Monday, November 25

नेपाल

एसएसबी ने बाइक पर सवार दो नेपाली तस्करों को 4 किलो गांजा के साथ पकड़ा

एसएसबी ने बाइक पर सवार दो नेपाली तस्करों को 4 किलो गांजा के साथ पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के पनटोका और वीरगंज के छपकैया को जोड़ने वाले 393 पिलर के रूट पर डयूटी कर रहे 47 वी वाहिनी एसएसबी हवाई अड्डा के जवानों द्वारा नेपाल से भारत की ओर आ रही नेपाली बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर( NXG लाल रंग, ना. 1ए प 2501) पर बैठे दो नेपाली व्यक्तियों को जांच के क्रम में 4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए तस्कर की पहचान परमेश्वर पंडित थारू( 40 वर्ष) व प्रदीप साहनी (18 वर्ष ) के रूप में हुई ,जो बडेरवा, थाना – एकटंगा मनवा बाजार, जिला -पर्सा(नेपाल) के रहने वाले हैं।एसएसबी के मुताबिक, शक के आधार पर चेक करने पर प्लास्टिक में लपेटकर कमर में बांध कर छुपाये हुए 04 किलोग्राम गाँजे के साथ दोनो को पकड़ा गया।पूँछ ताछ में इन लोगों ने बताया कि वो पहाड़ से गांजा लाकर इसी तरह छुपाकर भारत में गाँजे की तस्करी करते हैं और डिमांड के अनुसार माल की सप्लाई रामगढ़वा, रक्सौल, और आस ...
नेपाल- भारत रिश्ते की मजबूती के लिए ‘वीरगंज-दिल्ली’ पद यात्रा पर  निकले नेपाली युवा शेख मुन्ना,हुआ स्वागत!

नेपाल- भारत रिश्ते की मजबूती के लिए ‘वीरगंज-दिल्ली’ पद यात्रा पर निकले नेपाली युवा शेख मुन्ना,हुआ स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।वीरगज के युवा शेख मुन्ना शनिवार से वीरगंज-दिल्ली के बीच पैदल यात्रा पर निकले हैं।उनका लक्ष्य है कि 18 से 24 दिनों के बीच दिल्ली पहुंच कर यात्रा का संदेश देना,जो,शांति,मैत्री, सद्भाव व आपसी रिश्ते की मजबूती है। उनका कहना है कि नेपाल -भारत जनस्तर व मैत्री रिश्ते को मजबूत बनाने ,नेपाल की पहचान विश्व स्तर पर स्थापित करने,पर्यटन प्रवर्धन के उद्देश्य से पद यात्रा पर निकले हैं। शेख मुन्ना दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस के तक पैदल जाएंगे।गौरतलब है कि 30 वर्षीय शेख मुन्ना ताइक्वांडो खिलाड़ी है,बतौर प्रशिक्षक युवाओं को ताइक्वांडो सिखाते हैं। इस मौके पर सुबह 7 बजे वे नेपाल के राष्ट्रीय पोशाक में सज धज कर नेपाल व भारत के झंडे के साथ मैत्री संदेश देते हुए जब पैदल निकले तो उनके स्वागत के लिए वीरगज समेत सीमा क्षेत्र में लोग उमड़ पड़े।यह पद यात्रा भारत के अ...
नेपाल में 20 नवम्बर 2022 को केंद्र व राज्य सरकार के लिए एक ही चरण में होंगे चुनाव,चुनाव आयोग सक्रिय !

नेपाल में 20 नवम्बर 2022 को केंद्र व राज्य सरकार के लिए एक ही चरण में होंगे चुनाव,चुनाव आयोग सक्रिय !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।( vor desk )।नेपाल सरकार ने गुरुवार, 4 अगस्त को देश मे आम चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है।गुरुवार को देउबा सरकार ने आगामी 20 नवंबर 2022 यानी नेपाली तिथि के अनुसार मंगसिर 4 गते को संघीय और प्रांतीय चुनावों को आयोजित करने के अपने दृढ़ संकल्प की घोषणा की है। नेपाल मंत्रिमंडल की एक बैठक में चुनाव आयोग (ईसी) की सिफारिश के आधार पर 22 नवम्बर को चुनाव कराने का यह फैसला लिया गया था। सिफारिश के अनुसार, चुनाव निकाय के प्रबंधन के लिए लागत प्रभावी और आसान बनाने के लिए एक ही दिन यानी एक ही चरण में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व में गठबंधन सरकार अब कार्यवाहक बन गई है और चुनावों की घोषणा के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ है। मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया का दावा है कि चुनाव आयोग की तैयारी पूरी करने के लिए ...
6 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाले भूकम्प के झटके से हिला नेपाल -बिहार, नेपाल के खोटाँग का मार्तिमबिर्ता था केंद्र बिंदु !

