Tuesday, November 26

सीमांचल

भारत विकास परिषद ने  स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरित किया मास्क ,सैनिटाइजर व साबुन!

भारत विकास परिषद ने स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरित किया मास्क ,सैनिटाइजर व साबुन!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच भारत विकास परिषद के सहयोग से मास्क, सैनिटाईजर, व साबुन का वितरण किया गया।उक्त सामग्री पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा के देखरेख में वितरण हुआ।जिसे ममता कर्मचारियों , सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया गया।इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव उमेश सिकारिया ने संयुक्त रुप से बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी अपने जीवन को दांव पर लगा कर सेवा कर रहे हैं।ऐसे में उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में परिषद द्बारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य विभागों में भी मास्क , साबुन एवं सेनिटाइजर का वितरण सुनिश्चित किया गया है। चूँकि समूचे भारत समेत बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रह...
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित,सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग!

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित,सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। प्राईवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्वी चम्पारण की एक बैठक डॉक्टर सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई | सर्व प्रथम लद्दाख के गलवान घाटी मे चीन के साथ लड़ाई में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया | बैठक मे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई | जिसमे बंदी के दौरान कोविद्-19 में जहां पुरा विश्व मंदी की चपेट में है। वही प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भी अछूते नहीं है। शिक्षक एक सभ्य समाज का निर्माण करने में सहायक होता है , वही प्राईवेट शिक्षक वर्ग आथिर्क रूप से परेशान होकर निम्नतम जीवन जीने पर मजबूर है | आज की बैठक में मांग किया गया कि राज्य सरकार उन्हें आथिर्क सहायता दे | इस बंदी के दौरान सरकार को बस का टैक्स, बिजली बील, को भी माफ किया जाय | जो विधालय किराये के मकान में चल रहें हैं जिनके पास भवन नहीं ...
रामगढ़वा में डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने किया दो चेक डैम व एक मॉडल तालाब का  उद्घाटन!

रामगढ़वा में डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने किया दो चेक डैम व एक मॉडल तालाब का उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत पखनहिया के मुड़वा ,शिवनगर पंचायत के भटवलिया में मनरेगा के तहत बने चेक डैम तथा मुख्यालय पंचायत रामगढ़वा के प्रखंड कार्यालय परिसर में बने मॉडल तालाब का उद्घाटन शनिवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को फीता काट कर किया । इस दौरान डीएम मोतिहारी ने पखनहिया पंचायत के मुड़वा में करीब साढ़े 36 लाख की लागत से ,शिवनगर पंचायत के भटवलिया में साढ़े 19 लाख की लागत से बनने वाली चेक डैम का उद्घाटन किया । वही डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने उद्घाटन के बाद बताया कि चेक डैम के निर्माण से जल संचय होगा साथ ही किसानों को कृषि कार्य मे सहायता मिलेगी ।जबकिमनरेगा के तहत जलजीवन हरियालीअभियान के अंतर्गत करीब साढ़े आठ लाख की लागत से प्रखंड कार्यालय परिसर में बने मॉडल तालाब का भी निरीक्षण सह उद्घाटन किया । मौके पर डीडीसी अखिलेश कुमार स...
ऑन लाइन ‘लाल सलाम’:नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी और चीन कम्युनिष्ट पार्टी के बीच भीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग!

ऑन लाइन ‘लाल सलाम’:नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी और चीन कम्युनिष्ट पार्टी के बीच भीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी और चीन कम्युनिष्ट पार्टी के बीच भीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में पुष्प कमल दहल उर्फ़ प्रचंड काठमांडू।( vor desk )।एक ओर जहां चीन ने भारत को सबक सिखाने के लिए चीन,पाक व नेपाल के सेना के एक होने की धमकी दी है,वहीं, दूसरी ओर चीन के इशारे पर नाच रहे नेपाल की केपी ओली सरकार ने विवादित नक्शे को मान्यता के लिए संसद में संविधान संसोधन पारित किया,जिस पर राष्ट्रपति विधा भंडारी ने मुहर लगा दी।तो,इसी बीच नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) और चीन कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीसी) के उच्च पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार को भीडियो कन्फ्रेन्स के जरिये एक कार्यशाला शुरु हुई है ।जो भारत को चिढ़ाने जैसा है। चीन व नेपाल की कम्युनिष्ट पार्टियों के इस कदम ने यह साफ कर दिया है कि नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार अब उतरी पड़ोसी के साथ न केवल खुल कर पींगे बढ़ा रहा है,बल्कि, आगे की रणनीत...
नगर भाजपा के द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि!

नगर भाजपा के द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। भाजपा के नगर महा मंत्री नीतेश कुमार गुप्ता उर्फ निपु के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बताया गया कि शहर के डंकन रोड में लद्दाख के गालबान घाटी में सैनिकों पर चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को रक्सौल नगर भाजपा के द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।तदोपरांत चीनी राष्ट्रपति सीजिनपिंग का पुतला के साथ चाइनीज सामानों का दहन कर चीन मुर्दाबाद ,चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मुर्दाबाद, चाइनीज सामानों का बहिष्कार करो के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया मौके पर नगर अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, राहुल कुमार, मुन्ना पांडे, राम केश्वर शर्मा, गोपाल प्रसाद गुप्ता, केश्वर रौनियार, विकी अग्रहरि, निक्की कुमार, अंकित सिंह, धर्मेंद्र कुमार चौबे, दीपक पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में लो...
भाजपा की बैठक में चीनी वस्तुओं के खरीद बिक्री के बहिष्कार व चीनी एप्स को अनइंस्टॉल करने अपील!

