Saturday, April 27

खास खबर

‘का हो श्री श्री 108 विश्वगुरु मोदी जी महाराज, हमरे बिहार को काहे हरमेसा भुला जाते हैं ?’

‘का हो श्री श्री 108 विश्वगुरु मोदी जी महाराज, हमरे बिहार को काहे हरमेसा भुला जाते हैं ?’

खास खबर, जरा हटके, नेपाल, सीमांचल
व्यंग्य / आपदा में अवसर 'का हो श्री श्री 108 विश्वगुरु मोदी जी महाराज, आपको सारी दुनिया के कल्याण की बात याद रहती है, हमरे बिहार को काहे हरमेसा भुला जाते हैं ?' 'आपको क्या हुआ, सुशासन बाबू ? आप तो हमारे एन.डी.ए के सबसे मजबूत सहयोगी हैं।' 'बिहार को स्पेशल स्टेटस और स्पेशल पैकेज तो आप दिए नहीं। वादा तेरा वादा ही रह गया। यहां जो थोड़ा-बहुत है वह भी हर बरसात में नेपाल से आनेवाले पानी में डूब जाता है। इधर या उधर कोई कुछ नहीं करता। अभी साल भर पहले नेपाल वाले ओली जी हमरी नाक में दम किए हुए थे। बिहार की जमीन पर दावा भी ठोके और आधा बिहार को डुबा भी मारे। अबकी साल नहीं कुछ करिएगा तो प्रलये नू आएगा बिहार में ?' 'तो इसमें समस्या क्या है ? जैसे को तैसा वाला मुहाबरा भुला गए क्या ? वो नेपाल का पानी बिहार में घुसाते हैं। आप बिहार का पानी नेपाल में घुसा दीजिए। हिसाब बराबर।' 'ऐ महाराज, ई ...
अब देश मे 17 मई तक लॉक डाउन,गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी!

अब देश मे 17 मई तक लॉक डाउन,गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
* दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउनदेश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा जारीपटना।( vor desk )।देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई.दरअसल, लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली है. हालांकि इससे पहले ही मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है. अब चार मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 लागू रहेगा. इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की गई है.*ई-कॉमर्स को अनुमतिहालांकि मोदी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई तरह क...
समय पर पूरा नही हुआ लाइट ओवरब्रिज का निर्माण,अब दूसरे प्रदेशों के 22 मजदूर भुगत रहे हैं खामियाजा!

समय पर पूरा नही हुआ लाइट ओवरब्रिज का निर्माण,अब दूसरे प्रदेशों के 22 मजदूर भुगत रहे हैं खामियाजा!

खास खबर, नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में दूसरे प्रदेशों के मजदूर रक्सौल में फंसे हुए हैं।उनकी मांग है कि उन्हें किसी तरह घर भेज दिया जाए।क्योंकि यहां काम भी बन्द है।भूखे मरने की नौबत है।घर जा कर खेती कर सकेंगे।परिवार के साथ रह सकेंगें। दरअसल, रक्सौल के मुख्यपथ पर लाइट ओवरब्रिज बनाने के लिए अधिकृत इरकॉन से जुड़ी ठेका कम्पनी मां दुर्गा कंटक्सन प्राइवेट लिमिटेड में ये मजदूर निर्माण कार्य से जुड़े हैं ।जिनके भूखे मरने की नौबत है।एक तो काम बंद है।दूसरा यह कि कम्पनी भले ही यह दावा करती हो कि उन्हें दिक्कतें नही हैं,लेकिन,उनकी मुसीबतें कम नही है।क्योंकि,काम बंद होने पर ये 'बोझ' की तरह हैं।किसी तरह इनका गुजारा हो रहा है। बताया गया कि रक्सौल -बीरगंज सड़क पर अवस्थित रेलवे गुमटी संख्या 33 पर बन रही यह लाइट ओवरब्रिज एक साल में पूरा कर लिया जाना था।लेकिन, इरकॉन ने रकम भुगतान में आनाकानी कर दी।ज...
एक्टर शौर्य ने बनाई शार्ट फ़िल्म कोविड-19:रक्सौल के नागरिकों ने किया कोरोना वॉरियर्स की हौसलाफजाई!

