Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरत पड़ी तो शंघाई तक घुस कर चीन को माकूल जवाब देगा भारत:डॉ0 संजय जायसवाल

जरूरत पड़ी तो शंघाई तक घुस कर चीन को माकूल जवाब देगा भारत:डॉ0 संजय जायसवाल

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल का विकास एवं समृद्धि के लिए भारत सदैव तत्पर है और इसके लिए प्रयासरत है। उक्त बातें आज भाजपा रक्सौल जिला के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर का समापन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि नेपाल ही नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी सभी देशों में भारत की विश्वसनीयता बढ़ी है। आज भारत नेपाल, बांग्लादेश और श्री लंका के चौमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना जैसे विकट काल में भी सहयोग देकर दिखा दिया है कि भारत विश्व में उभरता हुआ एक ताकत ही नहीं बल्कि एक शक्तिपुंज है। उन्होंने कहा कि सारे विश्व के सभी देश आज चीन की विस्तारवादी नीति से डरे हुए हैं ।इसलिए चीन विश्व के शान्ति में खलल डाल रहा है और देश को अशांत करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंन...
रक्सौल के लाल वैभव राज ने एनडीए परीक्षा में  हासिल किया 273वां रैंक,बनेंगे सेना के ऑफिसर!

रक्सौल के लाल वैभव राज ने एनडीए परीक्षा में हासिल किया 273वां रैंक,बनेंगे सेना के ऑफिसर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के हवाई अड्डा रोड निवासी वैभव राज ने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी की नेशनल डिफेंस एकेडमी एन्ड नेवल एकेडमी की परीक्षा 2021 क्लियर कर मिसाल कायम की है। देश के सर्वोच्च परीक्षा में 273वां रैंक लाकर उसने बिहार का नाम रौशन किया है।रिजल्ट घोषित होने के बाद से उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वैभव की इस सफलता से उसके परिजन और मित्र सभी बेहद खुश हैं। इधर, वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु, माता-पिता और मित्रों व दोनो बड़ी बहनों को दिया है। वैभव ने बताया कि डेडीकेशन और हार्डवर्क के साथ पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में सफलता प्राप्त किया जा सकता है। सभी विषय और प्रश्न पर ध्यान देने से उस पर पकड़ आसान हो जाती है और परीक्षा में मदद मिलती है। उसने बताया कि हमेशा से मेरे मन में यह बात रही है कि यह इंडिया का सबसे टॉप जॉब है,जिंसमे देश सेवा ...
रक्सौल के प्रखंड प्रमुख पद पर श्याम पटेल के निर्विरोध चयन पर सहमति,पनटोका पंचायत में जुटे दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं!

रक्सौल के प्रखंड प्रमुख पद पर श्याम पटेल के निर्विरोध चयन पर सहमति,पनटोका पंचायत में जुटे दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पनटोका पंचायत इन दिनों चर्चे में है।इस पंचायत में पंचायत चुनाव शुरू होने के साथ ही घमासान रहा।प्रखण्ड प्रमुख पद के लिए यहां पंचायत समिति सदस्य का चुनाव कांटे के टक्कर का रहा।अंततः यह पद पनटोका पंचायत को ही नसीब होने वाला है,जिसका रास्ता साफ हो गया।यह तय हो गया है कि प्रमुख श्याम पटेल बनेंगे।अब उन्हें केवल शपथ लेना है।सभी पंचायत समिति उन्हें समर्थन दे रहे हैं।वे निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख बनेंगे,जो,निश्चय ही इतिहास बनने वाला है। अब इस पंचायत में विधायक के साथ प्रखण्ड प्रमुख का पद भी होगा,जिससे विकाश की केमेस्ट्री कुछ अलग ही अंदाज में होगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को पनटोका पंचायत के हाजमा टोला में पूर्व मुखिया सह नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य श्याम पटेल के दरवाजे पर एक अहम बैठक हुई ।जिसमेंरक्सौल प्रखंड के प्रमुख का चयन करने के लिए 19 नवनिर्वाचित प...
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने रक्सौल में किया बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाट्न!

