Thursday, November 28

ब्रेकिंग न्यूज़

सरिसवा नदी की जांच करने पहुंची नमामी गंगे की टीम ने लिए नदी और नालों के दूषित जल के 17सेंपल!

सरिसवा नदी की जांच करने पहुंची नमामी गंगे की टीम ने लिए नदी और नालों के दूषित जल के 17सेंपल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के  साइंटिस्ट डॉ शिव प्रताप रघुवंशी के नेतृत्व में बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य,बुडको के सदस्य तथा नमामि गंगे परियोजना के केंद्रीय व राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को नेपाल सीमा से रक्सौल में प्रवेश करने वाली सरिसवा नदी के मुहाने का निरीक्षण कर नदी के जल का संग्रह किया और उसे अपने साथ ले गई।इस क्रम में सीमावर्ती रक्सौल प्रखंड के पंटोका स्थित बॉर्डर पिलर संख्या 393के पास एस एस बी कैंप के जवानों और छठिया घाट एरिया में ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि नदी के जल से दुर्गंध की वजह से रहना मुश्किल हो जाता है।नदी का जल इतनी काली और गन्दी है कि  नहाना तो दूर पशु पक्षी भी पानी नही पीते।टीम ने बोर्डर पिलर के पास ,कस्टम एरिया ,आश्रम रोड छठ घाट,नागा रोड पिपरा घाट, कोईरिया टोला एरिया से नदी जल के 17 अलग अलग सेंपल इकट्ठा कर सील बंद किय...
नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने राम जन्मभूमि को ले कर फिर राग अलापा,कहा -‘नेपाल के ठोड़ी के अयोध्या पूरी में ही है राम जन्म भूमि’!

नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने राम जन्मभूमि को ले कर फिर राग अलापा,कहा -‘नेपाल के ठोड़ी के अयोध्या पूरी में ही है राम जन्म भूमि’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पूर्व प्रधान मंत्री केपी ओली ने कहा कि पड़ोसी देशों से दब कर संबंध नही परसा जिला के पोखरिया में आयोजित सभा में पूर्व जसपा सांसद हरी नारायण रौनियार को दिलाई सदस्यता रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री सह नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी ओली ने एक बार फिर परसा जिला के ठोड़ी के माड़ी में राम की जन्मभूमि होने का राग अलापते हुए कहा कि भारत जिस अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनवा रहा है,वह राम जन्मभूमि नही है।क्योंकि, अयोध्या डेढ़ सौ साल पहले तक फैजलाबाद था।वास्तविक जन्म भूमि नेपाल के ठोड़ी के माड़ी स्थित अयोध्यापुरी में ही है,इसका उल्लेख धर्म शास्त्रों में भी है। उन्होंने विवादित धारणा को दुहराते हुए कहा कि मैंने जो अंतर वार्ता दी थी उसे अब भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है की अयोध्या नामक जगह पर राम ...
बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी जोरो पर,10ग्राम हेरोइन के साथ वीरगंज में एक भारतीय गिरफ्तार

बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी जोरो पर,10ग्राम हेरोइन के साथ वीरगंज में एक भारतीय गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी जोरो पर है।नेपाल पुलिस ने एक बार फिर मंगलवार को10ग्राम हेरोइन के साथ एक भारतीय को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार,वीरगंज पुलिस ड्रग्स के धंधे बाजो के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।इसी बीच एक भारतीय युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी वीरता टोला निवासी यादोलाल कुमार(25)के रूप में हुई है।इसकी पुष्टि करते हुए एसपी कोमल विक्रम शाह ने बताया कि वीरगंज के वार्ड8घंटा घर स्थित सड़क खंड से शंका के आधार पर युवक को नियंत्रण में ले कर जांच में उक्त बरामदगी हुई।युवक साइकल पर था और रक्सौल से वीरगंज कस्टम होते हुए पावर हाउस की ओर जा रहा था।उसने अपने पैंट में बने गुप्त पॉकेट में उक्त हेरोइन छिपा रखा था।कुल 10ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि जांच और अग्रतर करवाई जारी है। ...
डॉक्टरों के हड़ताल के बीच 207मरीजों का हुआ इलाज,अस्पताल में  रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुर्जी कटने से रोकने पर हुआ हंगामा!

