
नेपाल के परसा जिला के ठोड़ी में पकड़ा गया नरभक्षी बाघ, मचा रखा था आतंक!
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के परसा जिला के ठोड़ी में आतंक मचाने वाले नर भक्षी बाघ को कड़े मशक्कत से पकड़ लिया गया है।हाल में एक व्यक्ति को उक्त बाघ ने मार दिया था,जबकि,चौपाया जानवरो का भी शिकार किया।लगातार ऐसे हमले से खौफ का आलम था।इस सूचना के बाद सक्रिय हुए वन विभाग और नेपाल सेना,पुलिस की टीम ने भारतीय वन विभाग की विशेषज्ञ टीम के सहयोग से शनिवार की सुबह उक्त बाघ को पकड़ा ।बेहोशी की सुई लगाने के बाद उसे नियंत्रण में ले कर वन विभाग अपने कब्जे में लिया।
इसकी जानकारी परसा राष्ट्रीय निकुंज के प्रमुख संरक्षण अधिकारी डा अशोक राम ने दी।बता दे कि दो दिनो पूर्व परसा जिला के ठोड़ी गांव पालिका स्थित सुवर्णपुर में बाघ के हमले में स्थानीय कांछा लाल दोंग की मौत हो गई थी।वहीं,एक गाय घायल अवस्था में मिली थी।
...