Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

मेगा कैम्प में टिकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़,आधा दर्जन केंद्रों पर दोपहर में ही खत्म हो गया टिका

मेगा कैम्प में टिकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़,आधा दर्जन केंद्रों पर दोपहर में ही खत्म हो गया टिका

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।मंगलवार को आयोजित कोविड टिकाकरण महाअभियान के क्रम में मौसम अनुकूल रहने के कारण लाभुकों की जम कर भीड़ उमड़ी। समय से पहले ही ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश  केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई । प्रखण्ड के गाद बहुवरी व  बहुअरवा स्थित टिकाकरण केंद्र में वैक्सीन लेने के लिए अधिक लोगों के पहुंच जाने से अफरातफरी का माहौल रहा और जम कर हंगामा हुआ।इस बीच, ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण केंद्रों पर युवकों समेत महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिखा। परन्तु,जीएमएस पलनवा, जीपीएसजी आनन्द सागर,जीएमएस पुरन्द्रा आदि टिकाकरण केंद्रों पर दोपहर  में ही वैक्सीन खत्म होने से लोगों को मायूस हो कर लौटना पड़ा।टिका से वंचित लोगों की नाराजगी भी सामने आई। बताया गया कि टिका लेने के लिए लोग अहले सुबह से ही निर्धारित केंद्र पहुंच गए।हालांकि, कई केंद्रों पर वैक्सीन विलम्ब से पहुंचा ,जिससे कतारबद्ध लोग परेशान दिखे।...
रक्सौल बॉर्डर पर यूएसए व कोर्रोसिव अंकित मर्करी सिलेंडर बरामदगी से हड़कम्प, एक नेपाली समेत दो को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल जारी!

रक्सौल बॉर्डर पर यूएसए व कोर्रोसिव अंकित मर्करी सिलेंडर बरामदगी से हड़कम्प, एक नेपाली समेत दो को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल जारी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अफगानिस्तान पर तालिबानी हुकूमत कायम होने और इस कारण देश मे होने वाले किसी भी आतंकी घुसपैठ -घटना के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इसी बीच रक्सौल बॉर्डर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित राम जी चौक के पास यूएसए अंकित एक संदिग्ध सिलेंडर बरामद होने से हड़कम्प मच गया।ऊक्त काले रंग के छोटे सिलेंडर पर स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में 'कोर्रोसिव' ( ज्वलनशील,विस्फोटक, संक्षारक ) और 'मर्करी -आरक्यू 2809 ईयू एन' लिखा हुआ था ।इस बात पर की आशंका व्यक्त की गई कि वह बम हो सकता है।इसकी सूचना मिलते ही एसएसबी के कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा के निर्देश पर एसएसबी इंस्पेक्ट उदय कुमार सिंह,रक्सौल के पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह,रेल सुरक्षा बल( आरपीएफ ) के इंस्पेक्टर राजकुमार, राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी ) के थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास,आदि सदल बल पहुंच गये।एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने...
“नन्द घर आनन्द भयो…जय कन्हैया लाल की !..”आधी रात को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मना उत्सव !

“नन्द घर आनन्द भयो…जय कन्हैया लाल की !..”आधी रात को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मना उत्सव !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल में धूम धाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव,भक्ति रस में डूबे रहे श्रद्धालु! रक्सौल।(vor desk )।भगवान विष्णु के 22 वें अवतार श्रीकृष्ण की 5247 वां जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का व्रत सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने गोले व पटाखे दागे और भव्य आरती की। महिलाओं ने 'गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया और 'हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल 'की सहित अन्य सोहर गीत गाए'। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां पखवारे भर से चल रही थीं।सोमवार की आधी रात को इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। बता दे कि सुबह स्नान-ध्यान कर श्रद्धालुओं ने जनमाष्टमी का व्रत रखा। दिन भर भजन-कीर्तन करते हुए लोगों ने श्री कृष्ण जी की आराधना की और जगह-जगह झां...
31 अगस्त के टिकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए डीसीएलआर ने की बैठक!