डॉक्टरों के हड़ताल के बीच 207मरीजों का हुआ इलाज,अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुर्जी कटने से रोकने पर हुआ हंगामा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बिहार के पूर्णियां मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद चिकित्सक डा राजेश पासवान के ऊपर हुए हमला और घायल होने के विरोध में रक्सौल में चिकित्सकों ने दुख और आक्रोश प्रकट करते हुए दोषी पर करवाई के साथ चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की। सरकारी डॉक्टर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े हैं।इससे जुड़े रक्सौल अनुमंडल अस्लताल के चिकित्सक डा राजीव रंजन कुमार,डा अजय कुमार गुप्ता,रिजवाना खातून,प्रिया साह,विजय कुमार,स्वाति सपन आदि ने एक स्वर से दोषियों के विरुद्ध करवाई  की मांग की।चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा गारंटी देने के साथ ही दोषियों पर उचित करवाई नही हुई तो हम चुप नही बैठेंगे।बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने 21नवंबर को एक घंटे ओपीडी बहिस्कार और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आई एम ए )ने एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था।रक्सौल में आई एम ए निष्क्रिय दिखी और कोई पदाधिकारी अस्पताल में ...
एस टी पी लगाने रक्सौल पहुंची नमामी गंगे की टीम ने किया सरिसवा नदी का निरीक्षण,बताई गई व्यथा!

एस टी पी लगाने रक्सौल पहुंची नमामी गंगे की टीम ने किया सरिसवा नदी का निरीक्षण,बताई गई व्यथा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के लिए आज़ ऐतिहासिक दिन है जब पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के संयुक्त पहल और अथक प्रयास के बाद नमामि गंगे योजना प्रोजेक्ट के डॉक्टर रघुवंशी (साइंटिस्ट एनएमसीजी) के नेतृत्व में सरिसवा नदी पर एसटीपी प्लांट बैठाने के लिए टीम रक्सौल में शाम को पहुंची जहां उन्होंने इंडियन कस्टम के पास सरिसवा नदी का मुआवना किया ।उस स्थल पर उनकी पूरी टीम उपस्थित थी ।जिसको सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने अपने वरीय सदस्यों के साथ डॉक्टर रघुवंशी को सरिसवा नदी का इतिहास ,भूगोल एवं उसे हो रही समस्याओं से अवगत कराया। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि मैं रक्सौल की कराहती हुई जनता की आवाज को अपने मुख से व्यक्त कर रहा हूं जो काफी दर्दनाक है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने ऐसे स्थल का चुनाव करने क...
सरिसवा नदी के गंदे जल में अर्घ्य देने को विवश हुए छठ व्रती,घर और मंदिर परिसर में छठ करने की होड़!

सरिसवा नदी के गंदे जल में अर्घ्य देने को विवश हुए छठ व्रती,घर और मंदिर परिसर में छठ करने की होड़!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर काफी दबाव के बाद नेपाल से निकलने वाली सरिस्वा नदी का पानी अस्थाई रूप से साफ हुआ।इस बीच नदी में रसायन युक्त जल उत्सर्जित कर प्रदूषण फैलाते पाए जाने पर वीरगंज महा नगर पालिका प्रशासन द्वारा परवानीपुर स्थित सिद्धि टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड को 30हजार रुपए जुर्माना भी किया गया।महा नगर पालिका के स्वच्छता प्रकोष्ठ के प्रमुख सरफुद्दीन मियां ने बताया कि छठ पर्व के पूर्व फैक्ट्री संचालक पर उक्त जुर्माना किया गया।उन्होंने बताया कि अब तक उक्त फैक्ट्री समेत छह फैक्ट्री को जुर्माना किया गया है।इधर,पूर्व की अपेक्षा नदी का पानी साफ होने से रक्सौल और वीरगंज में सरिसवा नदी घाट पर छठ व्रती कार्तिकी छठ पर अर्क दे सकीं।हालाकि,नदी में स्नान से व्रतियों ने परहेज किया।नदी के जल का छींटा मार शुद्धिकरण की खानापूर्ति की गई।नदी के तल में जमे लेदी(उत्सर्ज...
सरिसवा नदी के प्रदूषण से मुक्ति हेतु एसटीपी लगाने को नमामी गंगे की टीम आज आयेगी रक्सौल!