भाजपा की बैठक में चीनी वस्तुओं के खरीद बिक्री के बहिष्कार व चीनी एप्स को अनइंस्टॉल करने अपील!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल भाजपा उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत उर्फ़ राजू भगत के रामगढ़वा स्थित आवास पर भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिला अध्यक्ष बरुन सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक संपन्न हुई ।जिसमे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह द्वारा व्यवसायियो से अपील किया कि चीन निर्मित सामान की ख़रीददारी ना करे।आम जन चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करे। साथ ही अपने अपने डिजिटल मोबाइल से चीनी एप्प को पूर्ण रूप से अनइस्टॉल करें। बैठक में रक्सौल भाजपा कार्यालय हेतु जमीन चिन्हित हेतु बिचार विमर्श हुआ। मौके पर जिला प्रभारी गुड्डू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, जिला अध्यक्ष बरुन सिंह,जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत उर्फ़ राजू भगत,पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक विकाश शर्मा, जिला मंत्री विपिन प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला मंत्री बबलू सिंह,अनुसूचित जाति मो...
वन्दे भारत मिशन के तहत 30 जून तक ही नेपाल से भारतीय नागरिकों की होगी वतन वापसी ,अब तक पहुंचे 18 हजार भारतीय

वन्दे भारत मिशन के तहत 30 जून तक ही नेपाल से भारतीय नागरिकों की होगी वतन वापसी ,अब तक पहुंचे 18 हजार भारतीय

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।वन्दे भारत मिशन के तहत नेपाल से भारतीय नागरिकों के लौटने की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक ही जारी रहेगी।इसके बाद बीरगंज-रक्सौल एकीकृत चेक-पोस्ट के माध्यम से नेपाल से भारतीय नागरिकों का आगमन बन्द कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय ने दी है। बताया गया है कि बीरगंज के रास्ते अब तक लगभग 18000 भारतीयों के प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया 17 जून 2020 तक पूरी कर ली गई है। महावाणिज्य दुतावास के सूचना अधिकारी बी सुरेश कुमार ने बताया कि वतन वापसी के सभी इच्छुक भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे बीरगंज में एकीकृत चेक पोस्ट (आइसीपी) पर पहुँचें। विराट नगर - जोगबनी में भी पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रकिया 26 मई, 2020 को शुरू की गई थी। जो 30 जून, 2020 को समाप्त होने की उम्मीद है।बताया गया है कि शुरुआती सप्ताह क...

नव युवक संग़ठन ने कैंडल जुलूस निकाल कर शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नव युवक संगठन के युवाओं ने शहर के कौड़िहार चौक पर कैंडिल जुलूस निकालने के साथ चीन से लड़ते हुए लद्दाख सीमा के गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट मौन रख कर शहीद जवानों को याद किया गया और कहा गया कि शहीद जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नही जायेगी। वही,इस मौके पर संगठन सदस्यों ने चीन के सभी समानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का संकल्प लिया।मौके पर सहाबुद्दीन,विवेक सर्राफ,राधामोहन फ़ख्रुज़्ज़मा,दीपक कुमार,गोविंद कुमार,शहबाज़ आलम,सन्नी कुमार,राजन कुमार,विक्रम कुमार,सनोज कुमार, गुड्डू कुमार आदि ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हम युवा देश की रक्षा के लिए मोर्चा संभालने को तैयार हैं।चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। ...
चकिया रेल ब्लास्ट कांड में शामिल हार्ड कोर नक्सली रामचन्द्र महतो गिरफ्तार!

चकिया रेल ब्लास्ट कांड में शामिल हार्ड कोर नक्सली रामचन्द्र महतो गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पुलिस व एसएसबी के जॉइंट ऑपरेशन में एक बड़ी कामयाबी मिली है। एएसपी अभियान एचएस गौरव के नेतृत्व में एसटीएफ व एसएसबी की संयुक्त टीम ने कई वर्षो से फरार कुख्यात नक्सली रामचंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया है। https://youtu.be/ZgkEqiQQpEQ वर्ष 2014 में जिले के चकिया से होकर गुजरने वाली मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर हरपुर नाग रेलवे हॉल्ट के समीप हुए ट्रेन ब्लॉस्ट मामले में मोतिहारी पुलिस को उक्त नक्सली की तलाश थी। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई जिले के नेपाल सीमावर्ती दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में की है। छापेमारी दल में एसएसबी32 वीं बटालियन सहित एसटीएफ एवं मोतिहारी पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे। गिरफ्तार कुख्यात नक्सली से पुलिस टीम पुछताछ में जुटी है। उक्त नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का खुलासा होने की संभावना बढ़ गई...
अरविंद कुमार सिंह प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के बिहार प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत !

अरविंद कुमार सिंह प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के बिहार प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत !

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन जिला रक्सौल के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के बिहार प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।उन्हें बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रदेश महामंत्री कैप्टन जय शंकर झा के द्वारा मनोनीत किया गया। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य, राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी विनोद झा अधिवक्ता के अनुशंसा पर कैप्टन जयशंकर झा ने अरविंद सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। उनके मनोनयन से रक्सौल में खुशी की लहर और बधाइयां देने वाले का तांता लगा। बधाई देने वालों में बिहार प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा, युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर जितेंद्र कुमा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!