Saturday, November 23

खास खबर

पीएसए के शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 101 बच्चे व 25 विभूति!

पीएसए के शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 101 बच्चे व 25 विभूति!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।शिक्षा एक प्रकाश है जिसको उदारता पूर्वक शिक्षक बांटते हैं। और शिक्षकों की सदा मनसा रहती है कि हम शिक्षक गण जिस उंचाई को प्राप्त नहीं कर सके उससे भी बड़ी उंचाई को हमारे बच्चे प्राप्त करें,यह शिक्षकों की दयालुता का परिचायक है। उक्त बातें पीएसए द्वारा आयोजित शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने पुरानी पोखरा अवस्थित मंच से कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सबको नहीं सभी में कुछ तो है सभी में जरा उन पर भी नजर कर जो जीते हैं कुछ कमी में। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय उप निदेशक त्रिभुज प्रमंडल बृजेश कुमार ओझा ने कहा कि आज शिक्षा जगत में जो भी प्रगति परिलक्षित हो रही है उसमें प्राइवेट स्कूलों के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। बच्चों के भविष्य निर्माण में विभिन्न विधाओं का महत्वप...

लोक सभा चुनाव में सोशल मीडिया पर भी रहेगी चुनाव आयोग की नजर,फेक न्यूज पर होगी कार्रवाई!

Uncategorized, खास खबर
रक्सौल।(vor desk )।लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। खास बात यह है कि इस बार सोशल मीडिया पर भी यह आचार संहिता लागू होगी। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू होने की बात कही है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा। उल्लंघन करने पर कार्रवाई मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापन पोस्ट करने से पहले जानकारी देनी होगी। परमीशन दिए जाने के बाद ही वे ऐसा कर पाएंगे। गूगल और फेसबुक को इलेक्शन कमीशन ने ऐसे विज्ञापनदाताओं की पहचान करने के लिए कहा है। फेक न्यूज पर भी नजर इसके अल...
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, देश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, देश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सियासी समर का आज शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों की एलान कर दिया. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहला चुनाव 11 अप्रैल को होगा.दूसरा चरण 18 अप्रैल .तीसरा चरण 23 अप्रैल. चौथा चरण 29 अप्रैल. पाँचवा चरण 6 मई. छठा चरण 12 मई. सांतवा चरण 19 मई को होंगे। वहीं नतीजे 23 मई घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. इसका मतलब है कि सरकार अब कोई घोषणा-उद्घाटन नहीं कर सकती. चुनाव आयोग ने कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. *बोर्ड एग्जाम की तारीखों का भी रखा ध्यान- EC चुनाव आय़ोग ने बताया है कि राज्यों में चुनावों के दौरान किस तरह से सुरक्षा व्य...
लोक सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीएम रमन कुमार ने किया समीक्षात्मक बैठक, दिए निर्देश *

लोक सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीएम रमन कुमार ने किया समीक्षात्मक बैठक, दिए निर्देश *

Uncategorized, खास खबर
रक्सौल। (Vor desk )।अनुमंडल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमन कुमार के द्वारा निर्वाचन से संबंधित समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिलाधिकारी रमन कुमार, अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण शशि शेखर चौधरी, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविंद्र चौधरी , निदेशक डीआरडीए राजकिशोर लाल ,जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, जिला आईटी प्रबंधक सतीश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोक सभा आम निर्वाचन- 2019 की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। जिसमे रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के कुल चारों प्रखंड जैसे रक्सौल , आदापुर, रामगढ़वा व छौड़ादानो से लगभग सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर थानाध्यक्ष भी शामिल थे। सभी पदाधिकारियों न...
सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में सुंदरपुर के कुष्ठ रोगियों के बीच होम्यो चिकित्सा की शुरुवात!

सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में सुंदरपुर के कुष्ठ रोगियों के बीच होम्यो चिकित्सा की शुरुवात!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।कुष्ठ रोगियों की बस्ती सुंदरपुर में सीमा जागरण मंच से सम्बन्द्ध व रामा बाबू की स्मृति में संचालित 'होम्यो दातव्य चिकित्सालय' कुष्ठ रोगियों की होम्यो चिकित्सा शुरू की गई है।इसके लिए चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क जांच सह शोध शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में चिकित्सालय के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह की देख रेख में काफी लंबे समय से कुष्ठ रोग ग्रस्त मरीजों की जांच कर होम्योपैथी चिकित्सा प्रारम्भ की गई।लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेल फेयर एसोसिएशन के सचिव कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि अब तक यहां एलोपैथ पद्दति से उपचार होता आया है।सूंदरपुर के कुष्ठ आश्रम में रहने वाले दर्जन भर ऐसे कुष्ठ रोगियों को इस चिकित्सालय द्वारा इलाज शुरू किया गया है।जो लंबे अरसे से उक्त कष्ट साध्य बीमारी से पीड़ित हैं।हाथ पैर सड़ गए हैं।डॉ सिंह ने बताया कि इलाज के साथ ही कुष्ठ रोगियों पर होम्यो...
17 मार्च को साहू युवा मंच द्वारा आयोजित होगा बच्चों का एकदिवसीय स्वस्थ्य जाँच शिविर

17 मार्च को साहू युवा मंच द्वारा आयोजित होगा बच्चों का एकदिवसीय स्वस्थ्य जाँच शिविर

