Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

रामगढ़वा के अहिरौलिया में डूबने से पांच बच्चियों की मौत,मचा कोहराम!

रामगढ़वा के अहिरौलिया में डूबने से पांच बच्चियों की मौत,मचा कोहराम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
अहिरौलिया में डूबने से पांच लड़कियों की मौत अंचल प्रशासन ने सभी शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजारामगढ़वा।( vor desk ) । प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत के मुर्गियां टोला सरेह में बकरी चराने गयी पांच बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी । घटना मंगलवार की दोपहर तीन घटी ।पुष्टि करते हुए अंचल सीआई सुनील कुमार व अहिरौलिया पंचायत के मुखिया भिखारी दास ने बताया कि घटना में मरे सभी शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है ।सीआई सुनील कुमार ने बताया कि सभी मृतकों में अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक मुर्गियां टोला निवासी रमेश महतो की पुत्री सरिता कुमारी,भिखर महतो की कौशल्या कुमारी, सीमा कुमारी ,बद्री महतो की पुत्री शोभा कुमारी,अवधेश महतो की पुत्री सुगी कुमारी शामिल है जिसका शव ग्रामीणों के सहयोग से पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया कर भेज दी गयी...
एसएसबी की 47 वीं वाहिनी ने मनाया 11वां स्थापना दिवस,सीमा चौकियों में हुआ वृक्षा रोपण

एसएसबी की 47 वीं वाहिनी ने मनाया 11वां स्थापना दिवस,सीमा चौकियों में हुआ वृक्षा रोपण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा बॉर्डर रक्सौल में 23 अगस्त 2021 को 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका के वाहिनी मुख्यालय एवं सभी वाहिनी सीमा चौकियों में 47 वी वाहिनी के 11वे स्थापना दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वाहिनी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए कमाण्डेन्ट प्रियव्रत शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ 47वी वाहिनी के इतिहास एवं वाहिनी द्वारा किये गए विभिन्न प्रचालन उपलब्धियों से अवगत कराया।इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने के क्रम में वाहिनी तथा सीमा चौकियों में खाने का आयोजन किया गया तथा इस शुभ अवसर पर सीमा चौकियों में वृक्षारोपण भी किया गया। कमांडेंट श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं सभी जवानों को कोविड -19 के प्रति खास हिदायतें बरतने के बारे में भी जोर दिया। व...
जनता की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से विमान कंपनियां रक्सौल जैसे हवाई अड्डों से सेवा आरंभ करने में रुचि दिखाएंगी : डॉ. वी. के. सिंह

जनता की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से विमान कंपनियां रक्सौल जैसे हवाई अड्डों से सेवा आरंभ करने में रुचि दिखाएंगी : डॉ. वी. के. सिंह

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।जनता की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से विमान कंपनियां रक्सौल जैसे हवाई अड्डों से सेवा आरंभ करने में रुचि दिखाएंगी। अंतरराष्ट्रीय महत्व के रक्सौल हवाई अड्डे को क्रियाशील बनाने को लेकर शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ के प्रयासों के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए उक्त बातें नागर विमानन मंत्रालय (भारत सरकार) के माननीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी. के. सिंह (से.नि.) ने बीते 17 अगस्त को भेजे अपने मेल संदेश में कही है। डॉ. सिंह ने आगे कहा है कि सरकार 'उड़ान' परियोजना के अंतर्गत पुरजोर प्रयास कर रही है कि देश का आम नागरिक हवाई यात्रा अधिक से अधिक कर सके। इस पहल के अंतर्गत नागर विमानन मंत्रालय का प्रयास है कि अधिक से अधिक हवाई अड्डे विकसित हो सकें जिससे यह सुविधा देश के सभी कोनों में पहुंच सके। साथ ही ध्यान देने की बात यह है कि यह परियोजना विमानन क्षेत्र के समस्त प्रतिभागियों...
रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम: एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बाँधी, मिला रक्षा का वचन!

रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम: एसएसबी जवानों को छात्राओं ने राखी बाँधी, मिला रक्षा का वचन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रविवार को भारत विकास परिषद की रक्सौल इकाई के बैनर तले भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के लिए रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा की अध्यक्षता में रक्षाबंधन उत्सव का कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा स्थित भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण स्थित एकीकृत जाँच चौकी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ आइसीपी प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह , एसएसबी. के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह , श्रीमती प्रियंका सिंह ,भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा ,वरीय सदस्य अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन एवं रक्षा सूत्र अर्पित कर किया गया । परिषद के संस्कार संयोजक सुनील कुमार ने मंच संचालन किया तथा उन्होंने परिषद के कार्यों एवं उदेश्यों प...
सीमा जागरण मंच की ओर से बहनों ने सरहद पर तैनात  जवानों को  बांधी राखी,हुआ वृक्षारोपण!

सीमा जागरण मंच की ओर से बहनों ने सरहद पर तैनात जवानों को बांधी राखी,हुआ वृक्षारोपण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमा जागरण मंच ने रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन किया।जिसमें मंच की ओर से छात्राओं व युवतियों ने सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधी।इस मौके पर एसएसबी के 47वीं कमाण्डेंट प्रियवर्त शर्मा ने कहा कि सीमा जागरण मंच ने आज हमें अपने परिवार की कमी को पूरा कर दिया है हमारे जवान , कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जो सम्मान, अपनापन एवं राष्ट्रीयता का बोध मिला है वह हमें यादगार रहेगा। उन्होंने सीमा जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व एवं सामाजिक समरसता के रूप में मना कर इसकी महत्ता को बढ़ा दिया है ।हमारे घर से आए हुए राखी को भी मंच के ही बहनों ने हमें हमारी कलाइयों पर बांध कर एक मिसाल पेश किया ।आज हम उनकी इस कार्यक्रम से अभिभूत है । बता दें कि सीमा जागरण मंच ने पूर्व की भांति एसएसबी के मुख्य कार्यालय में रक्षाबंधन उत्सव का भव्य आयोजन क...
नेपाल रोटरी क्लब दिव्यांगो को प्रदान करेगा कृत्रिम पैर व जुते,रक्सौल प्रशासन ने की बैठक!

नेपाल रोटरी क्लब दिव्यांगो को प्रदान करेगा कृत्रिम पैर व जुते,रक्सौल प्रशासन ने की बैठक!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के रोटरी क्लब शाखा बीरगंज के द्वारा दिव्यांग और जरुरतमंद लोगो को जूता, कृत्रिम पैर व ट्राई साइकल आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।जिसके लिए शिविर का आयोजन करने की योजना है।इसको लेकर शनिवार को अनुमण्डल कार्यालय में रक्सौल एसडीओ आरती के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे वैसे जरुरतमंद और दिव्यांग को चिन्हित करने व उनके बीच जागरूकता अभियान एवं प्रचार प्रसार करने का निर्णय हुआ,ताकि उन्हें लाभ मिल सके।नेपाल रोटरी क्लब ने इसके लिए सहयोग मांगा।तब यह बैठक हुई,जिसमे रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी इसमे शामिल रहे। बैठक में स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह , जदयू की जिला महासचिव उषा श्रीवास्तव समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।बताया गया कि रक्सौल अनुमण्डल में ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित कर बहुत जल्द उन्हें आर्टिफिशि...
एसएसबी ने नेपाली ट्रक पर लदे 140 किलो गांजा के साथ दो को पकड़ा,मामले की छान बिन शुरू

