Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या छौड़ादानो के जुआफ़र गांव में पुलिस पर हमला,तनाव!

पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या छौड़ादानो के जुआफ़र गांव में पुलिस पर हमला,तनाव!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पंचायत चुनाव :पुलिस टीम के साथ एएसपी चन्द्र प्रकाश:(फाइल फोटो) रक्सौल/छौड़ादानो।( vor desk )।सोमवार को होने वाले सप्तम चरण के पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या प्रखंड क्षेत्र के जुआफर पंचायत के जुआफर गांव में रविवार की शाम एक प्रत्याशी विशेष के दरवाजे पर भीड़ ईकट्ठा होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमले की सूचना है। बताया गया है कि रक्सौल एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम पर अप्रत्याशित रूप से ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया। करीब आधे घंटे चले पथराव में सैप के एक जवान समेत एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल होने की खबर है । वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरुद्ध आदापुर एवं महुआवा पुलिस की गाड़ी एवं छौड़ादानो के एक चौकीदार की बाईक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर से गुजर रहे एक राहगीर की बाईक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ब...
अनलॉक-8 : कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन,  बारात, जुलूस और डीजे पर पाबंदी यथावत !

अनलॉक-8 : कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, बारात, जुलूस और डीजे पर पाबंदी यथावत !

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
पटना।( vor desk)।कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने नया गाइडलाइन जारी किया है। शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रमों में लोगों की मौजूदगी को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। हालांकि विवाह समारोह के दौरान बारात में नाच-गाने (जुलूस) और डीजे की अनुमति अभी नहीं दी गई है। विवाह की सूचना तीन दिन पहले स्थानीय थाना को देनी होगी। 15 नवम्बर को खत्म हो रहे अनलॉक- 7 से एक दिन पूर्व आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद नया गाइडलाइन जारी कर दिया गया। अनलॉक-8 एक सप्ताह यानी 16 से 22 नवम्बर तक प्रभावी होगा। गृह विभाग ने रविवार को इसका आदेश जारी कर दिया। सामान्य ढंग से खुले रहेंगे दुकान व प्रतिष्ठान:कोरोना से बचाव के उपायों के साथ दुकानें और प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुलेंगे। गाइडलाइन के तहत दुकान आदि में सभी को मास्क पहनना होगा। काउंटर पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग क...
चुनावी रंजिश को ले कर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के घर पर जानलेवा हमला,पुत्र जख्मी!

चुनावी रंजिश को ले कर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के घर पर जानलेवा हमला,पुत्र जख्मी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र के कई इलाकों में तनाव व गुटीय राजनीति के तेज होने की सूचना है।इसी बीच आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शनिवार की रात्रि चुनावी रंजिश को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के घर पर जानलेवा हमला की घटना से सनसनी है।इस हमले में पंसस के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।जिसे आदापुर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।इस मामले को लेकर घायल युवक के पिता व पंसस के पति बच्चा पासवान ने स्थानीय गड्डु पासवान, रहमान पासवान उर्फ नंदेश्वर पासवान व मुर्तियां निवासी रमेश सिंह सहित आठ लोगों को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पुत्र पर हत्या के नियत से जानलेवा हमला किया गया है। जबकि नंदेश्वर पासवान ने बच्चा पासवान व ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य को आरोपित करते ...
दर्दनाक हादसा:कार के अनियंत्रित हो गढ्डे में गिरने से नेपाल घूमने गए चार भारतीयों की मौत!

दर्दनाक हादसा:कार के अनियंत्रित हो गढ्डे में गिरने से नेपाल घूमने गए चार भारतीयों की मौत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज।(नेपाल )।( vor desk )।नेपाल के रौतहट जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक भारतीय कार में सवार चार भारतीयों की मौत हो गयी है।शव के शिनाख़्त की पहल शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार UK 12 c 2900 नम्बर की भारतीय कार चन्द्रनिगाहपुर से गौर आने के क्रम में शनिवार की रात करीब 10 बजे झुनखुनवा चौक के समीप पानी से भरे गढ़े में अनियंत्रित होकर डूब गई।स्थानीय लोगों ने सवार सभी चारो लोगों को निकाला और पुलिस गौर अस्पताल ले गयी जहाँ चिकित्सक ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया है।शव सदर अस्पताल गौर में है।मृतको के पास से आई कार्ड भी मिला है।मृतक पूर्वी चंपारण के चम्पापुर बखरी ,सरैया गोपाल व बेतौना निवासी बताए जा रहे हैं।चर्चा है कि वे नेपाल घूम कर घर लौट रहे थे। रौतहट के डीएसपी नारायण प्रसाद चिमरिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कार सड़क से 25 मीटर नीचे पोखरी में जा ग...
रेल यात्रियों को राहत: पूर्व मध्य रेल की 148 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुराने नंबर से!

रेल यात्रियों को राहत: पूर्व मध्य रेल की 148 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुराने नंबर से!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
हाजीपुर/रक्सौल।(vor desk )।रेलवे द्वारा वर्तमान में चलायी जा रही पूर्व मध्य रेल की नियमित मेल/एक्सप्रेस व होली डे स्पेशल ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है । वर्तमान में जिन ट्रेनों के सामान्य श्रेणी में आरक्षण की व्यवस्था है, वह यथावत् जारी रहेगी साथ ही पूर्व में जो कोच अनारक्षित घोषित किए गए थे, वह अनारक्षित बने रहेंगे । वैसे यात्री जो अपना यात्रा टिकट पूर्व में ही आरक्षित करवा चुके हैं, वैसे यात्रियों से ना ही किराया का अंतर लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी । सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का कोच संयोजन, ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है । इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है। विदित हो कि कोविड-19 के कारण यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित को द...
सुगौली पुलिस ने 4 किलो चरस के साथ रक्सौल के तीन तस्कर को किया गिरफ्तार!

