Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनोकामना माई मन्दिर में होगा भव्य मेला का आयोजन

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनोकामना माई मन्दिर में होगा भव्य मेला का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना माई मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा मेला समिति की बैठक स्थानीय मुखिया पति नायाब आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मेला की भव्यता एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कहा कि इस बार का मेला कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही श्री यादव ने कहा की मनोकामना माई मंदिर में 10 दिनों तक मेला चलता है। नवमी को बली दी जाती है। इसके साथ ही लाखों की संख्या में मेला में भीड़ होती है। अंतर्राष्ट्रीय शहर होने के कारण क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी मेला का लुफ्त उठाने मनोकामना माई मंदिर में आते हैं ।समिति के सभी सदस्यों ने एक सुर में इस बार मेला को भव्य रूप देने की शपथ ली। मौके पर मेला समिति के सदस्य ...
दस दिव्यांगो को दिया जाएगा निःशुल्क कृत्रिम अंग,शिविर में हुए जरूरतमंदों का चयन!

दस दिव्यांगो को दिया जाएगा निःशुल्क कृत्रिम अंग,शिविर में हुए जरूरतमंदों का चयन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।किसी हादसे, चोट, जन्मजात विकृति या गंभीर बीमारियों के कारण हाथ या पैर गवां चुके लोगों को जीवन में नया कदम बढ़ाने का हौसला व हिम्मत देने के अभियान के तहत महावीर जयपुर फूट लिम्ब रिहैबिलिटेशन सेंटर के तत्वाधान में रोटरी क्लब( बीरगंज) द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल की गई है । रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी आरती एवं स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के सहयोग से रोटरी क्लब ने रक्सौल के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे निःशुल्क कृत्रिम पैर का वितरण करने हेतु 32 लोगों की जांच की गई। डॉ. शाश्वत प्रसाद के नेतृत्व में जांच 10 महिला-पुरुष का चयन किया गया। 6 लोगों का पैर कुष्ठ बीमारी के वजह से और 4 लोगो ने दुर्घटना के वजह से पैर को खो दिया था। अब इन्हें कृत्रिम पैर दिए जाएंगे,ताकि इनके जीवन मे खुशियां आएं। ...
नेपाल सीमावर्ती रक्सौल व जोगबनी बॉर्डर के अंतराष्ट्रीय प्रवेश द्वार पर 40 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग तेज!

नेपाल सीमावर्ती रक्सौल व जोगबनी बॉर्डर के अंतराष्ट्रीय प्रवेश द्वार पर 40 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग तेज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल से लगे बिहार के प्रमुख प्रवेश द्वार रक्सौल समेत जोगबनी की सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज( हाई मास्ट नेशनल फ्लैग ) लगाने की मांग उठ रही है।अमृत महोत्सव वर्ष पर इस मांग को समर्थन भी मिल रहा है। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले रक्सौल-वीरगंज मुख्य सड़क स्थित मैत्री पुल से लगे नेपाल के शंकराचार्य गेट पर नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज स्थापित है।जबकि, गेटवे ऑफ नेपाल के नाम से प्रसिद्ध रक्सौल सीमा पर राष्ट्रीय झंडे( हाई मास्ट ) का न होना खलता है। इसको ले कर सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद को एक पत्र लिख कर ऊक्त मांग की है।उन्होंने कहा कि है पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साथ हमारी सीमा लगती है।जहां काफी पहले से शंकराचार्य पर्यटकों के लिए आकर्षण व नेपालियों के लिए गौरव बोध कराता रहा है।अब वहां राष्ट्रीय ध्वज भी ...
दिशा की बैठक में विधायक प्रमोद सिन्हा ने की मांग-‘आईसी/एनसी चेंज’ के नाम पर अवैध वसूली बन्द करे प्रशासन!

