Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

व्यवसायी विवेक वर्णवाल दिल्ली के मेदान्ता हॉस्पिटल रेफर, अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से व्यापारियों में  आक्रोश!

व्यवसायी विवेक वर्णवाल दिल्ली के मेदान्ता हॉस्पिटल रेफर, अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से व्यापारियों में आक्रोश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल के रेडीमेड व्यवसायी विवेक कुमार वर्णवाल के साथ हुई लूट पाट व गोली मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया है।इस मामले को लेकर रक्सौल व्यापारियों के बीच पुलिस-प्रशासन के प्रति जबरदस्त असंतोष कायम है।जानकारी के मुताबिक,जांच की खानापूर्ति से पुलिस महकमा आगे नही बढ़ सका है।जिससे व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है।इससे पहले भी व्यापारियों के साथ लगातार लूट पाट व हत्या जैसी घटनाएं हुईं है,जिससे व्यापारी सहमे हुए हैं। इधर,रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में गोली लगने के बाद उपचार रत व्यापारी विवेक कुमार वर्णवाल को बेहतर इलाज के लिए बुधवार को वेंटिलेटरयुक्त एम्बुलेंस से गोरखपुर और फिर वहां से दिल्ली भेजा गया है।शाम करीब 8 बजे दिल्ली पहुँचने की सूचना है। एसआरपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर व सर्जन डॉ सुजीत कुमार के मुताबिक,20 मार्च को भर्ती होने के बाद करीब आठ घण्टे के गहन ऑपरेशन के ब...
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने डीएम को पत्र लिख कर हरदिया कोठी और धनहर दिहुली को पर्यटन स्थल के रूप में  विकसित करने की रखी मांग

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने डीएम को पत्र लिख कर हरदिया कोठी और धनहर दिहुली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रखी मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने रक्सौल अनुमंडल के हरदिया कोठी और धनहर दिहुली को बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि उपरोक्त दोनों जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आपार संभावनाएं हैं। हरदिया कोठी और रक्सौल में स्थित 1921 में स्थापित राष्ट्रीय गांधी विद्यालय का अपना ऐतिहासिक राष्ट्रीय महत्व है । महासचिव श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी श्री अशोक को दिए पत्र में दोनों जगहों को गांधी सर्किट से जोड़ने और बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है।धनहर दिहुली में स्थित 52 बीघा नाम से प्रसिद्ध तालाब का भी ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए महास...
प्रयास, चाईल्डलाईन एवं दरपा पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने ऑरकेस्ट्रा से कराया नाबालिग लड़की को मुक्त

प्रयास, चाईल्डलाईन एवं दरपा पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने ऑरकेस्ट्रा से कराया नाबालिग लड़की को मुक्त

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रयास संस्था ,चाइल्डलाइन सब सेंटर (रक्सौल) एवं दरपा पुलिस ने सहयोग से एक नाबालिग लडकी को मुक्त कराया है।इस सँयुक्त अभियान में एक 15 वर्षीय किशोरी को दर्पा थाना क्षेत्र में संचालित एक आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया ,जिसे पश्चिम बंगाल से अगवा कर लिया गया था। बताया गया कि बंगाल पुलिस द्वारा 3 महीने पहले अशोक नगर थाना जिला 24 परगना कांड संख्या 61 /22 दिनांक 25 जनवरी 2022 को स्वर्गीय अर्जुन माल की पत्नी द्वारा अपने बच्ची को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस केस के अनुसंधानकर्ता अशोक नगर थाना के जयंत दास ने मोबाइल नंबर के लोकेशन को टेक्निकल टीम द्वारा ट्रैक कराया ।जिसमें किशोरी ने जिस मोबाइल से बात किया था ।उसका लोकेशन दरपा थाना क्षेत्र के बखतौरा गांव में मिल रहा था। जिसे स्थानीय पुलिस की सहायता से ए...
बिहार दिवस पर जगमग हुए सरकारी दफ्तर,कार्यक्रम हुए आयोजित!

