Sunday, November 24

Author: VorDesk

पूर्वी चंपारण में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला,अयूब बने रक्सौल थानाध्यक्ष!

पूर्वी चंपारण में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला,अयूब बने रक्सौल थानाध्यक्ष!

खास खबर
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।जिला के पुलिस महकमे में एसपी उपेंद्र शर्मा ने लोकसभा चुनाव व अपराध पर लगाम लगाने को लेकर भारी फेरबदल किया गया है।आठ थानाध्यक्ष सहित कई सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है। अभय कुमार नगर थानाध्यक्ष बने है, मुकेश चंद्र कुँवर बने छतौनी थानाध्यक्ष, मोहम्मद अयूब बने रक्सौल थानाध्यक्ष, मधुरेन्द्र कुमार बने गोविन्दगंज थानाध्यक्ष, अजय कुमार बने ढाका थानाध्यक्ष, सूर्यमणि बनी महिला थानाध्यक्ष और नित्यानन्द चौहान बने पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष. इसके अलावा मुफ्फसिल अंचल के इंस्पेक्टर बने आनन्द कुमार। केसरिया अंचल के इंस्पेक्टर बने सुनील कुमार यादव, छौड़ादानो अंचल के इंस्पेक्टर बने विजय प्रसाद राय, सुगौली अंचल के इंस्पेक्टर बने किशोर कुमार और मधुबन अंचल के इंस्पेक्टर बने अशोक महतो। *इंस्पेक्टर ने संभाला पद भार रक्सौल ।नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मोo अयुब ने ...
सहारा इंडिया परिवार ने कैंडिल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली!

सहारा इंडिया परिवार ने कैंडिल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। सहारा इंडिया परिवार के सेक्टर ऑफिस व नहर चौक एफसी के द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई।इस मौके पर कैंडिल मार्च कर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।यह कैंडिल जुलूस नहर चौक से रक्सौल नगर की परिक्रमा के भारतीय महावाणिज्य दूतावास परिसदन पहुच कर श्रद्धांजलि सभा मे परिणत हो गई। जिसमे सेक्टर प्रबंधक उदय कुमार सिंह, एफसी प्रबंधक विनोद कुमार ,आईटी हेड मुकेश कुमार, गुलशन कुमार, सुखी साह ,चंदन कुमार, नथुनी साह, अनील श्रीवास्तव, सुचित, सुधीर कु, संजीव कु, अशोक श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, बिपिन बिहारी, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप कु, राम संतोष,संतोष कु,सोनू, प्रकाश पटेल, किशोर कु, नवीन, कृष्णा, अमित बिहारी, लोकेश कु, इंवरुल हक, बीरेंद्र, रंजय, प्रमोद कुमार ,सतीश कु, इत्यादि शामिल थे। ...
रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस के संयुक्त अभियान में साढ़े छह किलो नेपाली गांजा बरामद!

रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस के संयुक्त अभियान में साढ़े छह किलो नेपाली गांजा बरामद!

रक्सौल आसपास
गुप्त सूचना पर रक्सौल स्टेशन के पोर्टिको में रखे गए काले रंग के लावारिश बैग से बरामद हुआ गाँजा रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती रक्सौल स्टेशन पर तब अफरा तफरी मच गई।जब पोर्टिको में काले रंग के एक लावारिस बैग देखा गया। इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने आरपीएफ पोस्ट कमाण्डर राज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस क्रम में स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 के निकास द्वार के बाहर पोर्टिको के पास लावारिस हालत में एक काले रंग का एयर बैग बरामद किया गया।जिसे खोल कर देखने पर 03 प्लास्टिक के रंगीन पैकेट में गाँजा पाया गया। गाँजा को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई । जाँच टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत आरपीएफ के कॉन्स्टेबल राकेश कुमार यादव, अजय प्रसाद, राम प्रसाद पांडेय व बीरेन्द्र कुमार यादव आदि शामिल थे। ...
भारत मे हरेक बच्चों को बचपन से ही मिलनी चाहिए राष्ट्र धर्म की शिक्षा :सांसद डॉ0 संजय

भारत मे हरेक बच्चों को बचपन से ही मिलनी चाहिए राष्ट्र धर्म की शिक्षा :सांसद डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के 10 वें वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम! रक्सौल।( Vor desk )। लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 10 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के बीच पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी के कमांडेट प्रियव्रत शर्मा, डॉ प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, राजद नेता सुरेश यादव, इंडो-नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, कैम्ब्रिज स्कूल के संस्थापक सतीश गिरि, निदेशक विकास गिरि आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद विद्यालय की छात्रा अंजली, श्रृष्टि व उसके ग्रुप के द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के माध्यम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की गयी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित...
मोदी सरकार ने सेना को दे दी है छूट,आतंकियों के विरुद्ध शुरू हो गई है कार्रवाई  :सांसद संजय

मोदी सरकार ने सेना को दे दी है छूट,आतंकियों के विरुद्ध शुरू हो गई है कार्रवाई :सांसद संजय

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk )।सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा है कि आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी।भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी गई है।आतंकियों को सबक सिखाने का काम शुरू हो गया है।उक्त बातें संत शिरोमणि रवि दास की जयंती के अवसर पर मंगलवार को पलनवा थाना के पखनहिया में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डा0 संजय जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों से लेकर हरेक जाति-धर्म के लोगों आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कई तरह का योजना चला रही है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास की गंगा बह रही है।2019 के चुनाव में आपार बहुमत से मोदी सरकार बनेगी।देश की जनता एनडीए के साथ है। इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन सांसद श्री जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।साथ ही सन्त शिरोमणि रवि दास के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुुुमन अर्पित की।इस दौरान पखनहिया निवासी राजू कुमार ...
भरवलिया चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि  !

