Saturday, September 21

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल की पहचान सूर्य मंदिर व आदापुर के ऐतिहासिक पोखरा के सौंदर्यीकरण की पहल शुरु!

रक्सौल की पहचान सूर्य मंदिर व आदापुर के ऐतिहासिक पोखरा के सौंदर्यीकरण की पहल शुरु!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल-छौड़ादानों नहर सड़क का टेंडर 10 अक्टूबर को होगा ओपेन,39 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग करेगी निर्माण रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के सूर्यमन्दिर व आदापुर के ऐतिहासिक पोखरा को धरोहर के रूप में संरक्षित व संवर्धित करने के साथ ही पर्यटकीय स्थल बनाने की पहल शुरू हो गई है। इसकी पुष्टि बिहार सरकार के पर्यटन उद्योग समिति के सभापति व भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने करते हुए कहा है कि शीघ्र ही इस योजना को धरातलीय रूप मिलेगा।आदापुर पोखरा के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए 95 लाख रुपये की लागत से योजना की स्वीकृति के साथ ही शीघ्र ही कार्य शुरू कराने की पहल जारी है। वहीं,रक्सौल की पहचान सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए रक्सौल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है।इसके बाद इस योजना पर कार्य शुरू होगा। विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि ...
दूसरी बार जनता दल यू अध्यक्ष बने भुवन पटेल ने किया रोड शो,रक्सौल में हुआ भव्य स्वागत व अभिनन्दन!

दूसरी बार जनता दल यू अध्यक्ष बने भुवन पटेल ने किया रोड शो,रक्सौल में हुआ भव्य स्वागत व अभिनन्दन!

ब्रेकिंग न्यूज़
-हजारों कार्यकर्ता लगा रहे थे नारा-'रक्सौल विधानसभा का नेता कैसा हो-भुवन भाई जैसा हो!' -रोड शो में जिलाध्यक्ष भुवन पटेल,पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा व जद यू राज्य परिषद सदस्य रामपुकार सिन्हा ने किया लोगो का अभिवादन रक्सौल।(vor desk )। पूर्वी चंपारण जनता दल यू के जिलाध्यक्ष पद पर दुबारा आरूढ़ हुए कपिल देव प्रसाद उर्फ़ भुवन पटेल का रक्सौल में भव्य अभिनन्दन हुआ।दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने के बाद वे जब रविवार को पहली बार रक्सौल पहुचे,तो,उन्हें फूल माला से लाद दिया गया।गगन भेदी नारे लगाए गए।सड़को पर पूर्वी चंपारण जनता दल यू अध्यक्ष जिंदाबाद,रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का नेता कैसा हो-भुवन भाई जैसा हो..का नारा गूंज रहा था।रक्सौल-रामगढ़वा सड़क खण्ड के रघुनाथ पुर में उनका जम कर स्वागत हुआ।इस अवसर पर भव्य रोड शो का आयोजन भी हुआ। जनता दल यू के बैनर लगे रथ पर सवार जिलाध्यक्ष भुवन पटेल क...
रक्सौल के सेमरी गावँ में डेंगू का मरीज मिलने के बाद हड़कम्प,स्वास्थ्य महकमा ने जारी किया अलर्ट!

रक्सौल के सेमरी गावँ में डेंगू का मरीज मिलने के बाद हड़कम्प,स्वास्थ्य महकमा ने जारी किया अलर्ट!

ब्रेकिंग न्यूज़
-सीमा से लगे पर्सा व बारा जिला समेत नेपाल में डेंगू बुखार का प्रकोप,बिहार के प्रभावित होने की आशंका रक्सौल।( vor desk )।सीमा से लगे नेपाल के पर्सा व बारा जिला समेत सीमाई इलाके में डेंगू बीमारी के फैलने की सूचना व रक्सौल प्रखंड के सेमरी गावँ में डेंगू का एक मरीज मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा ने अलर्ट जारी कर दिया है।पूर्वी चंपारण के भेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी सह रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि चिकित्सको व स्वस्थ्यकर्मियो को सतर्क कर दिया गया है।रक्सौल के सेमरी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही इस बीमारी से बचाव के आवश्यक तैयारी के साथ साथ जन जागरूकता हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है।ताकि सीमा क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में डेंगू संक्रमण को रोका जा सके।फिलहाल,नेपाल में डेंगू फैलने से भारतीय नागरिको...
आदापुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक से भारतीय खुफिया एजेंसियों की पूछ ताछ के बाद भेजा गया जेल ,जांच शुरू!

आदापुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक से भारतीय खुफिया एजेंसियों की पूछ ताछ के बाद भेजा गया जेल ,जांच शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़
-इंडियन पासपोर्ट हासिल करने के लिए बन गया दामाद से बेटा,आदापुर पुलिस ने सत्यापन के क्रम में किया गिरफ्तार -आदापुर के पकही गावँ निवासी आसमा खातून से हुई है शादी,15 वर्षो से बॉर्डर पर थी आवाजाही आदापुर।(vor desk )।आदापुर बॉर्डर पर पुलिस ने एक बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है।इस गिरफ्तारी से सनसनी है।उससे एनआईए ,आईबी व एमआई समेत अन्य खुफिया एजेंसियां पूछ ताछ में जुटी है।बताया गया है कि पिछले 15 वर्षों से इस बॉर्डर पर उसकी गतिविधियाँ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त बंगलादेशी भारतीय पासपोर्ट हासिल करने की जुगत में था।इसी को ले कर उसने आवेदन किया था।जिसकी जांच आदापुर पुलिस को करनी थी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी क्रम में फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने हेतु सत्यापन कराने वह थाना पहुंचा ।जहां सन्देह व पूछ ताछ के बाद उक्त बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।...
रक्सौल प्रशासन द्वारा प्लास्टिक व गुटखा को ले कर छापेमारी,व्यापारियों में मचा हड़कम्प!

रक्सौल प्रशासन द्वारा प्लास्टिक व गुटखा को ले कर छापेमारी,व्यापारियों में मचा हड़कम्प!

ब्रेकिंग न्यूज़
छापेमारी में 9 दुकानों से बरामद किया गया करीब 20 किलो प्लास्टिक,वसूला गया दस हजार रुपये जुर्माना रक्सौल।( vor desk )।बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद शहर में गुटखा व प्लास्टिक की खरीद-बिक्री व उपयोग जारी है।जिसको रोकने के लिए रक्सौल प्रशासन व नगर परिषद द्वारा अभियान चलाया गया। बुधवार को रक्सौल प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों व चौक चौराहों गुमटी व खोमचे वालों के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने चलाये गए अभियान के तहत भारी मात्रा मे प्लास्टिक बरामद हुआ।बताया गया कि 9 दुकानों से करीब 20 किलो प्लास्टिक थैला बरामद हुआ।जिसके विरुद्द करीब 10 हजार 100 रुपया जुर्माना वसूला गया। इसकी पुष्टि करते हुए अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि शहर के आधे दर्जन दूकानों मे छापेमारी की गई। जिसमे भा...
दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध,25 सितम्बर से मिलेगा पूजा समिति को लाइसेंस : एसडीओ

दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध,25 सितम्बर से मिलेगा पूजा समिति को लाइसेंस : एसडीओ

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल। (vor desk)।सीमाई रक्सौल में दुर्गा पूजा को शांति व उल्लास के माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किया है।एक बैठक के एसडीओ अमित कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार झा ने कहा कि दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।यदि किसी पूजा समिति द्वारा नियम उलंघन कर डीजे बजाया जाता है,तो,पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी। इससे पहले अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को दुर्गा पूजा पर विधि - व्यवस्था बनाये रखने एवं भूमि विवाद निराकरण को लेकर आयोजित थानाध्यक्षों की बैठक की गई।जिसमें उन्हें निर्देश देते हुए कहा गया कि पूजा को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है।संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखनी है।विधि व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि 25 सितंबर से अनुमंडल कार्यालय द्वारा दुर्गा पूजा को ...
बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने साढ़े छह लाख रुपये उड़ा हुए फरार

बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने साढ़े छह लाख रुपये उड़ा हुए फरार

