Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में पिकिनिक पर गए मोतिहारी के तीन लोगों की मौत,मचा कोहराम

नेपाल में पिकिनिक पर गए मोतिहारी के तीन लोगों की मौत,मचा कोहराम

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बॉर्डर खुलते ही पिकनिक मनाने जाना पड़ा महंगा रक्सौल।( vor desk )।नेपाल सुलभ व सस्ता पर्यटकीय स्थल है।इस कारण मस्ती के लिए भारतीय पर्यटकों का आकर्षण नेपाल के प्रति बना रहता है।कोविड संक्रमण की वजह से डेढ़ वर्षो बाद बॉर्डर खुलने के बाद वहां टूर पर जाने की होड़ लगी हुई है।शराब -शबाब-कबाब के लिए बिहार व यूपी आदि राज्यो समेत सीमाइ इलाके से लोग बड़ी संख्या में नेपाल पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के तीन युवक अपने बी आर 06क्यू4141 नम्बर की भारतीय वाहन से दशहरा में नेपाल घूमने गए थे। इस बीच,सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।तीनो मित्र थे। शुक्रवार की देर रात 11 बजे के लगभग में बीरगंज- पथलैया सड़क खण्ड अंतर्गत बारा जिला के नीतिनपुर चौक के पास नेपाली टैंकर ना 3 ख 7549 से भिड़ंत में उनके कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में भारतीय कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जिं...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने डीएसपी बने रक्सौल के लाल आनन्द सिंह को किया सम्मानित ,दी शुभकामनाएं!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने डीएसपी बने रक्सौल के लाल आनन्द सिंह को किया सम्मानित ,दी शुभकामनाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के हरनाही पंचायत के कनना ग्राम निवासी मोहन सिंह के पुत्र आनन्द कुमार सिंह को रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया। बता दे कि बिहार के सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा बीपीएससी (पीसीएस) में (डीएसपी) के पद पर चयन हुआ है। डीएसपी बनने पर उनको बुके और अंगवस्त्र भेंट कर विधायक श्री सिन्हा ने सम्मानित किया। विधायक प्रमोद सिन्हा ने कहा रक्सौल के साथ चम्पारण का नाम रौशन करने पर डीएसपी आंनद को बहुत सारी बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि धन्य है वो माता पिता जिन्होंने ऐसे बालक को जन्म दिया। डीएसपी बनने पर समाज को गर्व का अनुभव हो रहा है। आनन्द कुमार ने अपने इस कामयाबी से रक्सौल में विशिष्ट स्थान बनाया है। इस दौरान भाजयुमो महामंत्री ई०जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकि...
आपसी रंजिश में ‘दो बेटों’ की मौत,मृतकों के पत्रकार और पीडीएस डीलर पिता गिरफ्तार!

आपसी रंजिश में ‘दो बेटों’ की मौत,मृतकों के पत्रकार और पीडीएस डीलर पिता गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।अनुमण्डल के आदापुर थाना क्षेत्र में पूर्व रंजिश को लेकर तू तू मैं का विवाद खूनी रूप ले लिया।जिसमें पत्रकार पुत्र सहित दो युवकों की जान चली गई।जबकि,एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो कर जीवन और मौत से जूझ रहा है । घटना आदापुर प्रखण्ड कर श्यामपुर बाजार(पोखरा के समीप) की है। गुरुवार की देर रात्री तू तू मैं की घटना खूनी रूप ले लिया।मजे की बात तो यह है कि इस एरिया में दुर्गा पूजा का मेला लगा था।लेकिन,मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम की भूमिका पर सवाल खड़े हो गया कि वे वारदात के समय कहाँ थे?लोगों में इस बात का आक्रोश है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण दो जान चली गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,मृतक दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं। इनके बीच पूर्व से नाले के पानी के बहाव को लेकर विवाद चला आ रहा था।इसी रंजिश को ले कर बात बढ़ी। सूत्रों व मोहल्लेवासियों ने बताया कि...
डीएम के निर्देश पर रक्सौल की सड़कों पर  ‘वन वे सिस्टम’ कल से, आदेश पर अमल के लिए बैठक में बनी रणनीति!

