Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने गिनाए बजट के फायदे,कहा-बजट दूरदर्शी,प्रगतिशील व जन कल्याणकारी!

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने गिनाए बजट के फायदे,कहा-बजट दूरदर्शी,प्रगतिशील व जन कल्याणकारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
भारत रत्न व स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि रक्सौल।(vor desk)। भाजपा राष्ट्रवाद के लिए, देश के प्रगति के लिए व देश के आम लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। देश की जनता प्रधानमंत्री व एनडीए सरकार के ईमानदार प्रयास को समझती है।मोदी सरकार का बजट 2022-2023 दूरदर्शी,प्रगतिशील व जनकल्याणकारी है।उक्त बातें रविवार को नहर रोड, त्रिलोकी नाथ मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित आम बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा कि बजट पेशी के अगले दिन प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित किया गया। जिसके बाद एक कार्यक्रम के तहत सभी जिला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट के बारे में विस्तृत रूप से समझाया जा रहा है। इस कड़ी में रक्सौल एक सांगठनिक जिला है और यहाँ भी इस कार्यक्रम क...
रक्सौल के युवक का ट्रेन से पैर कटा,रुन्नीसैदपुर हाल्ट पर घटित हादसे से परिजन रो रो कर बेहाल!

रक्सौल के युवक का ट्रेन से पैर कटा,रुन्नीसैदपुर हाल्ट पर घटित हादसे से परिजन रो रो कर बेहाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रविवार की सुबह 0 32 15 रक्सौल -दानापुर डेमू ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा रहे एक युवक का पैर उस वक्त कट गया,जब वह पानी पीने के लिए स्टेशन पर उतरा था।इस घटना से परिजन रो रो कर बेहाल है,क्योंकि,ऊक्त युवक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था।जो कबाड़ के कार्य से जुड़ा था।किसी तरह रोजी रोटी चल रही थी। बताते हैं कि रक्सौल के वार्ड 3 नेपाली स्टेशन एरिया निवासी स्वर्गीय धूपन राय का पुत्र विनोद राय (40 वर्ष )के साथ सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर हाल्ट पर यह हादसा हुआ।वह नल से पानी भर के ट्रेन पर चढ़ने के क्रम गिर पड़ा और इस दुर्घटना का शिकार जो गया।उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज जारी है। हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के आलोक कुमार श्रीवास्तव व रवि भूषण भारती ने उनके परिवार वालों का पता लगाया । उसकी पत्नी गोलिया देवी को सूचना दी गई।जि...
आजादी के अमृत-महोत्सव के अवसर पर रक्सौल-आरोग्य-भारती के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

आजादी के अमृत-महोत्सव के अवसर पर रक्सौल-आरोग्य-भारती के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )। शहर के आर्य समाज मंदिर के महर्षि दयानंद सभागार में आरोग्य भारती की रक्सौल इकाई के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आरोग्य-भारती के जिला-संचालक वैकुंठ बिहारी सिंह( प्रधानाध्यापक) ने सूर्य-नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सूर्य-नमस्कार से मानव-शरीर में ऊर्जा का नूतन संचार पैदा होता है। शरीर में सभी ग्रन्थियां एवं हार्मोन्स सक्रिय हो जाते हैं। मस्तिष्क में सकारात्मक सोच पैदा हो जाती हैं, जिससे मनुष्य में समाज एवं राष्ट्र की प्रति अच्छी भावना जागृत होती है।जब मानव-स्वास्थ्य उत्तम होगा तभी स्वस्थ समाज एवं इसी क्रम में स्वस्थ भारत एवं उर्जावान विकसित भारत का निर्माण होगा।इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चम्पारण-संभाग के कार्यवाह प्रो.राजकिशोर सिंह ने किया। इसके अतिरिक्त गायत्री परिवार के योग -प्रशिक्षक सुभाष सिंह (अ...
एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ने शादी की नियत से ले जाए जा रहे दो नेपाली लड़कियों को किया बरामद,दो युवक हिरासत में!

एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ने शादी की नियत से ले जाए जा रहे दो नेपाली लड़कियों को किया बरामद,दो युवक हिरासत में!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल के मुख्य सड़क स्थित फ्रिक्सिंग पोस्ट के पास से दो नेपाली लड़कियों को मानव तस्करों के शिकंजे से बचा कर एसएसबी की एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम रक्सौल द्वारा नेपाल पुलिस को मैती नेपाल के सरंक्षण में सौंपा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एएचटीयू टीम ने ऊक्त दो नेपाली लड़कियों को सन्दिग्ध लोगों के साथ देखा। जांच में पता चला कि दो नेपाली बच्चियों को तीन लड़के जोर जबरदस्ती करके कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और एक छोटी लड़की की आँखों में आंसू बह रहे थे। एएचटीयू टीम को कुछ संदिग्ध लगा ,तो,उन्होंने लड़कों को रोका तो तीनों लड़कों ने भागने की कोशिश की किन्तु दो लोगों को पकड़ लिया गया और एक भाग गया उसकी भी तलाश की जा रही है।भाषा व् अन्य पूछताछ के कारणों को लेकर माइती नेपाल (एन.जी.ओ.) को सम्पर्क किया गया उनके आने पर, दोनों नाबालिग लड़कियों से जब बात की गयी तो उनमें से ...
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के भूतपूर्व जिलापाल का रक्सौल पहुंचने पर भव्य स्वागत!

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के भूतपूर्व जिलापाल का रक्सौल पहुंचने पर भव्य स्वागत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया,उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया,सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनुपम सिंघानिया एवं वर्ष 2022-2023 के लिए द्वितीय उप जिलापाल पद के उम्मीदवार लायन अविनाश साह का रक्सौल पहुंचने पर स्थानीय होटल कावेरी के सभागार में गुलाब का फूल देकर भव्य स्वागत किया।लायन अविनाश साह ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए रक्सौल लायंस क्लब का वोट अपने पक्ष में करने का आग्रह किया, साथ ही पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंघानिया एवं द्वितीय उप जिलापाल प्रत्याशी लायन अविनाश साह ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भविष्य में रक्सौल लायंस क्लब एवं शहर के विकास में हमारा भरपूर सहयोग तथा योगदान मिलता रहेगा।आगंतुक अतिथियों ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E ...
रक्सौल में अम्बेडकर पार्क व पुस्तकालय की होगी स्थापना,बाबा साहब की 8 फिट ऊंची प्रतिमा लगेगी!

रक्सौल में अम्बेडकर पार्क व पुस्तकालय की होगी स्थापना,बाबा साहब की 8 फिट ऊंची प्रतिमा लगेगी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की एक महती बैठक रविन्द्र राम की अध्यक्षता में आहुत हुई।इस बैठक में नशाखोरी के खिलाफ सामाजिक जागरूकता के साथ ही रक्सौल में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की आठ फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा की स्थापना,अम्बेडकर पार्क व अम्बेडकर पुस्तकालय की स्थापना करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।इसे मूर्त रूप देने के लिए सामाजिक व प्रशासनिक सहयोग के साथ नगरीय क्षेत्र में स्थान आवंटन की अपेक्षा जताई गई।साथ ही मंच के सदस्यों ने सस्वर इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिल कर इसके समाधान के लिए प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया गया।मौके पर पहुंचे अपर निर्वाचन पदाधिकारी सह रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने मंच के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नशाबंदी व बाल ...
आदापुर निवासी डॉ0 रंजन यादव की चकिया में वाहन दुर्घटना में मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा!

