Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

एकता दिवस पर रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस ने लिया शपथ

एकता दिवस पर रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस ने लिया शपथ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस के द्वारा एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश की।एकता -अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु संयुक्त रूप से शपथ लिया गया।साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अधिकरियो व कर्मियों ने शपथ लिया गया कि हम अपने फर्ज के लिए किसी के आगे नही झुकेंगे। हमेशा अपने कर्तव्य के पथ पर अग्रसर रहेंगे। कर्तव्य निभाने में चाहे कितनी भी मुश्किल आये, अपने राह से नही हटेंगे। हमेशा निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। हमेशा सच्चाई के पथ पर चलेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे। हम हमेशा भ्रष्टाचार का विरोध करेंगे और इस पथ पर कभी भी नही चलेंगे। अपने देश के एकता व अखण्डता के लिए हर सम्भव प्रयासरत रहेंगे। मौके पर रेल सुरक्षा बल इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप, राजकीय रे...
बिना आईडी कार्ड के भारतीय नागरिक नही जा सकते नेपाल,देउबा  सरकार का फरमान जारी!

बिना आईडी कार्ड के भारतीय नागरिक नही जा सकते नेपाल,देउबा सरकार का फरमान जारी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
काठमांडू।/रक्सौल।( vor desk )।नेपाल सरकार ने सीमा व्यवस्थापन व सीमा सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के अंतराष्ट्रीय सीमा से नेपाल प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। रविवार को केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बाल कृष्ण खाड़ ने इस आशय का निर्णय लेते हुए पहचान पत्र अनिवार्य करने के प्रावधान पर हस्ताक्षर कर दिया है।जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इसको त्वरित तौर पर लागू करने के लिए सर्कुलर जारी करने की पहल शुरू कर दी है।बताया गया है कि भारतीय नागरिको को आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जैसे प्रमाण पत्र को नेपाल आते वक्त साथ रखना होगा। बताते चलें कि 1750 किलो मीटर लंबी भारत-नेपाल की खुली सीमा पर आवाजाही बेरोक टोक व निर्बाध रूप से जारी है।कोविड काल मे बॉर्डर बन्द रहने...
नेपाल पुलिस ने तस्करी के चांदी के आभूषण व भारतीय बाइक समेत धंधेबाज को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने तस्करी के चांदी के आभूषण व भारतीय बाइक समेत धंधेबाज को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।धनतेरस पर आभूषण की खरीद भी खूब होती है।इसी कारण सोना और चांदी के आभूषण व अन्य बस्तुओं के स्टॉक की तैयारी सर्राफा मंडी में पहले से ही होती है। यह ख़रीदगी भारत और नेपाल दोनो ही जगह होती है।इसे शुभ माना जाता है। इस अवसर को भुनाने में एक ओर जहां सर्राफा कारोबारी काफी जतन से लगे होते हैं,वहीं,सीमा क्षेत्र के तस्कर भी इस अवसर का लाभ उठाने में नही चूकते।यही कारण है कि सोना चांदी की तस्करी भी इन दिनों तेज हो चली है। इसी क्रम में सीमा से लगे नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने 1 किलो 045 ग्राम चांदी आभूषण बरामद किया है।साथ ही एक धन्धे बाज को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक,पर्सा जिला के सिरिसिया पुलिस चौकी की टीम ने वीरगंज महानगर पालिका क्षेत्र के अलौ सिरिसिया में ऊक्त बरामदगी की।बताया गया कि ऊक्त धंधे बाज भारतीय नम्बर प्लेट संख्या बीआ...
हाजीपुर -सुगौली रेल खण्ड को ले कर भू -अर्जन पर बैठक, डीएम ने कहा-भू अर्जन निष्पादन शीघ्र पूर्ण करें!

