
वीरगंज पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी के 4 करोड़ 86 लाख24 हजार का ई सिग्रेट किया बरामद,फरार भारतीय नागरिक की तलाश जारी
रक्सौल।(vor desk)। इन दिनों नेपाल बॉर्डर के रास्ते चीन निर्मित ई सिग्रेट की व्यापक तस्करी जारी है। इसका भंडाफोड़ करते हुए नेपाल के परसा जिला पुलिस ने करते हुए 4करोड़ 86लाख24हजार800रुपए कीमत का ई सिगरेट(वेप) की खेप बरामद किया है।इससे तस्कर गिरोह में हड़कंप है।गुप्त सूचना पर परसा जिला के एसपी कुमोद ढूंगेल के निर्देश पर वीरगंज के वार्ड6 स्थित रेलवे रोड निवासी राम प्रसाद बैरे के मकान में दोपहर हुई छापेमारी में उक्त बरामदगी हुई है।इस मकान को बिहार के सुदामा प्रसाद नामक व्यक्ति ने किराया पर ले कर गोदाम बना रखा था।गोदाम में अधिकृत भंडारण कर रखे गए ईएलएफ बार राया डी3 25000पफस नामक ई सिगरेट बरामद हुआ।यह 76कार्टून में पैक था ,जो प्रति कार्टून 200पिस के हिसाब से कुल 12हजार500पिस पाया गया।सूत्रों के मुताबिक,यह गोदाम डांफे ट्रांसपोर्ट से जुड़ा बताया गया है,जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।इसकी ...