Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

शांति समिति की बैठक आयोजित,ताजिया व महावीरी झंडा पर नही निकलेगा जुलूस!

शांति समिति की बैठक आयोजित,ताजिया व महावीरी झंडा पर नही निकलेगा जुलूस!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर के अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी आरती के नेतृत्व में मुहर्रम व महावीरी झंडा जलूस को लेकर शनिवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर सुश्री आरती ने कई आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सुश्री आरती ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए मुहर्रम में ताजिया जुलूस नही निकालना है, जबकि महावीरी झंडा जुलूस भी निकालने की अनुमति नही है।उन्होंने अपील किया कि शांति सौहार्द के वतावरण में पर्व मनाएं,लेकिन,कोविड संक्रमण व सरकार के गाइड लाइंस का अनुपालन निश्चित रूप से करें। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में शांति-व्यवस्था भंग करने और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालो को चिन्...
75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एबीवीपी ने मनाया दीपोत्सव ,बलिदानियों को किया याद!

75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एबीवीपी ने मनाया दीपोत्सव ,बलिदानियों को किया याद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रक्सौल जंक्शन परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य तरीके से परिसर में दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बलिदानियों को याद किया गया। इस अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में आए मोतिहारी के नगर मंत्री ऋषभ राज ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75वें दिवस को हर्सोल्लास पूर्वक मना रहा है, चारों तरफ उत्साह का माहौल है। अभाविप भी पूरे देश में हर मुहल्ले में झंडोतोलन का संकल्प लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी जागरूकता अभियान के तहत आज रक्सौल जंक्शन परिसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम मना रही है। इसका उद्देश्य आजादी के महत्व को रेखांकित करना है। इस कार्यक्रम में स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह,प्रांत S.F.D सहप्रमु...
रक्सौल एयरपोर्ट चालू कराने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले सांसद डॉ0 संजय जायसवाल!

रक्सौल एयरपोर्ट चालू कराने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले सांसद डॉ0 संजय जायसवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, हाई-फाई
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के साथ सांसद पटना/रक्सौल।( vor desk )। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर रक्सौल एयरपोर्ट से उड़ान चालू कराने को ले कर चर्चा की और अनुरोध किया कि इस पर शीघ्र व सार्थक पहल शुरू हो। सांसद डॉ संजय जायसवाल का कहना है कि लोकसभा सत्र चलती रहती तो लोकसभा में मेरा प्रश्न पांचवें नंबर पर चयनित हो गया था जो उड़ान स्कीम एवं रक्सौल हवाई अड्डे पर था।लेकिन, ऐसा नही हो सका। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों जब भी मैं केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से रक्सौल हवाई अड्डा की बात करता था तो उड़ान स्कीम के टेंडर में किसी के द्वारा नहीं लेने की ही चर्चा होती थी। परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ 2009 से लोकसभा में हम लोगों ने काम किया है और माननीय मंत्री इस बात के लिए त...
युवा पत्रकार मनीष कुमार सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, रक्सौल में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित

युवा पत्रकार मनीष कुमार सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, रक्सौल में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।युवा पत्रकार मनीष कुमार के हत्या को ले कर पत्रकारों में आक्रोश है।पत्रकार चाहते हैं कि मामले का निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा मिले।साथ ही मृत परिवार के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग के साथ पत्रकारों की सुरक्षा गारंटी की मांग सरकार से की गई है। इस बीच,शहर के रामजानकी मंदिर विवाह भवन के सभागार में शुक्रवार को एनयूजेआई रक्सौल इकाई के तत्वधान में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया ।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक मनाया ।ततपश्चात मृतक पत्रकार मनीष कुमार सिंह के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने की ।श्री कुशवाहा ने मृतक युवा पत्रकार के ब्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुवे कहा कि मृतक मनीष कुमार सिंह काफी निर्भीक पत्रकार थे।पिछले दिनों उनको अगवा...
नागपंचमी पर हनुमान मंदिर का कपाट रहा बन्द, प्रसिद्ध मेला नही लगने से इस बार दूतावास परिसर रहा सुनसान!

नागपंचमी पर हनुमान मंदिर का कपाट रहा बन्द, प्रसिद्ध मेला नही लगने से इस बार दूतावास परिसर रहा सुनसान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन माह में नाग पंचमी का पर्व मनाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में पूजा-अर्चना कर गाय के गोबर से नागों का प्रतीकात्मक चिन्ह बनाया और फिर एक सुनसान जगह पर नाग देवता के लिए मिट्टी की कटोरी में दूध और लावा रख नाग देवता को ग्रहण करने की प्रार्थना कर वापस आये। इधर,शहर के विभिन्न मुहल्लों के महावीरी अखाड़े द्वारा जुलूस निकाल कर मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया।लेकिन, उन्हें मंदिरों में पूजा अर्चना की इजाजत नही मिल सकी,क्योंकि,मन्दिर के कपाट आगामी 22 अगस्त तक श्रद्धालुओ के लिए बन्द हैं। लिहाजा, प्रत्येक साल नागपंचमी पर भारतीय दूतावास के प्रांगण स्थित राजदंडी में लगने वाले मेला भी नही लगा। कोविड-19 प्रकोप के कारण इस साल मन्दिर का कपाट बंद रहा। जिसके चलते लोगों में उदासी देखी गयी। वहीं, मन्दिर ...
डीडीसी कमलेश कुमार सिंह के द्वारा मनरेगा व पीएम आवास योजना की  समीक्षा !