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।मोतिहारी-छौड़ादानो मुख्य पथ पर लखौरा मठ चौक स्थित पान दुकान के नजदीक से सोमवार शाम चिरैया थाने के खोड़ा निवासी विजय राय की बाइक की डिक्की तोड़ उचक्के 6 लाख 50 हजार रुपये उड़ा फरार हो गये। पीड़ित राय ने बताया कि मोतिहारी एक्सिस बैंक से चेक के द्वारा 6 लाख 50 हजार रुपये निकालकर पिता जी के साथ घर के लिए चल दिए। ज्योंही गुलरिया पुल के नजदीक आये तो पेट्रोल लेने के लिए रुके सौ रुपये का नोट डिक्की में रखे रुपये में से निकल कर दिए । वहा मौजूद लोगों ने कहा कि इस रास्ते कीचड़ है। लखौरा होकर निकल जाइए । वहां से चल दिए । लखौरा मठ चौक के नजदीक पान दुकान पर गए । पिता जी बाइक के पास खड़े थे तब तक मोतिहारी की तरफ से अपाची पर दो उचक्के आये। बाइक के नजदीक खड़ा होते ही बाइक को मोतिहारी जाने वाले रास्ते में घुमाकर डिक्की तोड़ रुपये निकल लिए पिता जी चिल्लाने लगे। दौड़े तब तक काफी तेजी ...
कैम्प लगाकर वाहन संबंधी कागजात उपलब्ध कराने का सुझाव राज्य परिवहन विभाग को प्रेषित!

कैम्प लगाकर वाहन संबंधी कागजात उपलब्ध कराने का सुझाव राज्य परिवहन विभाग को प्रेषित!

ब्रेकिंग न्यूज़
केंद्रीय सड़क व परिवहन विभाग व मुख्यमंत्री को सोशल एक्टिविस्ट स्वयं भू शलभ ने लिखा था पत्र रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर कैम्प लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस एवं नवीकरण की व्यवस्था के साथ वाहन बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के मामले में डा. स्वयंभू शलभ द्वारा भेजे गए सुझाव को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात मंत्रालय के निदेशक पीयूष जैन ने बीते 13 सितंबर को परिवहन विभाग बिहार को प्रेषित किया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीते 8 सितंबर को डा. शलभ द्वारा प्रेषित नए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन सुझाव से परिवहन विभाग बिहार को अवगत कराया है। गौरतलब है कि डा. शलभ ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के संदर्भ में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री को अपना सुझाव प्रेषित किया था। उन्होंने बताया था कि नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना या पुराना लाइसेंस र...
रेलवे स्टेशन पर बिक रहे बोतल बन्द पानी की जांच पड़ताल से हड़कम्प

रेलवे स्टेशन पर बिक रहे बोतल बन्द पानी की जांच पड़ताल से हड़कम्प

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।रेल अधिकारियों ने रक्सौल रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्टॉल पर पेयजल बिक्री की जांच पड़ताल की।रक्सौल रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व डीसीआई वरुण कुमार सिंह ने रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त रूप से उक्त जांच की।बताया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा बिक्री की जा रही बोतल बन्द पानी( मिनिरल वाटर ) मे नकली व अशुध्द जल व मूल्य में अनियमितता की शिकायत की गई थी।जिसके बाद यह जांच पड़ताल की गई।हालांकि,पहले दिन की जांच में कोई शिकायत नही मिली।यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मण्डल के रक्सौल स्टेशन समेत विभिन्न स्टेशनों पर मानक के विपरीत बोतल बन्द पेयजल बिक्री की शिकायत पर यह निर्देश जारी किया है।इस क्रम में रक्सौल के कुल पांच स्टॉल पर जांच पड़ताल हुई।बता दे कि रेलवे ने 10 कम्पनियों के बोतल बन्द पेयजल बिक्री की अनु...
रक्सौल के हरदिया गावँ में गैस सिलेंडर विस्फोट में बच्ची की मौत,मां व भाई घायल

रक्सौल के हरदिया गावँ में गैस सिलेंडर विस्फोट में बच्ची की मौत,मां व भाई घायल

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के हरदिया गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट से हुए हादसे में रविवार को एक बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक,स्थानीय शेर मोहम्मद मियाँ के घर में खाना बनाने के क्रम में अचानक गैस सिलिंडर में आग लग लगी।जब तक स्थिति नियंत्रित होती,गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। इसकी पुष्टि रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने की।बताया कि इस घटना में परिवार के दो लोग घायल हो गए। बताया गया कि घटना में 7 वर्षीया नगमा खातून की मौत इलाज के क्रम में हो गई।जबकि, मृतका की मां जमीला खातून व डेढ़ साल का बच्चा घायल है। जिनका ईलाज शहर स्थित डंकन अस्पताल में चल रहा है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!