डीएम के निर्देश पर रक्सौल की सड़कों पर ‘वन वे सिस्टम’ कल से, आदेश पर अमल के लिए बैठक में बनी रणनीति!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के बाटा चौक से लेकर नहर चौक तक 'चांदनी चौक 'बनाने के वायदे के साथ हो रहे सड़क निर्माण को लेकर रक्सौल वासी त्राहि त्राहि कर रहे हैं।रोज रोज दुर्घटना हो रही है।सड़क पर दिन भर महा जाम की स्थिति बनी हुई है।इस क्रम में सड़क निर्माण के नाम पर सड़क के पश्चिमी हिस्से को खोद कर त्योहार के समय बदहाल छोड़ दिया गया है।व्यापारी ,श्रद्धालु,आमजन,पर्यटक सभी परेशान हैं। अब इस सड़क पर दशहरा के समय' नर बली'न चढ़े ,इसको ले कर प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से उनींदे स्थिति में जगी है।शहर में वन वे सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू हुई है। बताया गया है रक्सौल प्रशासन की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट के बाद विधायक प्रमोद सिन्हा ने प्रशासन के साथ सड़क के निरीक्षण के बाद विगत दिनों एक बैठक की थी।बावजूद स्थिति जस का तस था। शहर में यातायात व्...
शोभा यात्रा के बीच माता का डोला पहुंचा पंडाल,सप्तमी को माता का पट्ट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु!

शोभा यात्रा के बीच माता का डोला पहुंचा पंडाल,सप्तमी को माता का पट्ट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।जय माता दी,अबे भवानी मैया की जय, शेरावाली मैया की जय,दुर्गा मैया की जय जैसे मां भगवती के जयघोष व देवी माता के गीतों से सीमाइ शहर रक्सौल समेत अनुमंडल क्षेत्र में भक्तिमय माहौल से गुंजायमान हो गया। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा की डोली यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। जो काफी आकर्षक रही।माता की डोली यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालु अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क के दोनों किनारे खड़े हो गये।पंडालों व मंदिरों में डोला पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजा अर्चना हुई।फिर माता का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया।सन्ध्या काल पूजा पंडालों में श्रद्धालु दर्शन को उमड़ पड़े।पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा भी इस अवसर पर रामगढ़वा के बन्धु बरवा गांव स्थित सिंहासिनी माई मन्दिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया और आशीर्वाद लिया। ...
रक्सौल प्रशासन ने दी हिदायत-‘ झूला लगा और मेला सजा तो,खानी होगी जेल की हवा’

रक्सौल प्रशासन ने दी हिदायत-‘ झूला लगा और मेला सजा तो,खानी होगी जेल की हवा’

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
अनुमण्डल कार्यालय में हुई बैठक,रात्रि में औचक निरीक्षण रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल व सरकारी गाइड लाइंस के अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है।प्रशासनिक अधिकारी लगातार शहर के पुजा पंडालों की तैयारी पर नजर रखे हुए हैं।विधि व्यवस्था की समीक्षा व निगरानी में हैं। इसी बीच एक ओर जहां, रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीएम आरती द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों व पूजा समितियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि पूजा पंडाल में जागरण, डीजे व राम लीला, आदि कार्यक्रम का आयोजन नही करना है। वहीं पूजा पंडाल में मेले का आयोजन व झूला नही लगाया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। वहीं उन्होंने पूजा समिति को कोविड-19 के सभी मानकों का प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी और इसके साथ सु...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, कहा-मिल जुल कर त्योहार मनाएं!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, कहा-मिल जुल कर त्योहार मनाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नवरात्र व विजयादशमी को ले कर शहर में पुजा पंडाल सजने लगे हैं।मेला के आयोजन की तैयारी जोरों पर है।इसी बीच रक्सौल शहर में हो रहे पूजा के मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद सिन्हा की अगुवाई में एक बैठक आयोजित हुई।साथ ही पूजा पंडालों का नीरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने डीसीएलआर रामदुलार राम, नगर थाना इन्सपेक्टर शशिभूषण ठाकुर, सीओ विजय कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सन्तोष कुमार और पूजा समिति के आयोजकों के साथ एक बैठक की। विधायक श्री सिन्हा ने दुर्गापूजा से सम्बंधित सरकार के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया। शहर में कई जगह पूजा-पंडालों का निरीक्षण भी किया। विजय दशमी पर उन्होंने प्रशासन को शांति व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बेहतर प्रबंध करवाने का निर्दे...
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण, जन समस्याओं पर दिया आश्वासन का मुलम्मा!