हाजीपुर -सुगौली रेल खण्ड को ले कर भू -अर्जन पर बैठक, डीएम ने कहा-भू अर्जन निष्पादन शीघ्र पूर्ण करें!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी ।( vor desk )। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हाजीपुर- सुगौली रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत भू अर्जन कार्य प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हाजीपुर सुगौली रेल लाइन परियोजना अंतर्गत भू अर्जन कार्य का निष्पादन शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों को वर्तमान भू अर्जन कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया ।उन्होंने बताया कि हाजीपुर सुगौली रेलवे लाइन परियोजना अंतर्गत भू अर्जन का कार्य दो चरणों में किया जा रहा है।प्रथम चरण में 28 मौजा में से दखल कब्जा सभी मौजा का दे दिया गया है । जिसमें से 14 मौजा का भुगतान कर दिया गया है । कुछ मौजा में मुआवजा का भुगतान लंबित है ।जिलाधिकारी ने संबंधित...
कोविड वैक्सिनेशन सक्सेस स्टोरी:ग्लोबल वेबमिनार में मोतिहारी  डीएम हुए शरीक!

कोविड वैक्सिनेशन सक्सेस स्टोरी:ग्लोबल वेबमिनार में मोतिहारी डीएम हुए शरीक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी।(vor desk )। डब्लू एच ओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्राइट स्पाॅटस इन कोविड-19 मैनेजमेंट इन इंडिया "वैक्सीनेशन सक्सेस स्टोरी " ग्लोबल बेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ऑर्गेनाइजर के रूप में एक्सेंपलर्स इन ग्लोबल हेल्थ एवं इंडिया कोविड-एस ओ एस हैं । अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल बेमीनार कार्यक्रम में 3 आईएएस पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था ।जिसमें से बापू की धरती पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी आमंत्रित थे । कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन, चीफ साइंटिस्ट डब्ल्यूएचओ एवं सीके मिश्रा, फॉर्मर सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के तत्वाधान में आयोजित किया गया । पूरे दुनिया में वैक्सीनेशन में अव्वल कार्य करने वाले मोतिहारी जिला के जिलाधि...
रक्सौल के सहदेवा गावँ में पटाखा से लगी आग,घर समेत तीन मवेशी जले!

रक्सौल के सहदेवा गावँ में पटाखा से लगी आग,घर समेत तीन मवेशी जले!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पटाखा से हुई आग लगी ने घर की खुशियां छीन ली और लाखों की क्षति के बाद परीजन सदमे में हैं।बताया गया है कि प्रखंड के नोनेयाडीह पंचायत अन्तर्गत सहदेवा गांव में अनिल यादव के बथान में गुरुवार की रात हुई आगलगी में एक घर समेत तीन मवेशी जल गए। पीड़ित ने बताया कि गाँव में बच्चों के पटाखा बजाने से देर शाम बथान में आग पकड़ लिया। जिसे ग्रामीण सहयोग से तत्काल बुझा दिया गया था। परन्तु जब खाना खाकर सभी लोग सोने चले गये। तो अचानक बुझा आग सुलग गया । जब तक आग बुझाने लोग पहुंचते कि घर पूरी तरह जल गया।अगलगी में एक मवेशी की मौत हो गयी। जबकि तीन मवेशी बुरी तरह जल कर घायल हो गये। घटना की पुष्टि वार्ड सदस्य विजय यादव व पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने की उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग की भयावहता इतनी थी कि गांव में अफरातफरी मच गयी। परन्तु ग्रामीणों के अथक प्रयास ...
तमिलनाडु से कमा कर लौटे मजदूर की चाकू से गोद कर हत्या!

तमिलनाडु से कमा कर लौटे मजदूर की चाकू से गोद कर हत्या!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*घटना भैंसड़ा पावर हाउस आसपास की है ।*पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल*शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा गयारामगढ़वा।( vor desk )। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला भैंसड़ा चौक के समीप अपराधियो ने चाकू से गोद कर तमिलनाडु से कमा कर लौट रहे एक मजदूर की हत्या कर दी ।घटना घटना गुरुवार की देर रात्रि करीब 12 बजे बाद की है। वही घटना की सूचना किसी यात्री बस चालक द्वारा शुक्रवार की सुबह रामगढ़वा थाना में दी गयी ,जहां पुलिस ने सूचना मिलते ही भैंसड़ा पावर हाउस चौक के पास एनएच 28 पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया ।पुलिस खून से लथपथ शव को थाने पर ले आयी तथा मृतक के पॉकेट की जांच की गई तो मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड निकला जिसके बाद उसकी पहचान दिनेश राम पिता झूलन राम ग्राम बेलईठ थानासुगौली के रूप में पहचान की गई है । घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष नारायण मंडल न...
दीपावली व छठ पर्व को शांति एवं सद्भाव के बीच मनाएं:एसडीओ आरती

