Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

अपराधियों ने छौड़ादानो उप प्रमुख पति रमेश यादव की गोली मार कर की हत्या,बाजार बंद,प्रदर्शन जारी!

अपराधियों ने छौड़ादानो उप प्रमुख पति रमेश यादव की गोली मार कर की हत्या,बाजार बंद,प्रदर्शन जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के छौड़ा दानों में बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े छौड़ादानो प्रखंड के उप प्रमुख संगीता देवी के पति रमेश यादव की गोली मार हत्या कर दी। बता दें कि हथियार बन्द अपराधियो के समूह ने उप प्रमुख पति रमेश यादव को दिन दहाड़े गोली मार दी।घटना को अंजाम दे कर अपराधी आराम से भाग निकले।वहीं,इलाज के दौरान श्री यादव की मौत हो गई । सूचना मिलते ही छौड़ादानो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच जांच में जुट गई है,किंतु,अब तक कोई सफलता नही मिली है। घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के मटर चौक की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने छौड़ादानो बाजार बंद कर सड़क उतर आए है।तोड़ फोड़ भी की गई है। फिलहाल,पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है। बताया गया कि उप प्रमुख पति किसी काम से अपने गांव से छौड़ादानो मटर चौक आए हुए थे,इस...
एमलसी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार बबलू गुप्ता को   भारी मतों से विजयी बनाएं:डॉ संजय जायसवाल

एमलसी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार बबलू गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाएं:डॉ संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शुक्रवार को रक्सौल स्थित वाई एस रिजॉर्ट में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए पूर्वी चम्पारण क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार राजेश कुमार उर्फ़ बबलू गुप्ता के समर्थन के लिए बैठक आयोजित हुई। जिंसमे प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ सजंय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिती में उम्मीदवार श्री गुप्ता के पक्ष में मतदान करने हेतु जनप्रतिनिधिगण से आग्रह किया गया। सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से अपील किया कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज से सम्बंधित एमएलसी के लिए हो रहे इस चुनाव में बबलू गुप्ता को विजयी बनाने के लिए पूरे मनोयोग से संगठनकर्मी जुट जाएं। वहीं,विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आह्वान किया कि जन प्रतिनिधिगण अपने मत का सदुपयोग करते हुए लोकप्रिय एमएलसी उम्मीदवार बबलू गुप्ता को बहुमत से विजयी बनाएं...
रक्सौल के व्यवसायी विवेक  वर्णवाल पर जानलेवा हमला व लूट पाट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार!

रक्सौल के व्यवसायी विवेक वर्णवाल पर जानलेवा हमला व लूट पाट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।विगत 20 मार्च को रक्सौल कपड़ा व्यवसायी विवेक कुमार वर्णवाल को गोली मार कर लूटने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।वे लहना वसूली के लिए छौड़ादानो गए हुए थे। लहना वसूली के बाद वापसी होने के क्रम में तिकोनी और पसाह नदी के समीप उनके ऊपर दर्जन भर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार घायल कर नगदी रुपया, मोटरसाइकिल का पेपर, लाइसेंस, आधार कार्ड लूट ली गई थीं। इस मामले में दरपा थाना पुलिस को उपलब्धि हासिल हुई है। छौड़ादानो स्थित कपड़े की दुकान जहां से अपराधियों ने विवेक कुमार वर्णवाल का पीछा करना शुरु कर दिया था उसी दुकान के सीसीटीवी फुटेज से उनकी शिनाख्त की गई तथा इस क्रम में दो अपराधियों सुरेंद्र प्रसाद (बेतिया निवासी )तथा दूसरा संतोष महतो (रक्सौल निवासी )को दरपा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा धर दबोचा गया है तथा उन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ...
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम बाबू यादव को 6 वर्षो के लिए किया निष्कासित,एमलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी को मदद करने का आरोप!

