वीरगंज में कर्फ्यू आदेश यथावत,तनाव के बीच बुधवार की सुबह 6से 11बजे तक कर्फ्यू में ढील
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी तनाव रहा।इस कारण सुबह चार घंटे तक कर्फ्यू में ढील की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से कर्फ्यू लागू कर दी गई। कड़ी सुरक्षा और कर्फ्यू के बीच प्रदर्शन हुए और टायर फूंके गए। जिससे तनाव रहा।पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा और पिटाई भी की।झड़प भी हुई।तनाव के बीच वीरगंज में परसा जिला के जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल के संयोजकत्व में सर्व दलीय और सर्व पक्षीय सद्भावना बैठक हुई।जिसमे शांति,सुव्यवस्था,सद्भाव बनाए रखने की पहल का निर्णय हुआ।साथ ही विपरीत हालात पैदा करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने और सोशल मीडिया पर भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट ना डालने एवं इस नियम को तोड़ने पर सूचना देने,करवाई करने की सहमति बनी।शांति कमेटी की बैठक में सुरक्षा समिति की बैठक में कर्फ्यू को जारी रखने का निर्णय हुआ।
तनाव और विपरीत हालत के मद्देनज...