भारतीय वाहनों के 1 अक्टूबर से नेपाल प्रवेश को मिली हरी झंडी,भारतीय पर्यटको का होगा बॉर्डर पर स्वागत!
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल सरकार के द्वारा औपचारिक रूप से अपनी सीमा को खोलने के बाद अब निजी भारतीय वाहनों के प्रवेश की इजाजत दिए जाने की सूचना से सीमाई क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
सबसे ज्यादा उत्साहित नेपाल के पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ समेत व्यापार से जुड़े लोग हैं,जो सबसे ज्यादा प्रभावित थे।
पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ के वीरगंज अध्यक्ष हरि पंत ने बताया कि हमारी अर्थ मंत्रालय के सचिव व नेपाल कस्टम के डीजी से बात हुई है।उन्होंने कहा है कि इसके लिए वीरगंज कस्टम को पत्र के जरिये निर्देशित कर दिया गया है।
उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की सुबह भारतीय वाहनों से आने वाले भारतीय नागरिको का नेपाल सीमा पर स्वागत किया जाएगा।
इधर,इस आदेश को ले कर वीरगंज कस्टम भी हरकत में आ गया है।लेकिन,वीरगंज कस्टम के चीफ हरिहर पौडेल की फिलहाल कोई प्रतिक्रिय...