
तकनीकी फेर में सीमा पर फंसे दोनों देश के नागरिक,दिल्ली और काठमांडू के निर्देश के इंतजार में स्थानीय अधिकारी !
इंट्री की प्रतीक्षा में भारतीय नागरिक,आईसीपी का गेट हुआ बन्द
रक्सौल।(vor desk )।'वंदेमातरम योजना' शुरू होने के दूसरे दिन 'रुक' हो गई।विदेश से भारतीय नागरिकों को बुलाने के लिये शुरू हुई इस योजना के तहत मंगलवार को 211 लोगों की नेपाल से वतन वापसी हुई थी।इसके बाद इसे निरंतरता मिलनी थी।इसकी पुरोजोर तैयारी भी थी।लेकिन, विभागीय पेंच फंसने से यहां इस योजना के कार्यन्वयन पर फिलहाल ब्रेक लग गया ।ऐसे में दूतावास के माध्यम से इंट्री नही मिलने से करीब दो सौ भारतीय नागरिक दिन भर परेशान रहे।अगले आदेश तक के लिए इस सीमा से कोई आवागमन नही होगा।
बताया गया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से बुधवार को अचानक ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने भारतीय नागरिकों की इंट्री बन्द कर दी।इसके साथ ही सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी ने आईसीपी गेट बंद कर दिया।अचानक इस वाकये से सभी हैरान रह गए।और वतन वापसी की प्रतीक्षा में नेपाल आईस...