
सुरक्षा में चूक:बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद यूपी के 5 लोग नेपाल से पहुँच गए रक्सौल!
रक्सौल।(vor desk )।लॉक डाउन व सीमा सील होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं।एक ओर उन्हें लाने के लिए वंदेमातरम योजना शुरू की गई है।जिसके तहत 211 लोग मंगलवार को स्वदेश आये।लेकिन,दूसरे ही दिन इंट्री बन्द होने से करीब 200 लोग बॉर्डर पर ही फंस गए और उन्हें गुरुवार को भी इंट्री नही मिली,तो,विरोध प्रदर्शन भी किया।यह हालात इसलिए है की कोरोना वायरस को फैंलने से रोका जाए।इसलिये सरकार गाइड लाइंस भी जारी कर रही है।लेकिन,नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक वतन लौटना चाहते हैं।लेकिन,सरकारी प्रक्रिया की पेचीदगी ने इनकी परेशानी बढ़ा रखी है।वहाँ गए लोगों ने सपने में भी नही सोंचा होगा कि यहां हालात विपरीत हो जाएगी।इधर,बॉर्डर के दोनों ओर सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं।एसएसबी का कहना है कि किसी को आवाजाही की अनुमति नही है। चोरी छिपे आने जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
...