बिहार दिवस पर जगमग हुए सरकारी दफ्तर,कार्यक्रम हुए आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल समेत पूरे राज्य भर में बिहार दिवस मनाया गया।सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रही।वहीं,अनुमण्डल व प्रखण्ड कार्यालय व प्रखण्ड संसाधन केंद्र समेत विभिन्न सरकारी दफ्तर रोशनी से जगमग रहे। इसी क्रम प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय( पुरंदरा, मौजे )में बिहार दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। पोषक क्षेत्र में रैली का आयोजन,निबंध प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, शिक्षक राजकुमार गुप्ता, बलराम प्रसाद सिंह,रामाशीष प्रसाद,रंजय पासवान,अब्दुल रहमान अंसारी,मुस्तकीम,सरिता देवी,कुमारी निधि प्रसाद,सीमा देवी, आरा, मंसफ हुसैन समेत वीएसएस अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद,( पुरंद्रारा पंचायत के उप मुखिया )भी शामिल हुए। ...
भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा भारत-नेपाल पर्यटन प्रवर्द्धन व आपसी सहयोग -समन्वय को ले कर संगोष्ठी आयोजित!

भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा भारत-नेपाल पर्यटन प्रवर्द्धन व आपसी सहयोग -समन्वय को ले कर संगोष्ठी आयोजित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।आजादी का अमृत महोत्सव (भारत @ 75) के समारोह के हिस्से के रूप में नेपाल के वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा "बिहार सरकार और नेपाल के मधेश प्रदेश सरकार के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने" विषयक एक गोष्ठी आयोजित हुआ। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय महावाणिज्य दुत नितेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत -नेपाल के बीच द्विपक्षीय पर्यटन को बढ़ावा देना और दोनों पक्षों के पर्यटकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करना था।इसके साथ ही इस संबंध में सरकारी और निजी एजेंसियों के बीच संपर्क व समन्वय स्थापित करना था। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेपाल के मधेश प्रदेश के उद्योग, पर्यटन और वन मंत्री शत्रुघ्न महतो थे।जिन्होंने अपने सम्बोधन में नेपाल -भारत के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक रिश्तो का...
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रेडीमेड व्यापारी से लूट -गोली मारने की घटना को ले कर एसपी को लिखा पत्र,जताया क्षोभ

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रेडीमेड व्यापारी से लूट -गोली मारने की घटना को ले कर एसपी को लिखा पत्र,जताया क्षोभ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पूर्वी चम्पारण जिला पुलिस अधीक्षक को व्यवसायियों के जान माल की सुरक्षा हेतु पत्र लिखकर अपराधिक घटनाओं में वृद्धि पर चिंतन करते हुए समस्याओं से अवगत कराया।जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया किदिनांक 20 मार्च 2022 को रक्सौल के जाने माने कपड़ा व्यवसायी विवेक वर्णवाल को दरपा थाना अंतर्गत रास्ते में पेशेवर अपराधियों ने सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर मोबाइल सहित नगदी रुपए लूट कर आसानी से भाग लिए। उपरोक्त घटना पर क्षोभ प्रकट करते हुए महासचिव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ध्यानाकर्षण कराते हुए लिखा कि आये दिन अनुमंडल क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई,जिसके परिणामस्वरूप पूर्व में व्यवसायियों के साथ कई घटनाएं घट चुकी है।ससमय अपराधियों पर लगाम न...
रघुनाथपुर स्थित सन साइन इंटरनेशनल नामक फर्म के गोदाम में हुई भीषण आगलगी,करोड़ो की हुई क्षति

रघुनाथपुर स्थित सन साइन इंटरनेशनल नामक फर्म के गोदाम में हुई भीषण आगलगी,करोड़ो की हुई क्षति

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमण्डल अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर स्थित सन साइन इंटरनेशनल के गोदाम में हुई भीषण आगलगी से हड़कम्प मच गया।घटना में पिकअप सहित करोड़ो का समान जल कर नष्ट हो गया। फर्म से इडिबल ऑयल, बेकरी व मैदा का होलसेल व रिटेल सप्लाई का कारोबार बिहार- यूपी समेत अन्य राज्यो तक फैला था।फर्म पूर्व नगर परिषद सभापति ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र राकेश कुमार का बताया गया है।आगलगी का कारण सॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना रात्रि करीब 12 बजे घटित हुई।सूचना मिलते ही पुलिस व फायरबिग्रेड टीम पहुंच गई।लेकिन,आगलगी इतनी भीषण थी कि मोतिहारी,अरेराज,छौड़ा दानों समेत विभिन्न जगहों के छह दमकल के आने के बाद स्थिति सोमवार की सुबह नियंत्रित हो सकी है।हालांकि,पुलिस मामले की जांच कर रही है। ...
परंपरा व संस्कृति के रंग में सरोबोर रही रक्सौल की होली,खूब उड़े रंग-गुलाल!