सुगौली पुलिस ने 4 किलो चरस के साथ रक्सौल के तीन तस्कर को किया गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
सुगौली/रक्सौल।(vor desk )।बिहार नेपाल सीमा क्षेत्र में इन दिनों मादक पदार्थ की तस्करी जोरो पर है।इसका खुलासा सुगौली पुलिस ने करते हुए रक्सौल के रहने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि तस्कर नेपाल से बड़े शहर में पहुचने के लिए बी आर 22 आर 3363 नम्बर की हीरो पैसन मोटरसाइकिल में चार पैकेट में कुल चार किलो मादक पदार्थ चरस लेकर जा रहे थे।गुप्त सूचना पर ऊक्त बरामदगी की गई। जिसका अंतराष्ट्रीय मूल्य चार करोड़ रुपया बताया जाता है । इस संबंध में सुगौली थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि वनस्पति माई स्थान के पास सुगौली थाना की टीम ने मिले इनपुट पर जांच के लिए इन्हें रोका , तो ,इनके पास से चार पैकेट में चरस जप्त किया गया । इस मामले में तीन तस्करों को हिरासत में लिया गया ,जो रक्सौल के रहने वाले है।जिनपर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा र...
डीएम व एसपी ने पशुपतिनाथ- काशी विश्वनाथ बाईक राईडर को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!

डीएम व एसपी ने पशुपतिनाथ- काशी विश्वनाथ बाईक राईडर को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी ।( vor desk )।शुक्रवार को मोतिहारी स्थित समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के द्वारा भारत नेपाल मैत्री मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । विदित हो कि 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय दूतावास काठमांडू तथा रॉयल एनफील्ड के द्वारा पशुपतिनाथ से काशी विश्वनाथ तक मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन दिनांक 11 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक निर्धारित है । बापू की धरती पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मोटरसाइकिल चालकों का स्वागत फूल का माला पहनाकर किया गया । मोटरसाइकिल चालकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया । अमृत महोत्सव के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से भारत एवं नेपाल के बीच धार्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को ...
मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है कुश्ती :रामबाबू यादव

मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है कुश्ती :रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk )। रामगढ़वा प्रखंड के सुखी सेमरा डैनिया टोला में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता राम बाबू यादव व पूर्व मुखिया ज्वाला यादव, आस नारायण सिंह ,सुमित कुमार, धीरज कुमार ,अतुल कुमार, मोहम्मद शौकत अली ,जिला परिषद प्रत्याशी पति मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कुश्ती पूरी दुनिया में खेले जाने वाले प्रमुख खेलों में से एक है। शत्रुता निवारण के इस द्वंद युद्ध ने विशुद्ध व्यायाम और खेल की कला से परिचित व्यक्ति कम शक्ति वाला होकर भी अधिक शक्तिशाली व्यक्ति पर विजय प्राप्त कर सकता है। कुश्ती से न केवल शरीर बनता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। इस प्रतियोगिता में कुल 32 जोड़े पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जिनमें प्रमुख रूप से पहलवान बृज...
आदापुर: बढ़ते आपराधिक वारदात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने जताई चिंता!

आदापुर: बढ़ते आपराधिक वारदात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने जताई चिंता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अनुमंडल के आदापुर में लगातार बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय पुलिस को कटघरे में लेते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने विधि व्यवस्था की समस्या को गंभीर करार दिया है। सांसद ने कहा कि दिनदहाड़े सड़क लूट की वारदात के साथ ही क्षेत्र में बढ़ती चोरी व अपराध की घटनाएं काफी चिंताजनक है।इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय थानाध्यक्ष इसे मेंटेन करने में अक्षम साबित हुए है,जिसके कारण क्षेत्र में आपराधिक वारदात काफी बढ़ गए है।फ़लतः इस मामले को लेकर एएसपी चन्द्र प्रकाश से बातें हुईं है और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया गया है। श्री जायसवाल ने आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के पुलिस-पब्लिक समन्वय को लेकर भी संतोषजनक सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस-पब्लिक समन्वय नही होने से जनता से प्रशास...
रक्सौल :पनटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हुआ नेशनल एचीवमेंट सर्वे !

रक्सौल :पनटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हुआ नेशनल एचीवमेंट सर्वे !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड के पनटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में नेशनल एचीवमेंट सर्वे-2021 का आयोजन किया गया।इस सर्वे में विद्यालय में अध्ययनरत 8 वे वर्ग के 30 छात्र-छात्राओं को प्रतिभागी बनाया गया।इसके लिए एनसीईआरटी व मोतिहारी डायट के प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।बतौर प्रेक्षक रविकिरण बथौला व क्षेत्र पर्यवेक्षक यशोवर्धन की निगरानी में दो पालियों में छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन परीक्षा लिया गया।इसके लिए पहली बार ओएमआर पत्रक का इस्तेमाल हुआ।यह सर्वे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंघान परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया।इसके लिए संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थी।इन्हें गत तीन,ग्यारह व बारह नवम्बर को विद्यालय खुला रखा गया।आवश्यक तैयारियों के साथ शिक्षक व छात्र इस सर्वे में भाग लिए।सर्वे के दरम्यान विद्यालय प्रधान के साथ ही संबद्ध विषयों के ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!