Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक प्रमोद सिन्हा और पूर्व राज्य सभा सदस्य साबिर अली ने किया ‘गोल्डन सिटी’ हाउसिंग कॉलोनी का उद्घाटन!

विधायक प्रमोद सिन्हा और पूर्व राज्य सभा सदस्य साबिर अली ने किया ‘गोल्डन सिटी’ हाउसिंग कॉलोनी का उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल के पंटोका पंचायत के भरतमही रोड स्थित धुपवा टोला बैरिया वृत्त में वैष्णवी ग्रुप के"गोल्डेन सिटी" हाउसिंग कॉलोनीका उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और पूर्व राज्य सभा सांसद सह भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली ने एक समारोह के बीच संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन ने विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्सौल बदल रहा है।गोल्डन सिटी इसका जीवंत उदाहरण है।यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है,जो अत्याधुनिक सुविधा संसाधन से युक्त होगा और जिले में इसकी अलग पहचान बनेगी। वहीं,पूर्व राज्य सभा सदस्य सह भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली ने कहा कि गोल्डन सिटी की स्थापना सराहनीय पहल है,जो काफी साफ सुथरी और व्यवस्थित है।उन्होंने कहा कि हरेक क्षेत्र में काम करने का अवसर होता ...
कौड़ीहार चौक के पास घोड़ासहन नहर से अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ पैर बरामद,सनसनी

कौड़ीहार चौक के पास घोड़ासहन नहर से अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ पैर बरामद,सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।शहर के कौड़ीहार चौक स्थित घोड़ाशहन नहर से कटा हुआ पैर देखे जाने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने उक्त कटे हुए पैर को बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक,शनिवार की सुबह नहर किनारे एक कटा हुआ पैर देखे जाने पर इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस उक्त पैर को बरामद कर जांच शुरू की।फिलहाल रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना के कटे हुए पैर को शीतगृह में रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त पैर या तो किसी हॉस्पिटल से किसी रोगी का हो ,जिसे किसी तरह नहर में फेंक दिया गया हो या लाया गया हो,अथवा,किसी किसी की हत्या के बाद शरीर को कई टुकड़ों में करके अलग अलग जगह फेंका गया हो सकता है ।जिसकी पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही उद्भेदन संभव है।।इस बाबत डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया जांच की जा रही है।बता द...
इंटरसिटी ट्रेन के लिए अनशन जारी,रेलवे ने दिया पैसेंजर ट्रेन को रक्सौल से सुबह 6.15और मोतिहारी से शाम7बजे वापसी का प्रस्ताव

इंटरसिटी ट्रेन के लिए अनशन जारी,रेलवे ने दिया पैसेंजर ट्रेन को रक्सौल से सुबह 6.15और मोतिहारी से शाम7बजे वापसी का प्रस्ताव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।इंटर सिटी ट्रेन के लिए चल रहे आन्दोलन के दसवें दिन और भूख हड़ताल के पांचवें दिन रणजीत सिंह एवं श्लोक कुमार सर्राफ अनशन पर डटे रहे । इस बीच अनुमंडलीय अस्पताल के डाॅक्टरों ने पहुंच कर स्वास्थ्य जांच की।भीषण गर्मी और लगातार भूख हड़ताल से कमजोर हो रहे स्वास्थ्य को देखते हुए रेल के स्थानीय पदाधिकारियों ने आन्दोलन बंद करने का आग्रह किया। प्रस्ताव दिया कि रक्सौल से सुबह 6.15 में जिला मुख्यालय मोतिहारी के लिए और मुख्यालय से लगभग 7.00 बजे शाम में भाया सुगौली रामगढ़वा रक्सौल ट्रेन चलाया जायेगा।लेकिन,इंटर सिटी ट्रेन के लिए कोई प्रगति नहीं हुई,जबकि,भाया रामगढवा पाटलिपुत्र के लिए कोई ट्रेन नही है।समस्या उधर से वापसी में भी है।क्योंकि,पैसेंजर ट्रेन के मोतिहारी से सात बजे परिचालित होने से पटना से अन्य ट्रेन से आने या देर रात वापसी की कोई ट्रेन नही होगी।ऐसे में इंटर सिटी ट्रेन को रि...
उड़ीसा रेल हादसा में रामगढवा के पेंटर की मौत,8 घायल ,शव लाने के गिड़गिड़ा रहे हैं परिजन