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने रक्सौल में किया बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाट्न!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारतीय जनता पार्टी के संगठन जिला रक्सौल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहर के लक्ष्मीपुर स्थित वाई. एस. रिसॉर्ट के प्रांगण में किया गया है।जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ।इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पर्यटन मंत्री सह नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगतिपथ पर है।दुनियां में भारत एक महाशक्ति के रूप में स्थापित हुआ है।देश की जनता के दिलों में पीएम मोदी बसते हैं।उनका कोई विकल्प नही है।2024 में भी एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड काल मे टिकाकरण से देश को न केवल सुरक्षित किया,बल्कि,अपने पड़ोसियों व दुनियां के अनेक देशों को मदद भी की। कोरोना काल मे सरकार 80 करोड़ लोगों को राशन देती आई है। किसी को भी ...
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ आप सभी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय श्री दिलाया है ,उसे देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप जनता के भरोसे पर खरा उतरने का काम करेंगेसाथ ही जनहित में अपने अधिकार व कर्तब्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करेंगे।उक्त बातें भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने हरैया अपने निवास स्थान पर नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियो को सम्मानित करते हुए कहा ।उन्होंने कहा पंचायत के विकास के साथ -साथ आपसी सौहार्द,प्रेम सद्भाव व भाईचारा कायम रहे, इसका भी पूरा ख्याल रखे।जब जहाँ कही भी मेरी मदद की जरूरत हो,मुझे आवाज दे, मैं हमेशा आप सबो के मदद के लिये तैयार हूं । इस दौरान हरदिया पंचायत के मुखिया कबीर आलम,पुरन्दरा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट, ,नोनेयाडीह के मुखिया पति अशोक कुमार, लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के मुखिया पति अलखदेव राय,नोनियाड...
विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव की पुनः राजद में हुई घर वापसी

विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव की पुनः राजद में हुई घर वापसी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।महागठबंधन से टिकट न मिलने के कारण 2020 में विधान सभा का चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजद नेता सुरेश यादव की घर वापसी हो गई है।रक्सौल विधान सभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पुनः राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा राजद की सदस्यता प्रदान किया गया है। इसके बाद राजद कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर है। इनके घर वापसी पर प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम, प्रदेश महासचिव मदन गुप्ता, प्रदेश महासचिव हीरालाल साह, प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म, प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश राम, नगर अध्यक्ष प्रदीप रंजन, दुर्गेश साह, अरविंद कुमार, मनोज यादव, सरोज यादव, कमरुद्दीन मंसूरी, राज शर्मा व रशीद अहमद सह...
एसएसबी फिक्सिंग चेक पोस्ट के पास ई-रिक्शा चालक को अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू मारा ,हुई मौत

एसएसबी फिक्सिंग चेक पोस्ट के पास ई-रिक्शा चालक को अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू मारा ,हुई मौत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल मैत्री पुल के पास अवस्थित एसएसबी फिक्सिंग चेक पोस्ट एरिया में एक नेपाली ई-रिक्सा चालक को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गुरुवार की शाम करीब 4 बजे चाकू मार दिया गया।जिससे उसकी मौत हो गई।एसएसबी जवान मूकदर्शक बने रहे।पुलिस नदारद रही। इस घटना से आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने देर शाम आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कुछ देर आवाजाही भी अवरुध्द कर दिया।बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला फिलहाल शांत हुआ। घटना में मृतक ई रिक्शा चालक की पहचान मुजफ़्फ़रपुर जिला के मोतिपुर थाना के जगरनाथपुर निवासी जोगेन्द्र साह के पुत्र सुशील कुमार साह के रूप में हुयी है। चर्चा रही कि मृतक नेपाल का रहने वाला है।वह नेपाली ई रिक्शा चलाता था। जिस कारण नेपाल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।जिससे नेपाली पुलिस भी पहुंची।जांच पड़ताल किया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतक भार...
पूर्व सैनिक व लौकरिया मुखिया के भाई को अपराधियो ने मारी गोली,जांच पड़ताल जारी!

