रामगढ़वा ।( vor desk)।।पूर्वी चंपारण जिला का पहला लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का शुभारम्भ सोमवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से की। शुभारम्भ के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएम श्री अशोक ने कहा कि इसका उदेश्य आर्थिक लाभ लेना नहीं है इसका मूल उदेश्य पंचायत को स्वच्छ करना है। घर से ही जैविक व अजैविक कचरा की छटनी की जायेगी । जिसमें जैविक कचरा में गोबर मिलाकर प्रोसेसिंग कर जैविक खाद बनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में पूरे जिले में 52 पंचायतों को चयनित किया गया है ।जिसमे इसके निर्मन कार्य मे 74 लाख रुपया खर्च आना है और भी पंचायतों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।वही इस कार्यक्रम की सफलता के बाद 96 और पंचायतो को शामिल किया जाएगा।
वही अपशिष्ट प्रसंस्करण के शुभारम्भ के दौरान उपस्थित डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपशिष्ट कचरा इकाई के निर्माण हो जाने से सरकार का सपना पूरा हो जाएगा,वही पंचायत में स्वच्छता के साथ साथ जैविक खाद के उत्पादन से आमलोगों को आर्थिक लाभ भी मिल सकेगा ।डीडीसी ने बताया कि इसमें नौ प्रकार प्लास्टिक, मेनस्ट्रल, मेडिकल, इलेक्ट्रानिक, लोहा, शीशा, गीला व सुखा कचरा की अलग-अलग स्टोर के लिए वैस्टेज बाक्स के साथ सुखेत माँडल पर आधारित वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए छः पीट बनाया गया है।उद्घाटन के दौरान मध्य विद्यालय मनना के छात्राओं द्वारा स्वागत गान गा कर स्वागत किया ,तो वही पंचायत के गणमान्य लोगों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर स्वागत किया ।कार्यक्रम में डीसीएलआर राम दुलार राम,बीडीओ मोहम्मद सज्जाद,सीओ मणिभूषण राय, मनरेगा पीओ अमृतेश कुमार,प्रमुख पति श्रीकांत दुबे,मोसैयब अंसारी ,पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार,रोजगार सेवक रणधीर सिंह, मुखिया अशोक कुमार,एमएलसी प्रतिनिधि रंजीत सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे