Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

वीरगंज पुलिस ने टू व्हीलर को किया जब्त,नेपाल पुलिस के दोहरे रवैये से सीमा क्षेत्र में आक्रोश

वीरगंज पुलिस ने टू व्हीलर को किया जब्त,नेपाल पुलिस के दोहरे रवैये से सीमा क्षेत्र में आक्रोश

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*कड़े शर्तो पर नेपाल ने बॉर्डर खोला, पर भारतीय वाहनो की इंट्री नही,अब कार्रवाई की सूचना से आक्रोश रक्सौल।( vor desk )।नेपाल की देउबा सरकार भी ओली सरकार की तर्ज पर ही काम कर रही है।एक ओर औपचारिक तौर पर बॉर्डर को खोल दिया गया है,दूसरी ओर भारतीय वाहनों को इन्ट्री नही दिया जा रहा।लोकल लोगों के लिए ढील मिली हुई है।अब उनके वाहनों को लावारिश बता कर जब्त कर नीलाम करने की करवाई की जा रही है।ऐसे में सीमाई क्षेत्र में आक्रोश फैल रहा है। बता दे कि नेपाल सरकार ने कोविड 19 को लेकर अपने पड़ोसी देश की जुड़ी भारत चीन सीमाको 24 मार्च 2020 से ही बंद कर रखा था।पर देउबा सरकार आने के बाद माहौल बदलता दिखा।बॉर्डर पर आवाजाही में थोड़ी ढील मिली।लेकिन,पिछले मंगलवार को देउबा सरकार ने बॉर्डर को खोलने का निर्णय लिया। लेकिन ओली सरकार के जैसे ही विगत दिनों कड़े शर्तो के साथ सीमा पर आवाजाही की छूट दी।जिससे नेपाल ...
30 सितंबर से होगा जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन,तैयारी पूरी!

30 सितंबर से होगा जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन,तैयारी पूरी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। पंचायत चुनाव 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है।इसको ले कर एसडीओ आरती ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर 30 सितंबर से शुरू होनेवाले जिला परिषद सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तैयारी की समीक्षा बैठक की। आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 एवं 12 का 30 सितंबर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा।इस दौरान प्रत्याशी के अलावे मात्र प्रस्तावक व समर्थक को ही आर ओ के समक्ष उपस्थित होना है। इनके अलावे किसी अन्य के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय के अंदर ही अपना नामांकन दाखिल कर स...
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की रक्सौल शाखा द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित!

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की रक्सौल शाखा द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
………………………………….. 410 मरीजों की हुई नेत्र जाँच,102 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित हुए मरीज *नेपाल आँखा अस्पताल के सहयोग से लगा नेत्र जांच शिविर,नि:शुल्क दिया गया दवा एवं चश्मा रक्सौल ।( vor desk )।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की रक्सौल इकाई ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।मंगलवार को श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर के हॉल में ऊक्त शिविर का आयोजन आँखा अस्पताल के सौजन्य से हुआ।जिंसमे सैकड़ो महिला-पुरूष के नेत्र की जांच की गई। मारवाड़ी युवा मंच के गठन उपरांत रक्तदान शिविर के बाद यह दूसरा शिविर आयोजित हुआ,जिसमे मोतियाबिंद से पीड़ित 102 चयनित मरीजो के नेत्र का निःशुल्क ऑपरेशन की घोषणा की गई। साथ ही सभी रोगियों को समुचित नेत्र जाँच के बाद आवश्यक दवा एवं चश्मा वितरित किया गया ।मंच के अध्यक्ष कमल मस्करा ने बताया कि शिविर में नगर परिक्षेत्र समेत दूर-...
बीरगंज के पम पम बिल्डिंग स्थित एक गोदाम में हुई आगलगी,लाखों की क्षति!

