Thursday, May 9

कोरोना से जंग की होड़ में रक्सौल रेलवे भी शामिल,संक्रमितों के लिए बना रहा आइसोलेटेड कोच!



* समस्तीपुर रेल मंडल में बन रहा 55 आईसोलटेड कोच,12 बनेगा
रक्सौल डिपो में,4 तैयार!

रक्सौल।(vor desk )।विश्व महामारी बने कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में भारतीय रेलवे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा के रही है।आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने व उनके उपचार में योगदान के दृष्टिकोण से रेलवे आइसोलेटेड कोच बनाने में जुटा हुआ है।खुशी की बात तो यह है कि रक्सौल कोचिंग डिपो में आइसोलेटेड कोच बनाने की प्रक्रिया चल रही है।अब तक चार कोच बनाये जा चुके हैं।

इसको ले कर शनिवार को डीआरएम अशोक महेश्वरी ने रक्सौल कोचिंग डिपो का जायजा लिया और प्रगति का जायजा लेने के बाद संतुष्टि प्रकट की।

उन्होंने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल को 55 आइसोलेटेड कोच बनाने का लक्ष्य है।जिसमे 20 तैयार हो गए हैं।शेष 35 को 16 अप्रैल तक तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्सौल डिपो को 12 कोच बनाने का लक्ष्य दिया गया है।जिसमे 4 तैयार हो गया है।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी ,तो,ईसकी संख्या और बढ़ाया जाएगा।

बता दे कि कोरोना महामारी के बीच बाहर से आये लोगों को आइसोलेट करने व उपचार के कलिए रेलवे के द्वारा आइसोलेशन कोच का निर्माण किया जा रहा है।जब ट्रेन का परिचालन होगा व सरकार को इमरजेंसी में मरीजो के लिए कही जरूरी होगी,तो,इन कोच का इस्तेमाल होगा। रक्सौल स्टेशन पर स्थित कोचिंग डीपो में आइसोलेशन कोच बनाने का काम जोर शोर से शुरू है। इस बाबत रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

बताया गया कि मण्डल के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशू मल्लिक व डिविजल सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार के देख रेख में रक्सौल कोचिंग डीपो के इंचार्ज उमेश कुमार इस कार्य मे युद्ध स्तर पर जूटे हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि कोच के तीन स्लीपर में एक को निकाल दिया गया है।वहीं,प्लास्टिक सीट से इसे सुरक्षित किया गया है।वहीं चार बाथरूम की जगह दो बाथरूम को स्नानघर बनाया जा रहा है।इस कोच में सबसे आगे एक मेडिकल टीम को जगह दी गई है।

वहीं,ऑक्सीजन सिलेंडर रखने ,स्लाइन चढ़ाने व वेंटिलेटर तक की व्यवस्था की गई है।एक कोच में एक साथ 16 लोग रह सकेंगे।उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेनों के कोच को ले कर इसे आइसोलेटेड वार्ड में कँवलत किया जा रहा है।

उन्होंने बताया की रेलवे बोर्ड का जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसी अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि रेल कोचिंग डिपो की टीम पूरी तरह से तैयार है। आवश्यकता हुई तो,जब जितनी जरूरत होगी,उतना आइसोलेशन कोच बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!