उड़ीसा रेल हादसा में रामगढवा के पेंटर की मौत,8 घायल ,शव लाने के गिड़गिड़ा रहे हैं परिजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*रेल दुर्घटना में करीब 280 यात्री की मौत,900 से ज्यादा यात्री घायल *रामगढवा के चिकनी गांव में मातम,कई के घर में नहीं जले चूल्हा रक्सौल।(vor desk)।उड़िसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसा में अनुमंडल के रामगढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 18 चिकनी गांव के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है ।वह पेंटर का काम करते थे।वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं,इसमें दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रामगढवा के चिकनी गांव के ही 9 लोग केरल मजदूरी करने के लिए जा रहे थे ,जिसमे इस हादसे में राजा पटेल (25वर्ष) की मौत हो गई।मृतक का डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।हादसे के बाद मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो रोकर हुआ बुरा हाल हो गया है। परिजनों का आरोप है कि शव को लाने के लिए एंबुलेंस वाले 45हजार रुपए मांग रहे हैं ।सरकार कोई सहयोग नही कर रही।खाने के पैसे नहीं हैं,तो एंबुलेंस के पैसे कह...
जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत भुगतान सुनिश्चित कराएं आशा कार्यकर्ता

जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत भुगतान सुनिश्चित कराएं आशा कार्यकर्ता

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk  )।रक्सौल स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओ की रिव्यू बैठक सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने की।बैठक में जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई,जिसमे करीब पांच सौ से ज्यादा बच्चे को जन्म देने वाली माता/ महिलाओ का भुगतान लंबित पाया गया है।जिसमे आशा कार्यकर्ताओ की लापरवाही पाई गई,क्योंकि,उन्होंने उनका ससमय आधार कार्ड ,पास बुक आदि उपलब्ध नही कराया और प्रति माता मिलने वाली 1400रुपए का भुगतान लंबित रहा है।इस मामले को ले कर फटकार भी लगाई गई और निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर सभी डिटेल और प्रपत्र जमा कराएं ताकि त्वरित भुगतान हो सके।  वहीं, 1जून से 15 जून तक चल रहे सघन दस्त पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रसव मामले की समीक्षा हुई,जिसमे अनुमंडल अस्पताल में द...
इंटरसिटी ट्रेन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों की सुधि नहीं लिए जाने से बढ़ रहा आक्रोश

इंटरसिटी ट्रेन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों की सुधि नहीं लिए जाने से बढ़ रहा आक्रोश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। इंटर सिटी ट्रेन के लिए आंदोलन के नौवे दिन और भूख हड़ताल के चौथे दिन भी जन प्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों ने सुधि नही ली,जिससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता दिख रहा है। इस भयानक गर्मी में रक्सौल से पूर्व के भाती ट्रेन परिचालन के लिए आंदोलन पर बैठे स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह और श्लोक कुमार सर्राफ ने कहा कि समाजसेवी किसी पार्टी जाति धर्म के लिए काम नही करते हैं। समाज में हो रहे कमियों को समाज के सामने लाने का काम करते है और जब हजारों यात्री दैनिक मोतीहारी शिक्षा, स्वस्थ, कोर्ट ,कार्यालय आदि के काम से मोतीहारी जाते है और आते हैं। लेकिन, दुर्भाग्य है कि जो ट्रेन दिया गया है उसका समय हमारे क्षेत्र के लिए अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग कोई नई नही है पूर्व में जो ट्रेन परिचालन होता था ।उसी प्रकार चला दिया जाए। हम इसी से संतुष्ट हैं पर कटौती बर्...
हरैया ओपी, भेलाही ओपी समेत पलनवा और नकरदेई के थाना प्रभारी का हुआ तबादला

