Tuesday, November 26

सीमांचल

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की रक्सौल जिला कमिटी करेगी शिक्षा के बेहतरी की पहल:शंकर ठाकुर

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की रक्सौल जिला कमिटी करेगी शिक्षा के बेहतरी की पहल:शंकर ठाकुर

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर शंकर ठाकुर ने जिला कमिटी के गठन की घोषणा की है। डॉ ठाकुर ने कहा कि यह नई कमेटी आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रवादी परिवर्तन एवं शिक्षा के नवीन प्रयोग के दिशा में महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक भूमिका निभाएगी। साथ ही साथ कमेटी में शामिल सभी शिक्षाविद राष्ट्र को स्वावलंबी एवं स्वाभिमानी बनाने के लिए अपने समाज के साथ सहयोगी की भूमिका का निर्वाह करेंगे तथा समाज को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।एक बैठक के क्रम में डॉ ठाकुर ने रविवार को जिला कमेटी की घोषणा की है।जिसमे जिला संयोजक प्रोफेसर डॉ शंकर ठाकुर,जिला सह संयोजक अवधेश कुमार दुबे, मुन्ना गुप्ता, छोटन कुमार, राजू कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी पवन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अजीज अहमद ,कार्यालय मंत्री ऋषी चौरसिया...
जूम एप्स पर ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ें:कन्हैया सर्राफ

जूम एप्स पर ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ें:कन्हैया सर्राफ

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई । जिसमे आईटी सेल नगर संयोजक मंकेशवर कुमार शर्मा,सह संयोजक प्रेम गुप्ता के द्वारा कार्यकर्ताओं को जूम एप्प के बारे में जानकारी दी गई।कहा गया कि कार्यकर्ता जूम एप्स पर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़े। इस बैठक में प्रवीण सिंह,रवि गुप्ता, सुरेन्द्र दास , कुन्दन सिंह, दीपक पाण्डेय, सुशील कुमार, सतेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, कमलेश कुमार, हृदय नारायण साह,आदि शामिल हुए। ...
फंदे से झूलता मिल तेल मिल सञ्चालक का शव,रक्सौल पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

फंदे से झूलता मिल तेल मिल सञ्चालक का शव,रक्सौल पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के कौड़िहार रोड स्थित एक तेल मिल से मिल सञ्चालक का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है। रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में उक्त शव रविवार की शाम बरामद किया गया। उन्हें स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक मकान से दुर्गंध आ रही है।इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम जब पहुंची तो मकान में बने दुकान की शटर बन्द थी,और मिल का गेट भी।पुलिस ने लाइट जलाई तो शव फंदे से झूलता शव दिखा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नूर हसन मिया( 40 ) के रुप में की गई है।जो मूल रूप से रक्सौल प्रखण्ड के शीतल पुर के निवासी हैं।अल्तुल्ला मियां के पुत्र नूर हसन चार भाई हैं।व उनको चार बेटा व दो बेटियां हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है।लोग जानना चाहते हैं कि यह हत्या है या आत्महत्या! उधर,परिजन...
कैप्टन जय शंकर झा बने पीएम जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार समिति के बिहार प्रदेश संयोजक:अरविंद सिंह

कैप्टन जय शंकर झा बने पीएम जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार समिति के बिहार प्रदेश संयोजक:अरविंद सिंह

सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य ने अभियान समिति के बिहार प्रभारी विनोद झा अधिवक्ता के अनुशंसा पर बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कैप्टन जयशंकर झा को मनोनीत किया गया है। कैप्टन जयशंकर झा दरभंगा के निवासी हैं। उपरोक्त बातें प्रचार प्रसार अभियान के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अब अभियान के कार्यों में तेजी आएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है ।अब कार्यों में भी तेजी आएगी। कैप्टन जयशंकर झा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर अभियान के प्रदेश महामंत्री रंजीत सिंह ,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु सिंह, आईटी सेल के प्रभारी चंदन मिश्रा सहित संगठन जिला रक्सौल के जिला अध्यक्ष अ...
बॉर्डर सील होने के बावजूद तस्करी जारी,एसएसबी व पुलिस छापेमारी में बॉर्डर पर स्टॉक किया गया डेढ़ सौ बोरा उर्वरक बरामद!

बॉर्डर सील होने के बावजूद तस्करी जारी,एसएसबी व पुलिस छापेमारी में बॉर्डर पर स्टॉक किया गया डेढ़ सौ बोरा उर्वरक बरामद!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।आदापुर प्रखण्ड क्षेत्र केलालाछपरा-जमूनभार गांव के बीच नोमेन्स लैंड के समीप अवस्थित खजुरिया टोला में शनिवार को एसएसबी के द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित डेढ़ सौ बोरी उर्वरक जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर दिन के 11 बजे एसएसबी कैम्प बेलदारवा मठ के जवानों ने की। इस दौरान एसएसबी के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। इस बाबत कैम्प प्रभारी सहायक सेना नायक सत्यकाम तोमर ने बताया कि बॉर्डर एरिया के बिल्कुल ही सीमा से सटे उक्त टोले के करीब आधा दर्जन घरों में तस्करी की नीयत से छुपाकर रखे गए उर्वरक की बोरी का भंडारण होने की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को भी उक्त जगह पर बुलाकर विभिन्न घरों की तलाशी शुरू की गई तो डेढ़ सौ बोरी उर्वरक बरामद हुई। जिसे जब्त कर मोतिहारी कष्टम को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पुलिस पदाधिका...
तंत्र मंत्र के जाल में फ़ांस कर महिलाओं को गायब करता था बाबा, मध्यप्रदेश से महिला बरामद,बाबा गिरफ्तार!