डीडीसी कमलेश कुमार सिंह के द्वारा मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/रामगढ़वा।( vor desk )। शुक्रवार को रक्सौल व रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय सभागार में डीडीडी कमलेश कुमार सिंह के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती की उपस्थिति में मनरेगा कर्मियों व पीएम आवास सहायकों की बैठक हुई। बैठक में डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहले प्रखंड के अधूरे पड़े आवास निर्माण की प्रक्रिया को पूरी करे, तब उसके बाद नया आवास देने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने अलग अलग बैठक में रक्सौल बीडीओ सन्दीप सौरभ व रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद से पीएम आवास योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड मैपिंग, आवास पैरामीटर पर प्रतिवेदन की मांग की। वही दूसरी ओर बैठक के दौरान मनरेगा योजना की भी समीक्षा की, जहाँ हाल में चल रहे वृक्षारोपण अभियान व वनपोषको को आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने रामगढ़वा के मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार से कार्यो की प्रगति की जानक...
भारत विकास परिषद व शारदा कला केंद्र द्वारा  आजादी के अमृत महोत्सव पर सामुहिक राष्ट्र गान आयोजित!

भारत विकास परिषद व शारदा कला केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सामुहिक राष्ट्र गान आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत विकास परिषद की शाखा रक्सौल इकाई के तत्वावधान में शहर के पंकज चौक स्थित शारदा कला केन्द्र परिसर में कला केन्द्र की संचालिका शिखारंजन के संगीत संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संगीतमय राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सह परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस बार राष्ट्रगान से जुड़ा अनोखा प्रयास होने जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय की अनूठी पहल है कि ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गायें। यह हमारे लिये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों ने इंतजार किया उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं। देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने तथा इस महोत्सव के तहत जन भागीदारी बढ़ाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क...
ड्राइफूट, मसालों व इम्पोर्टेड चॉकलेट के शानदार कलेक्शन के साथ ‘पशुपति भंडार’ का शुभारंभ!

ड्राइफूट, मसालों व इम्पोर्टेड चॉकलेट के शानदार कलेक्शन के साथ ‘पशुपति भंडार’ का शुभारंभ!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर में ड्राई फुट,गर्म मसाला व इम्पोर्टेड चॉकलेट के शो रूम का शुभारंभ एक समारोह के बीच गुरुवार को हुआ।रक्सौल के मुख्य पथ स्थित ' पशुपति भंडार ' नामक प्रतिष्ठान का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरुआत हुई।जिसके बाद ग्राहकों ने अपना उत्साह दिखाया और पहले दिन से इसे हाथों हाथ लेते हुए कलेक्शन की सराहना की। प्रतिष्ठान के संचालक सोनू कुमार ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सभी प्रकार के पैकेट बन्द ड्राइफूटस,इम्पोर्टेड चॉकलेट, टॉफी,एवं गर्म मसाला का विविध रेंज उपलब्ध है।जो पहले शहर में सहज उपलब्ध नही हो पाता था।उन्होंने बताया कि किफायती दर पर सभी तरह के मसाले व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ।गिफ्ट के लिए ड्राइफूट के साथ ही चॉकलेट व टॉफी का विशेष कलेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।( विज्ञापन ) ...
एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का  आयोजन

एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
75 वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम रक्सौल।(vor desk)। 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पंटोका द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। वर्ष 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जिस मूल सिद्धांत पर फिट इंडिया मूवमेंट की नीव रखी गयी थी। उसमें नागरिको को मौजमस्ती में शामिल करके फिट रखना है और उनके व्यवहार व जीवन में व्यायाम के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक बदलाव लाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश हर भारतीय के जीवन में फिटनेस को अनिवार्य बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का अभियान 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 अगस्त को 47वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हवाई अड्डा में खेल प्रतियोगिताओं क...
रक्सौल में नही लगेगा नागपंचमी पर मेला,राजडण्डी स्थित हनुमान मन्दिर में आम भक्तों के लिए बन्द रहेगा कपाट!

रक्सौल में नही लगेगा नागपंचमी पर मेला,राजडण्डी स्थित हनुमान मन्दिर में आम भक्तों के लिए बन्द रहेगा कपाट!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।एक ओर अनलॉक की घोषणा के साथ ही बाजार को खोल दिया गया है और शहर में विभिन्न मुहल्लों में महावीरी झंडे की तैयारी की जा रही है।वहीं,कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रक्सौल के राज डंडी स्थित हनुमान मंदिर में महावीरी झंडे का आयोजन नही होगा।क्योंकि,22 अगस्त तक धार्मिक स्थल बन्द रखने के निर्देश हैं। नाग पंचमी के अवसर पर 13 अगस्त को मन्दिर का कपाट आम भक्तों के लिए बन्द रहेगा। वहीं,इसके लिए मन्दिर परिसर में एम्बेसी व रक्सौल प्रशासन सजग है और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ ही मन्दिर परिसर में इस आशय की सूचना चस्पा करने के निर्देश दिये गए हैं। रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती के मुताबिक, बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार आगामी 22 अगस्त तक धार्मिक स्थल को आम लोगों के लिए बन्द किया गया है।कोरोना को देखते हुए सजगता अपनाई जा रही है,इसलिए मेला का आयोजन नही होगा। इधर,म...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!