Tuesday, April 22

सीमांचल

सुरक्षा में चूक:बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद यूपी के 5 लोग नेपाल से पहुँच गए रक्सौल!

सुरक्षा में चूक:बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद यूपी के 5 लोग नेपाल से पहुँच गए रक्सौल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।लॉक डाउन व सीमा सील होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं।एक ओर उन्हें लाने के लिए वंदेमातरम योजना शुरू की गई है।जिसके तहत 211 लोग मंगलवार को स्वदेश आये।लेकिन,दूसरे ही दिन इंट्री बन्द होने से करीब 200 लोग बॉर्डर पर ही फंस गए और उन्हें गुरुवार को भी इंट्री नही मिली,तो,विरोध प्रदर्शन भी किया।यह हालात इसलिए है की कोरोना वायरस को फैंलने से रोका जाए।इसलिये सरकार गाइड लाइंस भी जारी कर रही है।लेकिन,नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक वतन लौटना चाहते हैं।लेकिन,सरकारी प्रक्रिया की पेचीदगी ने इनकी परेशानी बढ़ा रखी है।वहाँ गए लोगों ने सपने में भी नही सोंचा होगा कि यहां हालात विपरीत हो जाएगी।इधर,बॉर्डर के दोनों ओर सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं।एसएसबी का कहना है कि किसी को आवाजाही की अनुमति नही है। चोरी छिपे आने जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ...
वन्दे मातरम योजना :अपने ही देश में दूसरे दिन भी प्रवेश नही मिलने से नाराज सैकड़ो भारतीय नागरिकों ने किया विरोध -प्रदर्शन!

वन्दे मातरम योजना :अपने ही देश में दूसरे दिन भी प्रवेश नही मिलने से नाराज सैकड़ो भारतीय नागरिकों ने किया विरोध -प्रदर्शन!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
इंट्री नही मिलने पर बीरगंज आईसीपी एरिया में प्रदर्शन करते भारतीय नागरिक डीएम ने रोक को ले कर एजेंसियों से मांगा स्पष्टीकरण रक्सौल।(vor desk )।वंदेमातरम योजना के शुरू होने के दूसरे ही दिन रुकने के बाद नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक न केवल परेशान हो गए हैं,बल्कि,आक्रोशित भी हैं।वहीं,भारत प्रवेश हेतु इंट्री के लिए बुधवार को पहुँचे करीब दो सौ भारतीय नागरिकों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रवेश नही मिलने के बाद मायूश हो गए और घण्टों आक्रोशपूर्ण विरोध- प्रदर्शन किया। आक्रोशित भारतीय नागरिको का यह समूह रक्सौल आईसीपी का गेट खोलने और प्रवेश देने की मांग कर रहा था।इस क्रम में सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।उनका आरोप था कि भारतीय दूतावास ने वतन वापसी के लिए बुला लिया।लेकिन हमे इंट्री नही दी जा रही।जबकि,नेपाली प्रशासन भी हमे लौटने नही दे रही।हम न घर के हैं,न घाट के। आक्रोशित भारतीय नागरि...
किसान- मजदूर के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी:रामबाबू यादव

किसान- मजदूर के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी:रामबाबू यादव

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया।शहर के लक्ष्मीपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामबाबू यादव के नेतृत्व में पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि दी गई।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 गांधी आधुनिक भारत के निर्माता व पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक थे। श्री यादव ने उन्हें सादगी और विनम्रता का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे नौजवान के विश्वास थे। महिलाओं उथान के लिए उन्होंने कई कार्यक्रम चलाया। पूरा विश्व उनका लोहा मानता था। इस अवसर पर ब्रजभुषण पाण्डे, बिंदा प्रसाद गुप्ता , मोहम्मद आरिफ, संजय पाण्डे आदि उपस्थित थे।सभी ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री के आदर्शों को अपना कर ही भारत की प्रगति सम्भव है। ...
चम्पारण रूट पर ट्रेन शुरू करने को ले कर सांसद डॉ0 जायसवाल ने जताया रेल मंत्री का आभार!

