Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

भारत से जाने वाला पेट्रोल अब नेपाल में नही रहा सस्ता,सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पम्पो की लौट रही रौनक

भारत से जाने वाला पेट्रोल अब नेपाल में नही रहा सस्ता,सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पम्पो की लौट रही रौनक

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के मूल्यों में कई गयी कटौती से नेपाल में पेट्रो मूल्यों में हुई वृद्धि से सीमाई पेट्रोल पंपों के दिन बहुरने लगे है।अब नेपाली पेट्रोल पंपों पर भारतीय लोगों व वाहनों की लंबी कतारें नही लग रही है।इससे भारतीय क्षेत्र के सीमाई पेट्रोल पंपों पर रौंनक बढ़ गयी है।जानकारी के मुताबिक,बढ़ती महंगाई से राहत के लिए एक ओर भारत सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में दी गई छूट के कारण देश मे पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में गिरावट आई है और तो दूसरी ओर नेपाल सरकार ने मंहगाई व घाटा का हवाला देकर एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार दस रुपया प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं। अब तक नेपाल आयल निगम लिमिटिड के पेट्रोल डीजल के दामों से बिहार नेपाल सीमा के सीमाई उपभोक्ताओं को बिहार की अपेक्षा बड़ी राहत मिलती थी। विगत कई वर्षों से बिहार की अपेक्षा नेपाल में 15...
डीएम ने आदापुर में इंडोर स्टेडियम व सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश!

डीएम ने आदापुर में इंडोर स्टेडियम व सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk)।पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षस्थ कपिल अशोक ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम ने आदापुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्यामपुर पंचायत में क्रियान्वित व संचालित विभिन्न योजनाओं के वस्तुस्थिति से डीएम रूबरू हुए। इस दौरान डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में निर्माणधीन इनडोर स्टेडियम का गहन निरीक्षण के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा वितरण काउंटर, जेईई/एईई वार्ड, प्रसूति गृह व आउटडोर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं अस्पताल परिसर में स्थापित नल जल योजना के संचालन से सम्बंधित जानकारी स्थानीय लोगों से लिया। साथ ही उक्त नल जल से अस्पताल को पानी आपूर्ति के बारे में पूछ ताछ कर अतिशीघ्र पेयजल आपूर्ति सुन...
किन्नरों ने नग्न प्रदर्शन के बूते रक्सौल थाना को बनाया घण्टो बंधक,पुलिस अधिकारियों को झेलनी पड़ी फजीहत,जानिए क्या है मामला..!

किन्नरों ने नग्न प्रदर्शन के बूते रक्सौल थाना को बनाया घण्टो बंधक,पुलिस अधिकारियों को झेलनी पड़ी फजीहत,जानिए क्या है मामला..!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*किन्नरों के नग्न प्रदर्शन से पुलिस बनी रही भींगी बिल्ली,अश्लील फब्तियों से हो रहे थे पानी पानी *सुरक्षा को ले कर बाहरी किन्नरों को रक्सौल पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया था,जिस कारण हुआ जम कर विरोध *आर पार के मूड में उतरे स्थानीय किन्नरों को समझाने बुझाने में थानाध्यक्ष को करनी पड़ी मशक्कत *लीखित सहमति पर शांत हुआ मामला,बाहरी किन्नरों को क्षेत्र में प्रवेश नही करने की नसीहत *रक्सौल,रामगढ़वा,सुगौली, बेतिया व नेपाल से पहुंचे किन्नरों के समूह ने बधाई के पैसे व क्षेत्र अतिक्रमण के सवाल पर किया बवाल,कहा-इलाका हमारा रक्सौल।(vor desk )।किन्नरों के समूह ने मंगलवार को रक्सौल थाना का घेराव किया और करीब चार पांच घण्टे तक नग्न प्रदर्शन किया।हालात इस कदर हो गए कि सूचना पर स्थिति नियंत्रण के लिए रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशि भूषण ठाकुर अर्ध नग्न यानी बिना वर्दी के ही समझ...
वीरगंज महानगरपालिका में मेयर पद पर राजेशमान सिंह व डिप्टी मेयर में इम्तेयाज आलम विजयी

वीरगंज महानगरपालिका में मेयर पद पर राजेशमान सिंह व डिप्टी मेयर में इम्तेयाज आलम विजयी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के वीरगंज महानगरपालिका में इस बार परिवर्तन की लहर दिखी। जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजेशमान सिंह को भारी बहुमत से विजय मिली है ।उन्हें कुल 46215 मत प्राप्त हुआ है। उनके प्रतिद्वंदी नेकपा एमाले के उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर विजय कुमार सरावगी को 23671 मत पर सन्तोष करना पड़ा। श्री सिहं सिंह को 22555 मत से विजय मिली है।विजयी घोषित होने के बाद वीरगंज में विजय जुलूस का आयोजन हुआ।इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वीरगंज नेपाल का आदर्श महानगर बनेगा। शपथ ग्रहण के 24 घण्टे बाद जनता को परिवर्तन की अनुभूति महसूस होने लगेगी।उन्होंने कहा कि कर शुल्क न्यूनतम होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अब तक महानगर पालिका में हुए सरकारी योजनाओं व निर्माण कार्यो की जांच कराई जाएगी।अनियतमित्ता मिली,तो अखितयार से जांच को लिखा जाएगा। मेयर राजेश मान सिंह ...
कोर्ट के आदेश पर रक्सौल में चला बुलडोजर,तोड़ा गया अवैध मकान

कोर्ट के आदेश पर रक्सौल में चला बुलडोजर,तोड़ा गया अवैध मकान

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।कोर्ट के आदेश पर सोमवार को बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया।सीओ विजय कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल ने रक्सौल के गम्हरिया गांव में सरकारी भूमि में बनाए गए अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसकी पुष्टि सीओ विजय कुमार ने करते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में दायर सीडब्ल्यूजेसी 19385 /2019 एवं अतिक्रमण वाद संख्या 0-03 -2016-17 के अनुपालन में यह करवाई हुई।पूर्व में भी सरकारी भूमि में निर्मित अवैध मकानों को तोड़वा कर अतिक्रमण हटाया गया ।इसी कड़ी को निरंतरता दी गई।बताया कि सोमवार को अंतिम रोज गम्हरिया में कुल 6 अवैध मकानो को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। ...
एबीवीपी ने केसीटीसी कॉलेज में वाणिज्य व वाणिज्य संकाय में नामांकन शुरू करने की उठाई मांग,सौंपा ज्ञापन!

एबीवीपी ने केसीटीसी कॉलेज में वाणिज्य व वाणिज्य संकाय में नामांकन शुरू करने की उठाई मांग,सौंपा ज्ञापन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर के एक शिष्टमंडल ने स्थानीय केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयनारायण प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद केसीटीसी कॉलेज में कॉमर्स और विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु पोर्टल शुरू करने का निवेदन किया। विदित हो कि 3 वर्षों से कॉमर्स और विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट में पोर्टल शुरू नहीं होने के कारण से महाविद्यालय में उक्त संकाय में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इससे स्थानीय विद्यार्थियों को उक्त संकाय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए रक्सौल से पलायन करना पड़ रहा है है। इसी को देखते हुए विद्यार्थियों के आवश्यकता के मद्देनजर दोनों संकाय में पोर्टल शुरू करने की मांग की गई। इस शिष्टमंडल में छात्र नेता प्रशांत कुमार व अंकित कुमार सहित कई कार्यकर्ता जन शामिल रहे। इस मंडल से मिलने के पश्चात प्रा...
आइसीपी बाईपास में थम नही रही दुर्घटना,ट्रक से कुचल कर कनना निवासी नाइट गार्ड की मौत

