Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

अनुमंडल अस्पताल के पास अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ा, डीएम के निर्देश पर रक्सौल प्रशासन ने शुरू की जांच  और कारवाई!

अनुमंडल अस्पताल के पास अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ा, डीएम के निर्देश पर रक्सौल प्रशासन ने शुरू की जांच और कारवाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
जांच करते एसडीओ और सीओ रक्सौल।(vor desk)।अनुमंडलीय अस्पताल क्षेत्र अवैध अतिक्रमण से संकुचित हो गया है।इस परिक्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कब्जेवारी के कारण अस्पताल का मुख्य गेट ही संकुचित हो गया है,जिससे आवाजाही में भी दिक्कत होती है।आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस प्रवेश भी मुश्किल हो जाता है।जिसको ले कर जिला प्रशासन ने जांच और कारवाई का निर्देश दिया है। बताते है कि अस्पताल की भूमि में ही मुख्य गेट पर सुलभ शौचालय बनाया गया है और सामने ही नगर परिषद द्वारा दुकान शेड बनवा दिया गया है।इससे अस्पताल का रुख ही अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है।वही,अस्पताल गेट के बगल में प्रधान पथ पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप भी अवैध रूप से पक्का निर्माण कराया जा रहा है।मंदिर के बगल में अवैध रूप से सरकारी भूमि में कराए जा रहे पक्का निर्माण ने अतिक्रमणकारियों के बीच होड़ उत्पन्न कर दिया है।अस्पताल भूमि के लगातार ...
डीएम को स्वच्छ रक्सौल और भारत विकास परिषद ने अनुमंडल अस्पताल की बेहतरी के लिए सौंपा ज्ञापन,मिला आश्वासन

डीएम को स्वच्छ रक्सौल और भारत विकास परिषद ने अनुमंडल अस्पताल की बेहतरी के लिए सौंपा ज्ञापन,मिला आश्वासन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor deak)। पदस्थापना के बाद दूसरी बार रक्सौल पहुंचे पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी के लिए समीक्षात्मक बैठक की।वहीं,मरीजों और उनके परिजनों से बात कर फ़ीड बैक लिया। तो,समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बात सुनी और स्करात्मक पहल का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी को स्वच्छ रक्सौल और भारत विकास परिषद ने अलग अलग ज्ञापन सौप कर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने 9सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमे रक्सौल में बल्ड बैंक की स्थापना करने,  अनुमंडलीय अस्पताल में एनालाइजर मशीन समेत सभी लैब के सुविधाओं को दुरुस्त करने,शिशु रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग सर्जन की अविलंब पदस्थापना करने, रक्सौल में मौडलर आपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं की  सुविधा मुहैया कराने, आई सी यू एवम डायलिसिस संचालित...
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया रक्सौल  अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, समीक्षात्मक बैठक कर दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, समीक्षात्मक बैठक कर दिए कई निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) । पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को रक्सौल पहुंच कर अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इसके साथ ही अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक किया।जिसमे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीएम श्री जोरवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकीय सेवा को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है।पब्लिक को बेहतर और त्वरित चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराना है,इस पर पूरा फोकस होना चाहिए।कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी फील्ड में जाए व काम करें।स्वास्थ्य विभाग हर सुविधा संसाधन मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि एईएस /जेई को हल्के में नही लेना है। पिछले 3-4 साल में वो स्थिति नही है, फिर भी सतर्क रहना है।इसके लिए गंभीरता पूर्वक तैयारी कर...
रक्सौल  पुलिस 1किलो 150 ग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर को पकड़ा

रक्सौल पुलिस 1किलो 150 ग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर को पकड़ा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल से इन दिनो मादक पदार्थो की तस्करी तेज हो गई है।इसी बीच रक्सौल बॉर्डर पर 1किलो 150ग्राम चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।इसकी पुष्टि रक्सौल थानाध्यक्ष निरज कुमार ने करते हुए बताया कि चरस रक्सौल के अहिरवा टोला से गुप्त सूचना पर चलाए गए अभियान में बरामद हुआ। बताया गया है कि चरस पांच पॉकेट में बंद था,जिसे शरीर में छुपा कर नेपाल से रक्सौल लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला निवासी अनोज मंडल के रूप में हुई है।मामले में जांच पडताल और अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है। ...
रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित विद्युत पावर ग्रिड परिसर में हुई आगलगी,मशक्कत से आगलगी पर पाया गया काबू

रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित विद्युत पावर ग्रिड परिसर में हुई आगलगी,मशक्कत से आगलगी पर पाया गया काबू

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित पावर ग्रिड परिसर में अचानक हुई आगलगी से अफरा तफरी मच गई।बताया गया कि बुधवार को अपराह्न उक्त आग लगी शॉर्ट सर्किट से हुई।आग और धुवें की लपट डराने लगी।लेकिन,सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टीम पहुंच गई और करीब घंटे भर के प्रयास से आगलगी पर काबू पा लिया गया।आगलगी पर काबू के लिए फायर बिग्रेड की तीन दमकल लगाई गई थी।जिसने विद्युत कर्मियो के सहयोग से आग पर काबू किया। विद्युत विभाग के एकस्क्यूटिव इंजिनियर ने बताया कि पावर ग्रिड के पास अवस्थित यार्ड में आग लगी थी।जिसे काबू कर लिया गया है।त्वरित तौर पर इलेक्ट्रिक सप्लाई री स्टोर कर दिया गया है ।क्षति का आंकलन किया जा रहा है,हालाकि,कोई बड़ी क्षति नही हुई है। बता दे कि वर्ष 2021के अगस्त में भी पावर ग्रिड में आगलगी हुई थी।जिसमे करीब 6घंटे बाद विद्युत आपूर्ति संभव हो पाई थी।लेकिन,इस बार कुछ देर...
हीरा,स्वर्ण आभूषण एवं बहुमूल्य रत्नों के साथ भारतीय नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार!

