वीरगंज में ‘बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन
*यूपी के देवरिया के वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार व प्राध्यापक डॉ अरुणेश निरन ,वीरगंज के साहित्यकार मुकुंद आचार्य समेत पांच सम्मानित
रक्सौल।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर नेपाल के वीरगंज में भोजपुरी प्रतिष्ठान द्वारा 'बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह' का आयोजन हुआ।उद्घाटन वीरगंज के मेयर विजय सरावगी व डिप्टी मेयर शांति कार्की समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वीरगंज महानगर पालिका के द्वारा गठित संस्था भोजपुरी प्रतिष्ठान के इस कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के नामचीन कवियों व साहित्यकारों का जमावड़ा हुआ।जिंसमे वक्ताओं ने भोजपुरी के उत्थान के लिए सरकार से संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प जताया कि मातृ भाषा व भोजपुरी के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।समारोह में विभिन्न मातृ भाषा मे कविता वाचन किया गया।जिंसमे गीता भंडारी ने नेपाली,नूतन सरावगी ...