दो बूंद दवा ,पोलियो हवा’ के नारे के साथ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारम्भ!
रक्सौल।(vor desk)।राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 7 से 11 अप्रैल तक चलेगा। इस पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को किया गया।रक्सौल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शरत चंद्र शर्मा ने नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिला कर किया।इस मौके पर यूनिसेफ के एसआरसी निशात अहमद,एसएमसी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार,बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,बीसीएम अजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
इसी तरह रामगढ़वा पीएचसी प्रभारी टी कमाल पाशा ने नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर शुभारम्भ किया।मौके पर डॉ प्रहस्त कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी सुमित कुमार, एएनएम रागिनी कुमारी आदि मौजूद रहे।
वहीं,आदापुर में एसएसबी के इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार साह के द्वारा नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर शुभारम्भ किया। मौके पर उपस्थित यूनिसेफ के बीएमसी मो.सलीम, बीएचएम एस. के.सुधांशू व कार्यक्रम में जुट...