Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया डंकन अस्पताल का औचक निरीक्षण!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया डंकन अस्पताल का औचक निरीक्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk  )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मंगलवार को शहर स्थित डंकन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ओपीडी, एक्सरे कक्ष, बल्ड बैंक और अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी अस्पताल प्रबन्धक डॉ माइकल से लिया।साथ ही मरीजों के रहने के लिए निर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में निरीक्षण के बाद  विधायक श्री सिन्हा ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था के साथ गंदे बेडशीट को बदलने के साथ ही अस्पताल में डाक्टरों की संख्या बढ़ाने और दवाइयों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी और डंकन के स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे। ...
रक्सौल के मुख्य पथ सड़क निर्माण को ले कर विधायक प्रमोद सिन्हा ने की समीक्षा बैठक!

रक्सौल के मुख्य पथ सड़क निर्माण को ले कर विधायक प्रमोद सिन्हा ने की समीक्षा बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के मुख्य पथ सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने व अनियमितता की शिकायत के मामले को ले कर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, एसडीओ प्रेम कुमार, कनीय अभियंता मृतुन्जय कुमार मौजूद थे।इस दौरान अधिकारियों के साथ पथ निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे "रक्सौल शहर के मुख्य पथ" के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में नगर परिषद के पूर्व उप सभापति काशी साह और नगर पार्षद रवि गुप्ता मौजूद रहे। ...
जिला परिषद सदस्य पद के लिए 9 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चे!

जिला परिषद सदस्य पद के लिए 9 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चे!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ( vor desk)। प्रखंड में ग्यारवें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 126 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी।उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन मुखिया पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इसी तरह ग्रामपंचायत सदस्य पद के लिए 62, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4 , सरपंच पद के लिए 4 तथा पंच पद के लिए 47 सहित कुल 126 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। *जिला परिषद सदस्य पद के लिए 9 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चेरक्सौल ( vor desk)। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए रक्सौल एवं रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1, 2, 3 एवं 4 से कुल 9 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।इसक...
पंचायत चुनाव:जिला परिषद सदस्य पद के लिए 19 अभ्यर्थियो ने भरे नामजदगी के पर्चे !

पंचायत चुनाव:जिला परिषद सदस्य पद के लिए 19 अभ्यर्थियो ने भरे नामजदगी के पर्चे !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
जिला परिषद सदस्य पद के लिए 19 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चेरक्सौल ( vor desk)। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को रक्सौल एवं रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1,2, 3 एवं 4 से जिला परिषद सदस्य पद के लिए उन्नीस अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इसकी जानकारी आरओ सह एसडीओ आरती ने दी।उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन रक्सौल प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1 से विपिन कुमार एवं ब्रह्मानंद प्रसाद, क्षेत्र संख्या 2 से आरती देवी, सुनीता देवी एवं शहाना खातुन तथा रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 3 से सीता देवी, हुस्नबानो खातुन, संगीता देवी, माला देवी, अंगूरी खातुन, नुसरत जहां, अफसार प्रवीण एवं कलावती देवी, क्षेत्र संख्या 4 से अनिता देवी, शोभा देवी, कल्याणी देवी, चंदा देवी, बेमिशाल प्रवीण एवं पम्मी देवी ने नामजदगी का पर...
1 किलो 330 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को जीआरपी-आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

1 किलो 330 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को जीआरपी-आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित राजकीय रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने सँयुक्त रूप से चलाये गए अभियान में 1 किलो 330 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।साथ ही एक नेपाली नंबर की बाइक भी जब्त की गई है। उक्त जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक एक नेपाली नंबर की एफजेडआर बाइक पर मादक पदार्थ की सप्लाई देने जा रहे हैं। जिसके बाद सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये पोल नंबर 1053 के पास से 01 किलो 330 ग्राम चरस के साथ रक्सौल थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी लालबाबू राय के पुत्र सुभाष राय व नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत पोखरीया थाना क्षेत्र के निचुटा निवासी तुलसी चौधरी के पुत्र रवि चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास के साथ-साथ आरपीएफ के प्रभारी उप निरीक...
एसडीओ आरती ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की होड़!

एसडीओ आरती ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की होड़!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। तीसरे दिन शांति पूर्ण माहौल में अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान एसडीओ आरती ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर प्रवेश द्वार से लेकर इनडोर स्टेडियम स्थित नामांकन स्थल तक सुरक्षा प्रबंध चुस्त दुरुस्त था। बताया गया कि रक्सौल प्रखंड के 13 पंचायतो के विभिन्न पदों के नामांकन हेतु नामांकन स्थल पर विगत दो दिनों की अपेक्षा प्रत्याशियों की संख्या कम रही। मुखिया,सरपंच,पंच,पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों सहित कुल 921 लोगों ने नामांकन किया। वार्ड सदस्य के लिए 313 पुरुष और 263 महिला कुल 576 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।मुखिया पद के लिए 22 पुरुष और 27 महिला कुल 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 35 पुरुष और 32 महिला कुल 67 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।सरपंच पद के लिए 25 पुरुष और 33 महिला कुल 58 प्रत्याशी,...
नामांकन को ले कर उमड़ी भीड़, भीड़ को नियंत्रण के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत!