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम बाबू यादव को 6 वर्षो के लिए किया निष्कासित,एमलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी को मदद करने का आरोप!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बिहार में हो रहे एमलसी चुनाव में कांग्रेस व राजद की आपसी तल्खी सामने आ गई है।अब तक कांग्रेस व राजद यानी दोनो पार्टी महागठबंधन में एक साथ मिल कर लड़ती थी।उप चुनाव के बाद से तनाव बढा है और तल्खी साफ दिख रही है।महागठबंधन में रहे राजद के प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन पर कांग्रेस ने अपने एक नेता के विरुद्ध तलवार खींच ली है।आरोप है कि रक्सौल के कांग्रेस नेता राजद के एमलसी प्रत्याशी बबलू देव को मदद कर रहे हैं। इसी वजह से रक्सौल विधानसभा क्षेत्र संख्या 10 से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता रामबाबू यादव को पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है।इस बाबत कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिसूचना जारी कर दिया गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक,जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल एवं अन्य लोगों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायत के आधार पर यह...
रामगढ़वा के फुलवरिया में मिट्टी धंसने से हुए हादसे में एक लड़की की मौत,9 बच्चियां दबने से हुई बेहोश,4 की स्थिति गम्भीर!

रामगढ़वा के फुलवरिया में मिट्टी धंसने से हुए हादसे में एक लड़की की मौत,9 बच्चियां दबने से हुई बेहोश,4 की स्थिति गम्भीर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत अधकपरिया पंचायत के फुलवरिया गांव गुरुवार को मिट्टी धंसने से 10 बच्चियां दबा गईं।जिसमे एक लड़की गुलाइची कुमारी की तत्काल दब कर मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर दबी बच्चियों को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 9 लड़कियां बेहोशी की हालत में मिलीं। सभी घायलों को बेतिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।हादसा तब हुआ जब ये लड़कियां मिट्टी निकालने के लिए सुरंग जैसे गड्ढे में घुसी थीं।इसी दौरान मिट्टी की ऊपरी परत लड़कियों के ऊपर भरभराकर गिर पड़ी। वाक्या तब घटित हुआ फुलवरिया गांव के वार्ड नंबर 1 की कुछ लड़कियां गुरुवार को सिकरहना नदी के किनारे मिट्टी काटने गई हुई थीं। मृत लड़की की पहचान फुलवरिया गांव निवासी हरिलाल पंडित की पुत्री गुलाइची कुमारी के रूप में ह...
प्रयास संस्था ने लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण हेतु आयोजित किया जागरूकता शिविर,बताया- क्या है गुड टच-बैड टच !

प्रयास संस्था ने लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण हेतु आयोजित किया जागरूकता शिविर,बताया- क्या है गुड टच-बैड टच !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण के परियोजना 'न्याय सबके लिए एक्सेस टू जस्टिस फॉर ऑल' के द्वारा एकडेरवा हरैया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के समक्ष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दुर्व्यवहार, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध को रोकने के लिए तथा 'गुड टच -बैड टच' के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।प्रयास संस्था की आरती कुमारी परामर्शदाता द्वारा विभिन्न पहलुओं पर बताया गया और सतर्क किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों से अपील किया गयाकिऐसे घृणित अपराधों से बाल यौन शोषण से अपने बच्चों का संरक्षण करें ।इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसे घृणित अपराध को सामाजिक स्तर से ही मिटाया जा सकता है तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का सहयोग ले सकते हैं। वहीं प्राथमिक मध्य ...
सीआरएस ए.एम चौधरी ने किया रक्सौल- नरकटियागंज नयी विद्युतीकरण वाली रेलवे लाइन का नीरिक्षण,अप्रैल से चल सकती है इलेक्ट्रिक ट्रेन!

सीआरएस ए.एम चौधरी ने किया रक्सौल- नरकटियागंज नयी विद्युतीकरण वाली रेलवे लाइन का नीरिक्षण,अप्रैल से चल सकती है इलेक्ट्रिक ट्रेन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।पूर्व- मध्य रेलवे के रक्सौल से नरकटियागंज के बीच नयी विद्युतीकरण वाली रेलवे लाइन का सीआरएस निरीक्षण बुधवार को संपन्न हुआ।इसके साथ ही इस बात के संकेत मिले कि इस रेल खण्ड पर अप्रैल 2022 में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।इसकी तैयारी के लिए सीआरएस ने आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। बुधवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे के सीआरएस ए .एम. चौधरी के द्वारा नव निर्मित इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण को लेकर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि रक्सौल से नरकटियागंज तक कुल 42 किलोमिटर लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया है। निर्माण कार्य एंजसे जयमंगला कंस्ट्रक्शन बेगूसराय के द्वारा एक साल के अंदर इस लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन ...
द प्लूरल्स पार्टी की प्रसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने किया रक्सौल एयरपोर्ट का मुआयना,कहा-यहां से उड़ान चालू कराने के लिए चलाएंगे अभियान!

