Monday, November 25

नेपाल

‘वीरगंज नाइट बाजार’ की तैयारी अंतिम चरण में,13से 15अप्रैल तक 24 घंटे खुला रहेगा बॉर्डर

‘वीरगंज नाइट बाजार’ की तैयारी अंतिम चरण में,13से 15अप्रैल तक 24 घंटे खुला रहेगा बॉर्डर

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।बीरगंज महानगर पालिका के द्वारा वीरगंज में नाइट बाजार आयोजित होगा,जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।इसको ले कर बॉर्डर और वीरगंज बाजार 24घंटे खुला रहेगा,ताकि,सीमा पार से नाइट बाजार में सीमावर्ती रक्सौल समेत यहां आने वाले भारतीय ग्राहक बेधड़क आए जाएं और खरीददारी कर सकें। सोमवार को महानगर पालिका कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के क्रम में वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने जानकारी कि नेपाल के नववर्ष के उपलक्ष्य में अप्रैल 13, 14एवं 15 यानी त्रिदिवसीय नाइट बाजार आयोजित होगा।प्रयोग के तौर पर लगने जा रहे इस रात्रि बाजार के स्टाल बुकिंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। मेयर राजेशमान सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि रात्रि बाजार बीरगंज की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और चलायमान बनाएगा।यह वैभव शाली वीरगंज बनाने में एक कड़ी होगा।उन्होंने कहा कि सामान्यत: वीरगंज और रक्स...
ट्रक पर लदे 180किलो गांजा के साथ नेपाल पुलिस ने रक्सौल निवासी चालक को किया गिरफ्तार!

ट्रक पर लदे 180किलो गांजा के साथ नेपाल पुलिस ने रक्सौल निवासी चालक को किया गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारतीय नम्बर प्लेट लगे एक ट्रक पर लोड 180किलो गांजा के साथ एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने पकड़ा है। चितवन के एसपी रामेश्वर कार्की ने बताया की राप्ती नगरपालिका वार्ड–1 लोथर राजमार्ग में वीरगंज की ओर जा रहे एक ट्रक की पुलिस ने शक के आधार पर नियंत्रण में लिया। भारतीय नम्बर प्लेट बीआर 6जी 2128 नम्बर के ट्रक की जांच की गई,जिसमे क्याबिन में छुपा कर रखे गए 180किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बिहार के पूर्वी चम्पारण रक्सौल निवासी 30 वर्षीय कुन्दन पटेल के रूप में हुई है।कुल 116पैकेट में गांजा रखा था।जिसे भारत ले जाने की योजना थी।मामले में अग्रतर करवाई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ...
रमेश रिजाल बने उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री, कहा -‘आर्थिक संकट से देश को उबारने के लिए उठाएंगे मजबूत कदम!’

रमेश रिजाल बने उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री, कहा -‘आर्थिक संकट से देश को उबारने के लिए उठाएंगे मजबूत कदम!’

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।विश्व मंच पर तीव्र आर्थिक विकास कर रहे अपने दोनो पड़ोसी भारत और चीन की आर्थिक समृद्धि से नेपाल को होने वाले लाभ  की पहल  होगी। निवेश को आकर्षित किया जाएगा।नेपाल सरकार आर्थिक विकास और प्रगति के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।उक्त बाते नेपाल के नव नियुक्त उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।परसा जिला के क्षेत्र संख्या 4से नेपाली कांग्रेस के सांसद सह मंत्री श्री रिजाल ने कहा कि देश में आर्थिक संकट को खत्म करने के लिए मजबूत कदम उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि व्यापार,उद्योग और आपूर्ति की व्यवस्था सहज और बेहतर बनाई जायेगी।बता दे की तीसरी बार निर्वाचित हुए सांसद श्री रिजाल के प्रचंड सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में मंत्री बनाएं जाने से परसा जिला में हर्ष व्याप्त है। ...
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यगण का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुई।नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल पटवारी समेत प्रथम उपाध्यक्ष  हरि गौतम ,द्वितीय उपाध्यक्ष माधव राजपाल और महासचिव आशिष् लाठ ,,कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद साह कलवार, सह कोषाध्यक्ष अनोज रूंगटा,सचिव  सुशांत कुमार चचान,प्रेम चंद्र गोयल,सह सचिव नीरज अग्रवाल,नरेश कुमार अग्रवाल टीबडेवाल अन्य पदाधिकारियों और 35सदस्यीय कार्यकारणी के सदस्यो को प्रमुख निर्वाचन अधिकृत बाल मुकुंद खरेल ने पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया।इस मौके पर दो वर्षीय कार्यकाल के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल पटवारी ने शपथ लेने के बाद  कहा कि निजी क्षेत्र के समस्या के समस्या के समाधान के लिए उद्योग वाणिज्य संघ हर संभव पहल करेगी।वीरगंज  पथलैया औधोगिक कॉरीडोर के विकास और सुविधा सम्पन्न बनाने के...
रक्सौल निवासी बालिका पूजा कुमारी की बारा जिला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु,पांच घायल!

