Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए एसएसबी द्वारा 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए एसएसबी द्वारा 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। सशस्त्र सीमा बल की 47 वीं बटालियन द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम-2021-22 के तहत सीमावर्ती क्षेत्र की 10 महिलाओ के लिए 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारम्भ मंगलवार को कार्यवाहक कमाण्डेन्ट एनेन्द्र मणि सिंह व संदिक्षा अध्यक्ष मधु शर्मा,उप-कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट रविन्द्र कुमार ,रामा फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ब्रांच रक्सौल के डायरेक्टर देवेश पाण्डेय, व रामा फाउंडेशन इंस्टिट्यूट की ट्रेनर रेणु देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर एसएसबी महिला कार्मिक उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमो का विशेष ध्यान रखा गया।कार्यवाहक कमाण्डेन्ट एनेंद्र मणि सिंह ने कोर्स शुभारम्भ के दौरान कहा कि एसएसबी 47 वीं बटालियन सीमा की सुरक्षा के साथ–साथ क्षेत्र की जनता के लिए अपने जिम्मेदारी के...
स्वच्छ रक्सौल संस्था ने चलाया रेलवे सड़क की सफाई के लिए अभियान

स्वच्छ रक्सौल संस्था ने चलाया रेलवे सड़क की सफाई के लिए अभियान

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। सामाजिक संस्था स्वच्छ रक्सौल ने शहर के स्टेशन रोड में सफाई अभियान चलाया। जिसमें जीआरपी बैरक से मौजे जाने वाली रोड तक की सफाई हुई।संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुहिक रूप झाड़ू लगाते हुए कूड़ा उठा कर यह कार्यक्रम चलाया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड वर्षों से उपेक्षित रहा है, उसकी सफ़ाई की ज़िम्मेदारी किस विभाग की है। यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। रेलवे स्टेशन रोड़ से प्रतिदिन हजारों लोगो का आना-जाना होता है, लेकिन सफाई कभी नहीं हो पाती है। इससे पहले भी अधिकारियों की बैठक में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के साथ रेलवे पदाधिकारी, नगर सभापति के साथ हो चुकी है। पूर्व में हुए बैठक का कोई नतीजा नही निकला और आज भी स्टेशन रोड और नाला कूड़ा-करकट से भरा पड़ा रहता है। स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में सन्नी पटेल, नवीन सिंह, राज ...
नेपाल की देउबा सरकार ने लिया बॉर्डर खोलने का निर्णय,नए विदेश मंत्री बने  नारायण खड़का,स्वागत!

नेपाल की देउबा सरकार ने लिया बॉर्डर खोलने का निर्णय,नए विदेश मंत्री बने नारायण खड़का,स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।नेपाल की देउबा सरकार ने करीब डेढ़ वर्ष से बन्द बॉर्डर को खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही विदेश नीति में बदलाव का संकेत देते हुए नेपाल के परराष्ट्र( विदेश ) मंत्री नारायण खड़का को बनाया गया है।नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य रहे खड़का सँयुक्त राष्ट्र महासंघ की सभा मे नेपाली टोली का नेतृत्व करेंगे। इस बीच, भारत से लगे नेपाल की सभी सीमा को खोलने का निर्णय मंगलवार की शाम लिया गया।कैबीनेट की हुई बैठक में यह अहम निर्णय हुआ। इसकी जानकारी नेपाल के कानून,न्याय तथा संसदीय मामला के मंत्री सह सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने दी है। नव नियुक्त विदेश मंत्री नारायण खड़का कैबीनेट की बैठक में पूर्व के कोविड 19 व्यवस्थापन से सम्बन्धी नया नियमावली को लागू करने का निर्णय हुआ।इसे संघिय संसद से पारित किया जाएगा। साथ ही पूर्व की ओली स...
बीरगंज से भारतीय कारों की आवाजाही को जल्द ही किया जाएगा शुरू : पीएम देउबा

बीरगंज से भारतीय कारों की आवाजाही को जल्द ही किया जाएगा शुरू : पीएम देउबा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बीरगंज।( vor desk )।प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि नेपाल-भारत सीमा पर भारतीय वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने सोमवार को सिंह दरबार में होटल एंड टूरिज्म एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (पर्सा )के अध्यक्ष हरि पंत के नेतृत्व में पहुंचे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि पंत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल द्वारा प्रधानमंत्री देउबा पर लगाए गए भारतीय वाहनों पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाने की मांग की थी। प्रधानमंत्री देउबा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नेपाल-भारत सीमा पर मालवाहक वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण होटल और पर्यटन व्यवसाय चरमरा गया है. बारा और परसा में करीब 200 होटल हैं। प्रधान मंत्री देउबा के साथ बैठक के बाद, अध्यक्ष पंत ने कहा, “हमने सीमावर्ती क्षेत्रों में होटल और...
एलपीजी सिलेंडर में रिसाव से घर मे हुई आगलगी ,महिला जली

एलपीजी सिलेंडर में रिसाव से घर मे हुई आगलगी ,महिला जली

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
अस्पताल में इलाजरत घायल महिला सुनीता देवी आदापुर ।( vor desk )।थाना क्षेत्र के लालाछापरा गांव में सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एलपीजी गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आगलगी व विस्फोट की घटना से अफरातफरी मच गई। घटना में घर सहित हजारों की सम्पति जलकर नष्ट हो गई। वहीं खाना बना रही महिला सुनीता देवी 42 वर्ष भी आग से झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गई है। महिला का उपचार आदापुर पीएचसी में कराया गया है। जानकारी के अनुसार बच्चा महतो की पत्नी सुनीता देवी घरेलू गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी, तब तक अचानक आग लग गई गई। वहीं देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि घर मे रखे अनाज, कपड़ा, जेवर व नगद सहित करीब 80 हजार की संपत्ति जल गई, वहीं फुस के दो घर भी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही जहां स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ थाना से अग्निशमन की गाड़ी पहुंच गई। ...
दिल्ली में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद रक्सौल स्टेशन पर अलर्ट, रेलवे ने 13 जिलों के एसपी को लिखा पत्र!

