Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहराव

गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहराव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर अगले छः माह के लिए दो मिनट का प्रायौगिक ठहराव प्रदान किया गया है । रेल सूत्रों ने बताया कि आज 20.05.2022 से गाड़ी संख्या 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस 08.29 बजे रुन्नी सैदपुर पहुंची तथा 08.31 बजे आगे के लिए प्रस्थान की । वापसी में गाड़ी संख्या 15516 दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस 20.03 बजे रुन्नी सैदपुर पहुंचेगी और 20.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर ऊक्त कदम उठाया गया है। ...
अंततः एक दूजे के हुए प्रीति और भूषण,प्रेमी युगल की शादी में आदापुर पुलिस बनी बाराती!

अंततः एक दूजे के हुए प्रीति और भूषण,प्रेमी युगल की शादी में आदापुर पुलिस बनी बाराती!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।…..और अंततः प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए।दिन भर चला मान-मनौव्वल के खेल के बाद देर शाम बात बनी और लड़का तथा लड़की पक्ष के लोगों की रजामंदी व स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहल तथा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के प्रयास से दोनों बालिग युवक -युवती राजी-खुशी एक दूजे के संग जीने-मरने की कसमें खाई तथा सुखमय दाम्पत्य के आशीर्वचनों के बीच स्थानीय मन्दिर में वैदिक रीति-रिवाज से वैवाहिक रश्मों को पूरा किया। प्रेमी युगल स्थानीय थाना क्षेत्र के भवनरी गांव निवासी प्रीति कुमारी व भूषण कुमार है।पढ़ने के दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी भूषण कुमार को दिल दे बैठी और दोनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे।इसी बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ा और परिजनों को इसकी भनक लगी।लड़की के परिजन उसकी शादी अन्यत्र कर देना चाहते थे लेकिन युवती तैयार नही थी।उसने भूषण को ही मन -ही-मन अपना...
व्यापारी से ₹25 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में दो कैदी रिमांड पर,चार्ज शीट दाखिल करने की तैयारी!

व्यापारी से ₹25 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में दो कैदी रिमांड पर,चार्ज शीट दाखिल करने की तैयारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी एक कपड़ा व्यवसायी टुन्नू प्रसाद से जेल में बंद बदमाश कृष्णा कुमार ने 25 लाख रुपया की रंगदारी मांगी है।सक्रिय पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद दोनों अपराधियों को रिमांड में ले लिया है।रिमांड में लिए गए अपराधियों से व्यापक पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।पुलिस के मुताबिक,उक्त दोनों बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।जिसे लेकर व्यवसायी टुन्नू प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है।व्यवसायी टुन्नू प्रसाद का रक्सौल में कपड़ा का दुकान है।टुन्नू प्रसाद अपने पिता के मौत के बाद अंतिम संस्कार करके घर लौटे थे,उसी समय जेल में बंद बदमाशों ने दो बार कॉल करके रंगदारी मांगी।पहली बार फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम कृष्णा कुमार और दूसरी बार फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम मुकेश कुमार बता...
लंबित वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने किया सभापति आवास का घेराव

लंबित वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने किया सभापति आवास का घेराव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।एक ओर जहां कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जहां वर्षात पूर्व नाला सफाई का अभियान शुरू हुआ ,जिसकी सराहना शुरू हुई,तो,दूसरी ओर लंबित वेतन भुगतान की मांग को ले कर सफ़ाई कर्मियों ने शहर के मौजे स्थित नगर सभापति चंदा देवी के आवास का घेराव कर दिया।बाद में मान मनौव्वल करना पड़ा और वेतन भुगतान के आश्वासन पर स्थिति सामान्य हुई। बताया गया कि विगत 9 माह से अधिक समय से सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है।जिससे नाराज सफाईकर्मीयों के समूह ने लंबित वेतन की मांग को लेकर चंदा देवी के आवास पर पहुंच हंगामा व घेराव शुरू किया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण हमलोगों का जीवन बसर मुश्किल हो गया है। काफी दिक्कत हो रही है। दूकानदार भी उधार देना छोड़ दिये है, जिसके बाद हमलोगों को मजबूरन सभापति के घर का घेराव करना पड़ रह...
रेलवे ने कटरा-कामख्या ट्रेन में घायल यात्री का रक्सौल में कराया उपचार, यात्री ने जताया आभार!