हरैया ओपी, भेलाही ओपी समेत पलनवा और नकरदेई के थाना प्रभारी का हुआ तबादला

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश मिश्रा ने जिले के विभिन्न थाना प्रभारी का तबादला किया है।इसमें रक्सौल स्थित हरैया ओपी के प्रभारी पंकज कुमार सहित लगभग दो दर्जन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला हुआ है।हरैया ओपी के वर्तमान ओपी प्रभारी पंकज कुमार का मोतिहारी के छतौनी थाना में कनीय अवर निरीक्षक के रूप में तबादला किया गया है।सुगौली थाना के कनीय अवर निरीक्षक अनुज कुमार _१को हरैया ओपी का प्रभारी बनाया गया है। पलनवा के थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक का भी तबादला हुआ है।उन्हे बंजरिया थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।राजेपुर थाना अध्यक्ष ललन कुमार को पलनवा थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। भेलाही ओपी के थाना प्रभारी मनोज कुमार जय बजरंग ओपी के प्रभारी बनाए गए हैं।जबकि शिकारगंज के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राम को भेलाही ओपी का प्रभारी बनाया गया है।वहीं,हरसिद्धि के थानाध्यक्ष वि...
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सगीर अहमद की  पुण्यतिथि मनी,व्यक्तित्व और कृतित्व को किया गया याद

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सगीर अहमद की पुण्यतिथि मनी,व्यक्तित्व और कृतित्व को किया गया याद

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) । शहर के बाटा चौक पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा रक्सौल के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सगीर अहमद की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।उनके व्यक्तिव और कृतित्व पर चर्चा की गई और कहा गया कि उनके आदर्शों के साथ शालीनता ,भाषण कला,मधुर व्यवहार को अपनाने की जरूरत है,जो की आज की क्षेत्रीय राजनीति से लोप हो चला है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से महज 25 साल की उम्र 1972 में पहली बार विधायक बने, जो लगातार 4 बार 1990 तक इस क्षेत्र का नेतृत्व किया। साथ ही साथ बिहार सरकार में सहकारिता सहाय एवं पुनर्वास आवास एवं विधि मंत्री रहें। इनके कार्यकाल में चौमुखी विकास किया। पूर्व...
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा परिचर्चा  आयोजित,तम्बाकू सेवन को बताया घातक

विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा परिचर्चा आयोजित,तम्बाकू सेवन को बताया घातक

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव तथा "विश्व धुम्रपान निषेध दिवस" को स्मरणार्थ, वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा शुक्रवार को परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिचर्चा में डा0 नीरजकुमार सिंह, डा0 आनन्दकुमार झा, डा0 प्रेरणा प्रियदर्शिनी झा और डा0 उदयनारायण सिंह की सहभागिता रही। जबकि कार्यक्रम में वाणिज्य दूतावास के करिब 35 सदस्यों की शरीक हुए।भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुर्ती, बीड़ी, सिगरेट के प्रयोग से परहेज करने पर बल देते हुए सुर्ति का सेवन छोड़ने के विभिन्न तरिका के बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति के जरिए इस बुरी आदत को छोड़ा जा सकता है,जो जान के लिए घातक है। इस मौके पर पैनल में शामिल डॉक्टरों ने धुम्रपान से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर ...
एमपी-एमएलए गिनाते रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां ,पास में ही इंटरसिटी ट्रेन के लिए भूखे प्यासे बैठे रहे अनशनकारी!

एमपी-एमएलए गिनाते रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां ,पास में ही इंटरसिटी ट्रेन के लिए भूखे प्यासे बैठे रहे अनशनकारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल भाया रामगढ़वा पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर आठ दिनो से धरना प्रदर्शन और तीन दिनो से भूख हड़ताल पर बैठे स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह और श्लोक कुमार सर्राफ 'लो बीपी' के शिकार होने लगे हैं ।उनके स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल अस्पताल ने मेडिकल टीम को सक्रिय किया है।डॉक्टर अनमोल कुमार के नेतृत्व में मेडिकल जांच की गई है।आगामी 5जून यानी सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर दोनो अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू करने वाले हैं,जिसको ले कर आम लोग भी चिंतित हैं कि क्या होगा।इस बीच किसी जन प्रतिनिधि या रेल अधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से हाल चाल लेने भी नही पहुंच सकें हैं। इधर,अनशन स्थल के पास यानी शहर के राम जी चौक पर अवस्थित श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में क्षेत्रीय भाजप...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!