Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए स्थानीय निकाय  चुनाव में करीब 65 प्रतिशत मतदान,मतगणना शुरू!

नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए स्थानीय निकाय चुनाव में करीब 65 प्रतिशत मतदान,मतगणना शुरू!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज।(नेपाल )।( vor desk )।नेपाल में छींट पुट घटनाओं के बीच स्थानीय निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।पर्सा जिला के मिर्जापुर के छिपहर माई गांव पालिका,बारा जिला के सिमरौन गढ़ नगर पालिका वार्ड 2 बैरिया तथा पचरौता, रौतहट जिला के विजय पुर फतुवा के शीतलपुर समेत विभिन्न जिलों में चुनाव के दौरान झडप व विवाद हुए।जिस वजह से पुलिस को स्थिती नियंत्रण के लिए हवाई फायर करने पड़े और अश्रु गैस के गोले छोड़ने पड़े।इन्ही परिस्थितियों के कारण कोई 14 जिला के 17 स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान 28 मतदान स्थल के करीब 28 मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द करने के साथ ही स्थगित कर दिया गया,जहां फिर से चुनाव होंगे।इधर,शुक्रवार की देर शाम से ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई।निर्वाचन आयोग के प्रमुख दिनेश कुमार थपलिया ने दावा किया कि 753 स्थानीय निकाय के तहत देश भर में हुए चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान का अनु...
बाइक दुर्घटना में किशोर की मौत,परिजन रो रो कर बेहाल!

बाइक दुर्घटना में किशोर की मौत,परिजन रो रो कर बेहाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल(मुसहरवा मठ) के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड सड़क पर बाइक दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई।किशोर की पहचान सागर कुमार(15 वर्ष ) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, देव लाल साह के इकलौते पुत्र सागर खुद से बाइक चला कर अपने नकरदेई सिरिसिया निवासी दोस्त सुजीत के कहने पर मेला देखने जा रहा था,इसी बीच पेड़ में बाइक टकरा गई। सूत्रों के मुताबिक,सर में चोट लगने से बुरी तरह जख्मी होने की स्थिति में सुजीत उसे बेसहारा छोड़ कर भाग निकला।बाद में परिजनों को खबर हुई।स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी सागर को डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की कवायद में जुटी है।साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।बताया गया कि घटना करीब पांच बजे शाम में घटीत हुई।जिसके बाद परिजनों ...
नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय निकाय चुनाव जारी,मतदाताओं में उत्साह

नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय निकाय चुनाव जारी,मतदाताओं में उत्साह

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज।( vor desk )।भारत के पडोसी देश नेपाल में मतदाता बड़े उत्साह के साथ दुसरे स्थानीय निकाय चुनाव में भाग ले रहे है ।नेपाल में संविधान स्थापना के बाद दूसरी बार स्थानीय निकाय चुनाव 13मई यानी आज हो रहा है ।जिसको लेकर नेपाल भारत सीमा मंगलवार की रात्रि से आज शुक्रवार की रात्रि 12 बजे तक के लिए बंद है।यहां बता दे की 2015में संविधान की स्थापना के बाद 2017में निकाय चुनाव तीन चरणों में हुआ जबकि इस बार पूरे नेपाल के 77जिला में एक साथ हो रहा है।नेपाल में निकाय चुनाव राजनीतिक दलो द्वारा लड़ा जाता है।इस बार भी दलीय आधार पर हो रहे इस चुनाव में नेपाल की लगभग 79राजनीतिक दलो में 65 दल विभिन्न दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है। नेपाल चुनाव आयोग के अनुसार कुल 17733723मतदाता हैं। जिसमे 8992010पुरुष 8741530महिला और तीसरी लिंगी 183है। नेपाल के कुल 753स्थानीय इकाई,6महानगरपालिका,...
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कपड़ा बैंक ने किया नर्सों को सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कपड़ा बैंक ने किया नर्सों को सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। ( vor desk )।मरीजों को ठीक करने में एवंकोरोना काल में नर्सों के योगदान को पूरी दुनिया याद रखेगी। अगर नर्सें नहीं होती तो सभी अस्पतालों में एवं पूरे देश में बहुत बुरा हाल होता, इसलिए इनकी सेवा अतुलनीय है, जिसका मूल्य नहीं चुकाया जा सकता है। उक्त बातें कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता ने कपड़ा बैंक के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को सम्मानित करते हुए कहा। इस अवसर पर प्रो. किरण बाला ने कहा कि डॉक्टर तो हमें दवा देते हैं, लेकिन उसको सही ढंग से परोसने का काम नर्स दीदी ही करती है। उक्त अवसर पर रक्सौल की वरीय नर्स विजयलक्ष्मी, देवन्ति देवी ,राधा देवी सुनैना देवी एवं एसआरपी हॉस्पिटल से आई मार्था, कौशल, रीमा एवं अन्य सभी को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रोफेसर किरण बाला, सुमित्रा देवी, पूनम गुप्ता, चंपा देवी, रानी गुप्ता, कौशल्या द...
नेपाल में 13 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को ले कर बॉर्डर सील,कारोबार प्रभावित!