रेलवे ने कटरा-कामख्या ट्रेन में घायल यात्री का रक्सौल में कराया उपचार, यात्री ने जताया आभार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामख्या जा रही 15656 नंबर की एक्सप्रेस ट्रेन में घायल रेल यात्री का रक्सौल में उपचार कराया गया है। घायल रेल यात्री की पहचान कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र दिलारपुर निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है।इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के प्रवक्ता सिनीयर डीसीएम सी एस प्रसाद ने बताया कि सोनू कुमार को नरकटियागंज जंक्शन पर चोट लग गयी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे वहां से रवाना किया गया, लेकिन पैर से ब्लड आना बंद नहीं हो रहा था।जिसके बाद ट्रेन में तैनात टीटीई के द्वारा इसकी जानकारी वाणिज्य नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर को दी गयी। इसके बाद ट्रेन के रक्सौल पहुंचने पर दोपहर के करीब 3 बजकर 30 मिनट पर स्टेशन अधीक्षक रक्सौल अनिल कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमा...
निजी क्लिनिक में उपचार के क्रम में गर्भवती महिला की मौत,डॉक्टर -कर्मी फरार!

निजी क्लिनिक में उपचार के क्रम में गर्भवती महिला की मौत,डॉक्टर -कर्मी फरार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल में झोला छाप डॉक्टर व अवैध अस्पतालों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है,जिसकी कीमत मरीजो को जान दे कर चुकानी पड़ रही है,लेकिन,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मोटी कमाई के आगे कुछ नही सूझ रहा।पिछले दिनों दर्जन भर क्लिनिक,निजी अस्पताल व झोला छाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी हुई।लेकिन,कार्रवाई शून्य रही।जिन क्लिनिक व अस्पतालों में जांच हुई थी,उसी में से एक मे एक गर्भवती महिला की जान ले ली। मिली जानकारी के मुताबिक, कौड़िहार चौक स्थित पैरेंट‍्स हेल्थ केयर क्लिनिक में एक गर्भवती महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी।लेकिन, इनसे मोटी रकम कमाने वाले स्वास्थ्य विभाग हरकत में नही आई। इधर,घटना से परिजन रो रो कर बेहाल हैं,तो, ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।आक्रोशित समूह क्लिनिक के घेराव को पहुंचा था,लेकिन,क्लिनिक में ताला बंद रहने से बैरन लौट गए। ...
मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास के उद्देश्य से सर्वेक्षण शुरू

मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास के उद्देश्य से सर्वेक्षण शुरू

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के निर्देश पर रक्सौल में भिक्षुकों को रोजगार से जोड़ने ,पुनर्वास आदि के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। बताया गया है कि भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक महत्वकांक्षी परियोजना स्माइल ( सपोर्ट फॉर मारजीनालाइज्ड इंडिविजुअल्स फार लाइवलीहुड एंड इंटरप्राइजेज ) " स्माइल " एवं मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना (MNBY) की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेशानुसार रक्सौल में प्रखंड स्तरीय टीम का भिक्षुकों के सर्वेक्षण हेतु टीम का गठन किया गया है । जिसमें आईसीडीएस एवं जीविका को शामिल किया गया है।इसी कड़ी में बुधवार को रक्सौल स्थित स्टेशन परिसर समेत शहर के विभिन्न सड़को पर सर्वे कार्य हेतु सीडीपीओ रीमा कुमारी सक्रिय भूमिका में हैं...
पुलिस व कम्पनी के सँयुक्त छापेमारी में ट्रांसपोर्ट में 132 पीस नकली तुफान पंखा बरामद!