दिशा की बैठक में विधायक प्रमोद सिन्हा ने की मांग-‘आईसी/एनसी चेंज’ के नाम पर अवैध वसूली बन्द करे प्रशासन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
सांसद, डीएम व विधायक के साथ दिशा की हुई समीक्षात्मक बैठक मोतिहारी।(vor desk)। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में व पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी 'दिशा' की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।उक्त समीक्षा में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, विधायक राणा रणधीर सिंह, विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, विधायक पवन कुमार जायसवाल, विधायक कृष्ण नंदन पासवान, विधायक सुनील मणि तिवारी व विधायक शालिनी मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त समीक्षा में पूर्व में हुए दिशा की बैठक की कार्यवाही केे अनुपालन की समीक्षा की गई तथा विभागों द्वारा किए गए अनुपालन प्रतिवेदन को सदस्यों द्वारा...
20 हजार लोगों के बीमा का लक्ष्य दिसम्बर तक पूर्ण करें एलआईसी अभिकर्ता:सीनियर डिविजनल मैनेजर

20 हजार लोगों के बीमा का लक्ष्य दिसम्बर तक पूर्ण करें एलआईसी अभिकर्ता:सीनियर डिविजनल मैनेजर

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*फ़ास्ट ट्रैक एम. डी. आर. टी बनने तथा शाखा में प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए सीनियर डिवीजनल मैनेजर ने अभिकर्ता नीतेश कुमार सिंह को किया सम्मानित रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर डिवीजनल मैनेजर सुनील कुमार ने अधिकारियों व अभिकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने कहा वित्तिय वर्ष 2021-2022 के लक्ष्य को दिसम्बर तक पूर्ण करें।हमारा लक्ष्य 20 हजार बीमा करना है।जिसमे सिंगल प्रीमियम 800 (लाख )व नव सिंगल प्रीमियम 1800 (लाख ) का लक्ष्य निर्धारित है।इसे हर हाल में पूर्ण करना है।उन्होंने अभिकर्ताओं से आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की श्रेष्ठता को बनाये रखने के लिए अभिकर्तागण उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के प्रति संकल्पित रहें। शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के रक्सौल शाखा कार्यालय के सभागार में मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डिविजनल मैनेजर के य...
एसडीओ आरती ने पंचायत चुनाव को ले कर आदापुर में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,हुई बैठक!

एसडीओ आरती ने पंचायत चुनाव को ले कर आदापुर में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,हुई बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर। (vor desk)।प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ आरती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।जिंसमे चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई ।वहीं,एसडीओ आरती ने प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा भी लिया। बताया गया कि प्रखण्ड के कुल 17 पंचायतों में 227 वार्ड सदस्य व वार्ड पंचों के साथ 17-17 मुखिया व सरपंच तथा दो जिला पार्षदों के चुनाव प्रस्तावित हैं।इसके लिए 233 मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमें 10 चलन्त बूथ शामिल है। चुनाव को निष्पक्ष,भय मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।जिसके मद्देनजर एसडीओ आरती ने कई निर्देश दिये। मतदाताओं की सुविधा व सुरक्षा को ले कर बैठक में चर्चा हुई।इसके साथ मतदान दलों व मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर प्रकाश,पेयजल आदि की सामूचि...
कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल बने पश्चिमी चंपारण जिला के संगठन प्रभारी!

कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल बने पश्चिमी चंपारण जिला के संगठन प्रभारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।जनता दल(यू०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्वी चंपारण जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल को पश्चिमी चंपारण(बेतिया) का जिला संगठन प्रभारी मनोनीत किया। इस बात की जनकारी युवा रक्सौल विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार ने दी। युवा विधानसभा प्रभारी ने बताया कि भुवन पटेल जब जिला अध्यक्ष थे तब उन्होंने ने पार्टी को बहुत ही मजबूती दिलाई थी और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने में काम किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को ऊर्जा देने का काम किया।इनके कार्यकुशलता को देखते हुए भुवन पटेल को इस पद पर मनोनीत किया गया है। इनके मनोनित होने पर हर्ष व्यक्त किया और सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को धन्यवाद दिया कि उन्होंने भुवन पटेल को जिम्मेवारी दे कर कार्य...
तीज के दिन परेशान हुई गर्भवती महिलाएं,स्वास्थ्य विभाग ने शिविर की तिथि 13 सितंबर को किया निर्धारित!