बीरगंज के पम पम बिल्डिंग स्थित एक गोदाम में हुई आगलगी,लाखों की क्षति!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज(vor dssk )।बीरगंज शहर के मेन रोड स्थित पमपम बिल्डिंग अवस्थित एक गोदाम में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग दो लाख की क्षति होने की जानकारी मिल रही है ।आग लगने की खबर आग की तरह पूरे बीरगंज में फैल गई। अफरा तफरी का माहौल इस कदर देखा गया कि लोग अपनी अपनी दुकाने बंद कर भागने लगे ।कुछ ही देर बाद सूचना पाकर बीरगंज महानगरपालिका के अग्निशामक वाहन सहित पुलिस बल दल बल के साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि पमपम बिल्डिंग महावीर गली अवस्थित श्री दुर्गा वस्त्रालय का उक्त गोदाम है। जिसमें विद्युत सप्लाई कटने के बाद पुनः विद्युत चालू होने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी ।मौके कुछ दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे ,लेकिन,लपटें तेज हो गई।उक्त गोदाम का शटर बंद होने के कारण धुआ ही धुआ नजर आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।बाद में पुलिस व अग...
रामगढ़वा के सेमल चौक पर अपराधियों ने व्यवसायी के मुंशी से ₹आठ लाख लूटा!

रामगढ़वा के सेमल चौक पर अपराधियों ने व्यवसायी के मुंशी से ₹आठ लाख लूटा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk)। लहना वसूली कर लौट रहे एक व्यवसायी के मुंशी से अज्ञात अपराधियों ने आठ लाख रुपये लूट लिए। घटना सोमवार की देर सन्ध्या रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सेम्हल चौक के समीप घटी। बताया गया कि सुगौली के एक व्यवसायी श्री श्याम ट्रेडर्स के मुंशी नवीन वर्णवाल के साथ ऊक्त लूट की घटना हुई। इस बाबत व्यवसायी सुरेश कुमार मोदी ने बताया कि सुगौली बाजार के श्री श्याम ट्रेडर्स के लहना वसूली करने गये नवीन वर्णवाल व अजय कुमार अपने फर्म के पिकअप से रामगढ़वा आये थे। अपने प्रतिष्ठान का माल पहुंचा कर व चम्पापुर व रामगढ़वा से लहना वसूली कर सुगौली लौट रहे थे। तभी रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सेम्हल चौक के समीप घात लगाए अज्ञात अपराधियो ने पिकअप को रोका और आर्म्स दिखाकर चालक से चाभी छीन लिया।साथ ही मुंसी से बैग छीन लिए, जिसमे करीब आठ लाख रुपये रखे हुए थे। इधर,व घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा था...
स्नातक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में गड़बड़ी,एबीवीपी ने किया परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन

स्नातक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में गड़बड़ी,एबीवीपी ने किया परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-1 के हाल ही में परीक्षा तिथि घोषित हुआ। जिसमे आज के.सी.टी.सी महाविद्यालय में प्रवेश पत्र जारी करने पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने के विरोध में आज छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार का पुतला दहन करते हुए कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए कई छात्रों व कार्यकर्ताजनों द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष एवम प्रान्त सह एसडीएफ प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि एक तो कोरोना काल के कारण विधार्थिजनो का सत्र में बिलंब होना सत्र-2019 -22 का परीक्षा की तिथि घोसित नही हो रहा था, लंबे इंतज़ार के बाद परीक्षा की तिथि जारी हुआ उसमे भी आज प्रवेश प्रत्र में काफी त्रुटियां पाया गया। किसी का नाम गलत ...
सँयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारत बन्द के क्रम में कांग्रेस ने रक्सौल में किया विरोध-प्रदर्शन

सँयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारत बन्द के क्रम में कांग्रेस ने रक्सौल में किया विरोध-प्रदर्शन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। सोमवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में कृषि विरोधी तीन काले कानूनों को अविलंब रद्द करने एमएसपी को कानूनी मान्यता देने और काले कृषि बिल कानून 2020 वापस लेने की मांग को लेकर शहर के किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर कौङिहार चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।इस दौरान कांग्रेस नेत्री लवली शाह ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का नारा "जय जवान जय किसान" के ठीक विपरीत केन्द्र की अहंकारी भाजपा सरकार "मर जवान मर किसान"के स्टैंड पर काम कर रही। देश की 70% आबादी कृषि पर आधारित है लेकिन विगत एक वर्षों से दिल्ली की बोर्डरों पर तीन काले कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की वफादार सरकार किसानों के आंदोलन को दबाना और क...
पूर्व मंत्री राणा रणधीर के नेतृत्व में सुनी गई पीएम के मन की बात, हुआ वृक्षारोपण