भरवलिया चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि !

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )। पलनवा थाना क्षेत्र के सिध्दपुर भरवलिया चौक पर कश्मीर के पुलवामा में हुए हमला की निन्दा की गई।और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लेकर पंचायत के मुखिया पति सह किसान श्री सुबोध कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने देश के सभी शहीद जवानों को नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी । वही श्री किसान सुबोध कुमार ने कहा कि आतंकवादियों ने सिर्फ जवानों पर हमला नहीं किया है ।उनलोगों ने पूरे भारत पर हमला किया है।जो कि जीवन भर भूलने वाला नहीं है।इन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है की इस दुखद घड़ी में हमारे देश के सभी राजनीतिक पार्टियां एक जुट होकर आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए एक साथ हुई है। वही इंडो नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम इस भारत वर्ष में जन्म लिए है। अगर इस देश के लिए कुर्बानियां भी देनी पड़ी तो हँसकर देंगे। वही पैक्स अध्यक्ष संज...
जमीयत उलेमा हिन्द ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस,जवानों को दी श्रद्धांजली!

जमीयत उलेमा हिन्द ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस,जवानों को दी श्रद्धांजली!

खास खबर
रक्सौल के मुस्लिमो ने एक स्वर में लगाया नारा-पाकिस्तान मुर्दाबाद व पाक पीएम हाय हाय!' रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल की सड़कों पर मुस्लिम समाज ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया।पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में जम कर नारेबाजी हुई। जोहर के नमाज के बाद जमीयत उलेमा हिन्द की रक्सौल शाखा के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को शहर के हजारीमल हाई स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।जिसमे कश्मीर के पुलवामा की आतंकी घटना को देश के लिए कलंक बताते हुए पाक को जम कर चेताया गया। जमीयत के उलेमाओं ने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं । हम दुआ करते हैं कि खुदा उन शहीदों के परिवार को सब्र दें। उधर,भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिलाध्यक्ष समसुद्दीन आलम व ने कहा कि हम देश के साथ खड़े हैं और आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।इस मौके पर का...
सांसद डॉ0 संजय ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत फहराया भाजपा ध्वज

सांसद डॉ0 संजय ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत फहराया भाजपा ध्वज

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।मेरा परिवार भाजपा परिवार “ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सांसद सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा० संजय जायसवाल ने रकसौल विधान सभा में नागा रोड स्थित भाजपा के रक्सौल जिला इकाई प्रवक्ता गुड्डू सिंह के घर पर आपार जनसमूह के बीच भाजपा का झंडा फहराया एवं इस अभियान की शुरुआत की । उन्होंने कह कि बिहार में सभी कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा लगाया जायेगा ।उस अवसर पर प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ,मुन्ना सिंह ,प्रो० मनिष दूबे ,रामनरेश सिंह ,समसुदीन आलम ,राजकिशोर राय भगत ,ई० जितेन्द्र कुमार,अशोक पांडेय ,कन्हैया सर्राफ़ दिलीप पटेल ,डा० अजय कुमार ,उदय कुमार सिंह ,मनोज शर्मा ,गणेश धनोटिया ,प्रभात वरनवाल ,पपू गुप्ता ,रत्न वरनवाल ,विकास सर्राफ़ ,संजय पटेल ,चंदन कुशवाहा ,राजेन्द्र साह ,शशिभूषण शर्मा ,टिंकू सिंह ,प्रदीप झा ,दिनेश पांडेय ,प्रमोद शर्मा ,कृष्णा चौरसिया आदि उपस्थित थे । ...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया उल्लू,निकम्मे जन प्रतिनिधि का हो बहिष्कार: रामबाबु यादव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया उल्लू,निकम्मे जन प्रतिनिधि का हो बहिष्कार: रामबाबु यादव

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।कांग्रेस नेता व रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 28 ए सड़क का शिलान्यास कर जनता को उल्लू बनाया है।फोर लेन बनाने की जगह चुनाव जिताने पर मांग पूरी करने का मुलम्मा एक छलावा है।इसी करतूतों से यह सरकार दुबारा सत्ता में नही आएगी।काठ की हाडी बार बार चूल्हे पर नही चढ़ती।जनता इनकी हकीकत को जान चुकी है। उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा हार के डर से घबरा गई है।लगातार शलान्यास में जुटी है।अब पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव को छौड़ादानो नहर सड़क के शलान्यास को बुलाया जा रहा है।जनता के आक्रोश के कारण शिलान्यास रक्सौल में किया जाए।या और कहीं यह तय ही नही हो पा रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब दो महीना बचा है।इसलिए धडाधड शिलान्यास हो रहा है।जनता को मुर्ख बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगले एक महीना में आचार...
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उड़ी से बड़े आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए, जबकि 44 अन्य घायल हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उड़ी से बड़े आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए, जबकि 44 अन्य घायल हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।…

ब्रेकिंग न्यूज़
✍🏽श्रीनगर,। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में वीरवार को उड़ी से भी बड़ा हमला हुआ। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने विस्फोटकों से लदी स्कार्पियो को सीआरपीएफ के काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस को उड़ा दिया। इस शक्तिशाली विस्फोट में 44 जवान शहीद और 44 जख्मी हो गए। काफिले में शामिल तीन अन्य वाहनों को भी भारी क्षति पहुंची है। सभी घायल जवानों को उपचार के लिए बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने विस्फोट स्थल के आसपास के इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान चला रखा है। धमाके के बाद अवंतीपोरा से लेकर बिजबिहड़ा तक हाईवे पर आम वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।आतंकियों का निशाना बना वाहन जम...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!