पूर्व सैनिक व लौकरिया मुखिया के भाई को अपराधियो ने मारी गोली,जांच पड़ताल जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा। ( vor desk)।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा एनएच 28 पर बुधवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियो ने सुगौली चीनी मिल के सिक्युरिटी सुपरवाइजर सह पूर्व सैनिक नन्दकिशोर सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया है ।गोली लगने के बाद गम्भीर रूप से जख्मी पूर्व सैनिक को पुलिस के सहयोग से रक्सौल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार पलनवा थाना क्षेत्र के लौकरिया गाँव निवासी बताए जाते है जो लौकरिया पंचायत के नव निर्वाचित अशोक सिंह के बड़े भाई है ।जो सैनिक से सेवानिवृत्त होने के बाद सुगौली चीनी मिल के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है ।बता दे कि चुनाव बाद हुए जीत हार के बाद पलनवा थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प शुरू हो गयी है ।वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने गुरुवार को बताया कि गोलीबारी को लेकर फर्दबयान दर्ज किया गया है ।उसी आधार पर जांच की जा रही है।डीएसपी चन...
स्वागत समारोह का आयोजन कर  कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने किया नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन!

स्वागत समारोह का आयोजन कर कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने किया नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत राज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह लक्ष्मीपुर में महागठबंधन के नेता रामबाबू यादव द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें जिला पार्षद मोहम्मद नबी हसन, जिला परिषद पति मंजू शाह, जिला परिषद पति कमरुद्दीन अंसारी, मुखिया राम नारायण राय, राजू महतो ,मुखिया पति अलखदेव यादव ,मुखिया मोहम्मद कबीर आलम, मुखिया पति नायाब आलम, मुखिया उमेश चौरसिया, पंचायत समिति सदस्य सोनू आलम ,मोहम्मद कैश , साधु राम,मोहम्मद अरमान ,सरपंच लक्ष्मण चौरसिया एवं दर्जन भर जीते हुए जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान सभी का अभिनन्दन किया गया और शुभकामनाएं दी गई। स्वागत समारोह में प्रखण्ड प्रमुख के दावेदारी व आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।साथ ही मजबूत,प्रभावशाली व रक्सौल के विकास को समर्पित नेतृत्व का संकल्प लिया गया। ...
पलनवा:चुनावी रंजिश में पंच व प्रतिद्वंदी में  मारपीट,पराजित पंच प्रत्याशी की मौत!

पलनवा:चुनावी रंजिश में पंच व प्रतिद्वंदी में मारपीट,पराजित पंच प्रत्याशी की मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। पंचायत चुनाव में हारे हुए पंच प्रत्याशी से नव निर्वाचित पंच व उनके समर्थकों ने मारपीट की।जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मामला रक्सौल अनुमण्डल के पलनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौना तपसी पंचायत के गादबहुअरी गांव का है। बताया गया है कि पंचायत चुनाव का रिजल्ट आने के बाद पंच निर्वाचित हुए एनामुल हसनअपने जीत का जश्न मना रहे थे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान समर्थकों के साथ पंच ने हारे हुए उम्मीदवार के दरवाजे पर पटाखा फोड़ दिया। इससे उतपन्न विवाद के बीच गुस्साए हुए हारे उम्मीदवार बाबुल हसन ने विरोध किया। जिस पर पंच व उनके समर्थको ने लाठी से बाबुल के सिर पर बांस व लाठी से वार कर दिया।सर पर गम्भीर रूप से चोटें आई।जिससे वे गम्भीर रूप से चोट आई।जिन्हें अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। भाई ने ही कर दी भाई की हत्या वस्तुतःपलनवा थाना क्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!