Wednesday, November 20

ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसबी ने बरामद किया कपड़ा,उर्वरक व किराना समान,नेपाली तस्कर समेत दो धराये

एसएसबी ने बरामद किया कपड़ा,उर्वरक व किराना समान,नेपाली तस्कर समेत दो धराये

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों के द्वारा दो तस्कर को दबोचा है।बताया गया कि सीमावर्ती ग्राम मूर्तियां के समीप लाखो रुपए मूल्य के कपड़े को एक वाहन की सहायता से तस्करी हेतु लाया जा रहा था l जब्त किया गया समान बिगन मिया पुत्र खेदारू मिया ग्राम मूर्तिया आदापुर का बताया गया।वहीं,मामले में गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान ग्राम जमुनापुर के निवासी अमानतुल्लाह व ग्राम मूर्तिया के निवासी समतुल्लाह के रूप में किया गया है l जब्त किए गए समान को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया गया है lइसकी जानकारी एसएसबी बेलदरवा मठ कैम्प का हेड कमांडेंट चंदन कुमार ने दी। वहीं,71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों ने लाला छपरा के समीप लाखो रुपए मूल्य के किराना व उर्वरक बरामद किया है।जो कि मोटरसाइकिल व साइकिल की सहायता से तस्करी हेतु नेप...
पांच लाख रुपये के ब्राउन सुगर के साथ रक्सौल स्टेशन से बेतिया का तस्कर गिरफ्तार!

पांच लाख रुपये के ब्राउन सुगर के साथ रक्सौल स्टेशन से बेतिया का तस्कर गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के ब्राउनसुगर के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है।आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान में ऊक्त सफलता मिली।पकड़े गए तस्कर की पहचान दीपक चौधरी के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्कर बेतिया छावनी पश्चिमी का निवासी बताया जाता है।गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी उस समय हुई गयी जब तस्कर ब्राउनसुगर की डिलेवरी लेकर ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म की ओर जा रहा था। इस बीच आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा व तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से लगभग सौ ग्राम ब्राउनसुगर बरामद हुआ।इसकी पुष्टि आज शाम आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से की। बताया गया कि दीपक ब्राउनसुगर की खरीदारी करके बाहर ले जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर ने रक्सौल के एक ड्रग्स माफिया से उक्त नशीला पदार्थ को खरीदा था। ड्रग्स माफिया को रेल सुरक्षाकर्मी चिन्हित ...
रक्सौल पुलिस ने आर्म्स के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार,बड़े अपराध को अंजाम देने की थी योजना!

रक्सौल पुलिस ने आर्म्स के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार,बड़े अपराध को अंजाम देने की थी योजना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे दो लोगों को पुलिस ने आर्म्स के साथ दबोचा है।रक्सौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम इन्हें पकड़ा । इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू किया। दोनो बाइक पर सवार थे,जो,पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर दबोचा।दोनो की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के बड़ा परेउवा मुहल्ला वार्ड संख्या 1 निवासी नईम खान के पुत्र मुमताज खान (32 वर्ष)और फैयाज खान ( 30 वर्ष )के रूप में हुई है। मुमताज और फैयाज बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे मुमताज व फैयाज के पास से दो जिंदा कारतूस एवं एक 315 बोर का देशी पिस्टल बरामद हुआ...
एसपी डॉ कुमार आशिष के नेतृत्व में ‘पुलिस आपके द्वार’ व ‘नशा मुक्ति अभियान’ कार्यक्रम आयोजित!

एसपी डॉ कुमार आशिष के नेतृत्व में ‘पुलिस आपके द्वार’ व ‘नशा मुक्ति अभियान’ कार्यक्रम आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने थाना दिवस के अवसर पर रक्सौल पहुंच कर "पुलिस आपके द्वार" एवं नशा मुक्ति अभियान का स्थानीय नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं तथा लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322 ई तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए एक सभा का आयोजन किया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय का रक्सौल थाना पहुंचने पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, साथ ही उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया एवं लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। वहीं रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव ...
आदापुर के हीरा छपरा गांव में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव ,अटकलों का बाजार गर्म!

आदापुर के हीरा छपरा गांव में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव ,अटकलों का बाजार गर्म!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )। स्थानीय थाना क्षेत्र के हीरा छपरा गांव स्थित एक पेड़ से लटके हालत में युवती का शव बरामद किया गया। उक्त शव घर के बगल में स्थित पेड़ से गले में साड़ी का फंदा डाले लटकते संदिग्ध हालात में मिला है।जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि यह हत्या है या आत्म हत्या।पुलिस ने मामले की छान बिन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतका गत दिनों अपने ननिहाल हीरा छपरा गांव आई हुई थी। वह कलैया(नेपाल)प्रस्तोता गांव की निवासी बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि मृतका युवती टिंकू कुमारी (17) अर्द्धविक्षिप्त बताई जाती है। वह दो-तीन दिन पहले अपने ननिहाल हीरा छपरा आई और अचानक सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद सोने चली गयी। उसके बाद अहले सुबह उसका शव घर के बगल में स्थित पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि...
सफाईकर्मी के निधन पर रक्सौल नगर परिषद में शोक सभा आयोजित

