Saturday, April 27

जरा हटके

‘का हो श्री श्री 108 विश्वगुरु मोदी जी महाराज, हमरे बिहार को काहे हरमेसा भुला जाते हैं ?’

‘का हो श्री श्री 108 विश्वगुरु मोदी जी महाराज, हमरे बिहार को काहे हरमेसा भुला जाते हैं ?’

खास खबर, जरा हटके, नेपाल, सीमांचल
व्यंग्य / आपदा में अवसर 'का हो श्री श्री 108 विश्वगुरु मोदी जी महाराज, आपको सारी दुनिया के कल्याण की बात याद रहती है, हमरे बिहार को काहे हरमेसा भुला जाते हैं ?' 'आपको क्या हुआ, सुशासन बाबू ? आप तो हमारे एन.डी.ए के सबसे मजबूत सहयोगी हैं।' 'बिहार को स्पेशल स्टेटस और स्पेशल पैकेज तो आप दिए नहीं। वादा तेरा वादा ही रह गया। यहां जो थोड़ा-बहुत है वह भी हर बरसात में नेपाल से आनेवाले पानी में डूब जाता है। इधर या उधर कोई कुछ नहीं करता। अभी साल भर पहले नेपाल वाले ओली जी हमरी नाक में दम किए हुए थे। बिहार की जमीन पर दावा भी ठोके और आधा बिहार को डुबा भी मारे। अबकी साल नहीं कुछ करिएगा तो प्रलये नू आएगा बिहार में ?' 'तो इसमें समस्या क्या है ? जैसे को तैसा वाला मुहाबरा भुला गए क्या ? वो नेपाल का पानी बिहार में घुसाते हैं। आप बिहार का पानी नेपाल में घुसा दीजिए। हिसाब बराबर।' 'ऐ महाराज, ई ...
अच्छी सेहत के लिए मुहं -दांत की स्वच्छता पर दें ध्यान,नहीं तो जा सकती है जान:डॉ0 मोनिका

अच्छी सेहत के लिए मुहं -दांत की स्वच्छता पर दें ध्यान,नहीं तो जा सकती है जान:डॉ0 मोनिका

जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शरीर के सभी अंगों की तरह मुंह को स्वस्थ रखना जरूरी है। मुंह में होने वाली कोई भी तकलीफ पीड़ादायक होती है। जब भी मुंह को साफ रखने की बात होती है तो दांतों की साफ-सफाई की बात की जाती है लेकिन, दांतों के साथ-साथ मसूड़ों को भी स्वस्थ रखना जरूरी है। मसूड़ों के कमजोर होने पर कई तरह की अन्य परेशानियां शुरू हो सकती हैं। उक्त बातें शहर के कोइरीया टोला स्थित अत्याधुनिक सुविधा-संसाधन से युक्त 'एस.आर. डेंटल हॉस्पिटल' की संचालिका व डेंटिस्ट डॉ0 मोनिका ने कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मसूड़ों से मुंह की खूबसूरती बढ़ती है, साथ ही दांतों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। मुंह में पाए जाने वाले कुछ बैक्टीरिया और खाने के कण मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। दांतों और मसूड़ों में होनी वाली किसी भी समस्या पर डेंटिस्ट से संपर्क करना सबसे सही विकल्प है। उन्होंने बताया कि मुंह में ब...
रक्सौल की शिप्रा ने मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट-2020 के खिताब पर कब्जा कर बढ़ाया बिहार का मान!

रक्सौल की शिप्रा ने मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट-2020 के खिताब पर कब्जा कर बढ़ाया बिहार का मान!

जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल निवासी राजेश गुप्ता (सहारा इंडिया कर्मी )की बिटिया शिप्रा गुप्ता ने ग्रेटर नोयडा के क्राउन प्लाजा में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट -2020 के खिताब पर कब्जा कर बिहार का मान बढ़ाया है।उसने साबित किया है कि रक्सौल की बेटियां किसी से कम नही हैं। गौरतलब है कि मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट -2020 के निदेशक सलोनी अग्रवाल एवं सह निदेशक अंकुर अग्रवाल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रक्सौल की शिप्रा ने देश भर के शामिल प्रतिभागियों को पछाड़कर नार्थ जोन में मिस क्वीन का खिताब हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड मॉडल , एक्ट्रेस , सिंगर ,बिग बॉस -13 की प्रतिभागी हिमांशी खुराना ने शिप्रा क्राउन पहना कर प्रमाण-पत्र दिया । जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से फाइनेंस एवं मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री प्राप्त क...
‘सइयां जी दिलवा मांगे लें-2’ फ़िल्म की शूटिंग जारी,रक्सौल के युवा शौर्य कुमार कर रहे निर्देशन!

‘सइयां जी दिलवा मांगे लें-2’ फ़िल्म की शूटिंग जारी,रक्सौल के युवा शौर्य कुमार कर रहे निर्देशन!

जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भोजपुरी फ़िल्म सइयां जी दिलवा मांगे ले-2 फ़िल्म की शूटिंग चल रही है।इस फ़िल्म का सह निर्देशन रक्सौल के युवा शौर्य कुमार कर रहे हैं।संदीप श्रीवास्तव फिल्म्स के बैनर तले यह फ़िल्म बन रही है।जिसकी शूटिंग बिहार के विभिन्न लोकेशन पे जोर से चल रही है । इस फ़िल्म के निर्माता- निर्देशक- संदीप श्रीवास्तव और मुख्य सहायक निर्देशक -शौर्य कुमार है ।स्टार कास्ट की बात करें तो इस फ़िल्म के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार अविनाश शाहि और ज्योति मिश्रा , राजू सिंह और शाईना सिंह को साइन किया गया है।डीओपी - ए वेलमुरगनकोरियोग्राफर :- पवन कुमार,गीत :- पवन शर्मा,संगीत :- राजेश गुप्ता का है।जबकिअन्य कलाकारों में विनोद मिश्रा , कोमल झा, अभिषेक कुशवाहा , अपूर्व मिश्रा, विजयलक्ष्मी , गुड्डू सिंह , मिथुन यादव , प्रीतम अधिकारी , कमलेश कुमार आदि शामिल हैं। इस फिल्म के मुख्य सहायक निर्देशक श...
रक्सौल में सागवान के पेड़ से टप-टप चू रहा पानी,कौतूहल में लोग!

रक्सौल में सागवान के पेड़ से टप-टप चू रहा पानी,कौतूहल में लोग!

जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में पेड़ से टप-टप पानी टपकने की घटना चर्चा और शोध का विषय बन गया है।यह वाक्या शहर के एयरपोर्ट रोड का है।जहां सड़क के दोनों किनारों पर सागवान के पेड़ लगे हुए हैं।आईसीपी बाइपास रोड से लगे एयरपोर्ट रोड चौक के समीप सागवान के पेड़ से पानी टपक रहा है।जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।वहीं,कुछ आस्थावान लोग दो कदम आगे बढ़ कर पूजा पाठ करने लगे हैं।लोग इस वाक्ये से हैरत में हैं।दूर दूर से लोग देखने पहुंच रहे हैं। लगातार टपक रहा पानी:इस पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है।बताया गया है कि इस पेड़ की टहनी यानी ऊपरी हिस्सा कुछ समय पहले आंधी में टूट गया था।इसी बीच,जब इस पेड़ से पानी टपकने लगा,तो,चर्चा शुरू हुई।जो जंगल मे आग की तरह फैल गई।लोगों की भीड़ जुटने लगी।बताया गया कि फुनगी से जड़ तक पानी को देखा जा रहा है।पानी इस कदर टपक रहा है कि जमीन ...
चम्पारण की बेटी पूजा पांडे बनी ‘मिसेज ट्रेडिशनल’ की रनर, आपके वोट से मिलेगा ताज,वोट 11 मई तक!

चम्पारण की बेटी पूजा पांडे बनी ‘मिसेज ट्रेडिशनल’ की रनर, आपके वोट से मिलेगा ताज,वोट 11 मई तक!

जरा हटके, रक्सौल आसपास, सीमांचल
लॉक डाउन में हो रही ऑनलाइन वोटिंग,11 मई तक रोज कर सकते हैं वोटिंग रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर की नारियों ने आकाश छूने की जिद ठान ली है।यहां के बदलते परिवेश में महिलाएं नेशनल लेबल के ब्यूटी व फैशन कांटेस्ट में शिरकत करने लगी हैं।पिछले वर्ष 2019 में जहां रक्सौल की नन्दिनी गुप्ता ने मिसेज इंडिया कांटेस्ट में भाग ले कर मिसेज बिहार व मोस्ट पोपुलर च्वाइस अवार्ड जीत कर बिहार स्तर पर सुर्खिया हासिल की थीं।तो,इस बार रक्सौल की बेटी पूजा पांडे मिसेज ट्रेडिशनल की रनर बनी हैं। मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार पूजा पाण्डेय का चयन डिजाईनर एवं रन-वे कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा द्वारा आयोजित मिस/मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया के लिए किया गया है। जो रक्सौल वासियों सहित पूरे चंपारण के लिए गर्व की बात है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाली स्थानीय पुलिस महकमे से जुड़े हिर्दया नन...
आगे आगे चलें हम,पीछे पीछे गीत मितवा…रक्सौल के बाल कलाकार ऋषव ने कुछ यूं दिया फ़िल्म एक्टर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि!

आगे आगे चलें हम,पीछे पीछे गीत मितवा…रक्सौल के बाल कलाकार ऋषव ने कुछ यूं दिया फ़िल्म एक्टर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि!

जरा हटके, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कल इरफ़ान ख़ान और आज ऋषि कपूर, फ़िल्म इंडस्ट्री ने दो दिन में अपने दो सितारे खो दिए और हमने दो अच्छे अदाकार, कलाकार। उनके निधन से उनके फैन्स मर्माहत हैं।और शोक जता रहे हैं। रक्सौल के बाल कलाकार ऋषव ने भी फिल्मी धुन के माध्यम श्रद्धांजली दी है।फ़िल्म चांदनी में उनकी ये गीत तेरे मेरे होंटो पे मिठी मिठी गीत मितवा,, संगीत प्रेमियों को उनकी याद हमेशा दिलाती रहेगी।ऋषव ने इसी धुन के साथ उन्हें याद किया है। https://youtu.be/g3ybLGvfZ8w जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में आज, गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। ऋषि 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे। कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के मशहूर शख्स ऋषि के परिवार में पत्नी नीतू कपूर, बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच...
कोरोना पर सुनिए रक्सौल के मनोज शर्मा का भजन :”अरे लंबी हुई घड़ी रात..सवरियाँ ये कैसी बीमारी है….!