31 अगस्त के टिकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए डीसीएलआर ने की बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड में 31अगस्त (मंगलवार )को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 29 केंद्रों पर होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए डीसीएलआर रामदुलार राम के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिंसमे यह बताया गया कि रक्सौल प्रखंड के सभी 13 पंचायतो मे दो-दो जगह टीकाकरण स्थल बनाया गया है। सभी केंद्र पर एक टीकाकर्मी तथा दो भेरिफायर तथा चार शिक्षिका एवं चार शिक्षक पर्ची भरने के लिए लगाए गए है। उस क्षेत्र के आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ता मोबिलाईज करने के लिए उपस्थित रहेंगी । दो पुलिस बल भी भीड को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए हैं।डीसीएलआर ने निर्देश दिया कि सुबह से ही टिकाकरण शुरू हो जाएगा।वैक्सिनेशन टीम पूरी मुस्तैदी से इस महा अभियान को सफल बनायें।इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ,चिकित्सा पदाधिकारी एसके सिंह समेत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड स्वाश्थ्...
एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन ने दो लड़कियों को तस्करों से बचाया,नेपाल की संस्था को सौंपा

एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन ने दो लड़कियों को तस्करों से बचाया,नेपाल की संस्था को सौंपा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित फ्रिक्सिंग पोस्ट के पास से दो नेपाली लड़कियों को अलग अलग समय पर तस्करों के शिकंजे से बचा कर एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ( रक्सौल ) व बचपन बचाओ आंदोलन व चाइल्ड लाइन के वोलेंटियर्स के द्वारा नेपाल पुलिस के जरिये नेपाली संस्था मैती नेपाल के सरंक्षण में सौंपा गया ।साथ ही लोकल एनजीओ बचपन बचाओ आन्दोलन व् चाईल्ड लाइन केयर सब सेंटर द्वारा विशेष काउंसिलिंग भी की गयी। एसएसबी कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा के विशेष निर्देश पर रविवार के सायंकाल में एएचटीयू टीम ने दो नेपाली निर्भयाओं को तस्करों के हाथो में जाने से बचा लिया। एएचटीयू टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। टीम ने पाया कि एक लड़की निर्भया उम्र(24 साल) अनावश्यक इधर उधर भटक रही है तथा फ़ोन पर किसी के साथ परेशान लग रही है ।...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने पार्षदों के साथ नगर परिषद के वार्डो का किया औचक निरीक्षण,दिये कई निर्देश

विधायक प्रमोद सिन्हा ने पार्षदों के साथ नगर परिषद के वार्डो का किया औचक निरीक्षण,दिये कई निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
* नगर भ्रमण कर समस्याओं से रु ब रु हुए विधायक ने दिए कई निर्देश *ई.ओ, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व पार्षदों के साथ किया नगर भ्रमण रक्सौल।(vor desk)।शुक्रवार को नगर परिषद के सभी 25 वार्डो का औचक निरीक्षण विधायक प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में स्थानीय नगर पार्षदों व नगर परिषद के अधिकारियों ने किया। इसमे मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर रामदुलार राम के साथ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद सुरेश साह, पूर्व उप मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद काशीनाथ प्रसाद, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बप्पी साह, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार, सिटी मनैजर लालदेव यादव, प्रधान सहायक चंद्रशेखर सिंह, इंजीनियर अजय शंकर, इंजीनियर राजकुमार, बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक राजकुमार गुप्ता सहित नगर परिषद के वार्ड पार्षद जितेंद्र दत्ता, रवि गुप्ता,कुंदन सिंह,घन श्याम...
युवती का फ़ोटो खींचने पर दो पक्षों में हुई झड़प में   चाकू लगने से सफाई कर्मी की मौत, आधा दर्जन घायल!