नामांकन को ले कर उमड़ी भीड़, भीड़ को नियंत्रण के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
36 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चेरक्सौल (vor desk)।शुभ मुहूर्त को ले कर कार्तिक पूर्णिमा पर पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।जिसे संभालने के लिए पुलिस,-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।सड़क पर अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी।दिन भर यही स्थिति रही।देर शाम तक नामांकन जारी रहा।हालांकि,प्रशासन ने नामांकन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की है।साथ ही सभी पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए हैं।जिससे नामांकन का कार्य सुविधाजनक ढंग से हुआ।लेकिन,गति धीमी होने से अभ्यर्थी परेशान दिखे।देर शाम तक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सन्दीप सौरभ ,सीओ विजय कुमार व थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर मुस्तैद दिखे। 36 अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन:प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों ...
आदापुर:इंडो-नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड से हटेगा अतिक्रमण, अभियान शुरू!

आदापुर:इंडो-नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड से हटेगा अतिक्रमण, अभियान शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर ।( vor desk )।इंडो-नेपाल बॉर्डर के नो-मेन्सलैंड की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का अभियान शुरू हो गया है। बताया गया है कि वर्षों से अतिक्रमित भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नो-मेंसलैंड को दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत गुरुवार को सीमा पिल्लर सं.- 377 से 381/26 के बीच (कोरैया गांव से मूर्तियां ठकुराई टोला तक) अतिक्रमित नो-मेंसलैंड की भूमि को चिन्हित किया जा रहा है और उसे खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। साथ ही वैसे चिन्हित एरिया जिस पर दोनों तरफ के किसान फिलहाल खेती कर रहे हैं,उन्हें भी नोमेन्सलैंड की भूमि को अविलम्ब खाली करने की हिदायत दी गई है,ताकि सीमाई पिलर व नो-मेंसलैंडवाला क्षेत्र स्पष्ट दृष्टिगोचर हो सके।इससे दोनों देशों के जवानों को गश्त करने में सहूलियत हो। दोनों देश के जवानों ने नजर रखने व आपस...
रक्सौल:प्रथम दिन 271 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामजदगी के पर्चे

रक्सौल:प्रथम दिन 271 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामजदगी के पर्चे

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ( vor desk)। ग्यारहवें चरण के तहत रक्सौल प्रखण्ड 12 दिसंबर 2021 को होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 271 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए है।इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही।वहीं,कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन पर जोर दिया गया।इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामगढ़वा से चार और रक्सौल से तीन लोगों ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन किया।रक्सौल क्षेत्र संख्या 1से पंटोका निवासी श्याम प्रवेश कुमार,सहदेवा निवासी महबूब आलम, क्षेत्र संख्या 2 रक्सौल से कौड़ीहार निवासी मंजू शाह की पत्नी सुनिता देवी तथा रामगढ़वा क्षेत्र संख्या 3 से जैतापुर निवासी खुशबुन नेशा, पखनहिया निवासी नजबून नेसा, रामगढ़वा क्षेत्र संख्या 4 से बिसम्भरापुर आमोदेई निवासी नसीमा खातुन,बेला निवासी समीमा...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने आदापुर के व्यवसायियों को दिया आश्वासन, अपराधियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

विधायक प्रमोद सिन्हा ने आदापुर के व्यवसायियों को दिया आश्वासन, अपराधियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आदापुर प्रखण्ड के श्यामपुर बाजार के व्यवसायियों से मुलाकात की है।उन्हें आश्वस्त किया है कि विधि व्यवस्था को बरकरार रखने की पहल होगी।अपराध व अपराधियों को पनपने नही दिया जाएगा। विगत एक सप्ताह के भीतर दो व्यवसायियों के साथ तीन बार आपराधिक घटना के बाद बुधवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था।जिसके बाद श्री सिन्हा ने श्यामपुर बाजार पहुंच कर पीड़ित व्यवसाईयों का दुःख दर्द बांटा।इस दौरान व्यवसायियों ने जोर दार ढंग से मांग किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हो।समुचित व नियमित गश्त की व्यवस्था हो।लापरवाह व अपराधियों को संरक्षण देने वालो के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई हो,चाहे वह पुलिस अधिकारी ही क्यों न हो। गौरतलब है कि स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार और किराना दुकान व्यवसायी भोला साह से बदमाशों ने लूट और फिरौती मांगने का प्रयास किया थ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!