Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व  हृदय दिवस पर रक्सौल पीएचसी में निःशुल्क जांच शिविर 5 अक्टूबर तक!

विश्व हृदय दिवस पर रक्सौल पीएचसी में निःशुल्क जांच शिविर 5 अक्टूबर तक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दिल से जुड़े रोग की जांच के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 5 अक्टूबर तक चलता रहेगा।पी एच सी के प्रभारी डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में डॉ. मुराद आलम के द्वारा हृदय रोग से सम्बंधित मरीजों की जाँच की जा रही है। शिविर में मरीज़ों का शुगर तथा ब्लड प्रेशर की भी जांच हो रही है।गुरुवार को आयोजित शिविर में डॉ मुराद आलम के द्वारा शिविर में आने वाले लाभार्थियों को हृदय को स्वस्थ रखने के लिए तनावमुक्त जीवन,तम्बाकू से परहेज़,नियमित व्यायाम, सन्तुलित आहार; रक्तचाप,शुगर तथा कोलेस्ट्रॉल की नियमित जाँच, एवं वजन को नियंत्रित रखने जैसी सभी आवश्यक तथ्यों को बताया गया।हृदय रोग के कारण एवं बचाव उपाय के बारे में जानकारी दी गई।शिविर में करीब 50 लोगों का शुगर जाँच की गई जिसमें 24लोग शुगर से ग्रसित पाए ...
नेपाल में भारतीय वाहनों की नही शुरू हुई इन्ट्री,क्या इसके पीछे नेपाली वाहन लॉबिंग का है दवाब ? चर्चा तेज!

नेपाल में भारतीय वाहनों की नही शुरू हुई इन्ट्री,क्या इसके पीछे नेपाली वाहन लॉबिंग का है दवाब ? चर्चा तेज!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय वाहनों की इन्ट्री गुरुवार को भी शुरू नही हो सकी।नेपाल कैबीनेट के बॉर्डर खोलने के निर्णय के कोई दस दिन बीतने के बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।जबकि,कोरोना को ले कर डेढ़ वर्ष से बन्द सीमा को स्थल मार्ग से आवाजाही हेतु औपचारिक रूप से खोल दिया गया है।इस बीच,पर्सा जिला के जिलाधिकारी पीताम्बर घिमिरे का कहना है कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद स्थल मार्ग से आवाजाही सुचारू है।उनके मुताबिक, वीरगंज कस्टम को भी गृह मंत्रालय के निर्णय से अवगत करा दिया गया है।लेकिन,वीरगंज कस्टम चीफ हरिहर पौडेल का कहना है कि भारतीय मालवाहको की आवाजाही जारी है।लेकिन,निजी व टुरिस्ट वाहनों के इन्ट्री के लिए अर्थ मंत्रालय का निर्देश नही मिला है।जब तक निर्देश नही मिलता, हम कुछ नही कर सकते। इस पूरे प्रकरण में एक ओर जहां बॉर्डर खुलने की सूचना पर भारतीय वाहनों से पहुंच रहे भारतीय पर्यटक-ना...
रक्सौल रेलवे पार्क स्थित सेल्फी प्वाइंट का गाँधी जयन्ती पर होगा लोकार्पण

रक्सौल रेलवे पार्क स्थित सेल्फी प्वाइंट का गाँधी जयन्ती पर होगा लोकार्पण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत -नेपाल के प्रवेश द्वार रक्सौल महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे पार्क में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के सौजन्य से लोकार्पण 2 अक्टूबर को संध्या 4 बजे गाँधी जयन्ती के पुनीत अवसर पर होगा । इसकी जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिषद के सौजन्य से रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रयास जारी है तथा इसी कड़ी में भारत विकास परिषद के सौजन्य से पार्क में बने सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है तथा गाँधी जयन्ती के अवसर पर जयन्ती समारोह सह वृक्षारोपण के साथ बहुप्रतीक्षित सेल्फी प्वाइंट का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा ।परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि सेल्फी के बढ़ते क्रेज को लेकर रेलवे पार्क में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया है । गौरतलब है इस सेल्फी प्वाइंट से रेलवे पार्क के मनमोहक रंगीन फव्...
पलनवा थाना क्षेत्र से देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ तीन नाबालिक धराये!