एक्टर शौर्य ने बनाई शार्ट फ़िल्म कोविड-19:रक्सौल के नागरिकों ने किया कोरोना वॉरियर्स की हौसलाफजाई!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के युवा एक्टर शौर्य कुमार ने लॉक डाउन में कोरोना वॉरियर्स की हौसलाफजाई के लिए एक शार्ट फ़िल्म कोविड -19 बनाई है।उन्होंने इस वीडियो फ़िल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है कि कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन क्यों व कैसे जरूरी है।उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन -2 को सपोर्ट करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी को रोकने का सबसे कारगर व आखिरी उपाय यही है।इसीलिए हैंड वाश व फेस वॉश यूज करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस मेनटेन करना जरूरी है।इस शार्ट फ़िल्म कोविड-19 को खास तौर पर डॉक्टर,नर्सेज,पुलिस व सफाई कर्मियों का अभिनंदन किया गया है। उन्होंने रक्सौल बॉर्डर पर कोरोना वॉरियर के रूप में किसी न किसी रूप में योगदान देने वाले 30 लोगों की अपील व उनके सन्देश भी दिए हैं।जिसमे प्रो0 डॉ0 अनिल सिन्हा,प्रो0 डॉ0 चंद्रमा सिंह,पत्रकार दीपक अग्निरथ,नगर पार्षद रवि गुप्ता,सोश...
19 दिनों का लॉक डाउन:पीएम ने कहा-‘किसी कीमत नए क्षेत्रों में नही फैलने देना है करोना’!

19 दिनों का लॉक डाउन:पीएम ने कहा-‘किसी कीमत नए क्षेत्रों में नही फैलने देना है करोना’!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली।(vor desk )।पिछली बार पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown in India) किया था, जो आज खत्म हो रहा है। पीएम मोदी के संबोधन (Modi address to nation) से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन और बढ़ेगा, जो बढ़ा भी। लेकिन बहुत से लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर पीएम मोदी ने 19 दिन का लॉकडाउन किस हिसाब से लागू किया। ना तो ये तीन हफ्ते हैं, ना ही दो हफ्ते, ना ही महीना खत्म होने का दिन। सभी हैरान हैं कि आखिर 3 मई ही क्यों? 30 अप्रैल क्यों नहीं? या फिर 5 मई क्यों नहीं? आइए समझाते हैं ये 3 मई वाला गणित। * ये है 3 मई का गणितसरकार के सूत्रों की मानें तो 3 मई तक इसे बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार नहीं, बल्कि राज्यों का है। राज्यों ने ही सुझाया था कि इसे तीन मई तक बढ़ाया जाए। केंद्र सरकार तो लॉक अप्रैल तक ही बढ़ाने वाली थी, लेकिन 1 मई को विश्व मजदूर दिवस की छुट्टी...
बॉर्डर सील होने के बावजूद काठमांडू से रक्सौल पहुँचे दस भारतीय,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल!

बॉर्डर सील होने के बावजूद काठमांडू से रक्सौल पहुँचे दस भारतीय,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
हरैया ओपी में नियंत्रण में लिए गए 10 भारतीय काठमांडू से पैदल चल कर सीमा पार कर दस लोग पहुँचे रक्सौल,कहा-"नही आते,तो,नेपाल में भूख से मर जाते !"नेपाल में भारतीय दुतावास द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए शिविर खोलने की उठ रही मांग,भारतीय नागरिक है परेशानभारतीय सीमा में ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति बनाने और नेपाल से आने वालों को क्वरेंटाइन की जरूरत रक्सौल।(vor desk )।कोरोना वायरस रोक थाम के लिए लॉक डाउन के बीच पिछले 24 मार्च से इंडो -नेपाल बॉर्डर सील किया गया है।बावजूद ,खुली सीमा से ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों व पगडंडियों के रास्ते लोगों की आवाजाही जारी है।इसी क्रम में रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के बाइपास रोड में दस युवकों को नियंत्रण में लिया गया।सभी युवक काठमांडू से पैदल चल कर रक्सौल पहुँचे थे।लॉक डाउन व बॉर्डर सील होने के बावजूद एक साथ दस लोगों के पकड़े जाने से सुरक्षा चौकसी पर सव...
नेपाल के रास्ते ‘कोरोना बम’ के घुसपैठ की आशंका से हड़कंम्प:आरोप से घिरे जालिम मुखिया ने कहा-‘चरित्र हत्या का प्रयास’!..

नेपाल के रास्ते ‘कोरोना बम’ के घुसपैठ की आशंका से हड़कंम्प:आरोप से घिरे जालिम मुखिया ने कहा-‘चरित्र हत्या का प्रयास’!..

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
'कोरोना संक्रमितों' के घुसपैठ की आशंका के बाद बॉर्डर पर अलर्ट,एसएसबी व एपीएफ कर रही जॉइंट पेट्रोलिंग ! आरोप से घिरे जालिम ने दी सफाई ,कहा-भारत नेपाल के बीच बेटी रोटी के सम्बंध,मुझे बदनाम करने की साजिश रक्सौल/बीरगंज।( vor desk )।नेपाल के रास्ते बिहार में 'कोरोना बम' यानी 'कोरोना संक्रमितों' की घुसपैठ की आशंका को ले कर जारी सूचना के बाद हड़कंम्प मच गया है।सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।एसएसबी व नेपाल आर्म्ड फोर्स द्वारा जॉइंट पेट्रोलिंग शुरू की गई है।वहीं,बिहार के गृह सचिव अमीर सुबहानी व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि गृह मंत्रालय को सूचना दे दी गई है।बॉर्डर सील है।सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।उन्होंने साफ कहा कि -'घुसपैठ नही हुई।घुसपैठ की आशंका है।'इधर,पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने अलर्ट जारी दिया है। https://youtu.be/aBUz5NzTW_M डीएम ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षा कड़...
पीएम मोदी के आह्वान पर एकजुट लोगों ने जलाया असंख्य दीप-नारा लगा-‘गो कोरोना गो!’