परंपरा व संस्कृति के रंग में सरोबोर रही रक्सौल की होली,खूब उड़े रंग-गुलाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना काल से उबरने के बाद रंगों का त्योहार होली का रंग खूब जमा। आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक होली पर्व पर होली मिलन समारोह का दौर तो चला ही, साथ ही साथ इस बार दो दिनों तक होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया।सीमाई रक्सौल में शनिवार को होली मनाई गई।लेकिन,ग्रामीण क्षेत्रों समेत नेपाल के वीरगंज व अन्य तराई क्षेत्रो में शुक्रवार को ही होली मनी। रक्सौल होली को रक्सौल में अलग-अलग हिस्सों में अनोखे अंदाज में मनाया गया।गुरुवार की रात होलिका दहन के बाद शुक्रवार के सुबह से ही रंगोंं का उत्सव होली को लेकर पुरे रक्सौल के पच्चीस वार्ड में जगह-जगह खुशी व मस्ती का आलम रहा। परंपरा व संस्कृति व मूल्यों को संजोने में अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नटराज सेवा संगम ने होली के अवसर पर संस्था द्वारा इस बार भी झांकी निकाली।उन लोगों द्वारा जगह-जगह सड़कों पर रुक कर झाल-...
अपराधियों ने लहना वसूल लौट रहे रक्सौल के रेडीमेड व्यवसायी विवेक वर्णवाल को गोली मारी,स्थिति नाजुक!

अपराधियों ने लहना वसूल लौट रहे रक्सौल के रेडीमेड व्यवसायी विवेक वर्णवाल को गोली मारी,स्थिति नाजुक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।शहर के नागा रोड निवासी रेडीमेड व्यवसायी को अज्ञात अपराधियो के समूह ने रविवार को गोली मार दी है।मिली जानकारी के मुताबिक, घायल व्यवसायी ओम प्रकाश वर्णवाल का पुत्र विवेक वर्णवाल(42 ) बताया गया है।जिसे डंकन अस्पताल ने रेफर कर दिया है।इसके बाद गम्भीर स्थिति में शहर के लक्ष्मी पुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।श्री वर्णवाल का शहर के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित ताला चौक पर रेडीमेड दुकान है। बताया गया है कि वे लहना वसूलने गए थे।इसी बीच घात लगा कर बैठे अपराधियो ने लूट पाट के दौरान गोली मार दी।हालांकि, कितनी राशि लूटी गई है,इसका खुलासा नही हो सका है।घटना दरपा थाना क्षेत्र के लोहडिया गांव के समिप पसाह नदी के पास घटित हुई।विवेक बाइक से थे। गोली लगने से घायल विवेक को गम्हरिया चौक पर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।उसके तुरन्त बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए रेफर...
श्री रौनियार वैश्य बन्धु समिति का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित, खूब उड़े रंग गुलाल!

श्री रौनियार वैश्य बन्धु समिति का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित, खूब उड़े रंग गुलाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पारम्परिक मूल्यों व भारतीय संस्कृति के रंग में डूब कर ही प्रगतिशील समाज का निर्माण सम्भव है।होली बुराई पर अच्छाई का पर्व है।यह पर्व जाती,धर्म -मजहब को पाट कर समाजिक समरसता लाता है।हमे चाहिए कि नशा मुक्त होली मनाये और परम्परागत रंगो से होली खेल कर पानी बचाए।उक्त बाते श्री रौनियार वैश्य बन्धु समिति द्वारा आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह के अवसर पर समिति के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने कही। संस्था के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद ने होली कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हुड़दंग नही सत्संग का पर्व है।कोरोना काल के बाद हमे एक बार फिर प्रकृति रंग से जुड़े इस पर्व को मनाने का अवसर मिला है।इसलिए इसे समरसता व सद्भाव के माहौल में मनाएं। आयोजित होली मिलन समारोह में बुजुर्ग दम्पति के रूप में बलराम प्रसाद व उनकी पत्नी जानकी देवी को सम्मानित किया गया। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!