Saturday, September 21

रक्सौल आसपास

भक्‍त बताते हैं बुद्ध का अवतार, गायब होने लगे

रक्सौल आसपास
भक्‍त बताते हैं बुद्ध का अवतार, गायब होने लगे श्रद्धालु तो फंसा नेपाली बाबा बोमजन के बारे में कहा जाता है कि वह बिना पानी, भोजन और नींद के कई महीनों तक ध्यान कर सकते हैं। नेपाल में राम बहादुर बोमजन को भगवान बुद्ध का अवतार माना जाता है। जनसत्ता ऑनलाइन Published on: January 8, 201911:49 am NEXT भक्‍त बताते हैं बुद्ध का अवतार, गायब होने लगे श्रद्धालु तो फंसा नेपाली बाबा नेपाल के स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु राम बहादुर बोमजन। (image source-youtube/video grab image) संबंधित खबरें नेपाल में पीएम: कल मजीरा, आज पारंपरिक ढोल बजाते नजर आए पीएम मोदी, देखें VIDEO नेपाल में नरेंद्र मोदी: PM नरेंद्र मोदी बोले- अजर-अमर है भारत व नेपाल का संबंध, हमारे मंसूबे और मंजिल भी एक नेपाल: भारतीय दूतावास के नजदीक धमाका, क्षतिग्रस्त हुई दीवार भारत में हाल के दिनों में कई स्वयंभू बाबा और अध्यात्मिक गुरु अपने भक...
रक्सौल थाना परिसर में प्रशासन द्वारा 692 लीटर जब्त शराब का  विनष्टीकरण !

रक्सौल थाना परिसर में प्रशासन द्वारा 692 लीटर जब्त शराब का विनष्टीकरण !

रक्सौल आसपास
************रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित थाना परिसर में कुल 692 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।बता दे कि विगत दिनों 22 अलग अलग केस में लगभग 692.79 लीटर नेपाल निर्मित शराब को जप्त किया गया था। जिसका अनुमंडल दंडाधिकारी शम्भू पाण्डेय व थानाध्यक्ष अजय कुमार की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल दण्डाधिकारी शम्भू पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों प्रशासन द्वा रा सीमावर्ती क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों से अभियान के तहत नेपाल निर्मित शौफी, लेमन व चुलाई शराब को जप्त किया गया था। जिसे जिला समाहर्ता के आदेशानुसार स्थानीय थाना परिसर में रक्सौल थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मो. इरशाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के समक्ष उक्त जब्त शराब को नष्ट किया गया। मौके पर सैप बल के जवान व चौकीदार महेश कुमार, आनंद कुमार, भुषन कुमार स...
भूमि विवाद हल को ले कर रक्सौल थाना में लगाया गया जनता दरबार,दो मामलो का हुआ निपटारा

भूमि विवाद हल को ले कर रक्सौल थाना में लगाया गया जनता दरबार,दो मामलो का हुआ निपटारा

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें कुल सात आवेदन में दो मामलो का निपटारा हुआ।थानाध्यक्ष अजय कुमार व अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल के द्वारा भूमि विवाद निपटारे के लिए उक्त जनता दरबार लगाया गया। बता दे कि कि राज्य में बढ़ रहे जमीनी विवाद और उनके निराकरण में हो रहे देरी को देखते हुए थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है। जिसके तहत इस शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में कुल 7 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें जमीनी विवाद मामले में स्थानीय अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल व इंस्पेक्टर अजय कुमार दोनों ने संयुक्त रूप से दो मामले को तत्काल निपटारा कर दिया। मौके पर सीआई बिनोद कुमार, विजय कुमार गिरी, बली पटेल  , बीरेंद्र प्रसाद, (more…)...
डीआरएम रबिन्द्र जैन ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश !

डीआरएम रबिन्द्र जैन ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रवींद्र कुमार जैन ने रक्सौल स्टेशन और रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया और उसे विकसित करने के मुद्दे पर चर्चा की।साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। वहीं,रेल विद्युतीकरण का भी जायजा लिया। इस क्रम में स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने पहुच कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।जिसमें रेल ओवर ब्रिज,फुट ओवर ब्रिज व रेल सड़क को लेे कर ध्यानाकर्षण किया।इस पर उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज का कार्य राज्य सरकार के एनओसी के कारण बाधित है ।बता दे कि शनिवार की दोपहर डीआरएम श्री जैन स्पेशल ट्रेन के सैलून से उतरे।इस दौरान रेल गुमटी से लगे इंडियन ऑयल डिपो के बगल से गुजर रहे रेलवे ओएचई वायर को अव्यवस्थित देख कर रेलवे के स्थानीय रेल कर्मियों से उसकी जानकारी ली। फिर इंडियन ऑयल अधिकारियो का ध्यानाकर्षण किया।इंडियन ऑयल डि...
भूमि अधिग्रहण में अनियमितता व भुगतान को ले कर युवा कांग्रेस ने  सौपा एसडीओ को ज्ञापन!

भूमि अधिग्रहण में अनियमितता व भुगतान को ले कर युवा कांग्रेस ने सौपा एसडीओ को ज्ञापन!

नगर परिक्रमा, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में रक्सौल के अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार को रक्सौल युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौपा गया । प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित ईन्टिग्रेटेड चेक पोस्ट एवं उससे संबधित सङक के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में काफी अनियमितताए हुई है। हाल ही में हुई घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि केन्द्रिय विश्वविद्यालय के साथ -साथ ईंटिग्रेटेट चेक पोस्ट एवं सङक के लिए जो भूमि अधिग्रहित हुई है उसमें घोर अनियमितताए हो सकती है। आईसीपी निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का अभी तक किसानो को पूर्ण मुआवजा का भुगतान नही होना भी घोर अनियमितता है तथा किसानों के भविष्य के साथ खिलवाङ का विषय है। रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारीने कहा कि इस पुरे प्रक्रिया कि जांच कराई जाए। जिससे की सही भूस्वामियों को इसका लाभ मि...

रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह ट्रेन से उतरे यूपी के यात्री की जेब से रूपया चुराते समय एक युवक गिरफ्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शनिवार की शाम स्थानीय रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस उतर रहे एक यात्री के जेब से रूपया निकलते एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया है।पुष्टि करते हुए जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस से यूपी खरशाल के यात्री वीरेंद्र कुमार रक्सौल स्टेशन पर उत्तर रहे थे।तभी एक 22 वर्षीय युवक राजकुमार यादव पिता बलराम यादव घर विन्ध्वासिनी नेपाल निवासी ने उक्त यात्री के जेब से 500 रूपया चुरा लिया।जिसकी जानकारी उक्त यात्री ने जीआरपी थाना को दिया।तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया।जाँच के क्रम में उसके पास से पांच सौ रूपया बरामद हुआ।पूछ-ताछ के बाद गिरफ्तार युवक पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।...
पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ0 अजय ने किया आदापुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन,संगठन मजबूती पर बल ************************************************************************* रक्सौल।(vor desk)।विजया दशमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के आदापुर प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन हुआ।प्रखण्ड के श्यामपुर बाजार में इस कार्यालय का उद्घाटन रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन व उद्योग विभाग के सभापति डॉ अजय कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है ।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर आगामी 2019 में होने वाले चुनाव के लिये कमर कस लें।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रक्सौल के धरोहर सूर्य मंदिर और आदापुर के ऐतिहासिक रानी पोखरा का विकास पर्यटकीय दृष्टिकोण से किया जाएगा।उन्होंने कहा ...

बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन,आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे से गुंजा पूजा पंडाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर लगातार चौथे वर्ष दशानन रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया।साथ ही लंका का दहन भी किया गया।रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया।पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष- महिला व बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल समेत एडीएम कुमार मंगलम , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनिष कुमार, सीओ सुनिल कुमार मल्ल,रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार थे।सभी ने एक स्वर से विजयादशमी की शुभका...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय सतर्कता और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा आयोजक पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील किया कि रक्सौलवासी शांति सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं। इस क्रम में उन्होंने शहर के कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया।उनकी खास नजर पूरे जिले में चर्चित कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर थी।उन्हें बताया गया कि साठ फिट का रावण का पुतला बन रहा है।यूपी के कारीगर इसमे जूटे हैं ।इसको ले कर खुद से अधिकारी द्वय ने पूजा आयोजकों के साथ स्थलग निरिक...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!