6 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाले भूकम्प के झटके से हिला नेपाल -बिहार, नेपाल के खोटाँग का मार्तिमबिर्ता था केंद्र बिंदु !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
काठमांडू/रक्सौल।( vor desk )। नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6 मैग्नीट्यूड मापी गई है।पूर्वी चंपारण समेत बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल से सटे मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी समेत भारत के कई राज्यों में सुबह 7.58 बजे धरती हिली।लोगों का कहना है कि उन्हें भी झटके महसूस हुए।हालांकि,यह झटका नेपाल की अपेक्षा बिहार में कम था। रविवार छुट्टी का दिन होता है।ऐसे में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे। हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।बताया गया है कि पूर्वी चंपारण में तकरीबन 30 सेकेंड तक का हल्का सा भूकम्प का झटका महसूस किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि सुबह 7.58 ब...
गैंगवारः कुख्यात नेपाली क्रिमिनल अमित सिंह वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया, बिहार के कई थानों की पुलिस कर रही थी तलाश!

गैंगवारः कुख्यात नेपाली क्रिमिनल अमित सिंह वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया, बिहार के कई थानों की पुलिस कर रही थी तलाश!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत आदापुर बॉर्डर पर कुख्यात नेपाली अपराधी की हत्या कर दी गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक,महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक नेपाली युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह शौच करने गये लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचित किया। मृत युवक की पहचान नेपाल केबारा जिला के फुलवरिया गांव के अमित सिंह (पिता- रंजीत सिंह) के रूप में की गयी है। गैंगवार या वर्चस्वमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है। मृतक का भारत एवं नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। दर्जनों बाइक लूटने एवं नेपाल में खपाने में उसका नाम आया था। छौड़ादानो, आदापुर,दरपा सहित अन्य थाना क्षेत्र मेंबाइक लूट कांड में उसकी संलिप्तता सामने आई थी। कई थानों की पुलि...
प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों की 9 सदस्यीय टीम पहुंची रक्सौल -वीरगंज बॉर्डर!

प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों की 9 सदस्यीय टीम पहुंची रक्सौल -वीरगंज बॉर्डर!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय विदेश सेवा ( आईएफएस -2021 बैच ) के प्रशिक्षु अधिकारियों के 9 सदस्यीय दल मिशन ऑपरेशन प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण के क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पहुंची और विभिन्न महकमे व अधिकारियों से मुलाकात कर यहां के भौगोलिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,परिस्थियों से रु ब रु हुई। टीम ने वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ,ड्राइपोर्ट,इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट ,रक्सौल स्थित दुतावास बंगला का अवलोकन किया और इसके संचालन की प्रक्रिया का नीरिक्षण किया व जानकारी जुटाई।इस क्रम में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात हुई,जिसमे विभिन्न पहलुओं से उन्होंने अवगत कराया। ...
नेपाल -भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद एक बार फिर बने वीरगंज महानगरपालिका के सद्भावना दूत,मिल रही बधाई!

नेपाल -भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद एक बार फिर बने वीरगंज महानगरपालिका के सद्भावना दूत,मिल रही बधाई!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। समाजसेवी अशोक बैद को वीरगंज महानगरपालिका ने अपने सद्भावना दूत नियुक्त किया है ।नेपाल के आर्थिक राजधानी शहर वीरगंज महानगरपालिका के नव निर्वाचित नगरप्रमुख राजेश मान सिह ने अशोक बैद को आज महानगरपालिका परिसर मे आयोजित एक समारोह के बीच नियुक्ति पत्र हस्तांतरण किया । श्री बैद की यह तिसरा कार्यकाल है ।ज्ञातव्य हो कि श्री अशोक बैद अभी नेपाल - भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है । वे वीरगंज उधोग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष रह चुके है जिनके भागीरथ प्रयास से वीरगंज के सर्वांगीण विकास के लिए नेपाल के पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों का वीरगंज शिखर सम्मेलन हुआ था । वे कई महत्वपूर्ण सामाजिक संस्थाओं के उच्च पदों पर रहकर सेवा कर रहे हैं ।महानगरपालिका द्वारा प्रदत्त पत्र में विगत में श्री बैद द्वारा किया गया आर्थिक, सामाजिक एवं पूर्वाधार विकास कार्य का उच्च मूल्यांकन किया गया है ।उस अव...
वीरगंज में बनेगा प्राकृतिक चिड़िया खाना,वन मंत्री प्रदीप यादव के निर्देश पर 8 सदस्यीय कार्य दल गठित!