द प्लूरल्स पार्टी की प्रसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने किया रक्सौल एयरपोर्ट का मुआयना,कहा-यहां से उड़ान चालू कराने के लिए चलाएंगे अभियान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।द प्लूरल्स पार्टी की प्रसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी सोमवार को रक्सौल के एयरपोर्ट की स्थिति को देखने के साथ इसे चालू कराने के लिए संघर्ष की घोषणा हेतु यहां पहुंची।उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी ,टूरिज्म व बॉर्डर एरिया के लिए यह एयरपोर्ट काफी जरूरी है।दरभंगा से ज्यादा स्कोप रक्सौल एयरपोर्ट का है,क्योंकि, यह नेपाल बॉर्डर पर है।इसे अविलंब चालू किया जाना चाहिए।ऐतिहासिक व सामरिक महत्व रखने वाले रक्सौल एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए हम जोरदार अभियान चलाएंगे।सरकार से हमारी मांग है कि यहां से जल्द उड़ान सेवा चालू करे। वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इनकी कोई विचारधारा की राजनीति नही होती है।केवल सता के लिए ही इनकी राजनीति होती है।यह हमारे देश का दुर्भाग्य है। विचारधारा की राजनीति खत्म सी हो गई है,यह केवल इस ...
अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक,24 अप्रैल को कलिकापुर में  अम्बेडकर जयंती मनाने का निर्णय

अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक,24 अप्रैल को कलिकापुर में अम्बेडकर जयंती मनाने का निर्णय

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk )।प्रखण्ड के पखनैया पंचायत के कलिकापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक जमादार पटेल की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में सामाजिक जागरूकता व सांगठनिक एकता के लिए शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण हथियार को आत्मसात करने पर जोर दिया गया और वक्ताओं ने बहुजन समाज में जन्मे संत-गुरु महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया गया।इसके साथ ही भारतीय संविधान के निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।इस समारोह का आयोजन अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में आगामी 24 अप्रैल को कलिकापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है।इस मुद्दे पर मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अभिवंचित वर्ग के युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि हम अपने मुक्तिदाता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्श...
आदापुर के घोड़ासहन बॉर्डर पर एसएसबी व ग्रामीणों में झड़प,दर्जनों चोटिल!

आदापुर के घोड़ासहन बॉर्डर पर एसएसबी व ग्रामीणों में झड़प,दर्जनों चोटिल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।सीमावर्ती आदापुर प्रखण्ड के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ासहन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों व सिरिसियां कला पंचायत के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प की सूचना है। बताते हैं कि इस झड़प में दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए है।सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,घोड़ासहन बीओपी पर तैनात एसएसबी के जवान अपनी रूटीन जांच के दौरान बॉर्डर पर लगे हुए थे।इसी क्रम में घोड़ासहन गांव से विदाग़री करा सिरिसिया कला पंचायत के मुखिया मो.जाफर अली के पुत्र सिकन्दर आजम आ रहे थे।वाहन जांच के दौरान तूँ-तूँ-मैं-मैं हो गयी।इसकी खबर ग्रामीणों को लगी और वे दो किमी दूर से घोड़ासहन एसएसबी कैम्प की ओर दौड़ पड़े। सैकड़ों की संख्या में उमड़े ग्रामीणों के हुजूम को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी जवानों ने हल्का बल प्रयोग भी किया,जिससे लोग उत्तेजित हो गए और आक्रोशित लोगों की ओर से रोड़ेबाजी शुरू...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!