सफाईकर्मी के निधन पर रक्सौल नगर परिषद में शोक सभा आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। सोमवार को रक्सौल नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मी बंटू मलिक का अचानक निधन हो गया। जिसकी सूचना पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी नगर परिषद कर्मियों ने सफाईकर्मी स्व. मलिक के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर सागर गुप्ता, बैजू जायसवाल, गुड्डू श्रीवास्तव, अविनाश मंडल, कृष्णनंदन सिंह,चंदेश्वर बैठा, हिमांशु रंजन, मो. अलीम, विनोद सिंह, गायत्री देवी, प्रशांत कुमार व राहुल कुमार आदि मौजूद थे। ...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन,कुव्यवस्था के बीच गर्भवती महिला के बेहोश होने से मची अफ़रा तफ़री!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन,कुव्यवस्था के बीच गर्भवती महिला के बेहोश होने से मची अफ़रा तफ़री!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने व सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं व इलाज के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ। एक दिवसीय मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।विधायक श्री सिन्हा ने मेला का निरिक्षण किया और कहा कि शीघ्र ही रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे। आगमन के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री के हाथों कोरोना मे बेहतर सेवा व योगदान के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित किये जायेंगे।इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा समेत सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगत जी,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया ...
रक्सौल में धूम धाम से मनी हनुमान जयंती, भजन संध्या, ज्योति व हनुमान आराधना का आयोजन

रक्सौल में धूम धाम से मनी हनुमान जयंती, भजन संध्या, ज्योति व हनुमान आराधना का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित एम्बेसी हनुमान मन्दिर,आबकारी हनुमान मंदिर ,तुमड़िया टोला मन्दिर सहित शहर के सभी मंदिरों पर शनिवार की सुबह से ही लोग दर्शन व पूजन अर्चना के लिए पहुंच गए। मंदिरों व हनुमानजी की प्रतिमाओं को सजाने का काम भी पिछले दो दिन से चल रहा था। चूंकि शनिवार को ही जन्मोत्सव था। इसलिए भी मंदिरों पर अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सुबह सबसे पहले हनुमानजी की आरती व पूजा की गई। साथ ही हर मंदिर पर हनुमान जी को जो चीजें अधिक पसंद आती हैं, उनका भाेग लगाया गया और प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच में वितरण किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर एम्बेसी के अतिथि गृह में अवस्थित एक मात्र दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर को बैलून आदि से दुल्हन की तरह सजाया गया। वैदिक मंत्र्त्रोचार के साथ ही मंदिर के पुजारी अजय उपाध्याय के नेतृत्व में भक्त जनों द्वारा सामूहिक रुप से केक काट गया हैप्...
बीरगंज में हनुमान जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा सह जुलूस,गुंजा-जय श्री राम,जय बजरंगी!

बीरगंज में हनुमान जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा सह जुलूस,गुंजा-जय श्री राम,जय बजरंगी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर आयोजित हनुमान जयंती के अवसर पर नेपाल के बीरगंज में भव्य शोभा यात्रा सह विशाल जुलूस का आयोजन किया गया।जिसमें भगवान श्री राम,सीता व बजरंगबली की झांकी गाजे बाजे के साथ पूरे नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हुई। इसमे हजारो श्रद्धालु व भक्तजन शामिल हुए।विश्व हिंदू परिषद,हिन्दू परिषद नेपाल व हिन्दू समाज समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित इस शोभा यात्रा जुलूस खूब नारे लगे। तलवार,भाला,फरसा,लाठी समेत विभिन्न अस्त्र शस्त्र से लैस हो कर जयकारे व शिवाजी महाराज के पक्ष में नारे लगाते हुए नगर परिभ्रमण में रहे। झांकी में विहिप नेता जितेंद्र सिंह,पुरूषोतम दुबे,विजय गुप्ता,गुड्डू ठाकुर,अजय गुप्ता,सुशील साह,कमलेश कुमार समेत बड़ी संख्या हिंदूवादी नेता -कार्यकर्ता शामिल रहे।( रि...
समाजसेवी महम्मद वजीर अहमद का इंतकाल,शोक का आलम!

समाजसेवी महम्मद वजीर अहमद का इंतकाल,शोक का आलम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।प्रखण्ड के प्रमुख समाजसेवी व पूर्व मंत्री दिवंगत ई.ब्रजबिहारी प्रसाद के करीबी मो.वजीर अहमद(87 वर्ष) का असामयिक निधन हो गया है।उनके निधन की खबरे फैलते ही इलाक़े में शोक की लहर दौड़ गयी।उनके अनुज डॉ. मो.नजीर सिकटा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी है,जबकि उनका एकलौता पुत्र मो.नुरुल हसन आदापुर प्रखण्ड प्रमुख के साथ ही नकरदेई पंचायत के मुखिया रह चुके है।वे अंतिम सांस पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की रात्रि लिए।जुम्मे के दिन उनका शव जैसे ही पैतृक गांव भकुरहिया पहुंचा दरवाजे पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।सभी नम आंखों से अपने चहेते को श्रद्धांजलि दे रहे थे।वे अपने पीछे भरा-पूरा संपन्न परिवार छोड़ गए है।उन्हें जुम्मे के दिन दोपहर बाद गांव के कब्रगाह में सुपुरदेख़ाक कर दिया गया।शोक व्यक्त करनेवालों में पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद,कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज अंसारी,नुर...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!