वीरगंज में बनेगा प्राकृतिक चिड़िया खाना,वन मंत्री प्रदीप यादव के निर्देश पर 8 सदस्यीय कार्य दल गठित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-कार्य दल को 10 दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट,एक माह में शुरू होगा कार्य- - बैठक में सीएम लाल बाबू राउत व मेयर राजेश मान सिंह ने भी दिया सहयोग का आश्वासन रक्सौल।(vor desk  )।वीरगंज में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए प्राकृतिक चिडीयाखाना बनेगा।यह ललितपुर के बाद नेपाल का सबसे बड़ा चिड़ियाखाना होगा।इसकी तैयारी शुरू हो गई है।इसके लिये वन तथा वातावरण मन्त्री प्रदीप यादव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई,जिसमे मधेश प्रदेश के सीएम लालबाबू राउत व वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह  समेत अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल थे। सीएम राउत ने इसके लिए भूमि व बजट समेत हर सम्भव सहयोग का संकल्प जताया।वहीं,वन मंत्री श्री यादव के निर्देश पर वीरगंज में चिड़िया खाना स्थापना के लिए सम्भाव्यता अध्ययन हेतु वन मन्त्रालय द्वारा मंगलवार को 8 सदस्यीय कार्य दल गठित किया गया है।...
वीरगंज में 41 लाख 55 हजार रुपये नेपाली मुद्रा के साथ रक्सौल का युवक पकड़ाया

वीरगंज में 41 लाख 55 हजार रुपये नेपाली मुद्रा के साथ रक्सौल का युवक पकड़ाया

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk  )।जनकपुर प्रादेशिक पुलिस व वीरगंज पुलिस टीम ने 41 लाख 55 हजार रुपये अवैध नेपाली मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को पकड़ा  है।बुधवार की सुबह वीरगंज महानगर पालिका के वार्ड 16 अंतर्गत रजत जयंती चौक से गुप्त सूचना पर चलाये गए अभियान में ऊक्त बरामदगी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल से वीरगंज की ओर जा रहे हीरो होंडा ग्लैमर संख्या बीआर 5 एन 0238 को रोक कर जांच की गई।जिसमें रकम सीट व टँकी में छुपा कर रखे गए अवस्था मे बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि यह अवैध रकम हुंडी का है।पकड़े गए युवक की पहचान रक्सौल के वार्ड 11 निवासी राकेश कुमार ( 25 वर्ष  ) के रूप में हुई है।इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रह्लाद कार्की ने बताया की बरामद रकम का वैध स्तोत्र नही बताने के बाद मामले में जांच पड़ताल के साथ ही बैंक एवं वित्तिय अ...
आर्म्स तस्करी सिंडिकेट से जुड़े नेपाल के रौतहट निवासी समेत दो अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद!

आर्म्स तस्करी सिंडिकेट से जुड़े नेपाल के रौतहट निवासी समेत दो अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।(vor desk )।रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के बेला नहर चौक के समीप सोमवार को छापेमारी कर दो पिस्टल व चोरी की यामाहा बाईक के साथ एक नेपाल व एक मुफस्सिल थाना मोतिहारी के दो अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार किया है।ऊक्त गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि गिनाई जा रही है। इधर,पुलिस इनलोगों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी मनोज दास का पुत्र गुलशन कुमार व नेपाल के जिला रौतहट के नारायणी निवासी सर्पलाल महतो का पुत्र रवि कुमार महतो के रुप में हुई है। ऐसे आशंका लगायी जा रही है कि ये हथियार की आपूर्ति करते है इस बिन्दु पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हथियार के साथ दो लोग बाईक पर सवार होकर रा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!