
रक्सौल में नशा अड्डे पर पुलिस छापेमारी में लाखो रुपए मूल्य का 1092ग्राम चरस और 208ग्राम स्मैक बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार,मुख्य सरगना मो. नईम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी!
रक्सौल। (Vor desk)। पूर्वी चंपारण जिले में नए एसपी के आने के बाद नशा कारोबारियों की शामत आ गई है। नशा करोबार के लिए चर्चित रक्सौल शहर में एसपी के निर्देश पर शहर के आश्रम रोड एवं पड़ा परेउआ दो जगहों पर छापेमारी किया गया ।इस करवाई से शहर में नशा कारोबारियों में हड़कंप रहा।
इधर,पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,तस्कर के निशानदेही पर शहर के बड़ा परेऊआ के मो.नईम के यहां छापेमारी की गई । जहां पर पुलिस को 1 किलो92ग्राम चरस(मूल्य 3लाख27हजार600रुपए ) एवं 208 ग्राम स्मैक (मूल्य 3लाख12हजार रुपए)बरामद हुआ। साथ ही 8 स्मैक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक एवं चरस का अंतराष्ट्रीय मूल्य करीब साढ़े 6 लाख 39हजार600रु बताया जाता है। इस मामले में 8स्मैक सप्लायर धरे गए, जिसमे में दो नेपाल , एक पश्चिमी चम्पारण एवं 5 सप्लायर रक्सौल के निवासी ह...