युवती का फ़ोटो खींचने पर दो पक्षों में हुई झड़प में चाकू लगने से सफाई कर्मी की मौत, आधा दर्जन घायल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। शहर के वार्ड 7 स्थित दलित बस्ती में शुक्रवार को दो पक्षो के बीच हुई हिंसक झड़प के बीच चाकू लगने से एक की युवक की मौत हो गई।मृत युवक की पहचान नेपाल के वीरगंज के वार्ड 7 निवासी राजेश मल्लिक के रूप में की गई है।वह रक्सौल नगर परिषद में सफाई कर्मी था।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।वहीं,हत्या के आरोपी भनु मल्लिक,पत्नी प्रमिला मल्लिक , पुत्र विक्रम मल्लिक को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।विवाद का कारण राजेश की सरबेटी का एक होटल में मिठाई खाते वक़्त फोटो खींचने के बाद किये गए विरोध से जुड़ा बताया जा रहा है।मृतक की पुत्री रम्भा मल्लिक,सर बेटी पिंकी समेत अन्य ने बताया कि महेश मल्लिक की पुत्री पिंकी गुरुवार को एक होटल में मिठाई कर रही थी ,इसी बीच आकाश व अन्य साथियों ने उसका फ़ोटो खिंच लिया।जिसका विरोध करने पर बवेला खड़ा करते हुए भन्नु मल्लिक व उसका पुत्र ...
नेपाल के वीरगंज स्थित स्टील फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की घटना में 14 भारतीय  सहित कुल 15 मजदूर झुलसे

नेपाल के वीरगंज स्थित स्टील फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की घटना में 14 भारतीय सहित कुल 15 मजदूर झुलसे

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*घायल भारतीय मजदूर बिहार,यूपी व उड़ीसा के ,इलाज जारी रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर स्थित सर्वोत्तम स्टील प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में लोहा का कचरा गलाने वाले बॉयलर में हुई विस्फोट व आगलगी की घटना में 14 भारतीय कामगार सहित कुल 15 लोग झुलस गए। जिसमे से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार के दिन में करीब 1 बजे फैक्ट्री के गैस प्लांट में अवस्थित बॉयलर में तेज आवाज के साथ विस्फोट की घटना इलाका दहल गया। घटना से फैक्ट्री में आग भी लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायरबिग्रेड के दस्ते पहुंच गए। फैक्ट्री में हुई आगलगी पर जल्द ही काबू पा लिया गया ।पर कई कामगार बुरी तरह झुलस गए व जख्मी हो गए।तड़पते स्थिती में उन्हें वीरगंज स्थित नारायणी व्योधा हॉस्पिटल लाया गया।जहां ...
रक्सौल नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर राम दुलार राम ने पद भार संभाला!

रक्सौल नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर राम दुलार राम ने पद भार संभाला!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
डीएम के आदेश पर नप कार्यपालक पदाधिकारी का डीसीएलआर ने अतिरिक्त पदभार किया ग्रहण। रक्सौल।(vor desk)। मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर डीसीएलआर रामदुलार राम ने बुधवार को पद भार ग्रहण किया।वे प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में नगर परिषद का कार्य देखेंगे।पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के साथ विकास के कार्यो को अंजाम देना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता होगी।नगर परिषद के विभगीय कार्यो में पारदर्शीता लाई जाएगी।विभागीय अधिकारियों व कर्मोयो को अपनी कार्य शैली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही व ग़ैरजिम्मेवारी बर्दास्त नही की जाएगी। इस मौके पर नगर परिषद मे पूर्व उप सभापति काशीनाथ प्रसाद के नेतृत्व मे नगर पार्षद सुभाष सिंह,अर्चना देवी के पति पुरुषोत्तम कुमार, पार्षद राजकिशोर प्रसाद,वार्ड...
गोद भराई की रस्म के साथ गर्भवती महिलाओं का कोविड टिकाकरण!

गोद भराई की रस्म के साथ गर्भवती महिलाओं का कोविड टिकाकरण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*एसडीओ आरती ने किया।गोद भराई की रस्म, शिविर में गर्भवती महिलाओं को किया टिकाकरण के प्रति जागरूक *लगातार वारिश के कारण लक्ष्य से कम हुआ टीकाकरण रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार ने गाइड लाइन जारी करते हुए गर्भवती महिलाओं के भी टिकाकरण के निर्देश जारी किए हैं,जिसके बाद इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीओ आरती की पहल पर पहली बार गर्भवती महिलाओं के टिकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना द्वारा शहर के आर्य समाज मन्दिर परिसर में गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई की रस्म के साथ ही कोविड टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ एसडीओ आरती ने कार्यक्रम के बीच किया।उक्त शिविर में कोविड टीकाकरण पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ मुराद आलम के नेतृत्व में दरख्शा फारुखी ,स्वीटी कुमारी , की टीम द्वारा किया गया।जिसके तहत ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!