पीएम मोदी के आह्वान पर एकजुट लोगों ने जलाया असंख्य दीप-नारा लगा-‘गो कोरोना गो!’

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।घड़ी ने जैसे ही रात के नौ बजाए, लोगों के घरों की बत्तियां बुझ गईं। एकाएक घर घर छतों पर रखे तेल के दीपक टिमटिमाते दिखाई देने लगे। कहीं कहीं मोमबत्ती की श्रृंखला भी नजर आई। क्या हिन्दू और क्या मुसलमान। ये टिमटिमाते दिए सभी धर्मों के बीच भेदभाव को मिटाने की भूमिका निभाते नजर आ रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दीप जलाने के आह्वान के बाद देश मे व्यापक और अभूतपूर्व जन समर्थन मिला। https://youtu.be/pt--m6F72-g लॉक डाउन में बिना घरों से निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए घरों में दीप जलाए।टॉर्च के लाइट जलाए।कैंडिल जलाए। रक्सौल बॉर्डर समेत भारत नेपाल सीमावर्ती इलाको में कुछ यही दृश्य था।रात के अंधेरे में दीपक की लौ ज्योति फैला रही थी।ऐसा लग रहा था मानो एकजुट देशवासियों ने कोरोना रुपी अंधेरे की इति श्री कर दी हो। रविवार रात नौ बजे नौ...
नृत्य के माध्यम से कोरियोग्राफर प्रिंस व अर्पित ने कोरोना संक्रमण से बचने को दिया सन्देश!

नृत्य के माध्यम से कोरियोग्राफर प्रिंस व अर्पित ने कोरोना संक्रमण से बचने को दिया सन्देश!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
युवा प्रिंस व अर्पित ने कहा है कि देश की एकता व कोरोना को भगाने के लिए दीप अवश्य जलाएं! कोरियोग्राफर प्रिंस सोनी ने की अपील,कोरोना से बचने के सोशल डिस्टेंस का करें अनुपालन रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के युवा कोरियोग्राफर प्रिंस सोनी व उनके सहयोगी अर्पित त्रिपाठी ने नृत्य के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के लिए सन्देश दिया है।उनका कहना है कि जरा सी असावधानी से संक्रमण फैल सकता है।इसलिए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। https://youtu.be/mXHjrGJ4P34 इन दिनों लॉक डाउन में सभी लोग घरों में कैद हैं।इसके बावजूद रचनात्मकता की कमी नही है।voice of raxaul ने इसी कड़ी में वैसे प्रतिभा व जाने माने कलाकार, गायक या हस्तियों के द्वारा कोरोना से बचाव ,मदद व इसके लिए जागरूकता पर कार्य को पाठको तक लाने की कोशिश शुरू की है। इसी प्रयास...
कोरोना से जंग की होड़ में रक्सौल रेलवे भी शामिल,संक्रमितों के लिए बना रहा आइसोलेटेड कोच!

कोरोना से जंग की होड़ में रक्सौल रेलवे भी शामिल,संक्रमितों के लिए बना रहा आइसोलेटेड कोच!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
* समस्तीपुर रेल मंडल में बन रहा 55 आईसोलटेड कोच,12 बनेगा रक्सौल डिपो में,4 तैयार! रक्सौल।(vor desk )।विश्व महामारी बने कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में भारतीय रेलवे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा के रही है।आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने व उनके उपचार में योगदान के दृष्टिकोण से रेलवे आइसोलेटेड कोच बनाने में जुटा हुआ है।खुशी की बात तो यह है कि रक्सौल कोचिंग डिपो में आइसोलेटेड कोच बनाने की प्रक्रिया चल रही है।अब तक चार कोच बनाये जा चुके हैं। इसको ले कर शनिवार को डीआरएम अशोक महेश्वरी ने रक्सौल कोचिंग डिपो का जायजा लिया और प्रगति का जायजा लेने के बाद संतुष्टि प्रकट की। https://youtu.be/n8Y8MrAxLOM उन्होंने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल को 55 आइसोलेटेड कोच बनाने का लक्ष्य है।जिसमे 20 तैयार हो गए हैं।शेष 35 को 16 अप्रैल तक तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्सौल...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!