Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

युवक का शव नाले से बरामद,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

युवक का शव नाले से बरामद,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। शहर के कस्टम कार्यालय के पास अवस्थित नाला से एक अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद हुआ।हरैया थाना प्रभारी विवेक कुमार जयसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय लोगो ने सूचना दी कि कस्टम के पास नाले में एक ब्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहूंच कर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतक की पहचान नही हो पाया। जिस कारण एक युडी केस किया गया।इधर,आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव किसी नशेड़ी का है। ...
रक्सौल के गम्हरिया में बाइक दुर्घटना में नेपाली नागरिक की मौत,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

रक्सौल के गम्हरिया में बाइक दुर्घटना में नेपाली नागरिक की मौत,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।बीती रात काठमांडू-दिल्ली राजमार्ग संख्या 28 अंतर्गत गम्हरिया नहर के समीप एक डायवर्सन के पास बाइक दुर्घटना में एक नेपाली नागरिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज रानीघाट रामगढ़वा वार्ड 24 निवासी पन्नालाल प्रसाद पटेल अपने एक अन्य साथी के साथ नेपाली नम्बर के प्लसर बाइक(नम्बर ना 25 प 1337 )से रामगढ़वा की तरफ बारात जा रहे थे।बताते है कि गम्हरिया नहर के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर डायवर्सन में ठोकर मार दी। जिससे पन्नालाल पटेल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद रक्सौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा। गुरूवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद रक्सौल थाना पहुंचा। जहां परिजनों के द्वारा शव का शिनाख्स करने के बाद पुल...
स्टेशन रोड में खुदे गड्ढे में गिरा ई रिक्शा,राजस्थान के चार तीर्थयात्री घायल!

स्टेशन रोड में खुदे गड्ढे में गिरा ई रिक्शा,राजस्थान के चार तीर्थयात्री घायल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्टेशन रोड की सड़क 'हादसों की सड़क' बन गई है।बुधवार को राजस्थान का एक परिवार हादसे का शिकार बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना ई रिक्शा के पलटने से रक्सौल स्टेशन रोड के राम जी चौक पर हुई।जहां रोड कन्सट्रक्सन डिपार्टमेंट के द्वारा बनाये गए अधूरे सड़क व नाला निर्माण कार्य की वजह से जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हेतु नगर परिषद ने रात्रि में पुल निर्माण हेतु गढ़ा खुदवाया था।यह गढ़ा करीब 15 फिट का था। इसी गड्ढे में ई रिक्शा जा गिरा।इस दुर्घटना में राजस्थान के गुरूवादी -नागौर के नन्द किशोर( 66) (पिता -मोहनदास) गम्भीर घायल हो गए।उनके गर्दन व शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोटें आई है।वहीं, विजय लक्ष्मी( 65 )की हाथ टूट गई है।जबकि,कृष्णा लक्ष्मी व राज लक्ष्मी भी चोटिल हुई हैं। बताया गया है कि ये नेपाल तीर्थ पर गए थे।पशुपति...
आदापुर : जीबीसी केनाल सड़क पर चिकनी के पास बाइक साइफन में गिरी,एक की मौत,दूसरा जख्मी

आदापुर : जीबीसी केनाल सड़क पर चिकनी के पास बाइक साइफन में गिरी,एक की मौत,दूसरा जख्मी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।रक्सौल-आदापुर जीबीसी मुख्य पथ पर मंगलवार की रात चिकनी गांव के समीप नहर के साइफन में गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।मृतक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।वही, बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीर रूप से घायलावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।डॉक्टरों ने मरीज की हालत चिंताजनक देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बाइक सवार उक्त दोनों अज्ञात बताया गया है, जिसकी शिनाख्त में हरपुर पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल घटनास्थल पर हरपुर थाना के एएसआई अर्जुन कुमार ने सदल बल पहुंच घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है जबकि मृतक का पोस्टमार्टम कराने से पूर्व पहचान पता लगाने की बात कही जा रही है। ...
इंडो -नेपाल बॉर्डर पर आदापुर थानाध्यक्ष के वाहन पर पथराव,एसएसबी जवान घायल, उर्वरक तस्करी पर रोक के कारण हुआ बवाल!

इंडो -नेपाल बॉर्डर पर आदापुर थानाध्यक्ष के वाहन पर पथराव,एसएसबी जवान घायल, उर्वरक तस्करी पर रोक के कारण हुआ बवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित पूर्वी चंपारण के रक्सौल आदापुर थाना क्षेत्र में बेलदारी बॉर्डर पर तस्करों के समूह ने जमकर उत्पात मचाया।महिला तस्कर और एसएसबी जवानों के बीच झड़प हो गई। तस्करी के उर्वरक को रोकने के सवाल पर विवाद हुआ।इसी क्रम में भुलावन ( 15) नामक किशोर मोबाइल ले कर खड़ा था।एसएसबी जवानों ने मोबाइल से वीडियो बनाने के संदेह में पूछ ताछ के दौरान हाथापाई हो गई और भुलावन चोटिल हो गया।उसने सीमा पार बारा जिला के मटीअरवा के ग्रामीणों को खबर की।जिस दौरान नेपाल के तरफ के मटीअरवा व नो मेंस लैंड पर रहने वाले लोगों ने एसएसबी जवानों के विरुद्ध हंगामा करने लगे।जम कर रोड़ेबाजी व विरोध किया। इसी बीच बिना वरीय अधिकारियों के अनुमति के परिवार के साथ नेपाल भ्रमण पर गए आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार की गाड़ी को नेपाल के तरफ उपद्रवियों ने घेर कर पथराव कर दिया।ज...
रामगढ़वा के आमोदेई गाँव में 15 किलो गो मांस के साथ कारोबारी गिरफ्तार!