रक्सौल निवासी बालिका पूजा कुमारी की बारा जिला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु,पांच घायल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बारा जिला में सड़क दुर्घटना में एक भारतीय बालिका की मौत हो गई है।इस घटना से परिजनो और मुहल्लेवासियों में कोहराम मच गया है। रक्सौल से बारा जिला के कलैया जा रहे एक टेंपू के पलटने से उक्त दुर्घटना हुई।रविवार को हुई इस दुर्घटना में रक्सौल की बालिका की मौत हो गई,जबकि,पांच लोग घायल हो गए।इसकी जानकारी बारा जिला के एसपी होविंद्र बोगटी ने दी।उन्होंने बताया कि नेपाली नंबर के टेंपू के अनियंत्रित होने से उक्त  दुर्घटना रविवार को  बारा जिला के फेटा स्थित भलूही बाजार में हुई।जिसमे बिहार के रक्सौल के कोईरिया टोला निवासी आदित्य श्रीवास्तव की  3वर्षीया पुत्री परी कुमारी की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि,पांच सवार घायल हो गए। सभी को वीरगंज के न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज जारी है।इसमें मृतका परी की मां पूजा श्रीवास्तव,दादी सीमा देवी,समेत रिश्तेदार जय देव वर्मा ...
सरिसवा नदी में प्रदूषण फैलाने वाले पांच फैक्ट्रियों को 15 लाख जुर्माना,एक सप्ताह में जुर्माना नही देने पर होगी कानूनी कारवाई

सरिसवा नदी में प्रदूषण फैलाने वाले पांच फैक्ट्रियों को 15 लाख जुर्माना,एक सप्ताह में जुर्माना नही देने पर होगी कानूनी कारवाई

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज महानगर पालिका प्रशासन ने सरिसवा नदी को कूड़े कचरे और रसायन गिरा कर प्रदूषित करने के आरोप में पांच फैक्ट्रियों पर  करवाई करते हुए 15 लाख रुपए जुर्माना किया है।मेयर राजेश मान सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र में यह वायदा किया था कि नदी को प्रदूषण मुक्त करेंगे।पद भार संभालने के बाद उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि  प्रदूषण फैलाने के दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री संचालको पर करवाईं होगी। इधर,सरिसवा नदी प्रदूषण समिति के अध्यक्ष और उप मेयर इम्तियाज अली के नेतृत्व में एक टीम वीरगंज औधोगिक कारिडोर का अनुगमन कर रही थी और दर्जन भर फैक्ट्री संचालकों को नोटिस भी किया था।चैती छठ के अवसर पर भी रवैए में सुधार नहीं होने पर जुर्माना की कारवाई की है। महानगर पालिका ने वीरगंज के महानगरपालिका-वार्ड 21में अवस्थित अवस्थित ग्लोबल लेदर उद्योग प्राइवेट लि. अर्निका प्र...
सुबोध गुप्ता नेपाल उद्योग और वाणिज्य संघ की कार्यकारिणी सदस्य हेतु संस्तुति प्रत्याशी

सुबोध गुप्ता नेपाल उद्योग और वाणिज्य संघ की कार्यकारिणी सदस्य हेतु संस्तुति प्रत्याशी