पुलिस व कम्पनी के सँयुक्त छापेमारी में ट्रांसपोर्ट में 132 पीस नकली तुफान पंखा बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती बाजार में नकली तूफान पंखा की बिक्री धड़ल्ले जारी है।इस सूचना पर कम्पनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस बल के साथ एक ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की ।जिंसमे कार्टून में पैक नकली तूफान पंखा की बड़ी खेप बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक,शहर के रामेश्वर फल मंडी स्थित ढीलन प्लैट कैरियर ट्रांसपोर्ट में बुधवार को कोलकाता स्थित तुफान कंपनी के जोनल सेल्स ऑफिसर जयदेव दास व रक्सौल थाना के पुअनि राजेश कुमार के द्वारा छापेमारी कर ऊक्त नकली तुफान पंखा की खेप को जब्त किया गया है। तुफान के जोनल सेल्स ऑफिसर श्री दास ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली से तुफान का डुप्लिकेट पंखा रक्सौल में भारी मात्रा में मंगाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस के सहयोग से उक्त ट्रांसपोर्ट से 33 कार्टून में रखे 132 पीस पंखा बरामद किया गया है।उन्होंने बता...
वीरगंज में मनी बुद्ध जयंती,सीएम लाल बाबू राउत ने कहा-‘पीएम मोदी की यात्रा फलदायी व ऐतिहासिक !

वीरगंज में मनी बुद्ध जयंती,सीएम लाल बाबू राउत ने कहा-‘पीएम मोदी की यात्रा फलदायी व ऐतिहासिक !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-वीरगंज में मनी बुद्ध जयंती-भिस्वा बौद्ध क्षेत्र का होगा विकास:सीएम-निकली भव्य शोभा यात्रारक्सौल।(vor desk  )।एक ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुम्बिनी पहुंच कर माया मन्दिर में पूजा अर्चना की,जिस पर सभी की नजर टिकी रही और भारत-नेपाल के द्विपक्षिय रिश्ते की मजबूती के दृष्टिकोण से यह ऐतिहासिक यात्रा रही। वहीं,दुसरी ओर वीरगंज में वीरगंज बौद्ध समिति के तत्वाधान में 2566 वां बुद्ध जयंती समारोह पूर्वक मनाई।जिंसमे मधेश प्रदेश के सीएम लाल बाबू राउत ने शिरकत किया और वीरगंज के भीष्वा  स्थित बुद्ध मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश दुनिया के लिए शांति  की कामना की।इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान बुद्ध के जयंती के दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कस लुम्बिनी भ्रमण फलदायी व ऐतिहासिक साबित होगा।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लुम्बिनी आगमन से यह भ्रम...
नेपाल स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी:नेपाली कांग्रेस आगे,एमाले दूसरे नम्बर पर सिमटी

नेपाल स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी:नेपाली कांग्रेस आगे,एमाले दूसरे नम्बर पर सिमटी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल में शुक्रवार को हुए 543 स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम के लिए काउंटिंग पांचवे दिन भी जारी रही।मंगलवार की सुबह तक कि रिपोर्ट में नेपाली कांग्रेस अग्र स्थान पर चल रही है। कुल 235 निकाय के नगर पालिका प्रमुख, उप प्रमुख,गांव पालिका अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष लिए संपन्न काउंटिंग में नेपाली कांग्रेस 108 सीट ले कर प्रथम स्थान बनाया है।तो,शुरुवाती गिनती में आगे चल रही एमाले पिछड़ गई है।दूसरे नम्बर पर पहुंची एमाले को 63 स्थानों पर जीत मिली है। वहीं,इसी तरह ,नेकपा(माओवादी केंद्र ) 51 जगह जीत कर तीसरे स्थान पर है।तो,नेकपा( एकीकृत समाजवादी पार्टी ) ने 4 व जनता समाजवादी पार्टी ने 2 सीट जीता है।इसकी पुष्टि नेपाल निर्वाचन आयोग के प्रमुख दिनेश कुमार थपलिया ने की है।उन्होंने बताया कि काउंटिंग लगातार जारी है। इधर,पर्सा जिला ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!