नेपाल में 13 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को ले कर बॉर्डर सील,कारोबार प्रभावित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल में आगामी 13 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को ले कर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।वहीं,गृह मंत्रालय के निर्देश पर 10 मई (मंगलवार) की रात्रि 12 बजे से 13 मई (शुक्रवार) की रात्रि 12 बजे तक के लिए बॉर्डर बन्द हो गया है।वहीं,नेपाल के सभी 77 जिलों में चुनाव का शोर भी थम गया है।निर्वाचन आयोग ने इसे ' मौन अवधि' का नाम दिया है,जिंसमे चुनाव प्रचार पूर्णतः निषेध है।आयोग के निर्देश पर चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही सुरक्षा निकाय द्वारा मतदान केंद्रों के एरिया से लगे 300 मीटर परिधि में लगे चुनाव प्रचार सामग्री हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।इससे पहले मंगलवार की देर संध्या तक उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जन सम्पर्क,रैली में जुटे रहे।जबकि, मतदान स्थल के लिए मतपत्र व अन्य मतदान सामग्री प्रेषित किये जाने के साथ साथ सुरक्षा बलों ने मतदान कें...
स्वास्थ्य मेला का सांसद डॉ संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उद्घाटन,सैकड़ो मरीज का हुआ निःशुल्क इलाज!

स्वास्थ्य मेला का सांसद डॉ संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उद्घाटन,सैकड़ो मरीज का हुआ निःशुल्क इलाज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा शनिवार को प्रखण्ड के नोनियाडीह पंचायत के महदेवा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला सह जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि अभी चमकी बुखार का समय चल रहा है।यह एक जानलेवा बीमारी है,जिसके प्रति थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।बच्चों को धूप में न निकलने दें, रात में भूखे पेट नहीं सोने दे, सुलाते वक़्त जरूर से कुछ मीठा खिलाये।।यदि बच्चे को बुखार हो तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल पर ले जाये, जहां पर ब...
रक्सौल स्थित रेल माल गोदाम रोड में टिपर से कुचल कर बालक की मौत,ईद की खुशियां हुई काफूर!