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण, जन समस्याओं पर दिया आश्वासन का मुलम्मा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल( vor desk )।समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने शनिवार को रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पोर्टिको,पार्सल,बुकिंग काउंटर,भोजनालय सहित स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। उसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के पहले रक्सौल स्टेशन से कितनी ट्रेनें चला करती थी, जो अभी बंद पड़ी है उसका हम रिव्यू करेंगे, फिर उसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यात्रियों की हम सारी समस्याओं को हाई ऑथोरिटी के पास रखेंगे,क्योंकि यह केवल एक मंडल की बात नही होती है। ऊक्त बातें श्री अग्रवाल ने रक्सौल से मोतिहारी के बीच ट्रेन परिचालन के सवाल पर कही।यह सवाल क्षेत्र के लिए सबसे ज्वलंत है।मोदी सरकार में डीआरएम को इस बाबत फैसला लेने का अधिकार है।बावजूद, उन्होंने इस पर कोई घोषणा से बचते हुए कहा कि इसके लिए उचित प...
रक्सौल पुलिस ने किया 50 कार्टून प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद,दिल्ली से इलहाबाद के लिए हुई थी बुकिंग!

रक्सौल पुलिस ने किया 50 कार्टून प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद,दिल्ली से इलहाबाद के लिए हुई थी बुकिंग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल पुलिस ने 50 कार्टून में रखे 6 हजार पीस प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन की खेप बरामद किया है।बताया जा रहा है कि ऊक्त दवा को नेपाल भेजा जाना था।इसी बीच गुप्त सूचना पर ऊक्त दवा की खेप पकड़ ली गई।बता दे कि इन दिनों बडे पैमाने पर नशीली दवा की तस्करी का धंधा जोरो पर है।इस धंधे में लगे लोग खाक पति से करोड़ पति हो गए है।यह नशीली दवा भी इस धंधे से जुड़े माफिया का बताया जा रहा है,जिसके यहां पहले भी छापेमारी होती रही है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभुषण ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी में ऊक्त दवा बरामद हुई। शहर के मछली बाजार से ऊक्त बरामदगी हुई।जिसकी कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये आंकी गई है।यह दवा 50कार्टून में था। जिंसमे कफ सिरप कोडीन है।जो नशे के लिए उपयोग किया जाता है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस दवा का मालिक कौन है।र...
शहर के डंकन रोड और कौड़िहार चौक एरिया में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान!

शहर के डंकन रोड और कौड़िहार चौक एरिया में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल के मुख्य पथ के निर्माण को शिघ्र व निर्विध्न रूप से पूर्ण कराने और त्योहार को देखते हुए शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के दृष्टिकोण से नगर परिषद प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस क्रम में शहर के कौड़ीहार चौक और डंकन अस्पताल चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। डीसीएलआर सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामदुलार राम के नेतृत्व में हरैया पुलिस के सहयोग से सड़क का अतिक्रमण कर रखे गए वाले दुकानो-गुमटियों को हटाया गया।वही दुकानदारों व होटल संचालकों द्वारा दूकान के आगे लगाए गए कर्कट और तंबू को हटाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई। डंकन प्रशासन को एम्बुलेंस वाहनों को अपने कम्पाउण्ड में लगवाने और नंबरिग सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया गया। ताकि सड़क पर एम्बुलेंस लगाने से सड़क का अतिक्रमण नही हो। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!