दिल्ली में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद रक्सौल स्टेशन पर अलर्ट, रेलवे ने 13 जिलों के एसपी को लिखा पत्र!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
* रक्सौल स्टेशन से खुलने वाली विभिन्न ट्रेनों व परिसर की हो रही सघन जाँच*सीसीटीवी से हो रही निगरानी,संदिग्धों की ली जा रही शरीर की गहन तलाशी रक्सौल।(vor desk)।दिल्ली में पकिस्तान समर्थित दो आतंकियों को पकडे जाने के बाद बिहार में रेल प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस मामले को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, और पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।वहीँ रेल अधीक्षक कटिहार और मुजफ्फरपुर को भी इसकी सूचना दी गयी है।इसके बाद रक्सौल समेत सीमाई इलाको के रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर सुरक्षा गस्त और चौकसी बढ़ा दी गई है। रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रक्सौल रेलवे अधिकारियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए राज...
विधायक प्रमोद सिन्हा के आवास में संदिग्ध के घुसने से मचा हड़कम्प, गिरफ्तार !

विधायक प्रमोद सिन्हा के आवास में संदिग्ध के घुसने से मचा हड़कम्प, गिरफ्तार !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।हरैया थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास में एकाएक एक युवक घुस गया। उसके संदिग्ध हरक्कत को देखते ही मौजूद लोगों के बीच हड़कम्प मच गया।आनन-फानन में उसे दबोच लिया गया।उसे पकड़ने में विधायक के बॉडीगार्ड व मौजूद लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पकड़ा गया युवक बिना किसी रुकावट के विधायक के नीजी आवास में घुस गया।इस बीच उसने बरामदे को भी लांघकर विधायक के कमरे की ओर बढ़ रहा था कि उसे पकड़ लिया गया।बाद में उसे हरैया पुलिस को सौंप दिया गया।पुलिस ने पूछ ताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया। घटना रविवार की रात्रि करीब 9 बजे की है। विधायक आवास इसकी पुष्टि करते हुए हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि युवक की पहचान अमन कुमार वर्मा के रूप में की गई है।जो रक्सौल के कनना डुमरिया...
रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर चला साफ-सफाई कार्यक्रम!

रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर चला साफ-सफाई कार्यक्रम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रेल सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट व बैरक पर सहायक सुरक्षा आयुक्त एम के राय के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने साफ -सफाई की। श्री राय ने बताया रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम 1957 को बीस सितंबर 1985 को संशोधित किया गया। इसके तहत बल को सशस्त्र बल घोषित किया गया। तभी से 20 सितंबर से 26 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मनाया जाएगा। इस अवसर आरपीएफ के इंस्पेक्टर राज कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल अमरेश कुमार, बिरेंद्र यादव, कांस्टेबल बिरेंद्र यादव, रवि प्रकाश आदि लोगो ने भाग लिया। ...
पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पुर्व विधायक बेबी कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन!

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पुर्व विधायक बेबी कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के अवसर पर संगठन जिला रक्सौल के भाजपा कार्यालय में जीवन वृत्त के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन प्रदेश महामंत्री व बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी के द्वारा किया गया। साथ ही पीएम मोदी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए बाबा त्रिलोकी नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया गया एवं 71 दीप प्रज्वलित किया गया ।सभी मेगा शिविर के कोविड टिकाकरण केंद्र पर पीएम मोदी के तैल्य चित्र पर सभी महिला एवं पुरुषों के द्वारा चंदन लगाकर प्रधानमंत्री को दीर्घायु होने की कामना की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष वरुण सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह , सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राज किशोर राय उर्फ भगत , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह , व्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया संयोजक राजकुमार गुप्ता, युवा मो...
पुलिस ने बरामद किया शराब व प्रतिबंधित नशीली दवा

पुलिस ने बरामद किया शराब व प्रतिबंधित नशीली दवा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पंचायत चुनाव को देखते हुए रक्सौल एसडीपीओ चन्द्र प्रकाश के निर्देश पर शराब तस्करी व कारोबार पर अंकुश लगाने का अभियान शुरू किया गया है। इसी बीच हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में सीमाई क्षेत्र में शराब तस्करी पर नकेल के लिए जारी मुहिम के तहत रक्सौल के अहीरवा टोला से 8 लीटर देशी व 3 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।वहीं,पुलिस टीम को देखते ही तस्कर भाग खड़े हुए। नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार: रक्सौल पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल से वीरगंज की ओर बाइक से जाते वक्त पुलिस टीम ने जांच के क्रम में कोरेक्स नामक प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है।धंधेबाज की पहचान हरैया निवासी पप्पू तिवारी के रुप में की गयी है।उसके पास से 240 पीस नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।पुलिस की सूच...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!