पूर्व मंत्री राणा रणधीर के नेतृत्व में सुनी गई पीएम के मन की बात, हुआ वृक्षारोपण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल विधानसभा के बूथ संख्या 54 अंतर्गत आर्य समाज सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुबन के विधायक राणा रणधीर सिंह उपस्थित रहे। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी देश की पोखर, नहरों एवं नदियों को साफ रखने पर जोर दिया, क्योंकि जल संचय से ही जलवायु को नियंत्रित रखा जा सकता है,।साथ हीं युवाओं से आह्वान किया कि युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना होगा। शिक्षा और अच्छी तकनीक के साथ कृषि को भी व्यापार और रोजगार का साधन बनाने पर जोर दिया। इसके पश्चात आर्य कन्या विद्यालय में पूर्व मंत्री ने वृक्षारोपण भी किया। चुनाव सेल के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पीएम नरेन्द्र मोदी के जन सेवा के बीस वर्ष विषय पर विचार गोष्ठी का भी...
ट्रैक्टर से कुचल कर 11 वर्षीय बालक की मौत,ट्रैक्टर स्वामी को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू!

ट्रैक्टर से कुचल कर 11 वर्षीय बालक की मौत,ट्रैक्टर स्वामी को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के कौवा धांगड़ गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर से ठोकड़ लगने के साथ ही कुचलने से बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बालक की पहचान लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा पंचायत के सौनाहा ग्राम निवासी राम सागर यादव के पौत्र अविनाश कुमार(11 वर्ष ) के रूप में की गई है।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को नियंत्रण में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभुषण ठाकुर ने बताया कि बालक अपने घर से सिसवा स्थित अपने मामा के घर साइकिल से जा रहा था।इसी क्रम में सिसवा से मिट्टी लोड कर आ रहे बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर ने उस बालक को ठोकड़ मार दिया।अनियंत्रित ट्रैक्टर का पिछला चक्का बालक के सिर पर चढ़ गया।जिसमें उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।ट्रैक्टर के ड्...
भारतीय वाहनों की नेपाल में शुरू नहीं हुई इन्ट्री, क्या दोनो देशों के रिश्ते को लगी है तीसरी शक्ति की नजर?

भारतीय वाहनों की नेपाल में शुरू नहीं हुई इन्ट्री, क्या दोनो देशों के रिश्ते को लगी है तीसरी शक्ति की नजर?

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।देउबा सरकार ने भारत से लगी नेपाल की सीमा को खोलने का निर्देश जारी कर दिया हैं।इसके बाद बॉर्डर पर पैदल आवाजाही सामान्य हो गई है।लेकिन,भारतीय बाइक,कार, जीप की इन्ट्री शुरू नही हो सकी है।इसके लिए रविवार को फैसला होने की उम्मीद है। इस बीच पर्सा जिला के जिलाधिकारी पीताम्बर घिमिरे ने कहा है कि भारतीय नागरिकों www.ccmc.govt.np पर फॉर्म भर कर अनुमति लेनी होगी और उसकी प्रति रखनी होगी।साथ ही कोविड जांच की 72 घण्टे के अंदर की निगेटिव जांच रिपोर्ट रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में गृह मंत्रालय के सर्कुलर प्राप्त होने के बाद निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। इधर,नेपाल के वीरगंज कस्टम के प्रशासकीय अधिकृत दिलीप केसी का कहना है कि हमे बॉर्डर खोलने का परिपत्र मिला है।कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए निर्देशों पर अमल सुनिश्चित किया ज...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!