आइसीपी बाईपास में थम नही रही दुर्घटना,ट्रक से कुचल कर कनना निवासी नाइट गार्ड की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के आईसीपी बाइपास सड़क में टाटा मोटर्स के पास रविवार की रात्रि अज्ञात ट्रक से कुचल कर थाना क्षेत्र के कनना निवासी दिनेश साह के पुत्र मिथिलेश कुमार( 20 ) की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि साथ के एक सवार देवगण कुमार(19) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब घटी जब दोनों एक साइकिल से प्लास्टिक ग्लास फैक्ट्री में नाइट गार्ड की ड्यूटी करने जा रहे थे। घटनास्थल पर आईसीपी की ओर से तेजगति में आ रही एक अज्ञात ट्रक मिथिलेश को कुचल कर तेज गति से रामगढ़वा की ओर भाग गयी। घटना में साथ के देवगण कुमार घायल होकर अलग फेंका गया। घायल युवक रामनगरी, मैनाटांड पश्चिमी चम्पारण निवासी बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार व पुलिस के साथ आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क पर खून से लथपथ मिथिलेश व देवगण को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले गये। जहां चिकित्...
गर्भवती नीलम देवी के मौत मामले में प्रशासनिक कार्रवाई सिफर, पुलिस कर रही है आवेदन का इंतजार!

गर्भवती नीलम देवी के मौत मामले में प्रशासनिक कार्रवाई सिफर, पुलिस कर रही है आवेदन का इंतजार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की मामले की जांच,लीपापोती का खेल शुरू*लैब संचालक पैथोलॉजी लैब बन्द कर फरार,नर्स व आशा हुई भूमिगत *पुलिस खुद भी केश दर्ज कर जांच को है सक्षम,बावजूद ,24 घण्टे बीतने पर भी नही हुई प्राथमिकी *पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा मौत का राज,लापरवाही पर चुप्पी से सवाल रक्सौल।( vor desk )।थाना क्षेत्र के नोनियाडिह गांव निवासी गर्भवती महिला नीलम देवी ( 27 )की कथित रूप से नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।इस मामले को लेकर आरोपियों ने डैमेज कंट्रोल के लिए स्थानीय स्तर पर मान-मनौव्वल का प्रयास शुरू कर दिया है।वही,पुलिस द्वारा घटना के 24 घण्टे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नही किये जाने से क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्रों के मुताबिक,बुधवार को पेट दर्द का ईलाज कराने आई गर्भवती महिला का अव...
अज्ञात वाहन की ठोकर से  रामगढ़वा के सेमहल चौक पर बाइक सवार युवक की मौत!

अज्ञात वाहन की ठोकर से रामगढ़वा के सेमहल चौक पर बाइक सवार युवक की मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल-सुगौली सड़क खण्ड में एक युवक को तेज गति से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी।जिससे बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृत युवक की पहचान नही हो सकी है। मृतक के हीरो स्प्लेंडर बाइक का नंबर बीआर 22A4881बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना रामगढ़वा -सुगौली मेन रोड स्थित सेमर चौक के समीप शुक्रवार की शाम घटित हुई। रामगढ़वा पुलिस ने युवक के शव को नियंत्रण में ले कर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जबकि,ठोकर मारने के बाद वाहन भाग निकला। रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ...
रक्सौल में टाइटन वर्ल्ड-टाइटन आई प्लस के शोरूम का हुआ उद्घाटन, 20 स्टेप जीरो एरर आई टेस्ट की मुफ्त सुविधा उपलब्ध

रक्सौल में टाइटन वर्ल्ड-टाइटन आई प्लस के शोरूम का हुआ उद्घाटन, 20 स्टेप जीरो एरर आई टेस्ट की मुफ्त सुविधा उपलब्ध

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।शहर के मेन रोड स्थित सत्यनारायण काम्प्लेक्स में रक्सौल के लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन स्टोर 'टाइटन वर्ल्ड - टाइटन आई प्लस' के शोरूम का भव्य उद्घाटन आरबीएम जयकिशन मेहता, एबीएम अविक घोष, नगर ब्रांड एम्बेसडर डॉ. स्वयंभू शलभ एवं नारायणी सेल्स के उत्तम मोटानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की गई जिसमें श्री मेहता ने कहा कि रक्सौल के अंतरराष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए इस शोरूम को यहाँ खोला गया है। यहाँ टाइटन ब्रांड की आधुनिक एवं डिजाइनर घड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इस शोरूम में टाइटन, फास्टट्रैक, सोनाटा जैसे ब्रांडों के अलावा टॉमी हिलफिगर, पोलिस जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की घड़ियां उपलब्ध हैं। आधुनिकतम पतली सिरेमिक 'टाइटन एज' और महिलाओं की खास पसंद 'टाइटन रागा' के साथ टाइटन ग्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!