चम्पारण रूट पर ट्रेन शुरू करने को ले कर सांसद डॉ0 जायसवाल ने जताया रेल मंत्री का आभार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्सौल सहित चंपारण से होते हुए ट्रेनों के रक्सौल, मोतिहारी, सुगौली एवं बेतिया में रुकने से यहां आने वाले एवं जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि सह शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेनों की सूची जारी कर दिया गया है। उन्होंने डॉ0 जायसवाल एवं रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल मे भारतीय रेल अपने सेवा से हर भारतीय के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है।भारतीय रेल ने 200 ट्रेन की घोषणा और लिस्ट जारी की है ।जो 01-06-2020 से देश के विभिन्न जगहों से चलने वाली है। उसकी ऑनलाईन टिकट बुकिंग www.irctc.co.in के वेबसाइट से ब...
1 जून से रक्सौल ,मोतिहारी और बेतिया समेत देश भर में 200 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत,रेलवे ने ट्रेनों की जारी लिस्ट,देखें पूरी सूची…

1 जून से रक्सौल ,मोतिहारी और बेतिया समेत देश भर में 200 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत,रेलवे ने ट्रेनों की जारी लिस्ट,देखें पूरी सूची…

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। रेल मंत्रालय 1 जून से 200 ट्रेनों से रेल सेवा शुरू करने वाली है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई से सुबह 10 बजे से शुरू होगी।रेलवे ने ट्रेन की लिस्ट भी जारी कर दी है।इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा नहीं होगी. कंफर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर एंट्री मिलेगी. ट्रेनें पूरी तरह से एसी और नॉन एसी की तरह आरक्षित होंगी. जनरल कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें होंगी. ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा. रेलवे ने 100 जोड़ी ट्रेन यानि कुल 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।ये 100 जोडी ट्रेनें देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों से खुलेंगी।इस लिस्ट में रक्सौल, मोतिहारी और बेतिया को भी सौगात मिली है।यहां से ट्रेन सुविधा होगी।इसमे रक्सौल से सत्याग्रह एक्सप्रेस,बापूधाम से चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस व मुजफररपुर से सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट...
तकनीकी फेर में सीमा पर फंसे दोनों देश के नागरिक,दिल्ली और काठमांडू के निर्देश के इंतजार में स्थानीय अधिकारी !

तकनीकी फेर में सीमा पर फंसे दोनों देश के नागरिक,दिल्ली और काठमांडू के निर्देश के इंतजार में स्थानीय अधिकारी !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
इंट्री की प्रतीक्षा में भारतीय नागरिक,आईसीपी का गेट हुआ बन्द रक्सौल।(vor desk )।'वंदेमातरम योजना' शुरू होने के दूसरे दिन 'रुक' हो गई।विदेश से भारतीय नागरिकों को बुलाने के लिये शुरू हुई इस योजना के तहत मंगलवार को 211 लोगों की नेपाल से वतन वापसी हुई थी।इसके बाद इसे निरंतरता मिलनी थी।इसकी पुरोजोर तैयारी भी थी।लेकिन, विभागीय पेंच फंसने से यहां इस योजना के कार्यन्वयन पर फिलहाल ब्रेक लग गया ।ऐसे में दूतावास के माध्यम से इंट्री नही मिलने से करीब दो सौ भारतीय नागरिक दिन भर परेशान रहे।अगले आदेश तक के लिए इस सीमा से कोई आवागमन नही होगा। बताया गया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से बुधवार को अचानक ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने भारतीय नागरिकों की इंट्री बन्द कर दी।इसके साथ ही सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी ने आईसीपी गेट बंद कर दिया।अचानक इस वाकये से सभी हैरान रह गए।और वतन वापसी की प्रतीक्षा में नेपाल आईस...
मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का खतरा,रहें सतर्क!

मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का खतरा,रहें सतर्क!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।चक्रवाती तूफान अम्फान का असर बिहार पर भी पड़ने वाला है.  ये तूफान बंगाल कि खाड़ी से उठा है जिसके आज बुधवार को पंश्चिम बंगाल औऱ बाग्लादेश के तट पार करने का अनुमान है. इसके लिए मौसम विभाग के पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 20 मई की सुबह से ही सूबे के कई जिलो में बादल छाए रहने की बात कही गई है. मौसम विभाग के अनुसार,20 मई कि दोपहर या शाम तक हवा कि रफ्तार कम से कम 155-165 से लेकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बिहार की पूर्वी दिशा में बारिश, आंधी-तूफान औऱ खराब मौसम के ज्यादा आसार हैं. बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान गरज के साथ बारिश होगी.  बिहार में 22 और 23 मई को पूर्वी चंपारण, सीवान ,सारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी मधुबनी, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा, वैशाली , शिवहर , समस्तीपूर , सुपौल ,...
अब खुलेगी बर्तन,गिफ्ट,प्लास्टिक गुड्स,जड़ी बूटी की दुकानें, जानिए नये आदेश!

अब खुलेगी बर्तन,गिफ्ट,प्लास्टिक गुड्स,जड़ी बूटी की दुकानें, जानिए नये आदेश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं वर्तमान समय मे प्रवासी श्रमिको की बड़ी संख्या में बाहर से आने के कारण गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग बिहार सरकार ने उक्त बीमारी से संभावित खतरे के मद्देनजर सम्पूर्ण बिहार में इस कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन को दिनांक 31.5.2020 तक विस्तारित हेतु दिशा निर्देश जारी जारी किया गया है ।जिसमे पूर्व के दिशा निर्देश व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालन के लिए नियम बदले गए हैं । इस क्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि लॉक डाउन को अपेक्षाकृत अधिक कड़ाई से लागू करते हुए समय सारणी के तहत पूर्वी चंपारण के निम्नलिखित दुकानों को खोलना सुनिश्चित करें। 1=सभी प्रकार के मालवाहक गोदाम -सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रतिदिन रविबार को छोड़कर 2=साइकिल क...
इंजिनियर जितेंद्र कुमार बने भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव,हुआ स्वागत!

इंजिनियर जितेंद्र कुमार बने भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव,हुआ स्वागत!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। इंजीनियर जितेंद्र कुमार को भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है ।उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दूबे ने बताया कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने ई0 जितेंद्र कुमार को भाजयुमो का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है ।श्री कुमार वर्तमान में रक्सौल जिला भाजपा के उपाध्यक्ष है। उनके नियुक्ति से संगठन में हर्ष व्याप्त है। प्रो0 दूबे ने बताया कि पहली बार रक्सौल का कोई युवा प्रदेश की टीम में गया है जो हम लोगों के लिए गर्व की बात है। आज तक रक्सौल का प्रतिनिधित्व मुख्य टीम में नहीं होता था ।उनकी नियुक्ति पर आज उन्हें काली मंदिर स्थित अपने आवास पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने माला पहनाकर अभिनंदन किया । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह एवं भारत...
नेपाल से लौटने वाले भारतीय नागरिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए व निजी वाहन पास निर्गत हो:महेश अग्रवाल

नेपाल से लौटने वाले भारतीय नागरिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए व निजी वाहन पास निर्गत हो:महेश अग्रवाल

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।विगत 25 मार्च से 2020 से कोरोना महामारी (कोविड 19) पूरे भारत मे लॉक डाउन की घोषणा के बाद नेपाल सरकार भी लॉक डाउन की घोषणा कर दी और भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी गई। जिससे हजारो नेपाली नागरिक भारतीय क्षेत्र में और हजारों भारतीय नागरिक नेपाल क्षेत्र में अचानक फंस गए। जिससे हजारो मरीज ,पर्यटक, विधार्थी ,मजदूर एवं अन्य जो आवागमन के अभाव में जहाँ तहाँ नेपाल में भी और भारत मे भी फंस गए। इस गंभीर समस्या को लेकर लगातार वीरगंज वाणिज्य महादूतावास से संपर्क करने के बाद भारतीय नागरिकों का नेपाल से भारत की ओर सुपुर्दगी की कार्यवाही शुरू हो गई है। इसके लिए सीमा जागरण मंच की तरफ से मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने वीरगंज (नेपाल )के भारतीय महादूतावास सहित अन्य अधिकारियों के साथ पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी एवं नेपाल वीरगंज के जिलाधिकारी को आभार व्यक्त किया ह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!