एसएसबी ने नेपाली ट्रक पर लदे 140 किलो गांजा के साथ दो को पकड़ा,मामले की छान बिन शुरू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor deek )।कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार द्वारा अपने पड़ोसी देश (भारत/चीन)की सीमा को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से केवल मालवाहक गाड़ियों के ही नेपाल आने जाने की छूट है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह इसी मालवाहक गाड़ियों का लाभ लेकर नेपाल से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं।गाड़ियों में गुप्त तहखाना बना कर तस्करी की जा रही है। जिसका खुलासा बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल अनुमण्डल की सीमा सुरक्षा में लगे एस एस बी के 47 बटालियन ने किया है।बताया गया है कि बाईपास सड़क पर उक्त गाँजा की डिलीवरी करने की योजना थी।इसी बीच बीती रात्रि अभियान के तहत तस्करों को दबोचा गया। एसएसबी के कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के लक्ष्मीपुर - बाईपास रोड से एक नेपाली ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया।जांच में ट्र...
मोतिहारी से रक्सौल के लिए शाम 4 बजे चाहिए ट्रेन,सत्याग्रह एक्सप्रेस का विस्तार मंजूर नहीं!

मोतिहारी से रक्सौल के लिए शाम 4 बजे चाहिए ट्रेन,सत्याग्रह एक्सप्रेस का विस्तार मंजूर नहीं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय के नेतृत्व चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल से मिलकर रक्सौल की रेल संबंधित सात मांगों से युक्त ज्ञापन देकर उनसे इस पर शीघ्राति शीघ्र विचार करने का आग्रह किया। प्रो० सिन्हा ने बताया कि मुख्य मांगों में रक्सौल से खुलने वाली इंटरसिटी लिंक एक्सप्रेस को पुनः पूर्व की भांति प्रारंभ करना एवं मोतिहारी से रक्सौल आने के लिए संध्या 4:00 बजे एक ट्रेन की व्यवस्था की मांग शामिल है ।इसके साथ ही रक्सौल स्टेशन के दक्षिण स्थित खेल मैदान में जलजमाव के कारण मौजे मोहल्ला के घरों में पानी भर रहा है जिसके कारण आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उसमें गंदगी के साथ-साथ अनेकों प्रकार क...
नव पदस्थापित डीआरम आलोक अग्रवाल ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,हुआ स्वागत!

नव पदस्थापित डीआरम आलोक अग्रवाल ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,हुआ स्वागत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के नव पदस्थापित रेल प्रबंधक ( डीआरएम ) आलोक अग्रवाल ने मंडल प्रक्षेत्र अंतर्गत चम्पारण के मोतिहारी, सुगौली समेत विभिन्न स्टेशनों का डीआरएम स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।वहीं,बगहा,नरकटियागंज ,सिकटा स्टेशनों के निरीक्षण के क्रम में गुरुवार की देर सन्ध्या रक्सौल स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया।रक्सौल में करीब पंद्रह बीस मिनट रुके।उन्होंने स्टेशन पर प्लेटफार्म व रेल ट्रैक की साफ सफाई का अवलोकन किया व यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। पेयजल सुविधा,प्रतीक्षालय,यूटीएस,पार्सल आदि का निरीक्षण किया।रेल विद्युतीकरण व दोहरीकरण को ले कर भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।लौटने के क्रम में उन्होंने रक्सौल में चालू हुए लाइट ओवरब्रिज का भी अवलोकन किया। रक्सौल में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने मंडल रेल प्रब...
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने की रक्सौल से सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग!

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने की रक्सौल से सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ सत्याग्रह व मिथिला एक्सप्रेस को क्रमशः दरभंगा और सीतामढ़ी से चलाने की कथित योजना को ले कर चिंतित है।संघ के पदाधिकारीयों का कहना है कि सीमाई क्षेत्र की जनता के हित मे यह कदम उचित नही।संघ के उपाध्यक्ष माधव राजपाल का कहना है कि रक्सौल से इन दोनो ट्रेन के चलने से नेपाल के नागरिको को भी सुविधा है।हम लगातार सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जन भावनाओ को समझने की जरूरत है।सत्याग्रह व मिथिला एक्सप्रेस को रक्सौल से ही परिचालित किया जाना चाहिए। इस बीच,संघ के एक शिष्ट मंडल ने पश्चिम चम्पारण के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से मंगलवार को मिल कर रक्सौल से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने व रक्सौल एयरपोर्ट को सुचारू कर उड़ान सेवा शुरू करने की मांग भी की । संघ ने रक्सौल बॉर्डर पर गेटवे ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!