पीएसए के शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 101 बच्चे व 25 विभूति!
रक्सौल।( Vor desk )।शिक्षा एक प्रकाश है जिसको उदारता पूर्वक शिक्षक बांटते हैं। और शिक्षकों की सदा मनसा रहती है कि हम शिक्षक गण जिस उंचाई को प्राप्त नहीं कर सके उससे भी बड़ी उंचाई को हमारे बच्चे प्राप्त करें,यह शिक्षकों की दयालुता का परिचायक है। उक्त बातें पीएसए द्वारा आयोजित शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने पुरानी पोखरा अवस्थित मंच से कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सबको नहीं सभी में कुछ तो है सभी में जरा उन पर भी नजर कर जो जीते हैं कुछ कमी में। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय उप निदेशक त्रिभुज प्रमंडल बृजेश कुमार ओझा ने कहा कि आज शिक्षा जगत में जो भी प्रगति परिलक्षित हो रही है उसमें प्राइवेट स्कूलों के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। बच्चों के भविष्य निर्माण में विभिन्न विधाओं का महत्वप...