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल चावल दाल तेल उद्योग संघ ने नेपाल उद्योग और वाणिज्य संघ के कार्यकारी सदस्य के रूप में उम्मीदवारी के लिए सुबोध कुमार गुप्ता की सिफारिश की है। संघ ने सर्वसम्मति से गुप्ता को महासंघ के कार्यकारी सदस्य पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। गुप्ता, जो राइस एंड दाल ऑयल इंडस्ट्री एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष भी हैं, को एसोसिएशन ने दूसरे कार्यकाल के लिए सिफारिश की है। गुप्ता अब फेडरेशन के कार्यकारी सदस्य हैं। वह वास्तव में संघ के एक कार्यकारी सदस्य के रूप में चुने गए थे। चूंकि उन्होंने फेडरेशन के नेतृत्व में पहुंचने के बाद चावल, दाल और तेल उद्योग के साथ-साथ पूरे निजी क्षेत्र की समस्याओं को उठाने और संबोधित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है, इसलिए फेडरेशन ने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए फेडरेशन के सदस्य के रूप में सिफारिश की है। भी। काठमांडू में 28 मार्च से ...
डेढ़  किलो चरस के साथ एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से नेपाली युवक को पकड़ा

डेढ़ किलो चरस के साथ एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से नेपाली युवक को पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 47वी बटालियन ने 1किलो 500ग्राम चरस बरामद किया है।साथ ही नेपाल के परसा जिला के जीतपुर मिलन चौक निवासी मोसाहेब देवान नामक बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि युवक को बॉर्डर पर जांच के क्रम में पकड़ा गया।वह नेपाल से तस्करी कर चरस की खेप को रक्सौल ला रहा था।उसे रक्सौल के महदेवा बोओपी की टीम ने पिलर संख्या 390/08से लगे अहिरवा टोला से पकड़ा।उन्होंने बताया कि मामले में अग्रतर करवाई करते हुए युवक को रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।जहां जांच पड़ताल और करवाई जारी है। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक कैरियर है,जिससे पूछ ताछ में मिले इनपुट पर आवश्यक कारवाई की जा रही है। ...
भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने मनाया विश्व क्षय दिवस,पैनल चर्चा का हुआ आयोजन

भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने मनाया विश्व क्षय दिवस,पैनल चर्चा का हुआ आयोजन

नेपाल, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। आजादी के अमृत महोत्सव (भारत@75)तथा “विश्व क्षय दिवस” के उपलक्ष्य में भारतीय महा वाणिज्य दूतावास परिसर में नेपाल तथा भारत के विशेष संदर्भ में “पूर्व एशिया में क्षय रोग का प्रकोप” बिषय पर पैनल विचार विमर्श आयोजित किया गया। प्राध्यापक प्रमोद कुमार सर्राफ, (निर्देशक नारायणी केन्द्रीय अस्पताल वीरगंज), डा. श्याम बाबू साह (अर्थोपेडिक सर्जन), डा. विकास शाह(बाल रोग विशेषज्ञ), डा. राजू जायसवाल सहित कई डाक्टरों सहित दूतावास के 35सदस्यो की सहभागिता थी।अपने टिप्पणी में भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार 2025तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। 2030तक क्षय रोग को विश्व व्यापी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। पैनल शामिल डाक्टरों ने कहा कि गरीवी, कुपोषण, अस्वच्छता तथा सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में विशेष रूप से क्षय रोग पाया जात...
वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में ओपन हाउस फॉर कन्सुलर कार्यक्रम आयोजित,  अप्रवासी भारतीयों के समस्या का हुआ समाधान!

वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में ओपन हाउस फॉर कन्सुलर कार्यक्रम आयोजित, अप्रवासी भारतीयों के समस्या का हुआ समाधान!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।आजादी के अमृत महोत्सव पर नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा शनिवार को वाणिज्य दूतावास परिसर में पंद्रहवा ओपन हाउस फॉर कन्सुलर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल में रहने वाले पीडित भारतीय नागरिकों की समस्या  का समाधान करना था,जिसमे पीड़ितो ने कन्सुलर  के समक्ष अपनी समस्या को रखा ,,जिसका  समाधान हुआ।वीणा सती पेपर और स्टेशनरी, परवानीपुर जिला  बारा हुलास स्टिल इन्डस्ट्रिज लिमिटेड सिमरा,बजरंग इलेक्ट्रिक एण्ड फेब्रिकेट परवानीपुर,जोन डिरे जीतपुर सिमरा और स्क्रिन मारुती पेपर एण्ड केमिकल प्रा.लि बेलवा में कार्यरत भारतीय नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास में रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन नवीकरण सम्बन्धी शिकायत का समाधान किया। दुसरा ओपन कन्सुलर हाउस अगले महिना के अन्तिम शनिबार 29 अप्रैल 2023 को करने का निर्णय लिया गया। वाणिज्य दूतावास पर्सा, ब...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!