार नियंत्रण,अपराध और नशीले पदार्थ की तस्करी- व्यापार पर नियंत्रण पाना है। वहीं जाम न लगे इसका प्रयास किया जायेगा। परंतु साथ में यह भी कहा कि इसमें सभी नागरिकों को साथ देना होगा। जब हम बाजार आते हैं तो उचित जगह पर पार्किंग करें, ट्रैफिक नि...