दीपावली व छठ पर्व को शांति एवं सद्भाव के बीच मनाएं:एसडीओ आरती

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को ले कर अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक रक्सौल ( vor desk)। दीपावली एवं लोकआस्था का महापर्व छठ को आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाना है। इसमें कोताही बरतने व नियमो को तोड़ने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ऊक्त बातें एसडीओ आरती ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आयोजित अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक में कहीं। दीपावली पर्व के मौके पर अग्निशमन केन्द्र को विशेष रूप चौकस रहने का निर्देश दिया गया। ताकि अगर कहीं अगलगी की घटना होती है तो जल्द वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके। लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए शहर में अभी से छठ घाटों की साफ- सफाई करने एवं संपर्क पथों को दुरुस्त करने का निर्देश नप के ईओ को दिया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत...
महा टीकाकरण अभियान में 615 अप्रवासी भारतीयों का हुआ कोविड टीकाकरण:डॉ एस. सी शर्मा

महा टीकाकरण अभियान में 615 अप्रवासी भारतीयों का हुआ कोविड टीकाकरण:डॉ एस. सी शर्मा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।त्योहार पर नेपाल से लौटने वाले अप्रवासी भारतीयों के कोविड टिकाकरण के लिए आयोजित विशेष शिविर में अब तक 1643 लोगों का टीकाकरण किया गया है। छठ पर्व व पंचायत चुनाव के मद्देनजर घर लौटने वाले प्रवासियों को शत -प्रतिशत टीकाकरण के लिए 7 नवम्बर को महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।ऊक्त जानकारी पूर्वी चंपारण के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने गुरुवार को रक्सौल -वीरगंज सड़क स्थित मैत्रिपुल के पास आयोजित विशेष शिविर का नीरिक्षण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि यह शिविर 20 अक्टूबर से शुरू हुए इस शिविर में कुल 1643 लोगों का टीकाकरण किया गया है।इस दौरान 445 लोगों को फर्स्ट डोज व 1198 लोगों को सेकंड डोज दिया गया है।उन्होंने बताया कि इसमें नेपाल से लौटने वाले कुल 615 अप्रवासी भारतीय नागरिको को घर लौटने के क्रम में टिका दिया गया।उन्हो...
भारत के अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा वीरगंज में ‘वॉक थॉन’ आयोजित

भारत के अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा वीरगंज में ‘वॉक थॉन’ आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।नेपाल के वीरगंज में 'वॉक थान' का आयोजन किया गया। इसका आयोजन नेपाल के वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार की सुबह किया। आजादी का अमृत महोत्सव (भारत @ 75) और सतर्कता जागरूकता सप्ताह (26 अक्टूबर-नवंबर-01, 2021) के उपलक्ष्य में यह आयोजन हुआ। भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने वॉकथान को सुबह सात बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथान के तहत पैदल मार्च बीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास कार्यालय से शुरू हो कर घंटाघर-माई स्थान,आदर्शनगर,अलखियामठ चौक,घरिहरवा पोखरी चौक होते हुए वापस महावाणिज्य दूतावास कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ। इस वाकथॉन में प्रमुख रूप से विधायक रमेश प्रसाद कुर्मी, सीडीओ उमेश प्रसाद ढकाल,एपीएफ के एसपी राजेंद्र खडका, एनआईडी के एसपी टीकाराम पोखरेल, बीरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुब...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!