हीरा,स्वर्ण आभूषण एवं बहुमूल्य रत्नों के साथ भारतीय नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सोना,हीरा समेत विभिन्न बहुमूल्य स्टोन और आभूषण के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।नेपाल पुलिस ने जांच के क्रम में उसे वीरगंज बॉर्डर से पकड़ा।अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।इस सनसनीखेज तस्करी के मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस बीच,पुलिस टीम की प्रारंभिक जांच में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भारत के पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला जिला के डोमजूर ग्राम पंचायत के बदमपुर टोला निवासी बुद्ध देव मैती (45वर्ष) के रूप में हुई है। एसपी कोमल शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया बुद्ध देव भारत के रक्सौल की ओर से वीरगंज आ रहा था,जिसकी शंकास्पद गतिविधि देख कर पुलिस टीम ने वीरगंज के वार्ड 16स्थित शंकराचार्य गेट के समीप रोक कर जांच की,जिसमे उक्त बरामदगी हुई। उसने उक्त ज्वेलरी,स्टोन आदि को अपने जैकेट में ...
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया रक्सौल अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण,बाढ़ पूर्व तैयारी का लिया जायजा!

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया रक्सौल अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण,बाढ़ पूर्व तैयारी का लिया जायजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन आगामी मॉनसुन के साथ क्षेत्र में आने वाली बाढ़ की समस्या के नियंत्रण के लिए तैयारी में जुट गया है। इसी बीच सोमवार को पूर्वी चंपारण के नव पदस्थापित जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बाढ़ पूर्व तैयारी को ले कर रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत बैरिया, बसंतपुर, चंपापुर के बंगरी और गाद नदी तटबंध बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में किए गए बांध सुरक्षा कार्यों के बारे में संबंधित पदाधिकारियो से आवश्यक जानकारी जुटाई। साथ ही गाद , बंगरी के तटबंध और कैशर ए हिंद बांध के मरम्मती के साथ ही संबंधित पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ तटबंध, कार्यपालक अभियंता तटबंध, जेई तटबंध सहित अन्य मौजूद थे। इधर,जिलाधिकारी श्री जोरवाल पदस्थापना के बाद पहली बार रक्सौल पहुंचे, जहां एसडीओ र...
हरिहरनाथ-मुक्ति नाथ सांस्कृतिक यात्रा बिहार से नेपाल रवाना,  रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर हुआ स्वागत

हरिहरनाथ-मुक्ति नाथ सांस्कृतिक यात्रा बिहार से नेपाल रवाना,  रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर हुआ स्वागत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।धर्म जागरण समन्वय व बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद, जन जागरण सेवा कल्याण संस्थान के बैनर तले आयोजित 'हरिहरनाथ-मुक्ति नाथ सांस्कृतिक यात्रा 'शनिवार को बिहार सीमा  से नेपाल के लिए रवाना हुई।इस मौके पर रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर सीमा जागरण मंच के प्रांत समन्वयक महेश अग्रवाल और  मंत्री धीरज कुमार ,धर्म जागरण समन्वय के विभाग प्रमुख प्रेम चंद्र,भारत विकास परिषद के पूर्व सचिव नितेश कुमार सिंह ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार,नगर विस्तारक हिमांशु मंटू कुमार आदि के नेतृत्व में धर्म रथ के साथ-साथ धर्म ध्वज और सनातनी हिंदू  जत्था का पुरजोर स्वागत किया गया। यात्रा के सभी सहभागी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शुद्ध शीतल पेयजल व शरबत पिलाया।उधर,नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर विश्व हिंदू परिषद के देख रेख में वीरगंज के ...
रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में जल्द शुरू होगी दीदी की रसोई,तैयारी अंतिम चरण में

रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में जल्द शुरू होगी दीदी की रसोई,तैयारी अंतिम चरण में

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई जल्द चालू होगा,जिसमे भर्ती मरीजों  को नि:शुल्क पौष्टिक और सुस्वादु भोजन मिलेगा।इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।कैंटीन इंस्टॉल का कार्य अंतिम चरण में  है।उम्मीद है कि शीघ्र ही बिहार ग्रामीण जीविकोपारजन( जीविका )के राज्य स्तरीय अधिकारी इसका उद्घाटन करेंगे। इसको ले कर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार के साथ ही जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, बीसीएम मिथलेश कुमार आदि ने तैयार किए जा रहे जीविका दीदी की रसोई का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि दीदी की रसोई के लिए अस्पताल भवन के चयनित कक्ष में कैंटीन तैयार करने का काम जोर शोर से चल रहा है।किचन इक्यूपमेंट ,फर्नीचर, बर्तन समेत अन्य उपकरण आदि यहां पहु...
रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराया अल्ट्रासाउंड मशीन , जल्द शुरू होगी सेवा !

रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराया अल्ट्रासाउंड मशीन , जल्द शुरू होगी सेवा !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जल्द ही मुफ्त में अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा मिलने वाली है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गुरुवार को ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लाई गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड मशीन अनुमंडलीय अस्पताल को उपलब्ध करा दिया है। जिससे अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए मरीजों को अब निजी अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। बताया गया है कि मशीन संचालन के लिए एक डॉक्टर और टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मशीन आ चुकी है,जो हाई रेजुलेशन के साथ कलर ड्रॉपलर मशीन है। ग्राउंड फ्लोर पर  अल्ट्रा साउंड के लिए बने कक्ष में इसे इंस्टॉल करने का काम एक दो दिन में शुरू हो जाएगा,जिसके बाद इसका विध...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!