सिद्धार्थ बुद्ध के बोध गया आगमन के मार्ग पर रिसर्च की पहल,नेपाल से बिहार तक होगी कॉरीडोर विकसित!
रक्सौल।(vor desk)।एशिया लेवल पर गौतम बुद्ध के गृह त्याग के कोरिडोर की तलाश शुरू हो गई है।इस कार्य को पूरा करने के लिए सार्क फाउंडेशन,काठमांडू से जुड़ी टीम ने शोध शुरू कर दिया है।इसके लिए तथागत गौतम बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी से तराई इलाके होकर वाया बिरगंज(भिस्वा) रक्सौल के रास्ते केसरिया आदि स्थलों का अध्ययन किया जा रहा है।इस अध्ययन में गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों वैशाली,रमपुरवा, लौरियां, बोधगया,सारनाथ,कुशीनगर तक का अवलोकन किया गया है।ऐतिहासिक सूत्रों के मुताबिक, विश्व के सबसे बड़े और प्राचीन बौद्ध स्तूप केसरिया में मिलने के बाद चम्पारण भूमि पर देश दुनिया की नजर है।इसी क्रम में सार्क फाउंडेशन,काठमांडू की टीम ने इस दिशा में एक अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी शोध और अनुसंधान की पहल की है,जिससे पता चल सके कि नेपाल के कपिलवस्तु स्थित लुंबिनी से जब बुद्ध निकले तो किन किन मार्ग और ...