तंत्र मंत्र के जाल में फ़ांस कर महिलाओं को गायब करता था बाबा, मध्यप्रदेश से महिला बरामद,बाबा गिरफ्तार!

सीमांचल
सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार व कांस्टेबल प्रिया का हुआ अभिनन्दन रक्सौल।(vor desk)।इन दिनों रक्सौल में आशा राम जैसे एक बाबा की खूब चर्चा है।बताया गया कि वह रक्सौल की एक महिला को फांस लिया और भाग निकला।रक्सौल पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश पहुंच कर दबोचा और महिला को बरामद कर रक्सौल लाई।इस मामले में परिजनों द्वारा अपहरण का केश संख्या 175/20दर्ज कराया गया था। सब इंस्पेक्टर रंधीर कुमार व कांस्टेबल प्रिया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस को उक्त महिला को बरामद करने व उक्त बाबा को पकड़ने मे कामयाबी मिली। इसको ले कर उक्त पुलिस टीम का अभिनंदन हुआ। हिन्दू वाहनी की जिला संयोजक पूर्णिमा भारती ने कहा कि तंत्र मंत्र के नाम पर जाल फैला कर महिलाओं का शोषण करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।रक्सौल पुलिस ने इस मामले में सराहनीय कार्य किया है।जिसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र हैं।अब कानूनन सजा दिलाने की ...
सरकार की उदासीनता के खिलाफ रक्सौल में निजी स्कूल संचालकों व शिक्षकों ने दिया सांकेतिक धरना व एसडीएम को ज्ञापन

सरकार की उदासीनता के खिलाफ रक्सौल में निजी स्कूल संचालकों व शिक्षकों ने दिया सांकेतिक धरना व एसडीएम को ज्ञापन

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में गैर सरकारी विद्यालय कर्मियों द्वारा रक्सौल अनुमंडल इकाई अध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सांकेतिक धरना शांतिपूर्ण ढंग से न्यू पशुपति स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। उक्त धरना में उपस्थित विद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार मिश्र ने सरकार के उदासीनता के खिलाफ गैर सरकारी शिक्षकों के प्रति अपनी नीति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस वैश्विक महामारी में विगत 4 महिनों से विद्यालय बंद होने के कारण भुखमरी की स्थिति आ गई है। जिसके लिए आरटीई के तहत सरकार द्वारा विद्यालयों को दी जाने वाली राशि अविलंब निर्गत किया जाना आवश्यक है। साथ ही शिक्षकों के जीवन यापन के लिए यू-डाइस के आधार पर विशेष आर्थिक पैकेज दिया...
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में लड़ा जाएगा चुनाव,महागठबंधन की बनेगी सरकार:सुरेश यादव

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में लड़ा जाएगा चुनाव,महागठबंधन की बनेगी सरकार:सुरेश यादव

रक्सौल आसपास, सीमांचल
राजद के नव नियुक्त पदाधिकारियों का हुआ अभिनन्दनरक्सौल।(vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के नव मनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी सुरेश यादव के आवास पर विधान सभा स्तरीय बैठक व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे श्री यादव द्वारा सभी नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि मिशन 2020 बिहार ही नही देश के लिए महत्वपूर्ण है।चुनाव निकट है।इसलिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की जरूरत है,ताकि,ज्यादा से ज्यादा वोट से विजय हासिल हो। उन्होंने कहा कि बिहार की मांग तेजस्वी यादव हैं,जिन्हें जनता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।इसलिए कार्यकर्तों को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से जुटने...
विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारी में जोर शोर से जुट जाएं कार्यकर्ता:विधायक डॉ0 अजय सिंह

विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारी में जोर शोर से जुट जाएं कार्यकर्ता:विधायक डॉ0 अजय सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्सौल विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। कोइरिटोला स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित उक्त बैठक में भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट जाने का आह्वान किया।वहीँ उन्होंने कहा कि कार्यकर्तागण सरकार के विकास कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने इसके लिए डिजिटल माध्यम के जरिए जूम एप्प लिंक के माध्यम से भी सभी कार्यकर्ता को प्रेरित किया । वहीं,उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि बिहार में फिर बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह ,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,राज कुमार गुप्ता,प्रो0 वीरेंद्र पटेल,आ...
एसएसबी 47 वीं बटालियन ने ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया छाता, गमछा व सैनिटरी पैड !

एसएसबी 47 वीं बटालियन ने ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया छाता, गमछा व सैनिटरी पैड !

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। सीमाई क्षेत्र में महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पनटोका के द्वारा राहत सामग्री का वितरण जो दिनांक 26 और 27 जून को किया गया ।जिसमें लगभग तीन सौ पच्चास परिवारों को ग्राम पनटोका, हरनाही पंचायत ,जोकियारी पंचायत के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया । जिसमें मुख्यतः गमछा , छाता, सैनिटरी पैड इत्यादि सामग्री रही । इस मौके पर 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी जो एक अभिशाप बन गया है। इस अभिशाप से मुक्ति पाना हमलोगों का दृढ़ संकल्प है। इस लॉक डाउन में सीमा क्षेत्र में रहनेवाले जरूरत मंद लोगो की सहायता करना सशस्त्र सीमा बल की पहली प्राथमिकता में रही हैं। इस मुश्किल समय मे सीमाई क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के लिए सशस्त्र सीमा बल की तरफ से समय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!