आदापुर निवासी डॉ0 रंजन यादव की चकिया में वाहन दुर्घटना में मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।पुर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया गांव के समीप एनएच-28 पर दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियों में मृत आदापुर के लक्ष्मीपुर गांव निवासी डॉ. रंजन कुमार यादव के मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही पड़ोसियों में मातमी सन्नाटा है।सभी रंजन के कृत्तित्व व मिलनसारिता के चर्चाओं के बीच आंसुओं के सैलाब नही रोक पा रहे है।मृतक के पिता स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक हरिनारायण प्रसाद यादव के आंखों के आंसू सुख गए है।वे स्तब्ध है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है।इस घटना की सूचना ने उन्हें बेजान-सी मूरत बना दिया है।सेवानिवृत्ति के बाद अपने तीनों पुत्रों के भरोसे जीवन की नैया पार कर रहे थे।जिस रंजन रूपी पौधे का लालन-पालन कर उसे वृक्ष बनाया,उसके असमय धराशायी होने से बुजुर्ग पिता का दिल चीत...
रक्सौल में सोल्लास मना सरस्वती पूजनोत्सव,पूजा पंडालों में गूंजे भक्ति गीत!

रक्सौल में सोल्लास मना सरस्वती पूजनोत्सव,पूजा पंडालों में गूंजे भक्ति गीत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक भक्तिमय वातावरण में रक्सौल नगर समेत के शिक्षण संस्थानों व मोहल्लों से लेकर गांवों के चौक चौराहों तक मनाया गया।पूजनोत्सव को लेकर छात्रों ने चकाचक सजे पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा को सजाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की।तदोपरांत ,प्रसाद वितरण किया। इस दौरान, भक्तों खासकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। शहर के शिक्षण संस्थानों व गली-मोहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गयी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच मां का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी। कोविड प्रोटोकॉल के बीच इस बार भी पूजनोत्सव सादे समारोह के बीच मना।विधि व्यवस्था व निगरानी के लिए दण्डाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए थे। इधर,पूजनोत्सव के अवसर पर संस्थानों में शास्त्रीय संगीत की प...
सरस्वती पूजा में नही बजेगा डीजे,जूलुस पर भी रहेगा रोक:एसडीएम आरती

सरस्वती पूजा में नही बजेगा डीजे,जूलुस पर भी रहेगा रोक:एसडीएम आरती

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ सुश्री आरती ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए सरस्वती पूजा का शान्ति माहौल में आयोजन सुनिश्चित किया जाए । राज्य सरकार का निर्देश है कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा , प्रतिमा स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित किया जाए, विसर्जन में व्यक्तियों की संख्या 10 से ज्यादा नहीं रहेगी , प्रतिमा को वाहन के माध्यम से विसर्जन किया जाए, किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए , मूर्ति विसर्जन का मार्ग का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सूश्री आरती ने सभी थानाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरस्वती पुजा करने वाले समिति से एक आवेद...
सड़क हादसा:छौड़ा दानों में टेम्पू की ठोकर से साईकिल सवार की मौत

सड़क हादसा:छौड़ा दानों में टेम्पू की ठोकर से साईकिल सवार की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
फाइल फोटो छौड़ादानो।( vor desk )।छौड़ादानो -मोतिहारी सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक साइकल सवार की मौत हो गई। बताया गया कि बेला गांव से उतर गुरुवार की शाम टेंपो की ठोकर से साईकिल सवार बेला गांव निवासी विक्रम ठाकुर 50 वर्ष की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रम ठाकुर अपनी साईकिल से छौड़ादानो की ओर जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो चालक की लापरवाही से उसकी जान चली गई। सूत्रों ने बताया कि अनियंत्रित टेम्पू ने विक्रम की साईकिल में ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने टेंपो सहित चालक को पकड़ लिया। टेंपो बगल के लक्ष्मीपुर गांव का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने टेंपो अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। टेंपो मालिक सह चालक लोगों की राय पर विक्रम ठाकुर को ईलाज के लिये मोतिहारी ले गया। जहां उसकी मौत हो गयी।समाचार प्रेषण तक पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!