Tuesday, November 26

नेपाल

वीरगंज में ‘बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन

वीरगंज में ‘बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*यूपी के देवरिया के वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार व प्राध्यापक डॉ अरुणेश निरन ,वीरगंज के साहित्यकार मुकुंद आचार्य समेत पांच सम्मानित रक्सौल।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर नेपाल के वीरगंज में भोजपुरी प्रतिष्ठान द्वारा 'बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह' का आयोजन हुआ।उद्घाटन वीरगंज के मेयर विजय सरावगी व डिप्टी मेयर शांति कार्की समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वीरगंज महानगर पालिका के द्वारा गठित संस्था भोजपुरी प्रतिष्ठान के इस कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के नामचीन कवियों व साहित्यकारों का जमावड़ा हुआ।जिंसमे वक्ताओं ने भोजपुरी के उत्थान के लिए सरकार से संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प जताया कि मातृ भाषा व भोजपुरी के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।समारोह में विभिन्न मातृ भाषा मे कविता वाचन किया गया।जिंसमे गीता भंडारी ने नेपाली,नूतन सरावगी ...
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नेपाल ले जाये जा रहे यूपी की दो नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नेपाल ले जाये जा रहे यूपी की दो नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल एसएसबी 47 वीं बटालियन के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने एक साथ दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए उनकी जिंदगी बर्बाद होने से बचा लिया और इसके साथ ही एक व्यक्ति को नियंत्रण में ले कर अग्रतर कार्रवाई शुरू की है। दोनो लडकिया यूपी के गोरखपुर की हैं।जिन्हें बरगला कर नेपाल लाया जा रहा था।संदेह होने पर दोनो ने अपने परिजनों को सूचित किया।जिसके बाद परिजनों ने सहायता मांगी।जिसके बाद ऑपरेशन के तहत दोनो को रेस्क्यू किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए टीम के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रक्सौल के बस स्टैंड के पास नाबालिग लड़कियो को जबरन नेपाल ले जाने की की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद वे अपने टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुँच दो नाबालिग लड़कियों के साथ एक व्यक्ति को कब्जे में लिया तथा एनजीओ प्रयास के एपीओ आरती कुमारी क...
त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किये गए प्रो0 डॉ0 स्वयंभू शलभ

त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किये गए प्रो0 डॉ0 स्वयंभू शलभ

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के बीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस में फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. स्वयंभू शलभ को त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नति कर दी गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जारी इस पत्र को कैम्पस प्रमुख डॉ. उमेश चौरसिया ने बीते गुरुवार को डॉ. शलभ को भेंट किया। इस पदोन्नति के साथ डॉ. शलभ भौतिक विज्ञान विभाग में सर्वोच्च अकादमिक रैंक प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। ज्ञातव्य है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स की विशेषज्ञता के साथ फिजिक्स में एम.एससी. करने के बाद डॉ. शलभ ने स्टैटिस्टिकल मैकेनिकल थ्योरी ऑफ फ्लूड्स इन क्लासिकल एंड सेमी क्लासिकल लिमिट्स टॉपिक पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इस रिसर्च में प्राप्त इक्वेशन को यूनिवर्सल इक्वेशन के रूप में मान्यता मिली। उनके पेपर देश विदेश के विभिन्न ...
नेपाल -भारत सहयोग मंच  द्वारा  वीरगंज में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धाजंलि!

नेपाल -भारत सहयोग मंच द्वारा वीरगंज में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धाजंलि!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-भारतीय महाबाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार,नेपाल के सांसद डॉ शोभाकर पराजुली सहित कई संगीत प्रेमियों ने श्रद्धाजंलि सभा मे  लिया भाग।रक्सौल ।( vor desk)।नेपाल भारत सहयोग मंच द्वारा वीरगंज द्वारा होटल दयालु लार्ड प्लाजा में एक कार्यक्रम के बीच स्वर कोकिला ,सुर साम्रागी ,भारत रत्न से समानित स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दी गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने लता मंगेशकर के तैल्य चित्र पर पुष्प  चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध व संचालन नूतन सरावगी ने की । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुवे मंच के अध्यक्ष श्री बैध ने कहा की लता मंगेशकर के निधन से पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों  के बीच शोक की लहर है, संगीत जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति है।उन्होंने 30 भाषाओं में 50 हजा...
एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ने शादी की नियत से ले जाए जा रहे दो नेपाली लड़कियों को किया बरामद,दो युवक हिरासत में!

एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ने शादी की नियत से ले जाए जा रहे दो नेपाली लड़कियों को किया बरामद,दो युवक हिरासत में!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल के मुख्य सड़क स्थित फ्रिक्सिंग पोस्ट के पास से दो नेपाली लड़कियों को मानव तस्करों के शिकंजे से बचा कर एसएसबी की एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम रक्सौल द्वारा नेपाल पुलिस को मैती नेपाल के सरंक्षण में सौंपा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एएचटीयू टीम ने ऊक्त दो नेपाली लड़कियों को सन्दिग्ध लोगों के साथ देखा। जांच में पता चला कि दो नेपाली बच्चियों को तीन लड़के जोर जबरदस्ती करके कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और एक छोटी लड़की की आँखों में आंसू बह रहे थे। एएचटीयू टीम को कुछ संदिग्ध लगा ,तो,उन्होंने लड़कों को रोका तो तीनों लड़कों ने भागने की कोशिश की किन्तु दो लोगों को पकड़ लिया गया और एक भाग गया उसकी भी तलाश की जा रही है।भाषा व् अन्य पूछताछ के कारणों को लेकर माइती नेपाल (एन.जी.ओ.) को सम्पर्क किया गया उनके आने पर, दोनों नाबालिग लड़कियों से जब बात की गयी तो उनमें से ...
नेपाल:प्रदेश दो का नाम “मधेश प्रदेश” तथा जनकपुरधाम बना राजधानी

नेपाल:प्रदेश दो का नाम “मधेश प्रदेश” तथा जनकपुरधाम बना राजधानी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
जनकपुरधाम/वीरगंज।(vor desk )।बिहार से लगे नेपाल के प्रदेश दो की स्थायी राजधानी जनकपुरधाम तथा राज्य के नाम-' मधेश प्रदेश' पर सोमवार को विधिवत मुहर लग गयी। जनकपुरधाम के स्थायी राजधानी के लिए प्रदेश सभा में हुयी वोटिंग में 99सदस्यों ने भाग लिया। पक्ष में 78मत मिले। इसी तरह प्रदेश के नामकरण के लिए हुए मतदान में 80 सदस्यों ने मधेश प्रदेश के पक्ष में वोटिंग किए। इस प्रकार चार सालो से स्थायी राजधानी तथा प्रदेश का नामकरण के लिए जारी नूरा कुश्ती पर विराम लग लगा। वोटिंग के वाद दोनो परिणाम की घोषणा प्रदेश दो के सभापति राम सरोज राय ने कीं। इस घोषणा के बाद एक ओर जनकपुरधाम में खुशियाली छा गयी। जनकपुरधाम का तापमान ठंढ के कारण कम हो गया था। इस घोषणा के वाद अचानक राजनीति तापमान बढ गया। लोग आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। लोग एक दूसरे को अवीर लगा कर खुशी जाहिर किया। इधर,कही खुशी कहीं गम की कह...
नेपाल पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ पूर्वी चंपारण के युवक को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ पूर्वी चंपारण के युवक को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक,बारा जिला पुलिस ने 11किलो 500 चांदी आभूषण साथ पूर्वी चंपारण के मोतिहारी( ढाका ) निवासी सुनील गुप्ता(23 वर्ष )को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर ऊक्त बरामदगी हुई।बताया गया कि जीतपुर सिमरा वार्ड 1 स्थित नेपाल टेलीकॉम चौक से जांच के क्रम में युवक को पकड़ा गया। बारा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता व डीएसपी राजेश थापा ने बताया कि बाइक के टँकी में बनाये गये फॉल्स बटन से ऊक्त चांदी बरामद हुआ।बरामद चांदी की कीमत 12 लाख 42 हजार 937 रुपया आंकी गई है।उन्होंने बताया की इसमे चांदी के पाजेब,बाला,चाभी रिंग आदि बरामद हुआ। डीएसपी थापा ने बताया कि बरामद चांदी समेत युवक को अग्रतर कारवाई हेतु...
वीरगंज:भारतीय रिक्सा चालक हत्याकांड का उद्भेदन, पांच धराया,एक भारतीय फरार