पलनवा थाना क्षेत्र से देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ तीन नाबालिक धराये!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आगामी पंचायत चुनाव को ले एक ओर जहां सरगर्मी हैं,वहीं पुलिस भी मुस्तैद है।इसी बीच,पलनवा थाना क्षेत्र के अकबर चौक से एक देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ तीन नाबालिग को दबोचे जाने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक,ग्रामीणो ने सन्देहास्पद स्थिति में युवक को विचरण करते देखा।इसके बाद पूछ ताछ में सन्देह और गहरा गया।जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीण सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अकबर चौक पर बुधवार की देर सन्ध्या जब ग्रामीणों ने तीनों को नियंत्रण में ले कर तालाशी की तो उनके पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुई।वही किसी ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस टीम ने तीनो को हिरासत में लेते हुए थाने लाई।पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि तीनो से पूछ ताछ की जा रही है। । ...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया आदापुर पीएचसी का नीरिक्षण,नदारद मिली लेडीज डॉक्टर!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया आदापुर पीएचसी का नीरिक्षण,नदारद मिली लेडीज डॉक्टर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र के आदापुर सामुदायिक अस्पताल में लेडी डॉक्टर के हमेशा अनुपस्थित रहने की सूचना पर आदापुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की व्यवस्था से रूबरू हुए। इस क्रम में लेडी चिकित्सक गायब मिली और भी बहुत सारी गड़बड़ियां देखने को मिली। इस बाबत तत्काल सिविल सर्जन मोतिहारी को फोन के माध्यम से अवगत करवाया। कहा कि -'अस्पताल के कुव्यवस्था को दूर करने के लिए नियमित तौर पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा।' स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर अस्पताल की कुव्यवस्था को रखा जाएगा और जनता के समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, जिला महामंत्री अशोक पांडेय, प्रदेश कार्यकारी सदस्य लालबाबू सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह, राजकिशोर ठाकुर आदि ग...
भाजपा विधायक प्रमोद  सिन्हा ने मुख्य पथ निर्माण को ले कर अधिकारियों के साथ की बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा ने मुख्य पथ निर्माण को ले कर अधिकारियों के साथ की बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*रोड किनारे से हटेगा अतिक्रमण,पूर्ण चौड़ीकरण के साथ होगा रोड निर्माण *हटेंगे पुराने बिधुत पोल ,नए पोल पर तार लगाने का कार्य शिघ्र होगा प्रारम्भ रक्सौल।( vor desk )।भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग व बिधुत बिभाग के अधिकारियों व प्रमुख ब्यवसायियों के साथ बैठक की ।इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अशोक प्रसाद , जेई मृत्युंजय कुमार बिधुत विभाग के सहायक बिधुत अभियंता सुनील रंजन ,कनीय अभियंता अरविंद कुमार सहित अन्य अधिकारी,समाजसेवी ,प्रमुख व्यवसायियो ने भाग लिया । इस बैठक में रक्सौल शहर के मुख्य मुख्य पथ निर्माण में आ रही कठिनाईयों को दूर करने एवं आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पुराने बिधुत पोल को हटाने के साथ नए बिधुत पोल पर विधुत तार लगाने एवं एल०टी० पोल की उचित व्यवस्था पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने की ब...
नेपाल के पुनर्निर्माण में भारत बड़ी भूमिका, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने किया 6 स्कूलों का उद्घाटन!

नेपाल के पुनर्निर्माण में भारत बड़ी भूमिका, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने किया 6 स्कूलों का उद्घाटन!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू/रक्सौल।( vor desk )।वर्ष 2015 में आए भीषण भूकंप के बाद नेपाल के पुनर्निर्माण में भारत बड़ी भूमिका निभा रहा है। पड़ोसी देश में शिक्षा क्षेत्र की परियोजनाओं के पुनर्निर्माण के लिए भारत ने 50 मिलियन डालर (करीब 371 करोड़ रुपये) की मदद की है। इसके एक हिस्से के रूप में कावरेपालचौक जिले में पुनर्निर्मित छह स्कूलों का बुधवार को लोकार्पण किया गया। इसी जिले में खोपासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन भी किया गया। भारत ने नेपाल के 132 स्वास्थ्य केंद्रों के पुनर्निर्माण के लिए भी 50 मिलियन डालर की मदद दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव ने कावरेपालचौक-2 के सांसद गोकुल प्रसाद बासकोटा, कावरेपालनचौक-1 के सांसद गंगा बहादुर तमांग व राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण (नेपाल) के कार्यकारी सदस्य ध्रुब प्रसाद शर्मा के साथ संयुक्त रूप से इन स्कूलों का उद्घाट...
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ‘प्रोफेसनल डक्टरल सर्टिफिकेट’ से सम्मानित