रामगढ़वा के आमोदेई गाँव में 15 किलो गो मांस के साथ कारोबारी गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk)।रामगढ़वा पुलिस ने थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव में छापेमारी कर 15 किलो प्रतिबन्धित मांस के साथ इसके कारोबारी जाहिद मंसूरी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आमोदेई गांव के वार्ड पांच में जाहिद मंसूरी अपने दो अन्य भाइयों के साथ गाय का वध कर गौ मांस की बिक्री चोरी छुपे करता है। इसकी इस गतिविधि से गांव में है संप्रदायिक सद्भाव पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। कई लोगों के द्वारा थाना को लगतार सूचना दी जा रही थी।उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने गांव के वर्तमान व पूर्व मुखिया, पैक्स अध्यक्ष सहित कई कई गणमान्य लोगों से इस मामले की जानकारी ली और सामाजिक स्तर से इस पर रोक लगाने की बात कही थी। लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ा।बाद में पुलिस ने इस को गिरफ्तार करने के लिए सूचना तंत्र को विकसित कर ऐन वक्त पर थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई।थानाध्यक...
रक्सौल स्थित भारतीय दुतावास परिसदन में मधेश प्रदेश के सीएम लालबाबू राउत ने किया वृक्षारोपण, कहा-  पर्यावरण संरक्षण के लिए सँयुक्त मुहिम जरूरी!

रक्सौल स्थित भारतीय दुतावास परिसदन में मधेश प्रदेश के सीएम लालबाबू राउत ने किया वृक्षारोपण, कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए सँयुक्त मुहिम जरूरी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk  )।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय दुतावास द्वारा  सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर सोमवार को रक्सौल स्थित भारतीय दूतावास बंगला परिसर के बगीचे में आयोजित कार्यक्रम के बीच पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा-परिचर्चा के साथ ही वृक्षा रोपण किया गया। यह दुतावास परिसदन ब्रिटिश काल मे स्थापित किया गया था,जो नेपाल मामले के देख रेख के लिए कायम हुआ था।इस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व वातावरण दिवस को उत्सव के रूप में ले कर युवा पीढ़ी को पौधारोपण व पौधा संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने नेपाल के चूरे पर्वत संरक्षण  पर जोर देते हुए कहा कि भारत का सहयोग जरूरी है।उन्होंने कहा कि...
मिशन ‘ग्रीन रक्सौल’ :केंद्र व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के बाद मधेश प्रदेश के सीएम ने भी किया वृक्षारोपण!

मिशन ‘ग्रीन रक्सौल’ :केंद्र व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के बाद मधेश प्रदेश के सीएम ने भी किया वृक्षारोपण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल को'ग्रीन सिटी 'बनाने की पहल निरन्तर आगे बढ़ रही है।इस बार जब विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रक्सौल के अनुमण्डल अस्पताल व नेशनल फूड लेबोरेट्री में वृक्षा रोपण कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।इसके बाद एक ओर अनुमण्डल अस्पताल में व्यवसायिक व सामाजिक संस्थाओं ने वृक्षारोपण को निरन्तता दी। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद, रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स,अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन(रक्सौल इकाई ) जैसी संस्थाओं के द्वारा दर्जनों वृक्ष लगाए गए।साथ ही लगाए गए वृक्षों के संरक्षण भी संकल्प लिया गया।योजना यह है कि अनुमण्डल अस्पताल को हरा भरा बनाया जाए। इधर,भारत विकास परिषद ने जन जागरूकता रैली भी निकाली...
मोदी सरकार देशवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए है संकल्पित: मांडविया

मोदी सरकार देशवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए है संकल्पित: मांडविया

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-देश भर में दो साल में सवा लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की हो चुकी है स्थापना-अस्पतालों को टेली कंसल्टेंसी से जोड़ा गया है-रक्सौल में नेशनल फूड लेबोरेट्री के शुभारंभ से विदेश व्यापार को मिलेगा लाभ-16 करोड़ की लागत से बने 50 बेड के आधुनिक अनुमंडलीय अस्पताल का किया उदघाटन-सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी किया संबोधितरक्सौल।(vor desk)।भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सह रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को सँयुक्त रूप सेरक्सौल में 16 करोड़ की लागत से बीएमएसआइएल द्वारा करीब 23 हजार एस्क्वायर फिट भूमि पर नव निर्मित 50 बेड वाले अत्याधुनिक व पूर्ण वातानुकूलित अनुमण्डल अस्पताल का उदघाटन किया। रक्सौल एयरपोर्ट पहुँचने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यपथ स्थित समारोह स्थल पहुँचने पर अनुमण्डलीय अस्पताल के जीएनएम, एनएनए...
भारत व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आज रक्सौल में ,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारी पूरी!

भारत व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आज रक्सौल में ,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारी पूरी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल स्थित नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है।रविवार 5 जून को आयोजित भव्य समारोह के बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सह रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सँयुक्त रूप से करेंगे।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, बिहार के मद्ध निषेध उत्पाद मंत्री सुनील कुमार,रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,विधान पार्षद केदार पांडे,वीरेंद्र नारायण यादव व महेश्वर सिंह उपस्थित रहेंगे। हुई भव्य तैयारी:उद्घाटन के मौके पर भव्य समारोह की तैयारी हुई है।अस्पताल भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।वहीं,सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री द्वय 10 बजे रक्सौल एयर पोर्ट पहुंचेंगे।फिर रक्सौल रेल सड़क होते मुख्य पथ स्थित अनुमण्ड...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!