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )। साहू युवा मंच के पदाधिकारियों की बैठक मंच के अध्यक्ष व जनता दल यू के नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में पटेल पथ स्थित उनके आवास पर हुई ।जिसमें प्रत्येक वर्ष की भाँती आगामी 17 मार्च ( रविवार )को बच्चों का निःशुल्क स्वस्थ्य जाँच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें उत्तर बिहार के लोकप्रिय सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार सिंह अपने पूरे टीम के साथ निःशुल्क सेवा देंगे। उक्त अवसर पर अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य होते हैं और स्वस्थ बच्चें ही एक स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इन्ही भावनाओं के साथ हम आज 17 वर्षों से बच्चों की सेवा करते आ रहे हैं साथ ही हम साढ़े चार वर्षों से स्वच्छता जागरूकता के लिए भी कार्य करते आ रहे हैं,उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि इस पुण्य कार्य के द्वारा हम एक अच्छे समाज के निर्माण ...
यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड 2019 से सम्मानित हुए डा. स्वयंभू शलभ

यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड 2019 से सम्मानित हुए डा. स्वयंभू शलभ

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।स्किल माइंड्स फाउंडेशन के तत्वावधान में बीते सोमवार को सत्यम इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में डा. स्वयंभू शलभ को 'यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता सत्यकाम आनंद एवं विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के एनवायरनमेंट ऑफिसर कुमार दीपक ने संयुक्त रूप से डा. शलभ को यह अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड 'सांस्कृतिक गतिविधि एवं सामाजिक सुधार’ हेतु डा. शलभ को प्रदान किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाली अंकिता वाजपेयी द्वारा पुलवामा शहीदों को समर्पित नृत्य प्रस्तुति ने सब को भाव विभोर कर दिया। सभी अतिथियों ने वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की...
सरकार के बहुजन विरोधी नीतियों के खिलाफ 5 मार्च को भारत बंद सफल करने का आह्वान!

सरकार के बहुजन विरोधी नीतियों के खिलाफ 5 मार्च को भारत बंद सफल करने का आह्वान!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शहर के गुदरी अम्बेडकर विद्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के संरक्षक राजेन्द्र राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गई तथा अनुसूचित जाति-जनजाति,अति पिछड़े व पिछड़े वर्गों के साथ अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर गहन चिंता जताई गई।बैठक में 13 पॉइंट रोस्टर,आर्थिक आरक्षण,अनुसूचित जनजातियों को जल,जमीन व जंगल से बेदखल करने के अमानवीय निर्णय,संवैधानिक आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के खिलाफ मानवतावादी संगठनों के आह्वान पर आगामी 05 मार्च को भारत बंद कार्यक्रम की सफलता के लिए जोरदार मौजुदगी दर्ज कराने का आह्वान किया गया।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब के बनाये गए संविधान की अनदेखी कर रही है।सरकार की एससी-एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यक विर...
वायुसेना के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से टल गया रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन!

वायुसेना के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से टल गया रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन!

खास खबर
देश में जश्न के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा नीति में व्यस्त रहने से उद्घाटन स्थगित रक्सौल।(vor desk )।भारत नेपाल के द्विपक्षीय व्यापार,सुगम आवाजाही व सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उदघाट्न का कार्यक्रम टल गया।रक्सौल के पंटोका स्थित आईसीपी में इसके लिए भव्य तैयारी थी।केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह इस आईसीपी का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिमोट से उद्धघाटन करने वेक थे।इसी बीच पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद बदले हालात में सुरक्षा नीति को ले कर गृह मंत्री की व्यस्तता से यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।समारोह स्थल जश्न स्थल में बदल गया।शहीदों को नमन किया।और राष्ट्र के लिए मर मिटने के संकल्प के साथ भारत माता की जय व वन्दे मातरम से पंडाल गूंज उठा।इस क्रम में कार्यक्रम के स्थगन की घोषणा पश्चिम चंपारण सांस...
रक्सौल पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन के लिए लिंक ट्रेन आज से,दिल्ली के लिए चलेगी नई ट्रेन:डॉ0 संजय

रक्सौल पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन के लिए लिंक ट्रेन आज से,दिल्ली के लिए चलेगी नई ट्रेन:डॉ0 संजय

Uncategorized, खास खबर
वॉइस ऑफ रक्सौल" की रिपोर्ट के बाद सांसद ने सुनी रक्सौल के जनता के मन की बात! रक्सौल/बेतिया।(vor desk)।क्षेत्रीय सांसद व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा है कि गुरुवार की सुबह 5:00 बजे रक्सौल से एक इंटरसिटी लिंक ट्रेन चलेगी और यह ट्रेन 5:16 पर रामगढ़वा पहुंचेगी । इस ट्रेन के5.50 मे सुगौली पहुंचने के बाद ही इंटरसिटी ट्रेन खुलेगी । लौटते समय जो लोग पटना से बेतिया इंटरसिटी से रक्सौल लौटना चाहते हैं उनके लिए 10:10 पर सुगौली से इंटरसिटी लिंक ट्रेन रहेगी जो 11:00 बजे रात को रक्सौल पहुंचेगी। जिन यात्रियों को सुगौली - मोतिहारी होते हुए पटना जाना है वह इस ट्रेन का प्रयोग 5 बजे सुबह कर सकते हैं और जिन यात्रियों को सीतामढ़ी होकर पटना जाना है वह 6:00 बजे सुबह की ट्रेन का उपयोग कर सकते हैं। उसी प्रकार लौटने की सुविधा भी रक्सौल और रामगढ़वा के यात्रियों को दोनों तरफ से हो गई है । उन...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!