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ‘प्रोफेसनल डक्टरल सर्टिफिकेट’ से सम्मानित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को प्रोफेशनल डॉक्टरल सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।यह सम्मान यूरोपीयन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी( पेरिस,फ्रांस)द्वारा दुबई में आयोजित ग्लोबल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।इससे वीरगंज के व्यापारियों व उद्यमियों में हर्ष व्याप्त है और बधाइयों का तांता लगा है।इसकी जानकारी देते हुए संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान श्री गुप्ता के वर्षों की सामाजिक सेवा,संस्थागत व आर्थिक विकास के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया है।उन्होंने बताया कि नेपाल में पहली बार यह सम्मान व्यापारिक और औधोगिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वीरगंज के शख्स को मिला है,जो गर्व की बात है। बता दे कि श्री गुप्ता वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ क...
भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा ‘भारत और नेपाल के बीच विकास साझेदारी और इसकी सीमाएं’ पर विचार गोष्ठी!

भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा ‘भारत और नेपाल के बीच विकास साझेदारी और इसकी सीमाएं’ पर विचार गोष्ठी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज।( vor desk )। आजादी का अमतृ महोत्सव को उत्सव के रूप में भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज द्वारा “भारत और नेपाल के बीच विकास साझेदारी और इसकी सीमाएं” विषय पर दूतावास परिसर के अंदर प्यानल डिसकसन का आयोजन किया गया। इसमे आपसी सम्बंध,कूटनीतिक व राजनीतिक रिश्ते और मिल जुल कर तरक्की व आपसी सहयोग के मुद्दे पर चर्चाएं हुईं।जिसमे वक्ताओं ने माना कि नेपाल की तरक्की में भारत की भूमिका अहम है।भारत के सहयोग के बिना नेपाल का विकास सम्भव नहीं। प्यानल में नेपाल-भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष और उद्योगपति अशोक बैध, वीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कैंपस के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर इन्दुशेखर मिश्रा ,ठाकुरराम बहुमुखी कैंपस के पूर्व कैम्पस चीफ ललन द्ववेदी, ठाकुरराम बहुमुखी कैंपस के हिंदी विभाग प्रमुख सच्चिदानन्द सिंह और महावाणिज्यदूत वीरगंज नितीश कुमार समेत कौंसुल शैलेन्द्र कुमा...
14 अक्टूबर को मनेगा अम्बेडकर ज्ञान मंच का स्थापना दिवस,मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रविन्द्र कुमार

14 अक्टूबर को मनेगा अम्बेडकर ज्ञान मंच का स्थापना दिवस,मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रविन्द्र कुमार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नगर के गुदरी स्कूल परिसर में अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक बुधवार को निवर्तमान अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में आगामी 14 अक्टूबर को मंच के चौथे स्थापना दिवस को मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।कोविड प्रोटोकॉल व आसन्न पंचायत चुनाव के सरकारी मानदंडों व दिशा-निर्देश के आलोक में स्थापना दिवस को मनाने के लिए सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया।इस बैठक में ही निवर्तमान अध्यक्ष मथुरा राम को राजनीति पार्टी की जिम्मेदारी वहन कर लेने के कारण उन्हें मंच की जबाबदेही से मुक्त कर दिया गया।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने उनके योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि स्थापना काल से ही पूर्व मुखिया श्री राम मंच के केंद्रीय अध्यक्ष की भूमिका में सफल योगदान दिया।इनके नेतृत्व में मंच ने अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखण्डों में फैले अंधविश्वास, पाखण्ड,कुरीतियों व भ्रांतिय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!