तीज के दिन परेशान हुई गर्भवती महिलाएं,स्वास्थ्य विभाग ने शिविर की तिथि 13 सितंबर को किया निर्धारित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को होने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच में लापरवाही थम नही रही है।एक ओर क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल की पत्नी डॉ0 मंजू चौधरी ने तीज पर्व पर भी गर्भवती महिलाओं की जांच में त्तपर रहीं,वहीं,समय पर शिविर स्थगित करने की सूचना नही दिये जाने से तीज पर्व पर भी गर्भवती महिलाओं की भीड़ रक्सौल पीएचसी पहुंच गई।बाद में जांच शिविर को रद्द कर दिया गया।जिस कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची गर्भवती महिलाओं को कड़ी धूप के बीच परेशानी झेलनी पड़ी।बिना जांच के वापस लौटना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार को अहले संख्या में सैकड़ो की संख्या में गर्भवती महिलाएं शिविर में जांच के लिए पहुंच गई और कतारबद्ध हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक,ओपीडी में ही महिला चिकित्सक डॉ0 प्रिया साह व प्रतिनियुक्त च...
नेपाल के फैक्ट्री में जख्मी 5 भारतीय कामगारों की पटना के हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मौत,लीपापोती जारी!

नेपाल के फैक्ट्री में जख्मी 5 भारतीय कामगारों की पटना के हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मौत,लीपापोती जारी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे ने की है गुरुवार को पुष्टि-जगदम्बा ग्रुप से जुड़े सौरभ समूह द्वारा संचालित ऊक्त फैक्ट्री में हुई घटना पर लीपापोती का हो रहा प्रयास-एक मधेशी सांसद का है फैक्ट्री को संरक्षण-घटना में मौत के करीब एक सप्ताह बाद एसपी ने की पुष्टि-26 अगस्त की दोपहर हुई घटना में 15 मजदूर हुए थे घायल,छह रेफर थे पटना रक्सौल।(vor desk )।नेपाल के वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड 22 के जगन्नाथपुर मनियारी स्थित सर्वोत्तम स्टिल उद्योग में 26 अगस्त को हुए वायलर विस्फोट की घटना में घायल होने के बाद पटना रेफर किये गए छह भारतीय कामगारों में पांच के मृत्यु होने की दुःखद खबर आई है।इस खबर के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया है कि मौत के खबर को दबाने की कोशिश की जा रही थी।साथ ही अब तक फैक्ट्री व संचालक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की बजाय वीरगंज प्रशासन मामले पर लीपापोती करने में जुटी ह...
शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस का वीडियो हो रहा वायरल,चार माह बाद प्राथमिकी दर्ज

शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस का वीडियो हो रहा वायरल,चार माह बाद प्राथमिकी दर्ज

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शिक्षा के मंदिर में आर्केस्ट्रा गर्ल्स के अश्लील डान्स का मामला तूल पकड़ गया और कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।इस मामले में सरकारी विद्यालय के शिक्षक के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,पलनवा थाना क्षेत्र के आनन्द सागर गम्हरिया स्थित प्राथमिक विधालय में पिछले 15 मई को आरकेस्ट्रा बुलाई गई थी।इसी में अश्लील व भद्दे डान्स हुए।जब यह मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंची,तो एक्शन शुरू हुआ।शिक्षा विभाग ने भी मामले को गम्भीरता से लिया है।शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालय प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है। इस बीच,शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्राथमिक विधालय के शिक्षक वजीर मियां के बयान पर आरकेस्ट्रा संचालक और डान्स करने वाले लोगो के अतिरिक्त इसमे शामिल आनन्द सागर गम्हरिया कंगली थाना पश्चिमी चम्पारण निवासी कृष्णा बैठा, पखनहिया थाना पलनवा ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!