सरिसवा नदी के प्रदूषण से मुक्ति हेतु एसटीपी लगाने को नमामी गंगे की टीम आज आयेगी रक्सौल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के बारा जिला के राम वन से निकलने वाली पहाड़ी नदी सरिसवा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एस टी पी प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है।इस नदी को नमामी गंगे प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है,जिसके तहत यह पहल हो रही है।इसको ले कर आगामी 21नवंबर की शाम को टीम रक्सौल पहुंचेगी।इसकी जानकारी पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल ने दी है।उन्होंने बताया कि नमामी गंगे की टीम एनएमसीजी के साइंटिस्ट डा रघुवंशी के नेतृत्व में आएगी,जो सरिसवा नदी में एस टी पी लगाएगी।इस टीम में एस पी एम जी(बिहार),बुडको,राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल होंगे।यह टीम पहले 7और8 नवंबर को आने वाली थी।जो राज्य के अधिकारियो द्वारा समय नही दिए जाने के कारण से स्थगित हो गई थी।उन्होंने बताया कि  यह प्लांट सरिसवा नदी पर लगाया जाएगा जिससे नेपाल से गंदा पानी भारत में प्रवेश करते ही स्वच्छ होकर ...
छठ के अवसर पर रक्सौल के सिसवा में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित!

छठ के अवसर पर रक्सौल के सिसवा में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। छठ पर्व के मौके पर रक्सौल के सिसवा गांव में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।इस आयोजन में अतिथि के रूप में शामिल हुए रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ,मेला समिति के अध्यक्ष चंचल राय, गोपाल यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया ।इस कुश्ती प्रतियोगिता में 32 जोड़ी पहलवान ने अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया। पहले राउंड की कुश्ती अनु पहलवान (गाज़ीपुर ),छगू लाल पहलवान (बनारस) के बीच हुई,जिसमे अनु पहलवान विजई रहे।वहीं दूसरे राउंड में गब्बर पहलवान (राजस्थान ) और संतोष पहलवान (गोरखपुर) में कुश्ती हुई,जिसमे गब्बर पहलवान विजई हुए । तीसरे राउंड की कुश्ती सोना पहलवान (पनियहवा ) और भूषण पहलवान (परसा )के बीच हुई,भूषण पहलवान विजय हुए। जादू पहलवान (कोडिया नेपाल) और लाल पहलवान (बरियारपुर मोतीहारी) अमित पहल...
उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही रक्सौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सम्पन्न!

उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही रक्सौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सम्पन्न!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )। उग हो सूरज देव,भेल भिनसरवा,अरघ केरे बेरवा,पूजन केरे बेरवा हो ..!इस सुमधुर गीत के बीच सूर्योदय होते ही रक्सौल में छठ व्रतियों ने सूर्य देव को श्रद्धा पूर्वक अर्घ्य अर्पित कर पूजन किया। उसके बाद पारण कर व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण किया।इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत खत्म हुआ।इस तरह लोक आस्था के महापर्व कार्तिकी छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को संपन्न हो गया। इस बीच उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट पर ही छठ व्रतियों ने सुहागिन महिलाओं को सिंदूर लगा कर उनके सौभाग्यवती होने की कामना की।साथ ही एक दूसरे को प्रसाद दिया।छठ पूजा को लेकर शहर के सबसे प्राचीन आश्रम रोड स्थित छठिया घाट,कस्टम चेक पोस्ट घाट,तुमड़िया टोला स्थित भकुआ ब्रह्म बाबा घाट,शिव हनुमान मंदिर घाट, कोइरीया टोला स्थित त्रिलोकी नगर घाट,सभ्यता नगर घाट, कौड़िहार चौक ...
लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य,रक्सौल में सँझिया घाट पर रौनक!

लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य,रक्सौल में सँझिया घाट पर रौनक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। बिहार -नेपाल सीमा के रक्सौल में लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के मौके पर हजारों छठव्रतियों ने नदी, तालाबों और नहरों पर बने घाटों पर जाकर पूजा अर्चना की और अर्घ्य दिया। घाटों पर घुटने तक पानी में खड़े होकर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। आश्रम रोड छठ घाट सूर्य मंदिर छठघाट कौड़ीहार चौक घाट राजद नेता राम बाबू यादव छठ घाट पर पूजा करते प्रकृति पूजन के पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं में धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। छठ व्रतियों ने 36 घंटों का निर्जला उपवास रखा है और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण कर अन्न जल ग्रहण करेंगे। रक्सौल नगर परिषद सभापति धुरपति देवी अपने पुत्र सह राजद नेता सुरेश यादव के साथ छठ घाट जाते टुमड़िया टोला शिव हनुमान मंदिर घाट रक्सौल में सरिसवा नदी तट पर बने प्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!