कोरोना पर सुनिए रक्सौल के मनोज शर्मा का भजन :”अरे लंबी हुई घड़ी रात..सवरियाँ ये कैसी बीमारी है….!

जरा हटके, रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।"लंबी हुई घड़ी रात सांवरिया …ये कैसी बीमारी है…!" के भजन के जरिये रक्सौल के मनोज शर्मा ने कोरोना को ले कर जारी सोशल डिस्टेंस और इस रोग से उत्पन्न त्रासदी पर फोकस किया है।और ईश कृपा की कामना जताई है। लॉक डाउन में जब सब लोग घरों में हैं,तो,बोझिल जिंदगी को रचनात्मकता से ख़ुशगवार बनाई जा सकती है।ऐसे अनेको प्रयास हो रहे हैं।लेकिन,सामने नही आ रहे। Voice of raxaul ने रक्सौल के कलाकारों व उनके प्रयासों को सामने लाने की लगातार कोशिश जारी रखी है। इसी कड़ी में मनोज शर्मा ने जय श्री श्याम कीर्तन के जरिये श्याम सांवरे से प्रार्थना की है। जिसमे कहा है कि कोरोना वाली रात बड़ी लंबी हो रही है, भगत अधीर हो रहे हैं, अपनी मोर छड़ी की छांव करके हम भक्तों को धीर बंधा जाओ! उक्त श्याम भजन के माध्यम से कोरोना में लोगो को उन्होंने जागरूक करने का प्रयास भी किया है कि प्रकृति से खिलवाड़ नही होना ...
स्कूली बच्चे घर मे बना रहे विडिओ, कर रहे पढ़ाई, कह रहे-‘मम्मी- पापा घर से बाहर न जाओ’!

स्कूली बच्चे घर मे बना रहे विडिओ, कर रहे पढ़ाई, कह रहे-‘मम्मी- पापा घर से बाहर न जाओ’!

जरा हटके, रक्सौल आसपास
कोरोना वायरस को ले कर रक्सौल के बच्चे भी हैं सतर्क, दूसरों को भी कर रहे हैं जागरूक! रक्सौल।(vor desk )।विश्व महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस को ले कर रक्सौल के बच्चे भी सतर्क हैं।दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। लॉक डाउन में जब स्कूल बंद हैं।वहीं घर मे बच्चे खुद को करोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता भी बरत रहे हैं।बार बार हाथ धोना,घर से निकलने पर मास्क पहनना ,सोशल डिस्टेंस बना कर रखना जैसे कोरोना गाइड लाइन को फॉलो कर रहे हैं।यही नही मम्मी -पापा को भी कह रहे हैं-जरूरत नही है तो घर से बाहर नही जाओ! https://youtu.be/kAlRNQ_1poI आश्रम रोड निवासी अभिनव राज कोरोना के बारे में और उससे सतर्कता के उपाय बताते हैं।और गाना भी सुनाते हैं-'कोरोना से बचना है,कोरोना को भगाना है।' तो,रक्सौल के कॉलेज रोड की दो बहन अनन्या श्रीवास्तव व प्रिंसिका श्रीवास्तव ने पैरोडी के माध्यम स...
पंकज टॉकीज में प्रदर्शित फ़िल्म ”सई रा नर सिम्हा रेड्डी” देखना न भूलें!

पंकज टॉकीज में प्रदर्शित फ़िल्म ”सई रा नर सिम्हा रेड्डी” देखना न भूलें!

जरा हटके
रक्सौल।( vor desk )।भारत के स्वतंत्रता संग्राम को लेकर अनगिनत फिल्में बनी हैं। कई योद्धाओं और नेताओं के कारनामे और जीवनियां पढ़ी होंगी लेकिन कई ऐसे योद्धा भी है जिनके बारे में शायद ही हमने सुना हो। ऐसे ही एक योद्धा के ऊपर बनी फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी शुक्रवार से रक्सौल के पंकज टॉकीज में प्रदर्शित है। यूं तो फिल्म नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1857 की क्रांति के 10 साल पहले अपने राज्य 'उयालपाड़ा' से आजादी का बिगुल बजाया था। फिल्म कथानक से भटकती नहीं है और कलाकारों का अभिनय इसे बेहतरीन बनाता है। फिल्म में भव्य सेट्स और एक्शन आपकी धड़कनें तेज कर सकते है। आमतौर पर इस विषय पर बनी फिल्में अच्छी रही हैं और चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी दर्शकों के दिल में उतरने के सफल हो सकती है। निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी की इस फिल्म स्क्रिप्ट की बात करें तो कुछ लंबी जरूर...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!