
मदर्स डे के अवसर पर बीडीओ अनुपम कुमारी ने क्वारन्टाइन सेंटर में माताओं के बीच साड़ी और मिठाई का किया वितरण!
रक्सौल।( vor desk )।: रक्सौल अनुमण्डल के छौड़ादानो प्रखंड मुख्यालय स्थित हेमराजदास उच्च विद्यालय परिसर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में आई महिलाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी मदर्स डे के उपलक्ष्य पर माताओं को साड़ी, मिठाई एवं उनके बच्चों को खिलौना देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
अनुपम कुमारी ने कहा कि जिस समाज में माताएं स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगी वही समाज आगे बढ़ेगा. हमारी संस्कृति में माता का विशिष्ट महत्व है. अगर माता नहीं होती तो यह सृष्टि नहीं होती. माता ही सृष्टि की जननी है. अपनी संतान के प्रति प्राकृतिक गुण के ऋण से कोई मुक्त नहीं हो सकता. माता के प्रति हमे अपने कर्त्तव्य को कभी नहीं भूलना चाहिए.
बीआरपी राजेश कुमार, प्रधान शिक्षक शंभू ठाकुर आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. सम्मानित होने वाली माताओं में चित्रलेखा देव...