तानाशाह ओली को सत्ता से बेदखल कर संसद पुनर्स्थापना जरूरी: उपेंद्र यादव
*मधेशी नेता उपेंद्र यादव ने सोमवार को संसद विघटन के खिलाफ बीरगंज में विरोध सभा को भी किया था सम्बोधित
रक्सौल।(vor desk )।जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व उप प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री रहे उपेंद्र यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री केपी ओली गणतंत्र ,संघीयता व संविधान विरोधी हैं।वे चुनाव नही कराने वाले।उनकी मंशा देश पर निरंकुश 'ओली तन्त्र' थोपने की है।ऐसे में लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट हो कर तानाशाह ओली को सत्ता से बेदखल करने व संसद की पुनर्स्थापना करने की जरूरत है।उक्त बातेंमधेशी नेता श्री यादव ने संसद विघटन व पीएम केपी ओली के तानाशाही रवैये के खिलाफ जनता समाजवादी पार्टी के द्वारा बीरगंज के एक आवासीय होटल में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।उन्होंने कहा कि पीएम ओली ने संसद विघटन व कैबिनेट विस्तार कर लोकतंत्र से खिलवाड़ किया है।उन्होंने कहा कि देश मे गणतन...