वीरगंज:भारतीय रिक्सा चालक हत्याकांड का उद्भेदन, पांच धराया,एक भारतीय फरार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।वीरगंज पुलिस ने भारतीय ई रिक्शा चालक मुख्तार मियां हत्याकांड का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक नेपाली नागरिक समेत पांच भारतीय   पर साजिश के तहत हत्या के आरोप में केश दर्ज किया है।इस बीच, हत्याकांड के तीन मुख्य अभियुक्तों को सार्वजनिक करते हुए रिमांड में ले कर पूछ ताछ शुरू की गई है।एसपी रमेश बस्नेत ने बताया कि विगत सप्ताह बिहार के वैशाली जिले के महुवा निवासी भारतीय ई रिक्शा चालक मुख्तार मियां (45 वर्ष   )की हत्या कर दी गई थी।जिसका शव वार्ड 23 इटियाही स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे नहर क्षेत्र में जल युक्त गढ़े से बरामद हुआ था।वहीं,मृतक का ई रिक्शा बारा जिला के फ़ेंटा गांव स्थित पिलाहा सड़क से बरामद हुआ था।घटना स्थल से रक्त से सना जैकेट,दो शर्ट,स्पोर्ट्स जूता,रिंच,मास्क, और एक ई रिक्शा बरामद हुआ।जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मिले सबूत के आधार पर फ़ॉरेंसिक जांच के बाद हत...
वीरगंज बॉर्डर पर 10 किलो चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार!

वीरगंज बॉर्डर पर 10 किलो चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)। नेपाल के वीरगंज पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। वीरगंज(पर्सा जिला) के प्रवक्ता सह डीएसपी ओमप्रकाश खनाल ने बताया कि गुरूवार को दिन के करीब 11 बजे वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर 16 शंकाराचार्य गेट के पास वीरगंज से रक्सौल के तरफ पैदल जा रही एक महिला को शक के आधार पर रोक कर जांच की गयी।जिंसमे ऊक्त चरस बरामद हुआ। पुलिस कब मुताबिक,महिला सिपाही के द्वारा की गयी जांच में जैकेट व साड़ी के अंदर छूपा कर रखे गये पैकेट बन्द 10 किलो चरस को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान रौतहट जिला के पिपरीया परोवा निवासी रंजू देवी के रूप में की गयी है। चरस की खेप की डिलीवरी रक्सौल में की जानी थी।उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच व अग्रतर कारवाई शुरू कर दी गई है। ...
वीरगंज बॉर्डर पर दो दिनों में 17 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा संक्रमित पश्चिम बंगाल के

वीरगंज बॉर्डर पर दो दिनों में 17 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा संक्रमित पश्चिम बंगाल के

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिकरौंन के नेपाल में शुक्रवार को कुल 24 केश मिलने के बाद वीरगंज बॉर्डर पर सतर्कता बढा दी गई है।वहीं वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर स्थापित हेल्थ डेस्क पर जांच में लगातार कोविड 19 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग व सुरक्षा एजेंसियों की सांसें फूलने लगी है। इसी बीच,वीरगंज बॉर्डर पर हुए कोविड जांच में शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 11संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया।इससे पहले गुरुवार को भी 6 संक्रमित मिले थे।वहीं ,पिछले डेढ़ सप्ताह में इसके अलावे 17 संक्रमित मिले थे,जिनकी स्वैब जांच हेतु काठमांडु स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला में भेजा गया था,ताकि,ओमिकरौंन संक्रमण की जांच हो सके। वीरगंज बॉर्डर के हेल्थ डेस्क इंचार्ज अनिशा महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शाम के दो शिफ्ट के लिए अलग अलग मेडिकल टीम तैनात की गई है।इसी बीच शुक्रवा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!