रक्सौल स्थित रेल माल गोदाम रोड में टिपर से कुचल कर बालक की मौत,ईद की खुशियां हुई काफूर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।ईद की खुशियां तब काफूर हो गई,जब रक्सौल स्थित रेल माल गोदाम रोड में परिवहन एरिया में एक बालक को टिपर ने कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि बालक गफ्फार मियां का पोता था।जो नेपाली स्टेशन की भूमि पर बने झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। घटना मंगलवार की देर शाम करीब 9 बजे हुई,जब ऊक्त बालक घर से सड़क पर निकला था,इसी बीच यह हादसा हुआ।बुरी तरह कुचल गए बालक को हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक स्थानीय हसमुद्दीन मियां का पुत्र गोलू कुमार( 9 वर्ष ) बताया गया है।बताया गया कि घटना के बाद चालक टिपर छोड़ कर फरार हो निकला। सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऊक्त टिपर खाली था,जो , तुमड़िया टोला शिव मंदिर के समीप रेल माल गोदाम रोड में पार्किंग के लिए आ रहा था।दावा किया जा रहा है कि टिपर नेपाली ट्रांसपोर्टर रजत सचदेवा का है। हरैया ओपी पु...
मारुति ओमनी व ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत ,चालक समेत दो अन्य घायल

मारुति ओमनी व ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत ,चालक समेत दो अन्य घायल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।(vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सेमहल चौक के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मारुति ओमनी व ट्रेक्टर ट्रॉली में हुई टक्कर में दो यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी ।वही मारुति ओमनी चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।सभी घायलों के इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया है । इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मारुति ओमनी सुगौली से बारात लेकर रामगढ़वा के किसी मे क्षेत्र में जा रही थी तभी अचानक मारुति ओमनी चालक ने अपना संतुलन खोते हुए आगे चल रहे ट्रेक्टर व ट्रॉली में जाकर पीछे से ठोकर मार दी ,जिसके कारण मारुति के आगे वाले सीट पर बैठे यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी ,वही चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गएघायलों का इलाज हेतु पुलिस के सहयोग से मोतिहारी ले जाया गया ।वही मृतक सुगौली के उतरी श्रीपुर निवासी साहेब कुमार व योगेंद्र महतो बताए जाते है। ...
रक्सौल पहुंचा माता शाकम्भरी का दिव्य ज्योत,भक्तजनों ने किया भव्य स्वागत

रक्सौल पहुंचा माता शाकम्भरी का दिव्य ज्योत,भक्तजनों ने किया भव्य स्वागत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।माता शाकम्भरी की ज्योति यात्रा रक्सौल पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया । शहर के मुख्यपथ से नगर परिभ्रमण के पश्चात श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में दिव्य ज्योत की पूजा अर्चना एवं आरती उतारी गयी । माता के जयकारे के बीच पंचायती मंदिर के पुजारी जयभगवान शर्मा ने समधुर माता के भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदविभोर कर दिया । बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक सीताराम गोयल ने बताया कि माता शाकम्भरी दिव्य ज्योत 11 दिवसीय शाकम्भरी दिव्य ज्योत की यात्रा शुरू हुई जिसका समापन 4 मई को होगा । मंदिर परिसर में ज्योत पहुंचने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ज्योत के दिव्य दर्शन किये तथा पूजा-अर्चना पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया ।तत...
रक्सौल:शांति- सौहार्द एवं भाईचारा के माहौल में मना ईद उल फितर!

रक्सौल:शांति- सौहार्द एवं भाईचारा के माहौल में मना ईद उल फितर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।ईद-उल-फितर का पर्व रक्सौल अनुमण्डल समेत संपूर्ण सीमाई क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही ईद की नमाज अदा करने को लेकर इबादतगाहों में रोजेदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद मौलानाओं ने इबादत के लिए आए मोमिनों को जीवन जीने का सबक पढ़ाने की तकरीरें कीं। अकीदत से ईद की नमाज अदा करने के बाद लाखों हाथों ने वतन में शांति और सबकी खुशहाली की दुआएं मांगी। वैश्विक महामारी कोरोना काल की दो ईद बीतने के बाद मंगलवार को तीसरी ईद के मुबारक मौके पर लोग दिल खोलकर एक-दूसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी। इस वर्ष की ईद को लेकर क्या बच्चे क्या बूढ़े सबका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।इस बीच,रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में घूम घूम कर ईद की मुबारकवाद दी।तो,नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने भी क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!